हमने इस आर्टिकल में सबसे बेहतरीन लव स्टेटस (Love Status in Hindi) का कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है।
हमें ज़िंदगी में एक बार किसी न किसी से सच्चा प्यार जरूर होता है और अपने इस अहसास को सामने वाली व्यक्ति के सामने जताने के लिए हम लव शायरी और स्टेटस का सहारा लेते है।
आप इस आर्टिकल के द्वारा सबसे बेहतरीन लव स्टेटस चुनकर अपनी भावनाओं को अपने लव पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो और आप बता सकते हो की आप उन्हें कितना प्यार करते है।
कहते हैं, उनसे मोहब्बत कमाल की होती है, जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता है।
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब, गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए , प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए …!!
ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं, ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं, चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है, लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।
देखकर मुझको तेरा यूँ पलट जाना। नफरत बता रही है, कि तूने मोहब्बत गजब की थी।
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना, किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना, अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ, पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना
.
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए…!!
क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे.
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी! सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो..!!
हम जिससे प्रेम करते हैं, वो तकलीफ चाहे कितनी भी दे फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है
बात सिर्फ लगाव और एहसास की होती है, वरना मुलाकात तो हर रोज नये चहरे से होती है..!
मेरे लिए प्यार का मतलब हो आप, मुझे नहीं परवाह किसी कि भी अब मेरे लिए मेरा सब हो आप
मेरे दिल में तुम्हारी जो जगह है, वो हमेशा रहेंगी चाहे हमारी बात हो, या ना हो..!!
कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नज़ारा हो, खुले जब आँखे मेरी सामने चेहरा तुम्हारा हो
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की, उनको अपनी बाँहों मे लेने की, पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये, प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था, पर हम किनारों पर ही खडे रह गये, मिले अगर कभी वो तो कहना, हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..
लव स्टेटस
“इश्क” क्या जिन्दगी देगा किसी को, ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता हैं।
वो जब भी मिलने आया करती थी, वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो, लेकिन इस एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो !!!
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए, किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.
Love Shayari for Girlfriend
देखने के लिए सारी कायनात भी कम, चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है।
खफा खफा से रहने लगे हैं वो मुझसे आजकल, बात बस इतनी है की चाँद को चाँद कह दिया था हमने।
बहुत लापरवाह हूँ, पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ।
एक बार इशारा तो कर दे दिल और जिगर तो कुछ भी नहीं मै खुद को जला सकता हूं तेरी आंखों के काजल के लिए।
इस दिल में, तुम्हारे सिवा किसी को इजाजत नहीं।
जो बीत गया है वो अब दौर ना आयेगा, तेरे सिवा दिल मे कोई और ना आयेगा।
हर मुलाकात पर सीने से लगाने वाले कितने प्यारे थे मुझे छोड़ कर जाने वाले।
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है, वरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है।
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है, यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।
माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता, मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त है।
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने..
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे.!!!
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की, वो भी तुम्हे ही चाहे, कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की, उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये..
हम जिससे प्यार करते हैं। वो तकलीफ चाहे कितनी भी दे, फिर भी सुकून उसी के पास आता है।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम..
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…
प्यार तो दिल से होना चाहिये… किस्मत का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….
धीरे से याद आ गया कोई, मेरी हर एक साँस को महका गया कोई, कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का, इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई..
जिंदगी में अक्सर कुछ लोग, ऐसे भी मिल जाते हैं। जिसको बस चाहा जा सकता है, पाया नहीं। क्योंकि वो किसी और की, किस्मत में होते हैं।
किसी एक से करो प्यार इतना की, किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे, वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार, तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे..
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं, बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना…
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो, रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो..! तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा, फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…!
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, मोहब्बत के बारे में, बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है…!
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला.!
बड़ी नज़दीकीयाँ आ गई फासला तुमसे करते-करते।
तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।
हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है, फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ।
धड़कनों के भी कुछ उसूल होते हैं साहब, युही हर किसी के नाम पे तेज नी होती।
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान तो होना चाहिए जो हमे सच्चे दिल से प्यार और केयर करता हो।
किसी को भी नहीं चाहा, मेने एक तुझे चाहने के बाद।
जिसकी सज़ा सिर्फ़ तुम हो मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है, जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है, देकर वो आपकी आँखों में आँसू, केले में आपसे ज्यादा रोता है।
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.
“चाय” और “इश्क” जितना पास जाओ, तलब उतनी ही बढ़ जाती हैं।
क्या जरूरी है, कि हम हारें कि जीतें, इश्क का खेल बराबर का भी तो हो सकता है।
“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”
इसी कशमकश में गुजर जाता है दिन कि तुमसे बात करूं या तुम्हारी बात करूं
वो कहते है मजबूर है हम, ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम, चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन, फिर भी कहते है बेकसूर है हम.
प्यार का मतलब सिर्फ उन्हें पाना नहीं होता है। उनकी खुशी के लिए खुद को कुर्बान कर देना, भी प्यार होता है।
जो कभी ना भर पाए, ऐसा भी एक घाव है। जी हां, उसका नाम लगाव है।
“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”
नसीब नसीब की बात होती है, कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है.!! कोई बेपनाह प्यार करके भी, अकेला रह जाता है…!!!
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई, दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई, फिर कैसे रहा जाए उनके बिन, जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
मेरी एक ही जान है और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
love status images in hindi
तू पूछ लेना इस सुबह से, या फिर ढलती शाम से.! ये दिल धड़कता है, सिर्फ तेरे नाम से !!
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे, तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे, तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ, अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं, परवाह से जाहिर होती है।
Love Status in Hindi For FB
दिल नहीं माना! वरना तेरे जैसे हजार मिले।
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए.. तुझसा नहीं तू चाहिए!
अच्छा लगता है…जब मेरे बिना कुछ कहे..!! बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं..!!
कभी अजनबी से मिले थे हम, फिर ऎसे ही मिलते चले गए, हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे, पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए.
ये जो तेरे बगैर खालीपन_लगता है ना. प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है।
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही, ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे, वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही. ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए..!!
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..
यूँ नजरों से आपने बात की, और दिल चुरा ले गए, हम तो समझे थे अजनबी आपको, पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी, आप तो हमे अपना बना गए.
दवा वफा का, तमन्ना जिस्म की, अगर ये इश्क है, तो फिर हबस क्या है?
तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं, तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!
प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है, कोई कहता है जला दो इन्हे, कोई कहता है दफना दो इन्हे, पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.
झूठ कहते हैं, कि मोहब्बत, आँखों से शुरू होती है। दिल तो वो भी चुरा लेते हैं, जो नजरें नहीं उठाते।
Love Quotes in Hindi
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते, रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते, आप हमारे लिए इतने खास हो, अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.
कोई तो बात है मोहब्बत में वरना, एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है, तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो, वो फिर भी आपका ही रहेगा.
सच्चे प्यार के लिए, दूरियां मायने नहीं रखती।
दिमाग पर जोर डालकर गिनते हो, गलतियाँ मेरी। कभी दिल पर हाथ रखकर देखो, कसूर किसका था?
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है, मेरे दिल को खुशी से भर देती है, खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को, क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.
लव स्टेटस हिंदी
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो, कोई रिश्ता कभी टूट नहीं सकता।
कहाँ से लाऊं? पक्के सबूत कि तुम्हें कितना चाहते हैं? दिल, दिमाग, नजर सब तो तेरी कैद में है।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी. तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!