Home > Shayari > टूटे दिल की शायरी

टूटे दिल की शायरी

अगर किसी भी रिश्ते में आपका दिल टुटा है तो वह शाररिक और मानसिक रूप से आपको तोड़ देगा और ऐसा महसूस हो सकता है कि आपकी पूरी दुनिया बिखर रही है।

दिल टूटने के के बाद आप कठिन समय में कैसा महसूस करते हो? इसका वर्णन करने के लिए सही शब्दों की आवश्यकता होती है। सामने वाले को अपने दिल का हाल बताने के लिए टूटे दिल की शायरी एक सर्वोत्तम विकल्प है।

टूटे दिल की शायरी (Dil tuta Shayari in Hindi) के द्वारा आप अपने हाले दिल का दर्द किसी के सामने आसानी से व्यक्त कर सकते हो।

Dil tuta Shayari in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए टूटे दिल की शायरी का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

टूटे दिल की शायरी के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

टूटे दिल की शायरी (Dil Tuta Shayari in Hindi)

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में।

कल जहाँ से कि उठा लाए थे अहबाब मुझे,
ले चल आज वहीं फिर दिल-ए-बे-ताब मुझे।

हम दिल का आशियाना सजाने से
डरते हैं बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं।

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।

आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं
सकता,अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना
नहीं सकता,प्यार करने की सज़ा होती ही
ऐसी हैं यारों टूटा हैं प्यार में दिल पर मैं
किसी को बता नहीं सकता।

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले इंसान हैं कोई खुदा तो नहीं।

टूटा हुआ इंसान शायरी

इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।

Dil Tuta Shayari in Hindi

समझा ना कोई दिल की बात को,
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से,
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।

हम नहीं तोड़ सकते
किसी का दिल तो क्या हुआ,
औरों को तो हक है
हमारा दिल तोड़ने का।

होंठों की हँसी को न
समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख
कितने टूटे हुए हैं हम।

दिल तोड़ने के बाद दिल का दर्द तुम क्या जानो
इस ज़माने मैं प्यार के रिवाज़ों को तुम क्या जानो,
होती है कितनी तकलीफ दिल टूटने के बाद
ये तुम क्या जानो।

नाराज़ क्यों होते हो चले
जाएंगे तुम्हारी ज़िन्दगी से दूर
जरा टूटे दुए दिल के
टुकड़े उठा लेने दो।

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है
मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस
के हुनर पे नाज़ होता है।

चाहत – ए – इश्क़
बेवजह ही रहने दो,
वजह दे कर कहीं,
साजिश ना बन जाए।

दिलो जान से कुर्बान थे उन पर,
ख्वाबो मैं सही मगर
पूरा हक था उनपर।

ये क्या सितम है,
क्यूं रात भर सिसकता है
वो कौन है जो “दियों”
में जला रहा है मुझे।

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

प्यार में उसके फना हो जाऊं,
जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को
फिर भी में दुआ करता हूँ कि मैं
उसका हो जाऊं।

Dil Tuta Shayari Hindi

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी..

दिल टूटा शायरी

मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से,
मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें।

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,किसी ने
पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी।

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

इस दिल ने अदा कर दिया हक होने का अपने,
नफ़रत भी बहुत की है मोहब्बत भी बहुत की।

जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो ,
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?

सौ बार कहा दिल से
चल भुल भी जा उसको।
हर बार कहा दिल ने
तुम दिल से नही कहते।

दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा जो कभी था
ही नहीं मेरा,

Read Also: दिल शायरी

Dil tuta Shayari in Hindi

उसके प्यार मैं अपना सबकुछ लुटा जाऊ
दिल तो वो मेरा तोड़गी जानता हूं मगर
दुवा करता हु फिर मैं उसी का हो जाऊ।

अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
ए मौत तू भी
आजा लोग सबूत मांगते है।

अंदर कोई झाँके तो
टुकड़ों में मिलूंगा,
ये हँसता हुआ चेहरा
तो ज़माने के लिए है।

Dil Tuta Shayari

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।

कोई शिकवा नही ज़िन्दगी से की
तुम मेरे साथ नही ,
बस खुस रहो तुम सदा मेरी कोई
बात नही।

जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द
आंसु बनकर बाहर आते हैं।

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।

साथ मेरे बैठा था,
पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने
वाला किसी और का नसीब था।

अंदर से तो हम कब का मर चुके है,
बस ए मौत तू भी आजा क्योंकि
लोग सबूत मांगते है।

तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।

ना‬ जाने कब तुम आ कर हमारे ‪‎दिल‬ मे बसने लगे !
तुम ‪‎पहले‬ दोस्त थे फिर प्यार फिर ना ‪‎जाने‬ कब ज़िंदगी बन गये !

