Home > Status > क्रश स्टेटस

क्रश स्टेटस

हर व्यक्ति के जीवन में कोई एक ऐसा इंसान जरुर होता है, जिसे वह चाहता है और उसके बारे में सोचता है। उसके दिलोदिमाग में उसका ही जिक्र होता है और हर समय उसका विचार ही सताए रहता है। उनके लिए हम यहाँ पर क्रश स्टेटस (Crush Status in Hindi) लेकर आये है।

यदि आप क्रश स्टेटस खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। क्योंकि यहाँ पर हम पॉपुलर क्रश स्टेटस का बेहतरीन संग्रह लेकर आये है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Instagram, Facebook, Twitter आदि पर शेयर कर सकते हैं।

Crush Status in Hindi

“हाँ में सेल्फिश हो क्यों के में
आप को किसी के साथ
शेयर नहीं कर सकता”

आजकल हर पल
मुझे यू सताते हो तुम,
ख्वाब हकीकत हर जगह
बस नजर आते हो तुम।

उसकी मुझे एक बात बहुत अच्छी लगती थी
वो थी उसकी प्यारी सी मुस्कान …
मुझे उसकी याद आती है।

मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम
जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम

“तू मुझमे कहाँ रहती हैं,
मैं नहीं जानता
मैं खुद में जहाँ भी जाता हूँ,
तू ही तू मिलती हैं ।”

क्या पता था
की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा
मुस्कुराना अच्छा लगा था।

पहली बार आपको देखते ही लगा
कि क्या आप ही हो
मेरी जिंदगी के हमसफ़र!

मेरे ख्वाबों की मलिका
अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम
सदियों जिसे जमाना दोहराए
वह अटूट कहानी बन जाओ तुम

“आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या दी,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी ।”

Crush Status in Hindi

Dear Crush पूरी दुनिया को
छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही
तुम्हें दिल तुझ पर आया है।

crush quotes in hindi

आपके पास आने से
मेरी धड़कने तेज़ हो जाती हैं।
आँखों में नूर आ जाता है
और मेरी मुस्कान चमकती है।

कह देता अगर जो
उस शाम ने रौशनी बिखेरे होतें,
इसी उम्मीद में
जीना अच्छा है के तुम मेरे होते ।

“में तो पैदा ही आप से इश्क़
कर ने के लिए होवा था ।”

तेरी आवाज़ पर मरते हैं,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं।

उसकी इतनी सुन्दर आंखें थी,
जिसे देखते ही खोने का मन
करता है में भी खो गयी।

इन होठों पे मुस्कुराहट तेरे आने से है,
वरना इस ज़िन्दगी में गम हर बहाने से है ।

Crush Status in Hindi

***

“अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकींन है,
मुझे की जो मेरा हो गया वो फ़िर
किसी ‘और’ का हो नही सकता ।”

हम उसकी आँखें देख
कर फना हो गए,
न जाने वह आइना
कैसे देखती होगी।

Crush Status in Hindi

अफसानों के आशियाने
में जब दिन ढ़लती थी,
तेरी जुल्फों से हमारी
अकसर बातें चलती थीं ।

“वो रूठ्कर बोली तुम्हे
सारी ‎शिकायते हमसे ही क्यू हैं,
हमने भी सर‬ झुका कर बोल दिया
की हमे सारी उम्मीदे ‬भी तो तुम से ही हैं ।”

जिस क्षण मैं उनसे मिली, मुझे पता था
कि इनके साथ ही मेरा भविष्य है।

तुम जब पास आती हो क्या
बताऊं कैसा शमा होता है,
शाम मदहोश और
खुशियों से भरा ये जहां होता है ।

“मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं
आईना और तू नजर आए तू हो सामने
और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी
तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए ।”

खामोश बैठे हैं, तो लोग कहते हैं,
उदासी अच्छी नहीं और ज़रा सा हंस
लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।

हमें एक साथ होना चाहिए। अब की तरह।
आप मुझे पसंद करते हैं, बेबी,
और मैं आपको पसंद करता हूं।
हम सिर्फ एक साथ क्यों नहीं हो सकते?

Read Also: एक तरफा प्यार स्टेटस

love quotes for crush

मैं वर्णमाला को पुन: व्यवस्थित करने
के बारे में सोच रहा था।
क्या आप मेरी सहायता करना चाहते हैं?
मैं U और I को एक दूसरे
के बगल में रखने की सोच रहा था।

आज तो दिन बन गया,
मैंने उसे देखा,
और वह मुझे देखकर मुस्कुराया।

आपको पता है
में आपको कम पसंद करती हूँ,
इसकी वजह ये है
के मैं आपसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं।

Crush प्रेम संबंधों की तुलना में
अधिक सुंदर हैं क्योंकि इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं है,
कोई चिंता नहीं है, कोई पाबन्दी नहीं है।
बस अपने Crush को देखो और
एक बेवकूफ की तरह मुस्कुराओ।

बोलो ना तेरे बिना जी नहीँ
सकते हम इसी बात
का फायदा उठाते हो ना।

मैं हमेशा के लिए तुम्हारा हो जाऊंगा,
बस मुझे बताओ कब शुरू करना है।

रिश्ता दिल से होना चाहिए
शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए
दिल में नहीं।

मुझे यह बताने की इच्छा थी
कि जब भी आप मेरे पास होते हैं,
आप मुझे एक बेवकूफ की तरह इस्तेमाल करते हैं।

लफ्जों से क्या मुकाबला
नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है
बेजुबाँ प्यार का।

Crush Status in Hindi

lines for crush in hindi

इश्क ने ग़ालिब
निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी
आदमी थे काम के।

आपको पता है
में आपको कम पसंद करती हूँ,
इसकी वजह ये है
के मैं आपसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं।

आजकल हर पल मुझे यू सताते
हो तुम ख्वाब हकीकत हर
जगह बस नजर आते हो तुम।

गलत सुना था की
इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है
जो पलक तक नहीं उठाते।

आपके पास आने से मेरी
धड़कने तेज़ हो जाती हैं।
आँखों में नूर आ जाता है
और मेरी मुस्कान चमकती है।

खुशियाँ तकदीर में होना चाहिये,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।

वजह नफरतों कि तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है।

Crush Status in Hindi

सोचा था
आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी
तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ।

ये दिल और दिमाग आपके
बारे में ही सोचते रहते हैं।

कुछ तो बता ए-जालिम शाम,
किस तरह जाऊ में उनके पास।

आंसुओं ने मेरा दामन है पकड़ा,
क्यूंकि ग़मों से मैंने खुद था रिश्ता जोड़ा।

आपकी पहली नज़र ने मुझे
आपका दीवाना बना दिया है,
और आपकी हसी ने मुझे आपके प्यार
मैं गिरफ्तार कर लिया और
शायद इसका पता आपको लग गया।

Read Also: क्यूट स्टेटस

क्रश स्टेटस इन हिंदी

अगर मुझे दुनिया में किसी भी
आदमी को चुनने का मौका मिलता,
तब भी में आपको ही चुनती।
आपमें वो सब है जो में चाहती थी।

“उसने काहा दील मे मुजे रख लो
मेने काहा दील ही तुम रख लो ।”

डरता हूं कहने से कि
मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा
तेरा इकरार भी और इनकार भी।

काश कि मैं वास्तव में जो सोच रही हूं,
उसे अपने स्टेटस में डाल सकती।

तू गीत है कोई प्यारी
और में एक फूल आवारा,
तंज़ मगर ये देखो,
में गाता तुझे चलूं ।

“सारी दुनिया पानी मे हे,
लेकीन मेरा मन मेरी रानी मे हे ।”

***

ना साथ किसी का चाहिए
ना कोई चाहिए सहारा,
बस एक दुआ है खुदा से
तू हो जाये हमारा।

मेरा Crush आपके लिए
अजीब है आपको देखती हूँ …
आपको देखनी के लिए शरमाती हूँ
और अजीब तरह से देखती हूं …

उनके हसरत के मोती हम आंखों में पिरोए,
जब जागते हैं तो सारी रात जागते हैं ।

Crush Status in Hindi

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर।

ओह मेरी जान, ओह मेरी क्रश, सोचता तो बहुत हूँ
की तुमसे ये बहुत बातें करूँगा और
अपना प्यार इज़हार करूँगा,
लेकिन जब मैं आपको देखता हूं
तो मेरी बोलती बंद हो जाती है।

Crush Status in Hindi

“मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया ।”

मेरा दीवानापन मेरा
फरार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था
वह प्यार बन गए हो तुम।

आपका मेरी आँखों में आंख डालके देखना
जिससे मुझे कुछ हो जाता है।
धड़कने तेज़ हो जाती हैं
और पेट में जैसे तितलियाँ उड़ने लग जाती हैं ।

बीत जाती है लम्हें उनके यादों में,
और हर रात तेरे
सपनों की बरसात आती है ।

आंखों में तुझे बसाया
दिल में तेरी यादों को,
मुझे दुनिया से क्या लेना देना
मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को।

status for crush

मेरे क्रश की वजह से मैं अधिकतर
समय मुस्कुराता रहता हूँ
और मुझे समझ ही नहीं
आता मैं क्यों मुस्कुरा रहा हूँ ।

हिस्से में हमारे तुम जो मिल गई,
दुनिया ये हमारी खुशियों मे बदल गई ।

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया।

“धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना अभी बाकी है उनका ।”

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।

Crush Status in Hindi

अगर आपके लिए मेरा प्यार अपराध है,
तो मैं अपराधी बनने के लिए तैयार हूं।

तेरी तमन्ना है और कोई किनारा भी नहीं,
तुझसे दिल्लगी के इलावा
और कोई सहारा भी नहीं।

आज तू मिली है मुझको
क़यामत की रात होगी,
जलेगी ये दुनिया जब
तू मेरे साथ होगी।

Read Also: क्यूट स्टेटस फॉर गर्ल्स

****

status for crush in hindi

मेरा crush जब मेरे सामने से निकलता है
तो मेरा साँस लेना भी मुस्किल हो जाता है।

मैं सोचता हूँ बस तुझसे ही वफ़ा होगा
इससे ज्यादा मेरा इम्तिहान तू और क्या लेगा।

“ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है,
सब कहते थे जिस दिन
तुझे देखा यकीन भी हो गया ।”

Crush Status in Hindi

जब भी आपका कोई मैसेज आता है
तो मेरी ख़ुशी का ढिकाना ही नहीं रहता।

“किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी
खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस अदा पर मरते है,
जिस अदा से तू हमे देखती है ।”

हमें कहा मालूम था कि
इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और
ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।

पहली दफा मेरी
धड़कन ने मुझसे दगा किया
मैं ये जान गया के ये तेरा हो चूका।

“तेरी मोहब्बत कि तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के
लिए भी दुआ नही मागते ।”

उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था,
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती।

Crush Status in Hindi

परिंदे मीलों दूर बेखबर उड़ते हैं,
अपने प्यार को पाने के
लिए सारा शहर उड़ते हैं

मुश्किल भी तुम हो,
हल भी तुम हो,
होती है जो दिल मैं,
वह हलचल भी तुम हो।

“इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो
शायद इतनी मोहब्बत
उफ्फ कोई मतलबी ही होगा ।”

दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ
बस तू ही तू मेरे करीब हो।

मैं खुश हूँ की आप मेरे जीवन में हैं,
लेकिन मैं इस रिश्ते को
दोस्ती से ज्यादा रखना चाहता हूं।

तेरे लिए मैं सनम हद से गुज़र जाऊंगा,
ज़रूरत पड़े अगर तो सब से लड़ जाऊंगा।

“मिल रहे हो न खो रहे हो तुम
दिन ब दिन बेहद
दिलचस्प हो रहे हो तुम ।

dear crush status

वो कहती है कभी और
कभी और होता नहीं
दिल भी तो नादान उनके
सिवा कहीं और खोता नहीं।

जब आप जानते हैं कि आप किसी को
क्यों पसंद करते हैं, तो यह एक क्रश है।
जब आपके पास कोई कारण या
स्पष्टीकरण नहीं है, तो यह प्यार है।

जिस रास्ते पे हमें तू न मिले,
हमें वो रास्ता सुहाना न लगे।

“हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ,
आवाज़ से तेरी ज़ब ज़ब सुनी है,
कमबख्त मोहब्बत ही हुई है ।”

दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है।

Crush Status in Hindi

मैं तुम्हारे लिए पागल हूँ
और इस बात को सभी जानते हैं,
लेकिन तुम नहीं …

Read Also: गर्ल इम्प्रेस शायरी

****

असल मोहब्बत तो वो
पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में
सिर्फ उसी को ढूंढा है।

तुम्हारी दोस्ती की मुझे चाह थी,
और तुम्हारा प्रेमी बनने का मेरा सपना था ।

न नूर चाहिए ना फ़िज़ा चाहिए,
तुमसे बढ़कर न कोई हमें जहाँ चाहिए

“यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे ।”

बहुत दूर है तुम्हारे घर से
मारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।

Crush Status in Hindi

ऐसा नहीं है की मैं आपसे डरा हूँ
मैं आपको अपनी भावनाएं बताना चाहता हूँ
की मैं आपसे कितना पार करता हूँ
मुझे डर तो इस बात का है कि आप कैसे प्रतिक्रिया दोगे।

धड़कन से तेरी संवरने लगे हैं,
रफ्ता-रफ्ता हम बदलने लगे हैं।

“बातों-बातों में दिल ले जाते हो देखते हो
इस तरह जान ले जाते हो आदतों अपनी
से दिल को धड़काते हो लेकर बाहों में,
सारा जहान भुलाते हो ।”

साथ हमारे तू रहे न रहे,
बस मौजूदगी से ये जहाँ
अपना सा लगता है।

“उसका ‎वादा‬ भी ‎अजीब‬ था
कि ‎जिन्दगी‬ भर साथ ‎निभायेंगे,
मैंने भी ये नहीं ‎पुछा‬ की ‎मोहब्बत‬
के साथ? या यादों के साथ ।”

यह दिल ही जानता है मेरी
पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए साँसों
की नहीं तेरी ज़रूरत है।

crush status for whatsapp in hindi

तुम्हारे मुस्कुराने के तरीके को
देखने के लिए मेरा दिल बेताब रहा है।

“नाजुकी उसके लब की क्या कहिये
पखुंड़ी इक गुलाब की-सी है ।”

चलते चलते मुलाक़ात हो
गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम
जब देखा उनकी निगाहों में।

प्यार की किस्मत यह है
कि यह हमेशा बहुत कम या
बहुत अधिक लगता है।

“मोहब्बत किससे और कब हो जाये
अदांजा नहीं होता ये वो घर है,
जिसका दरवाजा नहीं होता ।”

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई।

“अगर में मर भी जाऊ तो उसे खबर
ना करना यारो वो रों पडी तो
ये DÏL फिरसे धड़क उठेगा ।”

कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये
तो सब अच्छा लगता है।

हसरत ये थी की तेरे गोद में सोते,
ऐ काश के तुम सिर्फ, मेरे ही होते।

“मेरे दोस्तों ने पूँछा कैसी दिखती है,
वो मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो
दोस्तों वो आईना नही आईना उसे देखता है ।”

दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं।

Read Also: रोमांटिक स्टेटस

whatsapp status for crush

तेरी दिल की दुनिया में, हम घर बना लेंगे,
एक दिन तुझे हम, टूट कर चाहेंगे।

Also :-सैड स्टेटस

****

“बड़ी मुद्दत से चाहा है, तुझे!
बड़ी दुआओं से पाया है,
तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!
किस्मत की लकीरों से चुराया है, तुझे ।”

काफिराना है कुछ इन हवाओं में,
यूँही तो तेरी खुशबू ये साथ नहीं लायी।

रुक जा बेखबर, सुन ले तो इधर
थाम के दिल हम खड़े हैं

“इश्क का समंदर भी क्या समंदर है,
जो डूब गया वो आशिक,
जो बच गया वो दीवाना,
जो तैरता ही रह गया वह पति ।”

कोई सहारा नहीं मेरा तेरी चाहत के सिवा,
और कुछ नहीं आता हमें मोहब्बत के सिवा।

“जिस रोज तेरे चाहने
वालो को तू बेहद बुरी लगेगी,
उस दिन भी तू हमे बेहद खूबसूरत लगेगी ।”

ख्वाहिश में तेरी भुलाये फिरते हैं,
चाहत को तेरी दिल में छिपाये फिरते हैं।

Crush Status in Hindi

“अजीब अदा है,
ए यार तेरे दिल की नजरें भी उस पर हैं,
नाराजगी भी उस से है ।”

मुझे लगता है
कि मेरा दिल किसी ने चुरा लिया है!
इसके लिए मुझे आपकी जेब देखनी होगी …

तेरे ख्यालों के परे एक दुनिया है मेरी,
वो दुनिया जिसे हम दीवाना कहते हैं।

“बहुत कुछ बदला हैं,
मैने अपने आप में लेकिन तुम्हें वो टूट
कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली ।”

flirting lines in hindi for crush

पहली मोहब्बत में दिल को खो दूंगा,
मैंने सोचा ना था के किसी के खातिर रो दूंगा।

तुझे फिर से बेबाक हंसा देगी,
मेरी अदा तेरा दिल चुरा लेगी।

“हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं,
मेरी बुराई ना सुन सके ।”

तमन्ना तेरी और तेरी जुस्तजू करते हैं,
दुआ में हाथ उठा कर महज़ तेरी आरज़ू करते है

“ज़िन्दगी गुजारने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं, ‎
I Phone‬, Pizza, Coke, Biriyani,
Ice Cream भी चाइये होती है ।”

****

सुकून जिसके हमें नाम से आता है,
तू ही वो याद है जो दिन रात सताता है।

“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा,
वरना खेल तो इतने खेले है,
कि कभी हारे नही ।”

आँखों से बातें करते हो, चैन हो,
बस एक इशारे में तुम मेरी,
दिल ले जाते हो।

“मेरी एक छोटी सी बात मान
लो लंबा सफर है, हाथ थाम लो ।”

सही, गलत जैसा भी हूँ तुम्हारा हूँ,
जो तेरी चाहतें समेटे, वो किनारा हूँ।

crush shayari 2 lines

“उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए ।”

Crush Status in Hindi

“लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिये,
आप फिर मुस्कुरा दीजिये ।”

आज आपने मुझे “हाय”
कहा uff मैं तो जैसे मर गया।

वादे इस क़दर मैं सारे निभा जाऊंगा,
तेरी दुनिया में एक चाहत बनकर समा जाऊंगा।

“लड़की चाहिए तेरे जैसी नखरेवाली
वरना बहुत मिलती हे,
सामने से लाइन मारने वाली ।”

मुख़्तसर सी बात है जो बयां कर देंगे,
तुझसे इश्क़ करने की हम गुनाह कर देंगे।

काश मैं आपसे सिर्फ यह पूछ पाता,
“आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं?”

तेरे आशिक़ हज़ार होंगे इस दुनिया में मगर,
मुझसा मिले कोई तो मैं जीना छोर दूँ।

“मेरी हर आदतौ से वाकिब होकर,
मुझै ही उसने अपनी आदत बना रखा है ।”

यह बहुत ही प्यारा एहसास है
कि जब मेरा फोन की रिंग बजती है
तो मैं यही उम्मीद करता हूँ
की ये फ़ोन आपकी तफ़ा से आया हो ।

शिद्दत भरी चाहत का एक ही रास्ता है,
लबों को तेरी चाहत, और धड़कन से वास्ता है

2 line shayari for crush

मुझे सिर्फ आपसे बात करनी थी।
मीठा मेरी कमजोरी है।

तेरे हुस्न की कहानी तेरे यार की ज़ुबानी,
के फलक पे आज शायद कोई सितारा ना रहे।

“वजह नफरतों कि तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है ।”

“शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’
को कोशिशें तो बहुत की मगर,
भुला न पाए एक ‘नाम’ को ।”

****

“चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका डर है,
कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया ।”

मेरा पहला नाम और आपका अंतिम
नाम एक साथ बहुत अच्छा लगेगा।

“दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों
को पढना सिखलो, वरना हरेक
चेहरे की फितरत में वफादारी नही होती ।”

यह तो मेरे लिए बहुत अजीब सी बात हुई,
मैं परेशान होने के बावजूद भी क्यों
मुस्कराया था? अरे हाँ, मैंने आपको देखा था।

लोग कहते हैं की जुआ बुरी चीज़ है मैं कहता हूँ
प्यार से बुरी चीज़ नहीं है क्यूंकि पैसे तोह
आणि जनि चीज़ होती है,
लेकिन आपको अपना दिल वापस नहीं मिल सकता है।

“मुझे देख कर तेरी हैरानी लाज़मी है,
इस दौर में इंसान कम ही मिला करते हैं ।”

आप जानते हैं कि जब आपका दिमाग न कहे,
बल्कि आपका दिल हाँ कहे,
तो आपको महसूस होता है?
यह गलत है लेकिन यह सही लगता है?
कास हम साथ रह सकते।

Crush Status in Hindi

हो सकता है, बस थोड़ा सा …
मैं संभवतः आपके प्यार मैं पढ़ रहा हूं।

“तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है
वरना, हम तो वो है,
जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है ।”

“बेशक तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट सकते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी जी नहीं सकते ।”

“दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस
एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी ।”

“तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख मे
तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना ।”

“आपकी पहली नज़र ने
मुझे आपका दीवाना बना दिया है,
और आपकी हसी ने मुझे आपके प्यार मैं
गिरफ्तार कर लिया और शायद
इसका पता आपको लग गया।”

“मना की आप मुझसे दूर हैं,
मगर मेरे दिल के बहुत करीब हैं,
हम दिन हो या रात आपको ही याद
करके ये दूरियां कम कर लेते हैं ।”

“आप क्यों बार बार देखती हो आईने को नजर
लगाओगी क्या मेरी इकलोती मोहब्बत को ।”

“Excuse me क्या आप मुझे अपने दिल
की तरह जाने वाला रास्ता बता सकते हैं ।”

“मुमकिन हैं में खुद को भूल जाओ पर
तुमको भूल ने की खता नहीं कर सकता ।”

“ज़रुरत है
मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे ।”

“न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है,
हम तुमे! जाकर उससे पूछो
क्यों इनता हशीन बनाया तुमे ।”

“दिन हो या रात आपको ही
याद करते हैं, हम ।”

“कामयाब जीबन के लिए एक ही
व्यक्ति से बार बार प्यार करना ।”

“प्यार तो आज भी है, तूजसे है,
यू ही नही रोज रोज तेरा
DP देख लिया करते हे ।”

“वो बस मेरी हो जाये फिर मुझे
ज़्हिंदगी से कुछ नहीं चाहिए ।”

मेरी तो बस एक छोटी सी खवाइश है
जो मैं आपसे सुनना चाहता हूँ
‘मैं भी आपको पसंद करता हूं। ‘

एक बार एक समय में,
एक साधारण जीवन के बीच में,
प्यार हमें कुछ विशेष दर्जा करवा देता है।

****

“हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं,
मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं ।”