Home > Shayari > ब्रोकन हार्ट शायरी

ब्रोकन हार्ट शायरी

Broken Heart Shayari in Hindi

Broken Heart Shayari in Hindi
Images :- Broken Heart Shayari in Hindi

Broken Heart Shayari in Hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी

वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए… मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में।

एक दिन हमारी आँखों ने भी
थक कर हमसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो
रोज़ रोज़ हमसे रोया नहीं जाता।

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।

वो अक्सर मुझे कहती थी,
तुम्हें तो अपना बनाकर छोडूंगी,
आज उसने अपनी बात सच कर दी,
उसने मुझे अपना बनाकर ही छोड़ दिया।

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

तेरी दुनिया में मुझे एक पल देदे,
मेरी बेरुखी ज़िंदगी को गुज़रा हुआ कल देदे,
वो वक़्त जो गुज़रे थे साथ तेरे,
अब उन्हें भूल पाऊं ऐसा कोई हाल देदे।

तकदीर… बता तू ने मुझको,
किस मोड़ पर लाके छोड़ दिया,
एक मोड़ तलक तो साथ दिया,
एक मोड़ पर ला के छोड़ दिया,
खुद प्यार किया खुद ठुकराया,
फिर प्यार भरा दिल तोड़ दिया,
उस मोड़ तलक तो साथ दिया,
इस मोड़ पर ला के छोड़ दिया।

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब,
सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे
जाती है ये मोहब्बत।

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये किसको,
जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत है।

लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।

Read Also: चाहत शायरी

मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से,
मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें।

दिल मेरा चुराया क्यूँ
जब ये दिल तोड़ना ही था,
हमसे दिल लगाया क्यूँ
जब हमसे मुंह तोड़ना ही था।

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

आती रही वो याद भुलाने के बाद,
जलता रहा चिराग बुझाने के बाद,
जादू है तेरे नाम में या मेरी आँखों में,
दिखता है तेरा नाम मिटाने के बाद।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?

*****

प्यार तो सब ही करते हैं,
पर निभाते हैं कुछ ही लोग,
दोस्तों क्या है प्यार बताओ ना,
दिल का चैन या दिल का रोग।

जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।

भूल जा “पागल” दुनिया
से दिल “लगाना”..!!
वफ़ा “करो” तो “सजा” देते है
“खामोश” रहो तो “भुला” देते हैं।

Broken Heart Shayari in Hindi

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।

आखिर दिल अपना तोड़ना ही पड़ा हमें,
रुख उनसे मोड़ना पड़ा हमें,
इतनी मोहब्बत की उनसे क्या बताये,
यारों उनकी ख़ुशी के लिये उन्हें ही छोड़ना पड़ा हमें।

ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला,
हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके।

उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे,
ये आंसू हर बार बरसते रहेंगे,
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,
बस यही सोच कर हसते रहेंगे।

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।

कितनी हसरत थी हमें उन्हें दिल में बसाने की,
आज सोच के ही आँखों से पानी आ जाता है,
लोग मिलते हैं और मिलकर बिछड़ जाते हैं,
हम यहां अकेले थे और अकेले ही रह जाते हैं।

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।

कैसे कहें की ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पर ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सजा देती है।

Read Also: एक लाइन शायरी

आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलों का भी दिल किसी ने तोड़ा है।

यारों ये दुनिया है बेदर्दों की,
यहाँ हर रोज़ छुपाना पड़ता है,
दिल में है लाखों ज़ख्म फिर भी,
महफ़िल में तो मुस्कुराना पड़ता है।

******

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।

हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
उसने भी पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
पर फर्क सिर्फ इतना था उसमें,
हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
और उसने सब कुछ पाने के लिए हमें छोड़ दिया।

Broken Heart Shayari in Hindi

होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।

अब आंसुओ को आँखों में सजाना होगा,
चिराग बुझ गये अब खुद को जलाना होगा,
ना समझना की तुमसे बिछड़ के खुश हैं हम,
हमें लोगों के खातिर मुस्कुराना होगा।

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है।

ज़िंदगी सबको हंसाये जरुरी तो नहीं,
मोहब्बत सबको मिल जाए जरुरी तो नहीं,
कुछ लोग बहुत याद आते हैं ज़िंदगी में,
वो भी हमें याद करे जरुरी तो नहीं।

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

एक कसक दिल में दबी रह गयी,
ज़िंदगी में उनकी कमी रह गयी,
इतना प्यार करने के बाद भी मुझे ना मिली,
शायद मेरी मोहब्बत में ही कुछ कमी रह गयी।

अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।

Read Also: मुस्कान पर अनमोल विचार

हमें तो अपनों ने मारा गैरों में कहाँ दम था,
हमें तो अपनों ने मारा गैरों में कहाँ दम था,
मेरी कश्ती भी वहां डूबी जहां पानी कम था।

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।

ना कर तमन्ना ऐ दिल उसे पाने की,
बहुत ही बेदर्द है निगाहें इस जमाने की,
खुद को काबिल बना ले इस तरह,
लोग तमन्ना रखे तुझे पाने की।

******

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

तड़पता हूँ नींद के लिए तो
दिल से यही दुआ निकलती हैं
यारों.. बहुत बुरी चीज है ये मोहब्बत
किसी दुश्मन को भी ना हो।

Broken Heart Shayari in Hindi

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।

पलकों को जो हमने भिगोया नहीं,
वो सोचते हैं के हम कभी रोये नहीं,
पूछते हैं के किसे देखते हो ख्वाबों में,
उन्हें क्या पता के हम सदियों से सोये नहीं।

खफा होने से पहले खता बता देना,
रोने से पहले हसना सीखा देना,
अगर जा रहे हो हमसे दूर तुम,
तो जाने से पहले जुदाई में रहना सीखा देना।

अब किसी की साथ की
जरूरत नहीं ज़िंदगी में,
क्योंकि इन तन्हाइयों ने मुझे
तनहा जीना सीखा दिया है।

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आयी तुझे भुला के रोये,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हजार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उससे ज्यादा मिटा के रोए।

समझ ना सके उनकी बातों को,
हम प्यार के नशे में चूर थें,
आज समझ में आया,
जिसके लिए हम जान छिड़कते थें,
वो दिल तोड़ने के लिये मशहूर थें।

करो बड़े शौक से मोहब्बत ऐ चाहने वालों,
मगर सोच लेना किसी काम के
ना रहोगे बिछड़ने के बाद।

ये दुनिया ग़मों का मेला है,
हमने भी हर गम झेला है,
करे हम उनसे क्या शिकवा,
यहाँ पर हर कोई अकेला है।

जिसे चाहा मैंने खुद से ज्यादा,
आज उसी ने मेरा साथ छोड़ कर कहा,
तुम्हारा प्यार पागलों वाला है..
और मैं पागल के साथ नहीं रह सकती।

हो चुके अब तुम किसी के,
कभी मेरी ज़िंदगी थे तुम,
भूलता है कौन मोहब्बत पहली,
मेरी तो सारी ख़ुशी थे तुम।

भटकते रहे हैं बादल की तरह,
सीने से लगा लो आँचल की तरह,
गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले,
वरना टूट जाएंगे पायल की तरह।

हमने भी किसी से प्यार किया था,
कम नहीं बेशुमार किया था,
ज़िंदगी बदल गयी थी तब उसने कहा की,
पागल तू सच समझ बैठा मैने तो मजाक किया था।

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गयी उम्र किसी से प्यार ना कर सके,
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।

Read Also: आरज़ू शायरी

ये कैसी जुदाई है जिसने हमें शायर बना दिया,
ये कैसा गम है जिसने हमें बेबस बना दिया,
सोचा नहीं था जुदा हो जाओगे हमसे कभी,
करते भी क्या जब आपने ही गैर बना दिया।

हंसकर भी देख लिया रोकर भी देख लिया,
किसी को पाके खोकर भी देख लिया,
प्यार किया और ये भी जान लिया की,
ज़िंदगी वही जी सकता है
जिसने अकेले जीना सिख लिया।

आज क्यों अजीब सा लगने लगी है,
दिल की धड़कने बढ़ने लगी है,
पास तो नहीं है वो मेरे,
फिर क्यों ऐसा लगता है की,
वो हमसे दूर जाने लगी है।

किसी दर्द को संभाल पाना आसान नहीं,
हँसते हुए हर पल बिता पाना आसान नहीं,
ज़िंदगी में हर कोई दिल में नहीं बस पाता,
और उस एक बसे हुए को भूल पाना आसान नहीं।

******

एक दिल है दर्द हज़ारों हैं,
एक दिल है और ज़ख्म हज़ारो हैं,
जितना भी करूँ कोशिश पर छुपाये नहीं जाते,
शायद यही मेरा तकदीर है।

हर लम्हा गुज़र जाता है,
जब अपना कोई बेगाना नजर आता है,
यूँ तो आवाज़ आती है हर शीशे के टूटने की,
पर कभी बिन आवाज़ के सब कुछ टूट जाता है।

Broken Heart Shayari in Hindi

कहां कोई ऐसा मिला जिसपे दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,
अपने दिल का दर्द दिल ही में दबाये रखना है,
करते बयां तो महफ़िल को रुला देते।

मजबूरियां हमारी वो जान ना सके,
गुज़ारिशें हमारी वो मान ना सके,
कहते हैं वो मरने के बाद भी याद रखेंगे हमें,
जो जीते जी हमें “पहचान” ना सके।

ये गम बस तेरी जुदाई का है,
ये एक आम किस्सा बेवफाई का है,
आंसू ही मिलेंगे हमें भी अब,
ये सिला बस तेरी रुसवाई का है।

सारी-सारी रात ना सोये हम,
रातों को उठ उठ के खूब रोये हम,
बस इक बार मेरा कसूर बता दे,
इतना प्यार करके भी क्यूँ ना तेरे हुए हम।

रोने की सजा है ना रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आंसू,
ये एक शख्स से दिल लगाने की सजा है।

प्यार तो ज़िंदगी का अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
पता है सबको मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर ना जाने हर कोई क्यों इसका दीवाना है।

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्यूंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है,
कभी उसी शख्स की जान थे हम।

लफ़्ज़ों में मोहब्बत का इजहार क्या करते..
हम पहले से चोट खा के बैठे थें,
किसको प्यार क्या करते।

कुछ वक़्त पहले मुझे भी ज़िंदगी ने आजमाया था,
किसी के साथ मैंने भी हँसता हुआ पल बिताया था,
रोता हुआ छोड़ गए तो क्या हुआ,
हंसना भी तो उसी ने सिखाया था।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment