Flirting Day Shayari in Hindi: फरवरी महीने में हर दिन प्यार का त्यौहार होता है, इसलिए फरवरी को प्यार का महिना भी कहा जाता है। वैलेंटाइन वीक के बाद शुरू होने वाले एंटी वैलेंटाइन वीक भी प्यार करने वालों के लिए बहुत महत्व रखता है। इन दिनों में प्रेमी आपस में अपने प्यार का इजहार कुछ मस्ती भरे अंदाज में करते हैं।

यह मस्ती प्यार से भरी होती है। इसी मौके पर आज हम फ़्लर्ट डे पर शायरी और स्टेटस लेकर आये है। आप इन शायरी और स्टेटस से अपने प्रेमी को रोमांटिक और मस्ती भरे अंदाज से फ़्लर्ट कर सकते हैं। आप इन्हें अपने प्रेमी के साथ शेयर जरूर करें।
Anti Valentine Week List
- स्लैप डे – 15 फरवरी
- किक डे – 16 फरवरी
- परफ्यूम डे – 17 फरवरी
- फ्लर्टिंग डे – 18 फरवरी
- कॉन्फेशन डे – 19 फरवरी
- मिसिंग डे – 20 फरवरी
- ब्रेकअप डे- 21 फरवरी
फ़्लर्ट डे कब है?
Flirting Day Kab Hai: फ़्लर्ट डे 18 फरवरी को मनाया जाता है।
फ़्लर्ट डे पर शायरी – Flirting Day Shayari in Hindi
फ़्लर्ट स्टेटस
आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।
Happy Flirting Day my Love
Flirt Shayari
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम।
I Love you jaan
नरम सिल लोग बेवकूफ नहीं होते
वो जानते है के लोग इन के साथ क्या खेल
खेल रहे है लेकिन फिर भी वो नजर अंदाज़ करते है
क्यूँ के इन के पास एक खुबसूरत दिल होता है।
Happy Flirting Day Jaan
Flirt Shayari in Hindi for Boyfriend
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
Happy Flirting Day
काश मेने तुझे बचपन में ही
मांग लिया होता पगली
क्योंकि बचपन में सिर्फ मेरे रो देने से
मेरे माँ बाप मुझे सब कुछ ला कर दे देते थे।
Happy Flirting Day
Read Also: कन्फेशन डे शायरी
Flirting Status in Hindi
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
Happy Flirting Day Dear
मुहब्बत की गिनती दो से शुरू होती है
और दो पर ख़तम होती है
अगर एक कम हो जाये तो पाओ के नीचे से ज़मीन निकल जाती है
और अगर एक ज्यादा हो जाये तो
दिल से यकीन निकल जाता है।
Happy Flirting Day
Flirty Lines to Impress a Girl
किसी भी Problem के समय मे,
में नही कहूंगा See You, हमेशा साथ रहेंगे
I and You, अगर कल में इस दुनिया में नही रहा तो,
तो मेरी लाश पर फूल रख कर कहना।
“Stupid I Miss You”
Happy Flirting Day
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो।
Happy Flirting Day
Read Also: ब्रेकअप डे शायरी
Flirting Messages for Crush
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले।
Happy Flirting Day
लोग इश्क करते हैं बड़े शोर के साथ
हमने भी किया बड़े ज़ोर के साथ
लेकिन अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ
क्योंकि कल देखा उसे किसी और के साथ।
Happy Flirting Day
Flirting Day Comedy Message in Hindi
उसके नैना जैसे नील कमल
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण
उस पर ये बाल घनेरी सी
कर देता है पागल तन मन
लगता जैसे मैं पिछले जनम से ही उससे मुखातिब हूँ
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक़’ हूँ।
Happy Flirting Day
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं।
Happy Flirting Day
Read Also: स्लैप डे शायरी
Flirt Shayari to impress a girl
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई।
Happy Flirting Day
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।
Happy Flirting Day
Flirt Status in Hindi
दिल की बात दिल में मत रखना ये दोस्त,
जो भी पसंद हो उससे I love you केहना,
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट,
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना।
Happy Flirting Day
हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद
खुदा माफ मुझे इतना झूठ बोलने के बाद।
Happy Flirting Day
Flirting Lines for Impress a Girl in Hindi
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ।
Happy Flirting Day
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो,
क्युकि तुम्हारे साथ ही यह दुनिया,
मुझे खूबसूरत नजर आती है।
Happy Flirting Day
FLIRT SMS IN HINDI
kuCH दिन रुक जा Chhori
तु मुझे miss भी करेगी और
मेरी PHOTo ko kiss Bhi krEgi
Happy Flirting Day
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Flirting Day
Awesome Messages About Flirting
सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था।
Happy Flirting Day
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता।
Happy Flirting Day
Read Also: किक डे शायरी
Flirt Shayari in Hindi
बहुत सी बातें ऐसी होती है के इन के जवाब में हम सिर्फ
ठीक है के इलावा कुछ नहीं कहे सकते
हाला के वो किसी भी तरह से ठीक नहीं होते।
Happy Flirting Day
आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो।
Happy Flirting Day
Happy Flirting Day Shayari in Hindi for Girlfriend
अगर Lipstick लगाना लड़कियों की Beauty है
तो उसे Taste करना भी तो लड़कों की Duty है।
Happy Flirting Day
तुम दूर सही मजबूर सही,
पर याद तुम्हारी आती है.
जब साँस वहां पर लेटी हो,
तो बदबू यहां तक आती है।
Happy Flirting Day
Best Flirting Day Wishes for Him/Her
हकीकत में फ़ायदा वही लोग उठायेंगे
जो दुनिया में ही ज़ाग गए है
क्यूँ के क़यामत के दिन सभी की आँखें खुल जाएगी।
Happy Flirting Day
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा।
Happy Flirting Day
Read Also: मिसिंग डे शायरी
फ़्लर्ट शायरी स्टेटस
Yes i am selfish
क्योंकि में नही चाहता की
तुम्हे मेरे अलावा कोई उस नजर से देखे।
Happy Flirting Day
लड़कियों,
जब भी कोई तुमसे फ़्लर्ट करे
तो प्लीज उसको co-operate करो
यही तो दिन है
कुछ साल बाद तो कोई घास भी नहीं डालेगा।
Happy Flirting Day
Flirt Shayari for gf in Hindi
जब तुम आईने के पास जाते हो?
तो आइना कहता है?
ब्यूटीफुल.. ब्यूटीफुल..
Happy Flirting Day
कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है,
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना।
Happy Flirting Day
Flirting Lines in Hindi
जबसे मैं तुमसे मिला हूँ,
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ।
Happy Flirting Day
दिवाने मस्ताने जैसी Feeling आती है
जब वो नजदीक आकर कहती है
“जानू तुम थोड़े अजीब हो, लेकिन मेरे हो”
Happy Flirting Day
Flirting Dialogues in Hindi
मिलावट है तेरे इश्क मे इत्र और शराब की
वरना हम कभी महक तो कभी बहक क्यों जाते।।
Happy Flirting Day
अगर आज किसी राधा को कृष्ण नहीं मिल रहा हो
तो बता दूँ बचपन में मम्मी मुझे प्यार से कान्हा ही कहती थी।
Happy Flirting Day
Read Also: परफ्यूम डे शायरी
Flirt Shayari to Impress a Girl in Hindi
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं।
Happy Flirting Day
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।
Happy Flirting Day
Flirting Status for Girlfriend
मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।
Happy Flirting Day
छुप गया बदलि में जाके,
चांद भी शरमा गया.
छुप गया बदलि में जाके,
चांद भी शरमा गया.
और आपको देखा तो,
भूतों को पसीना आ गया।
Happy Flirting Day
Flirting Wali Shayari
बहुत खूबसूरत होती है,
एक तरफ़ा “मोहब्बत”
न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई।
Happy Flirting Day
थाम लूँ तेरा हाथ और,
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,
जहा तुझे देखने वाला,
मेरे सिवा कोई और ना हो।
Happy Flirting Day
Flirt Quotes in Hindi
सुनो मैं जानता हूँ तुम बहुत थक जाती हो,
क्युकि तुम मेरे दिमाग में हर पल चलती रहती हो।
Happy Flirting Day
आज मैंने पहली बार तुम जैसी
खुबसूरत लड़की देखी हैं,
क्या तुम चाँद से आई हो?
Happy Flirting Day
Read Also: वेलेंटाइन डे शायरी
Best Flirting Lines Texting Hindi
इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब,
Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।
Happy Flirting Day
मेरी जात एक ऐसा फूल हुई जिससे खुशबु तो सब ने चाहा
मगर पानी देने का ख्याल किसी को ना आया।
Happy Flirting Day
फ़्लर्ट शायरी
सुनो मुझे तुम्हारी तलाशी लेनी हैं,
मुझे शक हैं तुमने मेरा दिल चुराया हैं।
Happy Flirting Day
जमी से आसमां तक हम ढूँढ़ आये जहाँ सारा,
बना पाया नही अब तक खुदा तुम सा कोई प्यारा।
Happy Flirting Day
Proposing Shayari
उससे भी ज्यादा दुनिया में और भी सुंदर लडकिया मिलेगी
लेकिन उसकी तरह दिल से अच्छी इस दुनिया में एक भी नही मिलने वाली।
Happy Flirting Day
ना किसी के कदमों में
और ना ही किसी की नजरों में
ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,
पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।
Happy Flirting Day
Flirting Shayari in Hindi
तेरी आरज़ू मैं हमने बहारों को देखा
तेरी ज़ुस्तज़ु मैं हमने सितारों को देखा
नहीं मिला तुमसे बढ़कर कोई हंसी
इन निगाहों ने हज़ारों को देखा।
हैप्पी फलिर्टिंग डे
आपकी आंखें समुद्र की तरह खूबसूरत हैं।
डूबने का मन करता हैं।
Happy Flirting Day
Flirt Shayari Status Quotes in Hindi
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को
कभी गिरने नहीं देती।
Happy Flirting Day
Read Also