Home > Status > क्यूट लव स्टेटस

क्यूट लव स्टेटस

Cute Status in Hindi: क्यूट स्टेटस अपने आप को व्यक्त करने का एक कुशल तरीका है। यह एक अभिव्यक्ति है, जो आपके विचारों और भावनाओं को दिखाने के लिए लिखी गई है। क्यूट स्टेटस के जरिये आप अनूठे और सरलता से अपने विचारों को शब्दों में ढाल सकते हैं।

कूल स्टेटस और क्यूट कोट्स आपके प्रोफाइल को कूल और क्यूट बनाते हैं। अपने प्रोफाइल पर इन क्यूट स्टेटस का उपयोग करने के बाद, आप अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं कि आप कितने क्यूट हैं।

इस लेख में, हम सबसे अच्छे और लेटेस्ट क्यूट स्टेटस शेयर कर रहे हैं। आप इन क्यूट स्टेटस (Cute Status in Hindi) को फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

Cute Status in Hindi

क्यूट स्टेटस (Cute Status in Hindi)

सुन छोरे, जरा सोच समझ कर बात
करना क्योंकि मैं क्यूट हूँ
लेकिन म्यूट नहीं।

मैंने अपना पता बदल लिया,
तेरे दिल को अपना घर बनाकर
उसमे मेरा मक़ाम कर लिया।

जिंदगी तब तक बहुत हसीन है,
जब तक तुम साथ हो।

आज मिल गयी एक झलक मुझे तेरी,
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.

cuteness quotes

जागना भी कबूल है रात भर तेरे साथ,
तेरे साथ बात करने में
जो सुकून है वो नींद में कहाँ।

कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ- पगली।

वो लोग भी कितने लकी होते है
जिनके पास क्यूट सी बहने होती है।

Cute Status in Hindi

एक बरस के बाद हमे कोई चाहने लगा है,
जो हमारी बातों पर मुस्कराने लगा है.

तुम जैसा हकीम तो
मुझे इस पुरे जहाँ में नहीं मिला,
बस एक तुम्हारे मुस्कुराने से
तबियत खुश हो जाती है।

यारा मेरे हमसफर करीब आओ ज़रा
के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही तुम्हारी
हर अदा से मोहब्बत है।

जान जितनी मोहब्बत थी
मेरे पास सब की सब तुमसे करली।

वो पगला बोलता हैं
देख के DP तेरी Baby मै बेचैन हो गया,
एक ही झलक में तेरा सबसे बड़ा Fan हो गया।

Read Also: बेस्ट फ्रेंड स्टेटस

शरीर को स्पर्श करने
वाले तो लाखों मिलते हैं,
पर जो दिल को स्पर्श
कर जाए वही सच्चा प्रेम है।

*******

इस नजाकत से मुझे ना देख पगली!
लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं।

दिल उनसे गुफ्तगू
के लिए बेकरार है,
या रब तू जान डाल दे,
मेरे तस्वीर ए यार में

इस जिन्दगी को आयना समझ कर जिओ,
आप मुस्कुराओगे तो वो भी मुस्कुराएगी।

इस दिल में तुम ही तुम हो और
इस दिल में तुम्हारें
सिवा कोई कहानी नही।

क्यूट स्टेटस

ज्यादा कुछ नहीं जानते मोहब्बत के
बारे में बस रात का आखिरी
ख्याल और सुबह की पहली सोच तुम ही हो।

तेरा ख्याल मुझे कुछ इस तरह पुकारता है
जैसे मंदिरों में कोई आरती उतारता है।

घायल करने के लिए
लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है।

Cute Status in Hindi

Cute Status in Hindi

तेरे मेरे रिश्ते में जो खास है,
वो धुप छाँव सा तेरा मेरा साथ है,
कितना भी कोई दूर करे,
तू हर पल मेरे पास है।

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं।
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।

बड़े याद आते है, वो भूले बिसरे दिन
कुछ तेरे साथ, कुछ तेरे बिन.

क्यूँ हमसे इतना प्यार जताते हो,
जब भी आते हो बस
दिल चुरा के ले जाते हो।

और क्या मांगू उस खुदा से,
जब पूरी कायनात ही
मेरी झोली में आ गिरी है।

में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना हे
की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

महफूज़ नही हूँ तेरे बिना,
मुझे अपनी बाहों
में महफूज़ करले।

मैं परी हूं ख्यालों में आती हूं,
पर Dil में नहीं।

Cute Status in Hindi

शरारती सी लड़की हूँ मैं दिल नहीं,
सीधा दिमाग ख़राब करती हूँ।

Read Also: क्रश स्टेटस

hindi cute status

तेरा ख्याल भी क्या गजब है?
जरा कम आये तो आफत,
जरा ज्यादा आये तो कयामत।

आज भी दिल की आरज़ू तू ही है,
वही शिद्दत वही दिल
की लगी और वही तू है.

तुम्हारे बगैर जीना तो नहीं चाहता
लेकिन इन धडकनों को कैसे रोकू?

तुझसे तो मेरी बात भी नहीं होती पर तुझे याद हम
दिन रात करते हैं,
फिर भी मेरे दोस्तों को शिकायत है
मुझसे कि तेरे सामने हम,
सबको नज़र अंदाज़ करते हैं।

ये बरसात भी तुम्हारे प्यार की तरह है,
जब भी बरसती है
दिल को ठंडक मिल जाती है।

लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए,
बदतमीज़ तो मेरा दिल भी है।

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होगें,
तेरी रूह का तो मैं
बस अकेला ही दीवाना हूं।

सोच Branded होनी
चाहिए कपड़े नहीं।

Cute Status in Hindi

मैं वो नायाब चीज हूँ,
जो किसी को आँख उठा के देख लूँ,
तो उसे मेरी आँखों का नशा चढ़ जाए।

एक अरसे के बाद हमे कोई चाहने लगा है,
जो हमारी बातों पर मुस्कराने लगा है।

मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है?
वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।

तुम्हारी ज़िद बईमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.

तू क्या मेरी हसियत जानेगा,
मैं तो मच्छर भी AK47 से मारती हूँ।

हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो,
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए।

तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये,
तेरी इतनी औकात नहीं।

रूठों को मनाना,
और गैरों को
हँसाना हमें पसंद नहीं।

Attitude तो ‪अपना‬ भी ‪‎खतरनाक‬ है,
जिसे‬ भुला ‪दिया‬ उसे ‪‎भुला‬ दिया,
फिर‬ एक ‪ही‬ शब्द ‪याद‬ रहता है,
Wнo are U?

बस इतनी सी कहानी है मोहब्बत की हमारी,
ना मैं उससे कुछ पूछती हूँ
ना वो मुझसे कुछ छुपाते हैं।

पूछा जो उनसे करोगे प्यार कब तक?
रख के दिल पे हाथ कहा,
धड़केगा ये जब तक।

मैं थोड़ी Moody हूँ
Nakhre वाली भी हूँ पर,
ये मत समझना कि
मैं फसने वालों में से हूँ।

Cute Status in Hindi

मैं भी तलाश में हूँ
किसी अपने की ,
कोई तुमसा हो
लेकिन किसी और का न हो ?

मेरी सिर्फ दो ही ख्वाहिशे है
पहली “तुम” और दूसरी भी “तुम”।

रात को तेरे सपने दिन में तेरा ख्याल,
बड़ा अजीब सा है इस दीवाने का हाल।
तुमसे जीतने में नहीं तुम्हारे साथ जीने में ख़ुशी है।

********

कोशिश बहुत की
राज-ए-मोहब्बत बयां ना हो।
पर मुमकिन कहां था, कि
आग लगे और धुआं ना हो।

दिल के पन्नों पर यादो
के निशाँ का क्या करें,
अगर तुम नही तो इस
मुक्कमल जहाँ का क्या करें ?

लोग आज भी मुझे तुम्हारी कसम देते है
इस प्यार को अब क्या नाम दूँ?

यहाँ अपनी मर्ज़ी का
Username नहीं मिलता,
रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा।

Read Also: क्यूट स्टेटस फॉर गर्ल्स

sweet status hindi

कभी Soft कभी Rude,
Killer मेरा Attitude।

तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत
में फर्क सिर्फ इतना है,
कि तेरा attitude
नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

हमे बेवफा बोलने वाले आज तू भी सुनले,
जिनकी फितरत ‘बेवफा’ होती है,
उनके साथ कब ‘वफा’ होती है।

परेशानियां तो हर जगह मिलती है मुझे,
बस सुकून ही है जो मुझे तुम्हारे साथ मिलता है।
जो लड़की बच्चों जैसा दिल रखती है ना,
वो तुम्हारा दिल कभी नहीं तोड़ेगी…

किसी की नज़रों में अच्छी हूँ,
किसी की नज़रों में बुरी हूँ,
जो जैसा है,
उसकी नज़रो में मैं वैसी हूँ।

Cute Status in Hindi

दोनों ही मजबूर रहे अपने-अपने दायरे में।
एक इश्क ना कर सका,
एक इश्क भुला ना सका।

हम अक्सर लोगो
का दुःख खरीद लेते है
और अपना सुख बेच देते है।

उसका मुझे छू कर गुजरना,
जैसे बेजान में किसी रूह का उतरना।
जब तुम मुझसे गुस्सा हो कर रूठ जाओगे
ना तब मैं तुम्हे Kiss करके मनाया करुँगी।

आईना साफ किया तो
“मैं” नजर आया।
और मैं को साफ किया तो,
“तू” नजर आया।

Cute Status in Hindi

दिल मेरा तोडो ना
पास मेरे आओ ना.

सिर्फ उसी के लिए आएगा मेरी
आँखों में पानी,
जो होगी मेरे सपनो की रानी।

तुम्हें देखने से जो मुझे मिलता है
शायद लोग उसे ही सुकून कहते हैं।

हमारा कत्ल करने की,
उनकी साजिश तो देखो।
गुजरे जब करीब से,
तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।

इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं ,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही.

तुम रहती हो मेरे दिल के हमेशा पास,
इसलिए मेरी रानी तुम हो मेरे लिए खास।

Style तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी
नशीली आँखों के इशारे ही काफी है।

मेरा दिल तोड़ने वाला,
हार्ट अटैक से मरेगा।

नज़रों से ना देखो हमें
तुम में हम छुप जायेंगे.
अपने दिल पर हाथ रखो
तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे।

इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क़ है जब होता है.
तो बेहिसाब होता है.

Cute Status in Hindi

cute hindi status

पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ,
फिर मैंने अपने आप को Zoom करके देखा,
फिर मुझे पता लगा कि मई बेतहाशा अच्छी हूँ?

बस तू मेरी बन जा,
बाकी मुझे ज़िन्दगी से
कुछ नहीं चाहिए।

छोटा सा सपना है मेरा कि,
तुम मुझे रोटी बनाने को ना कहो।

अपनी महोब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे,
कि जो मेरा हो गया अब वो
किसी और का नहीं हो सकता।

जिसको मुझ पर Trust नहीं है,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है।

ए खुदा मेरी उम्र चाहे कम लिखना,
पर जितनी भी लिखना उसके साथ लिखना।

कभी कभी लगता है ऐसे, इश्क भी
तुमसे थोड़ा सा इश्क चुराकर, इश्क बना हो जैसे।
हाल चाल पूछने वाला बहुत मिलेंगे
इस दुनिया में लेकिन तू खुश है ऐसा पूछने वाला चाहिए।

सबसे खतरनाक वायरस,
तेरी याद है।
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं।

हमारी आम सी ज़िन्दगी में,
बहुत खास हो आप.

हम क्यूँ बने समझदार? जब हमे
ख़ुशी पागलपंती करने से मिलती है।

Read Also: महफ़िल शायरी

जब दिल में वो हो तो अल्फाज
अपने आप खूबसूरत हो जाते हैं।
तुम्हारे साथ ही हर जन्म है मंजूर हमें,
बस ये दुनिया हमें रहने की इजाज़त दे दे।

cute status hindi

प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो।
प्यार तो वो है, जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो।

क़लम जब जब तुमको लिखती है,
दख़ल-अंदाजी फ़िर हम नहीं करते.

जिन्दगी बहुत खूबसूरत हो जाती है
जब साथ चलने वाला धोखेबाज ना हो।

बिना बताए वो मेरी हर बात जान जाती है,
थोड़ी सी पागल है वो मेरी हर बात मान जाती है।
उसने पूछा ज़िन्दगी क्या है और मौत क्या है,
मैंने कहा तुझे पा लिया तो ज़िन्दगी तुझे ना पाया तो मौत।

Cute Status in Hindi

कहने को तो मेरा दिल एक है।
लेकिन जिसको दिल दिया,
वह हजारों में एक है।

मेरी सादगी ही गुम सा रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं.

होंठो पर लाली है
आँखों में हलकी सी नमी है
बस अब आ भी जा यहाँ तेरी ही कमी है।

******

cuteness status in hindi

पता नहीं तू मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है।

इश्क़ की राह में, खुबसूरत क्या हैं
एक मैं हूँ, एक तुम हो और जरूरत क्या हैं.

तुम मुझसे इतनी खामोश
महोब्बत करते हो कि
लोग समझते है इस
बेचारे का इस दुनिया में कोई भी नहीं।

ना मैं तुझसे ज्यादा ना तू मुझसे कम है,
आज से तू और मैं नहीं आज से सिर्फ हम है…

मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी ओर दुनिया में।
इधर हम पर जो गुजरी है, हम ही जानते है।

यारा मेरे हमसफर
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है.

Cute Status in Hindi

प्यार लोगो को दिखाने के लिए नहीं
बल्कि ये तो दो दिलो का मिलन होता है।

तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है की तू हर पल मेरे पास है।

ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है।

मेरी साँसों में थोड़ी सी मीठास घोल दे,
हर बार मै ही क्यों ज़ाहिर करू
कभी तो तू भी कुछ बोल दे.

जीवन में कुछ ऐसे भी लोग होते है
जिन्हें कभी भुलाया नहीं जाता।

गुस्सा होने के बाद भी जो आपको ignore ना करे,
सच मानो उस शख्स से ज्यादा
आपको कोई प्यार नहीं करता।

Read Also: लाइफ स्टेटस

cuteness status

जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती,
इश्क उम्र कैद है
प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती।

रचा है मैंने इतिहास मोहब्बत के फ़साने में,
रखते हैं लोग मुझे दिलों के खज़ाने में

तुम लाख कोशिश कर लो हमारा दिल दुखाने की,
हम भी अपनी कोशिश नहीं
छोड़ेंगे तुम्हे अपना बनाने की।

एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का हज़ार
लड़कियों से प्यार नहीं करता,
बल्कि एक लड़की से हज़ार तरीका से प्यार करता है।

प्यार करना…
हर किसी के बस की बात नहीं।
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियों को,
बर्बाद करने के लिए।

हम लड़कियाँ हैं
कोई Noodles नहीं,
जो सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो जाये।

Cute Status in Hindi

दिल के पन्नों पर
यादो के निशाँ का क्या करें,
अगर तुम नही तो
इस मुक्कमल जहाँ का क्या करें?

किसी की डांट सुनने की खातिर
उनका खास बनना जरूरी होता है।
मुझे वही हार क़ुबूल है
जिसमे जीत सिर्फ आपकी हो।

क्यूट स्टेटस इन हिंदी

उसने पूछा क्या चिज़
बिना सोचकर करती हो?
मैने कहा तुम पर विश्वास।

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए
मुझे बदनाम करते करते।

हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा
सोच समझकर करना।

सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।

तेरा ख़याल मुझे कुछ इस तरह पुकारता है
जैसे मंदिरों में कोई आरती उतारता है.

Read Also: गर्ल एटीट्यूड स्टेटस

अब कैसे कहू कि तुम कितना याद आते हो,
बस नजरो ही नजरो में गले लग जाते हो।

प्यार भी करते हैं और गुस्सा भी करते हैं,
पर तेरे बिना रह नहीं सकते जो भी करते हैं
जान सिर्फ तेरे लिए ही करते हैं।
बाबू यूँ तो तुम कहते हो बहुत
प्यार करते हो हमसे फिर Kiss क्यूँ नहीं देते।

इश्क की बाजियां भी वही खेलते हैं साहब!
जिसे कुछ भी हारने का डर नहीं होता।

दिल की बातें दिल ही जाने तुम तो बस
धीमे धीमे धड़कन की आवाज सुनो

अगर मन भर गया हो इस भीड़ भरी दुनिया
से तो हमारे दिल में आ जाओ
क्योंकि यहाँ कोई आता जाता नहीं।

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है।

********

sweet status in hindi

गुलाब सी तेरी यादें,
जो हवा चली तो महक उठे हम.

ए खुदा अब और कितना तडपाओगे,
जिन्दगी भर करूँगा उसका
इंतज़ार कभी तो मिलवाओगे।

तेरे बिना हर ख़ुशी अधूरी सी है,
सोच तेरा होना मेरे जीने के
लिए कितना जरुरी है।

मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है,
तुझे खोना भी मुश्किल है, तुझे पाना भी मुश्किल है.

Cute Status in Hindi

मैं तुमसे महोब्बत करू या इन्कार
बस तुम जिन्दगी भर
मेरे ही रहोगे मेरे यार।

बाबू एक ना एक दिन
तुम्हें किसी का होना ही है…
क्यों ना मेरी बन जाओ…

रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए,
तुम कहीं और महको तो बुरा लगता है.

मुझे इश्क है उस इश्क से,
जिस तरह से वो मुझसे करती है।
जाने क्यों प्यार भी उन्ही लोगो से होता है,
जिन्हे पाने का कोई chance नहीं होता।

तेरे दिल में मेरी साँसों को,
पनाह मिल जाये,
तेरे इश्क में मेरी जान,
फ़ना हो जाये.

तुम्हे चाँद की होगी चाहत
और सितारों की होगी फर्माहिश,
लेकिन मुझे बस तू मिल
जाये मेरी इतनी सी ख्वाहिश।

quotes on cuteness

चाय गरम होंठ नरम,
जानू एक kiss देने में कैसी शरम।
मैं बहुत खुश नसीब हूँ,
Because मुझे तुम मिले।
सुन पगली Girlfriend
तो सब की होती है तू तो मेरी जान है।

एक हल्की सी झलक क्या
मिली बेचैन नज़रों को,
हज़ारों ख़्वाब दिल ने
देख डाले चंद लम्हों में.

एक प्यार ही ऐसी चीज़ है
जो आपके इमोशन को
काबू में कर सकता है।

तुमसे शुरू तुमपे खत्म
मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी।
मेरा शक तुम उतार दो
एक चुम्मा तूम मुझको उधार दे दो।

Read Also: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस

मेरी एक Smile ही काफी है,
तेरे Attitude को तोड़ने के लिए।

चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है
और मासूम भी?

जिसे याद करने से
होंठों में मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम।

मासूमियत तो रग -रग में है,
मेरे बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ।

मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती
तो तेरी क्या सुनूंगी।

बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।

मेरी सोच और मेरी पहचान,
दोनों ही तेरी औकात से बाहर है।

आज भी मैँ अकेली हूँ नसीब ही ख़राब है,
मेरा नहीं, लड़को का आज तक
कोई Impress ही नहीं कर पाया।

मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी
वो करोड़ो में एक होगा।

काश गिरफ्तारी तेरी नजरो मे होती ,
तो हम दिल को उम्र
कैद की सज़ा दिलवा देते.

जिन्दगी में कभी-कभी प्यार को बनाये
रखने के लिए हमे दूरियां भी बना लेनी चाहिए।

बाबू ये जान भी तेरी है ये दिल भी तेरा है,
और तु मेरी जान है तुझपे हक़ सिर्फ मेरा है।
मोहब्बत सच्ची हो तो इंसान
आखरी सांस तक इंतजार कर सकता है।

याद उसकी अभी भी आती है
बुरी आदत है कहाँ जाती है.

पुरे शरीर में एक दिल ही है जो हमारे लिए
हमेशा काम करता रहता है
इसलिए इस दिल को कभी दुखी मत होने दो।

मेरे वाली बहुत शैतान है,
पर जैसी भी है मेरी जान है।

*********

तुम एक दम चाँद की तरह हो,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी

Cute Status in Hindi

तेरे ख्यालात मुझे गुलाबी बनाते हैं,,,
यकीं न हो तो इन मुस्कुराहटों से पूछ लो.

हस तो कहीं भी लेंगे पर दिल को ख़ुशी
सिर्फ तुम्हारे साथ रहने पर मिलती है।

इस छोटी सी जिन्दगी में
तेरा रूठना जरुरी है क्या ?
बेबस कर दिया है
तूने अपने बस में कर के.

जिसे याद करने से होंठों में मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम.

लत्त सी लग गई है
तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है
या दीवानगी ये मुझे पता नहीं

तुम समुन्द्र हो, दिल मेरा दरिया है
जो साँसे चलती है, मेरे दिल में
उसका तू ही जरिया है.

मिले थे अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम .

Cute Status in Hindi

झुक कर आज तुझ से इकरार करते है,
सनम हम बस तुझ से ही प्यार करते है

अगर सारा जहां मेरा होता
मैं फिर भी बस तेरा होता.

बस तू मेरी बन जा,
बाकी मुझे ज़िन्दगी से कुछ नहीं चाहिए

आंसू हमारी आँखों की कैद में थे,
तुम आये और इन्हे जमानत मिल गयी

इश्क का तो पता नहीं,
पर जो तुझमे है,
वो किसी और में नहीं

इतना प्यार तो हमे
खुद से भी नहीं हुआ
जितना तुमसे होने लगा है

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे
तुम्हे साँसो से भी ज्यादा मोहब्बत करते है

तुम खुश होकर मुस्कराते हो
और हम तुम्हे देख कर मुस्कराते है

सीने से लगाकर देखो
ये धड़कन सिर्फ
तेरा इंतज़ार करता है

काश मुहब्बत का वो
दाग मुझ पर लग जाए,
जिसे देख कर चाँद भी शरमा जाए

ए खुदा मेरी उम्र
चाहे कम लिखना
पर जितनी भी
लिखना उसके साथ लिखना.

आँखों के अंदाज़ बदल जाते है
जब वो हमारे सामने आते है

मार डालता है उनका
हंसकर नज़रो को झुका लेना,
पूछो तो जवाब आता है बस यू ही