टूटे दिल की शायरी दो लाइन

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा!
ऐसी तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर
कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं

दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं,
उस का एहसास है पर वह पास नहीं,
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को,
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं।,..

Hindi Dil Tuta Shayari

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

Read Also: ब्रोकन हार्ट शायरी

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो,
बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम,
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम,
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते
खुद से ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम।.

जिस्म उसका भी मिटटी का है मेरी तरह ऐ खुदा,
फिर भी मेरा दिल ही क्यों तड़पता है उसके लिए।

मैं उसको जितना देखूँ प्यास उतनी ही बढ़े,
इन आँखों में उसके अक्स की तलब ऐसी है..

दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है,
आखिर इस दर्द की दवा क्या है,
हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,
जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।

प्यार “हम उम्र” से हो, ये ज़रूरी तो नहीं दोस्त ….
प्यार तो “हर उम्र” को “हम उम्र” बना देता है दोस्त ….

यूँ तो हर बात सहने का हौसला है इस दिल को
तेरा इक नाम ही मुझकों कमज़ोर कर देता है
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है
वरना..
हम दिल चुरा भी लेते है..

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।.

Dil tuta Shayari in Hindi

न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है,
यार जिस हाल में रखे वही हाल अच्छा है।

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।

जान है वो हमारी सब उस पे कुर्बान है,
ख्वाबों में ही सही लेकिन वो मेरी शान है।

Dil tuta Shayari in Hindi

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है।

मैं इश्क़ इतना ख़ूबसूरत लिखता हूं,
कि मेरे लफ़्ज़ों से,
इश्क़ को भी इश्क़ है।

दिल मैं किसी के बस
जाना ये कोई बुरी बात तो नही,
किसी को दिल मैं
बसा देना ये कोई खता तो नही।

हायो रब्बा दिल जलता है
झूठे सभी फसाने है
प्यार बाटने वाले देखो
प्यार के कितने प्यासे है।

सच के चेहरे में यहाँ झूठ के फसाने देखे।
दुश्मनों को जब गौर से देखा,
उनमे कई दोस्त पुराने देखे।

मेरे दर्द बड़े बेदर्द निकले कम हम
भी नहीं थे, तभी बुरे ही निकले
तेरे हम कभी बन ही नहीं पाए
पराया ही समझ कर दिल में रख ले।

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।

Dil tuta Shayari Hindi

टूटा दिल शायरी

कभी ये मत समझना की भूल गए तुझे
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
ये तो मजबूरियों ने निभाने ना दी मोहब्बत,
क्योंकि सचाई आज भी मेरे वफाओ मैं है।

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
सुक्र है कि यार ही बेवफा निकले।

ख्वाबों में दो पल भी उसके साथ जन्नत के
समान है,अरे प्यार तो उन्ही से करेंगे हम
भले ही कुछ पल के मेहमान है।

कुछ ठोकरों के बाद नज़ाक़त आ गई मुझ में,
अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करता।

लगा के आग मेरे दिल को शहज़ादी ने कहा…
उठा है आज दिल में तमाशे का शौक बहुत है।
झुका कर के सर सभी आशिक़ बोल उठे…
शहज़ादी का शौक सलामत रहे दिल तो
अभी ओर भी बहुत है।

Read Also: दिल को छूने वाली शायरी

इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है,
इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है।

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।.

मुझे नहीं पता के ये बिगड़ गया या सुधर गया,
बस अब ये दिल किसी से मोहब्बत नहीं करता।

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की तेरा साथ नहीं…
बस तू खुश रहे मेरी कोई बात नहीं।

कभी पत्थर कहा गया तो कभी शीशा कहा गया,
दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया।

पेहली दफा सही उनसे बात हो गई,
यु गरीब पर खुदा की इमदाद हो गई..

लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहाँ ये नाज़ थे ये इश्वा-ओ-अदा,
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।

तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला नही सकते…
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है..
तम सोच नही सकते,,,, हम बता नही सकते….|

छोड़ दो उसकी वफा की आस वो
रुला सकता है
तो वो भुला भी सकता है।

Dil tuta Shayari

dil tuta shayari hindi

मुझे रिश्तो की लम्बी..
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से
क्या मतलब..
कोई दिल से हो मेरा तो एक
शख्स ही काफी है ।

मैं हूबहू किसी अपने ही जैसे अपने की तलाश में हूँ,
गलती कर रही हूं, लेकिन होशोहवास में हूँ …

फैन की कमी नहीं हमे…
हजारो है दर्द सुनकर वाह करनेवाले…
पर इंतजार तो मरहम का है…!

बहुत कुछ लुटा चुका हूँ :
जिंदगी में अपनी यारो:
वो जज्बात तो मेरे ना लूटो:
लिखकर जो बयाँ करता हूँ।

चाँद उतरा था हमारे आँगन में,
ये सितारों को गवाँरा ना हुआ..
हम भी सितारों से क्या गिला करें,
जब चाँद ही हमारा ना हुआ……

बहुत संभाल कर
खर्च करते है तेरी यादों की दौलत
आखिर एक उम्र
गुजारनी है इन्हीं की बदौलत..||

चली गयी जब तू दिल से तो
दिल में अब कोई ख्वाब बाकी ना रहा,
मंजिले तुझे मिलती रही
और मैं तुझे तलाशता रहा।

मत करवाना मोहब्बत
हर किसी को ए खुदा।
हर किसी में जीते जी
मरने की ताक़त नही होती।।

सभी से निवेदन है जो भी पोस्ट भेजें उसके
नीचे अपना नाम जरूर लिख दें वरना हमें
मेहनत करनी पड़ती है।

आज तेरी गलियों से हम यूं ही गुजर आए.
देखा तुझे दूर से तो आंखों में अश्क भर आए।
हम तुझे छोड़कर कितना दूर चले आए।
मगर तुझे ना भुला पाए।
क्योंकि हम अपना दिल तुझे ही दे आए।

कभी ग़म से दिल लगाया
कभी अश्क के सहारे।
कभी शब गुजारी रो
के कभी गिन के चाँद-तारे।

जिसने मेरी हँसी में
भी शिकन तलाश ली,
बारीकियाँ तो देखिये
उस शख्स की निगाह की।

उसके दिल मे थोडी सी
जगह माँगी थी मुसाफिर की तरह।
उसने तो तन्हाईयो का
पूरा शहर ही मेरे ऩाम कर दिया।

कभी तलाशो खुद
को मेरे अल्फाजों में,
इस फागुन तेरे रंग
में रँगने की चाहत हैं।

बेहोश होकर बहुत भी
जल्द तुझे होश आ गया।
मै बदनसीब होश मे
होकर भी होश में आया नही अभी।।

कोई जुस्तजू नही
बस एक जुस्तजू के बाद,
हर आरज़ू ख़तम
तेरी आरजू के बाद।

रोकर सारा दर्द बया कर दूं..
कैसे खुद को इतना सस्ता
कर दूं…..!!

Hindi Dil tuta Shayari

एक ही जख्म नहीं
सारा वजूद ही जख्मी है।
दर्द खुद भी हैरान है
के उठूं तो कहां से उठूं।।

हमें एहमियत नहीँ दी गयी,
और हम जान तक दे रहे थे।

ये जरूरी तो नही जिन्दगी को
हंसने की ही आदत हो जाऐ
क्या फर्क पडता है जिन्दगी
को तन्हाईयो से प्यार हो जाऐ ?

Read Also: ब्रेकअप स्टेटस

Dil tuta Shayari in Hindi

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.

मरा जमाने को दर्द बताना गुनाह तो नहीं.
मेरा दर्द तो सामने ही रखा था
मगर किसी को मिला ही नहीं

करोगे क्या तुम अब
हाले दिल हमारा लेकर
बस धड़कन ही चल रही है
नाम तुम्हारा लेकर ।।

आज किसी ने बातों बातों में,
जब उन का नाम लिया
दिल ने जैसे ठोकर खाई,
दर्द ने बढ़कर थाम लिया..|

मालूम है हमें….
कि ये मुमकिन नहीं, मगर…
एक आस सी रहती है कि …
तुम याद करोगे…

ग़म में मुस्कुराने का हुनर रखता हुँ,
रूठे महबूब मनाने का हुनर रखता हुँ,
तल्ख़ होता नहीं कभी लहज़ा मेरा,
तल्ख़ी में इश्क़ उपजाने का हुनर रखता हुँ।

माना कि तुम मेरे नहीं हो सके मगर,
तुझे बयां करने का हक़ हम ताउम्र रखेंगे…!!!

tuta dil shayari

खामोश रहेंगे…शिकवा नहीं करेंगे,
तुम सितम करना…हम मोहब्बत करेंगे..

ख़त्म कर दी थी ,जिन्दगी की हर
खुशियाँतुमपर कभी फुरसत मिले
तो ,सोचना की मोहब्बतकिसनेकी_थी.

ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो
दर्द की तुम शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं,
थोड़ा क्या और ज्यादा क्या।

तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे।

वादा है हम तुमहे उस मोड़ तक लाएंगे
जिस मोड़ मैं हम अपना दर्द तेरी,
आँखों से छलका के दिखाएँगे।

वाह रे मोहब्बत बहुत
जल्दी ख्याल आया मेरा
बस भी करो चूमना
अब उठने दो जनाजा मेरा।

Read Also: दर्द भरी शायरी

सिर्फ दिल टूटा है, साँस नही
धड़कनों में रवानी अभी बांकी है,
प्यार का किस्सा, खत्म हो गया तो क्या
ज़िन्दगी की कहानी अभी बांकी है।

वो बात ही कुछ अजीब थी
की वो हमसे रूठ गयी
जो दिल के सबसे करीब थी
उसने तोड़ दिया दिल हमारा
और लोग कहते है
वो लड़की बहुत सरीफ थी।

जिसके याद में हम दीवाने हो गए
वो हमसे ही बेगाने हो गए
शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की
क्युकी उनके नज़र में हम पुराने हो गए।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
wo मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।

दिए जो तूने जख्म वो धीरे धीरे भर जायँगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।

dil tuta hua shayari

ज़ुबान खामोश आंखो मे नमी होगी।
यही “साहिल” की बस
एक “दास्तान-ए-जिन्दगी” होगी।
भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेंगे।
कैसे भरेगी वो जगह,जहा तेरी कमी होगी।

मेरे दिल में ज़्यादा देर
तक रुकता नहीं कोई,
लोग कहते हैं
मेरे दिल पर साया है तेरा।

न जाने ऐसी भी क्या मजबूरी थी उनकी
की मुझे देखकर वो नजरें झुका लेती है,
कभी देखने को तरसती थी अब क्यों
दिल की बात दिल में दबा लेती है
भूल जाती हैं पिछली ठोकरें भी,
कमबख़्त ये ज़िंदगी भी देख कर नही चलती है।

किश्तों में खुदकुशी
कर रही है ये जिन्दगी।
इँतज़ार तेरा
मुझे पूरा मरने भी नही देता।

कोई चांद से मोहब्बत करता है तो कोई तारों से
हम उनसे मोहब्बत करते हैं जो हम से
मोहब्बत करता है।

अपनी सांसें अपनी आहें तुम पर वार बैठे हैं,
मोहब्ब्त तेरे सदके खुद को हार बैठे हैं..|

जब मुश्किल समय आए,
सब कुछ बेकाबू हो जाए….
उससे थोड़ा और प्रेम करना,
जिससे तुम अब तक करते आए…!!

अपने दिल के रास्ते से तेरे
यादों को मोड़ रहे है….
तुझे बुरा लगता है मेरा ह़क़ जताना
चलो आज से हक़ जताना छोड़ रहे है ।

इश्क़ में आँखें बोलती है,
मुहब्बत पागलों की गूफतगू है।

बस !!
एक ही झिझक है यही हाल ए दिल
सुनाने में,कि तेरा जिक्र भी आएगा
इस फसाने में…!!

उसने पूछा…सात जनम तक साथ
दोगे न मेरा…?
मैंने कहा मियाद तुम तय करो,,,मैं
सिर्फ मुहब्बत करूंगा..!!

अपने लबों को कोई और काम दे दो..
आंखें बेहतर बोलती हैं तुम्हारी।

Dil tuta Shayari in Hindi

भरी कायनात मे हमने
कितने ही मुखोटो को देखा है…
चाय फीकी लगती है
जबसे तेरे होठों को देखा है…

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती…
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती…
एक ही साथी पर लुटा देना अपना सब कुछ…
क्यूं की पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती…||

हम तंन्हाई मे भी तुझसे बिछडने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकी है,और खोने से डरते हैं…

मेरी पलकों का अब नींद स कोई ताल्लुक नही रहा,..
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र
जाती है…!!!

इस आर्टिकल में हमने टूटे दिल की शायरी (Dil Tuta Shayari in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है।

उम्मीद है आपको हमारा यह टूटे दिल की शायरी का आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा, यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।

आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment