Mohabbat Shayari in Hindi: इस दुनिया में प्यार एक अनमोल और खुबसूरत रिश्ता है, जिसे भगवान बनाता है। प्यार इन्सान या जानवर नहीं देखता है। प्यार से हमारे दुःख और दर्द कम होते हैं, प्यार एक दूसरे को करीब आने में मदद करता है।
प्यार से हमारे शरीर में तनाव भी कम होता है। प्यार और मोहब्बत का अहसास हर इन्सान को एक नई दुनिया का अहसास करवाता है। इससे जीवन में खुशियाँ आती है। हर व्यक्ति के जीवन में प्यार का बहुत ही महत्व होता है।
यहाँ पर हम मुहब्बत पर शायरी शेयर कर रहे हैं। जब किसी से मोहब्बत हो जाती है तो वह व्यक्ति बहुत ही खास हो जाता है, आप उन्हें यह शायरी भेजकर अपने प्यार का अहसास करवा सकते हैं।
प्यार के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari in Hindi
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल
याद करना भी मोहब्बत होती है
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये,
अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या
मस्जिद में झुक गये।
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
मैं खुद हैरान हूं, तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है..!!
मोहब्बत पर शायरी
जिस दिन तुम्हारा साथ कोई ना दे ना तो तुम मुझे याद कर लेना,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे मोहब्बत किसने की थी!
ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है।
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में,
तेरी ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए।
mohabbat shayari in hindi
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
अनजाने वो पास मेरे जब आती है,
दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,
दिल कहता है होती है हो जाती है।
मेरी दीवानगी को गलत ना समझना,
मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर,
मेरी ज़िंदगी से कभी दूर ना जाना,
मैंने पाया है तुम्हें किस्मत की लकीरों से लड़कर।
तेरा वो चुपके से मुस्कुराना ही तो,
मुझे यूँ पागल कर देता है,
तेरी वो दिलकश आवाज़ ही तो,
इस दिल को घायल कर देती है।
तेरे महकते बदन की खुशबू से,
मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो,
मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
कौन कहता है की अलग -अलग रहते है हम और तुम,
हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम,
ज़िन्दगी से बेखबर है हम,
हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम।
अगर किसी के पास सब
कुछ हो तो दुनिया जलती है,
अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है,
मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है,
जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है।
फुलों में हसीन गुलाब है,
पढाई के लिये ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुम्हें मेरे बारे में
पूछे तो कहना वो लाजवाब है।
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी।
romantic mohabbat shayari
क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।
दिल में जो आया वो लिख दिया,
कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया,
दर्द ऐ मोहब्बत के सिवा शायरी है तो है भी क्या,
जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ऐ ज़िंदगी लिख दिया।
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है
खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
महसूस करने की कोशिश कीजिए,
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
आँखों ने आँखों से क्या कह दिया,
दिल को धड़कने का काम दे दिया,
कुछ भी कहो ऐ यारो इसे,
खुदा ने इसे मोहब्बत का नाम दे दिया।
mohabbat wali shayari
प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
हर मिलन जुदाई से होती है
रिस्तो को कभी परख कर देखना
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है।
क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे,
जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे,
कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे,
तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।
ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो।
देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहेने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों कि पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप कि याद आ गयी।
Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
की दुनिया भूल बैठेंगे हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा।
प्यार मै कोइ तो दील तोड देता है
दोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता है
जीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखे
जो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ।
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
ख्यालों में मेरे हमेशा तुम आये,
सांसो में मेरी तुम ही समाये,
मेरी दुनिया को तुम ही महकाये,
मेरी ख्वाबों में तुम रोज़ फूल बनके आये।
नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
वादा किया है तो निभायेंगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी चाहत पर आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसे,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे,
हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी।
प्यार के पन्नों से भरी किताब हो तुम,
रिश्तों के फूलों में गुलाब हो तुम,
कुछ लोग कहते हैं प्यार सच्चा नहीं होता,
उन लोगों के हर सवाल का जवाब हो तुम..
मेरी जान हो तुम।
बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं,
दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं,
सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी,
तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी हैं।
तेरी लहराती ज़ुल्फ़ें ना जाने क्या कहती है,
तेरी झुकी नज़रों को देख कर लोग क्या कहते हैं,
हमने सुनी है आपकी तारीफ अपने कानो से,
लोग तो आपको ताजमहल कहते हैं।
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो है
जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
ज़िंदगी नहीं मुझे तुमसे प्यारी,
तुम पर हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारे आंसू है तो क्या हुआ,
जान से भी ज़्यादा प्यारी है
बस एक मुस्कान तुम्हारी।
जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलता हूँ
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलता हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलता हूँ।
hindi shayari mohabbat
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है,
खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ,
मेरी चाहत, मेरी इबादत हो गयी है।
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थें, आशिक़ बनाया आपने।
Read Also: दिल को छूने वाली शायरी
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो।
एक हसीन पल तेरे साथ बिताऊं,
बीते हुए कल को अपनी यादों में सजाऊँ,
सारे जहां की खुशियां खुदा से मांग लूँ,
और तेरी खूबसूरत चेहरे पे मुस्कान लुटाऊँ।
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तुम्हारी
जिन्दगी से बहुत दूर जरा टूटे हुए दिल के
टुकङे तो उठा लेने दो।
छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे।
काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता।
जब भी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़्याल तो आया होता।
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
mohabbat shayari
किसी और की तरफ हमनें नज़र को उठाकर देखा भी नहीं,
किसी और का नाम हमारी जुबां पर कभी आता नहीं,
ना कभी किसी और के बारे में सोचा कभी,
और उन्हें लगता है कि हमें प्यार करना आता ही नहीं।
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की मिले हैं वे हमसे कहानी बनकर
बस गए हैं इस दिल में एक निशानी बनकर
जिन्हें हम अपने दिल में जगह देते हैं
वह निकल जाते हैं आंखों से पानी बनकर।
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे,
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,
तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है,
तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे।
कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से एहसास नहीं मरते,
कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच,
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
love sms
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई भी मुद्द्त सी लगती है,
तुम्हे पाकर ही जान पाए हम की,
तेरे साथ जीना भी कितनी खूबसूरत सी लगती है।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।
खामोश मोहब्बत की एहसास है वो,
मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो,
अक्सर ये ख्याल आता है दिल में,
मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।
मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है !
इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है !
भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं !
दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!
मोहब्बत शायरी
जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे ख़ुशी है,
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा,
क्यों कि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
हर किसी के लिये यूँ हम विश नहीं करते,
ये बात यहीं पे हम फिनिश नहीं करते,
अगर हमारा मैसेज ना आये तो ये मत सोचना,
के हम आपको मिस नहीं करते।
सजदे दिल के तराने बहुत हैं,
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कुराते रहना,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो,
वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो,
अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको,
रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो।
जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है,
तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है,
खुली आँखों में वही सपना होता है।
मोहब्बत शायरी इन हिंदी
आपके आने से खिल गया हैं आँगन,
आपके साथ से झूम उठा है गगन,
आप हो इसलिए खुश है सारा चमन,
और आपसे प्यार करने को हम लेंगे हज़ारों जनम।
जवानी को ज़िंदगी की निखार कहते हैं,
पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं,
अजीब चलन है दुनिया का यारों,
एक धोका है जिसे हम सब “प्यार” कहते हैं।
किया है प्यार आप से,
चाहे दुनिया रूठ जाए हमसे,
चलती है हमारी सांसे तुमसे,
रुक जायेगी धड़कन दूर ना जाना हमसे।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं|
कोई कहता है मोहब्बत ज़हर होती है,
कोई कहता है मोहब्बत कहर होती है,
हम कहते हैं जो तड़पती रही सदा किनारे के लिए,
मोहब्बत एक ऐसी लहर होती है।
इंतज़ार कर रहे हैं पगली तेरा,
के एक दिन तुम मेरी बाँहों में आकर,
मेरे दिल पर हाथ रखकर कहोंगे
पगले हमको भी तुमसे प्यार हैं।
Read Also: सुन पगली स्टेटस
अच्छा करते हैं वो लोग जो
मोहब्बत का इज़हार नहीं करते !
ख़ामोशी से मर जाते हैं
मगर किसी को बदनाम नहीं करते !!
इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,
इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क़,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क़,
दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत,
हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क़।
mohabbat ki shayari
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझती इस जज्बात को,
क्या खामोशियों को जुबान देना जरुरी है।
जब रूह किसी बोझ से थक जाती है,
एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है,
मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन,
ज़ंजीर सी पाँव में छनक जाती है।
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
एक आपको पाने की खातिर सनम,
आप देखना हम क्या क्या कर जाएँगे,
बस आप याद रखना अपना वादा,
हम तोह सारे जहाँ से लड़ जायेंगे।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तेरी है।
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो आप,
तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते।
आशिक़ है तेरे सदियों से हम,
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम,
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने,
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम।
सभी नगमे साज़ मैं गाये नहीं जाते
सभी लोग महफ़िल मैं बुलाये नहीं जाते
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं।