उसकी इतनी सुन्दर आंखें थी, जिसे देखते ही खोने का मन करता है में भी खो गयी।
इन होठों पे मुस्कुराहट तेरे आने से है, वरना इस ज़िन्दगी में गम हर बहाने से है ।
***
“अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकींन है, मुझे की जो मेरा हो गया वो फ़िर किसी ‘और’ का हो नही सकता ।”
हम उसकी आँखें देख कर फना हो गए, न जाने वह आइना कैसे देखती होगी।
Crush Status in Hindi
अफसानों के आशियाने में जब दिन ढ़लती थी, तेरी जुल्फों से हमारी अकसर बातें चलती थीं ।
“वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं, हमने भी सर झुका कर बोल दिया की हमे सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं ।”
जिस क्षण मैं उनसे मिली, मुझे पता था कि इनके साथ ही मेरा भविष्य है।
तुम जब पास आती हो क्या बताऊं कैसा शमा होता है, शाम मदहोश और खुशियों से भरा ये जहां होता है ।
“मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए ।”
अगर मुझे दुनिया में किसी भी आदमी को चुनने का मौका मिलता, तब भी में आपको ही चुनती। आपमें वो सब है जो में चाहती थी।
“उसने काहा दील मे मुजे रख लो मेने काहा दील ही तुम रख लो ।”
डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से, कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी।
काश कि मैं वास्तव में जो सोच रही हूं, उसे अपने स्टेटस में डाल सकती।
तू गीत है कोई प्यारी और में एक फूल आवारा, तंज़ मगर ये देखो, में गाता तुझे चलूं ।
“सारी दुनिया पानी मे हे, लेकीन मेरा मन मेरी रानी मे हे ।”
***
ना साथ किसी का चाहिए ना कोई चाहिए सहारा, बस एक दुआ है खुदा से तू हो जाये हमारा।
मेरा Crush आपके लिए अजीब है आपको देखती हूँ … आपको देखनी के लिए शरमाती हूँ और अजीब तरह से देखती हूं …
उनके हसरत के मोती हम आंखों में पिरोए, जब जागते हैं तो सारी रात जागते हैं ।
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर, चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर।
ओह मेरी जान, ओह मेरी क्रश, सोचता तो बहुत हूँ की तुमसे ये बहुत बातें करूँगा और अपना प्यार इज़हार करूँगा, लेकिन जब मैं आपको देखता हूं तो मेरी बोलती बंद हो जाती है।
ऐसा नहीं है की मैं आपसे डरा हूँ मैं आपको अपनी भावनाएं बताना चाहता हूँ की मैं आपसे कितना पार करता हूँ मुझे डर तो इस बात का है कि आप कैसे प्रतिक्रिया दोगे।
धड़कन से तेरी संवरने लगे हैं, रफ्ता-रफ्ता हम बदलने लगे हैं।
“बातों-बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते हो आदतों अपनी से दिल को धड़काते हो लेकर बाहों में, सारा जहान भुलाते हो ।”
साथ हमारे तू रहे न रहे, बस मौजूदगी से ये जहाँ अपना सा लगता है।
“उसका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे, मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ? या यादों के साथ ।”
यह दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम, की मुझे जीने के लिए साँसों की नहीं तेरी ज़रूरत है।
तुम्हारे मुस्कुराने के तरीके को देखने के लिए मेरा दिल बेताब रहा है।
“नाजुकी उसके लब की क्या कहिये पखुंड़ी इक गुलाब की-सी है ।”
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में, मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में।
प्यार की किस्मत यह है कि यह हमेशा बहुत कम या बहुत अधिक लगता है।
“मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता ।”
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई, फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई।
“अगर में मर भी जाऊ तो उसे खबर ना करना यारो वो रों पडी तो ये DÏL फिरसे धड़क उठेगा ।”
कितना भी खराब हो मेरा मूड, तुम्हारा एक मैसेज आ जाये तो सब अच्छा लगता है।
हसरत ये थी की तेरे गोद में सोते, ऐ काश के तुम सिर्फ, मेरे ही होते।
“मेरे दोस्तों ने पूँछा कैसी दिखती है, वो मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो दोस्तों वो आईना नही आईना उसे देखता है ।”
दूरियों से ही एहसास होता हैं की, नजदीकिया कितनी खास होती हैं।
तेरी दिल की दुनिया में, हम घर बना लेंगे, एक दिन तुझे हम, टूट कर चाहेंगे।
“दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढना सिखलो, वरना हरेक चेहरे की फितरत में वफादारी नही होती ।”
यह तो मेरे लिए बहुत अजीब सी बात हुई, मैं परेशान होने के बावजूद भी क्यों मुस्कराया था? अरे हाँ, मैंने आपको देखा था।
लोग कहते हैं की जुआ बुरी चीज़ है मैं कहता हूँ प्यार से बुरी चीज़ नहीं है क्यूंकि पैसे तोह आणि जनि चीज़ होती है, लेकिन आपको अपना दिल वापस नहीं मिल सकता है।
“मुझे देख कर तेरी हैरानी लाज़मी है, इस दौर में इंसान कम ही मिला करते हैं ।”
आप जानते हैं कि जब आपका दिमाग न कहे, बल्कि आपका दिल हाँ कहे, तो आपको महसूस होता है? यह गलत है लेकिन यह सही लगता है? कास हम साथ रह सकते।
Crush Status in Hindi
हो सकता है, बस थोड़ा सा … मैं संभवतः आपके प्यार मैं पढ़ रहा हूं।
“तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है, जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है ।”
“बेशक तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट सकते हैं, लेकिन ज़िन्दगी जी नहीं सकते ।”
“दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी ।”
“तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख मे तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना ।”
“आपकी पहली नज़र ने मुझे आपका दीवाना बना दिया है, और आपकी हसी ने मुझे आपके प्यार मैं गिरफ्तार कर लिया और शायद इसका पता आपको लग गया।”
“मना की आप मुझसे दूर हैं, मगर मेरे दिल के बहुत करीब हैं, हम दिन हो या रात आपको ही याद करके ये दूरियां कम कर लेते हैं ।”
“आप क्यों बार बार देखती हो आईने को नजर लगाओगी क्या मेरी इकलोती मोहब्बत को ।”
“Excuse me क्या आप मुझे अपने दिल की तरह जाने वाला रास्ता बता सकते हैं ।”
“मुमकिन हैं में खुद को भूल जाओ पर तुमको भूल ने की खता नहीं कर सकता ।”
“ज़रुरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे ।”
“न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है, हम तुमे! जाकर उससे पूछो क्यों इनता हशीन बनाया तुमे ।”