Home > Shayari > दिल को छूने वाली शायरी

दिल को छूने वाली शायरी

शायरों ने हर विषय पर अलग अलग शायरी लिखी है लेकिन उनमें से कई शायरी ऐसी होती है, जो दिल को छू जाती है।

दिल को ऐसी शायरी छु जाती है, जिसमें एहसासों की गहराईयां हो, उसमें मोहब्बत हो, ग़म हो, जीवन की सच्चाइयां हो, दुनियादारी हो और ख़ुशी हो।

अगर आप भी इंटरनेट पर दिल को छूने वाली शायरी (Dil Ko Chune Wali Shayari) ढूढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

Manane Wali Shayari

इस आर्टिकल में हमने यहाँ पर सबसे बहेतरीन दिल को छूने वाली शायरी (Dil Ko Chune Wali Shayari) आपके लिए शेयर किये है।

आप अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से इस दिल को छूने वाली शायरी के बारे में अपनी भावनाओं को अपने दोस्तों और अपने प्यार को व्यक्त कर सकते हैं।

दिल को छूने वाली शायरी | Dil Ko Chune Wali Shayari

Dil Ko Chune Wali Shayari

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया

इश्क ऐसा था कि उनको बता ना सके ,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके ,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना ,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके ।

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, ;
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..;
पर रोक दी तलाश हमने, ;
क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई

जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
औरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।

उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

Dil Ko Chune Wali Shayari

दिल को छूने वाली प्यार भरी शायरी

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं;
उसे भी उतना याद आयें हम

मुझे समझना है तो बस अपना समझ लेना,
क्योंकि हम अपनों का साथ,
खुद से ज़्यादा निभाते है।

जिसकी गलतियों को भुला
के मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू
होने का एहसास दिलाया है।

सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।

Read Also: खूबसूरत शायरी

किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको,
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको।

वो लड़की थी जो सब
कुछ भूल गई एक रोने के बाद,
और वो लड़का था
जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।

वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे।

Dil Ko Chune Wali Shayari

जो कहते थे तुझसे बिछड़ने के बाद,
वीरान हो जाएगी ज़िन्दगी,
आज पूरे शहर में उन्हीं
का घर सबसे रोशन मिला।

उन्होंने मेरे दिल को आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना #दिल बहला कर देख लिया।

Dil Ko Chune Wali Shayari

वो एक खत जो तूने लिखा ही नहीं,
मैं हर रोज बैठ के
उसका जवाब लिखता हूँ।

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा
तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं
बहुत प्यार से।

अब_कोई हसरत ना रही
किसी से वफा़ पाने की,
दिल इस कद्र टूट गया
जररत ना रही #दर्द बताने की।

खत्म हो गए रिश्ते उन लोगों से भी।
जिनसे मिलकर लगता था,
जिंदगी भर साथ देंगे।

Dil Ko Chune Wali Shayari

दिल को छूने वाली शायरी

मोहब्बत की ये सारी
रस्मों को तोड दूं
तू दिल मे रख ले
तो मैं ये जमाना छोड दूं।

मेरे जान को मेरी दो
ही बात बहुत पसंद है।
प्यार की झप्पी और Lips पर पप्पी।

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

एक फूल का दर्द उसकी जुकि डाली समझते हे,
बाग की बात बाग का माली ही समझते हे,
ये किस तरह की रात बनाई हे दुनियावाले ने,
दिए का दिल जलता हे और लोग रोशनी समजते हे

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सोदागरोसे दिल लगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।

एक शक्स की ही तो बात है,
“मौला”
पुरी कायनात कीसने मांगी है।

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
Ham वी नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे।

दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।

तेरी याद आई ती थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
जिन्दगी से फिर एक बार निराश ही जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी खुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा।

तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है
इश्क़ में सजा के लिए।

मेरी साँसों को भी आज टूट जाने दे ए-खुदा
मेरे ख्वाबों की तरह, उसके वादों.
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में
रुह तक गिरवी है मेरी, तेरी चाहत में.

Dil Ko Chune Wali Shayari

dil ko chune wali shayari

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।

ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की,
जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी
मेरी जिंदगी में आने की।

तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा

चलो यूँ ही सही हम बेवफ़ा हैं,
मगर ये तो बताएँ आप क्या हैं।

ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में,
सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में।

उसे उड़ने का शौक था
और हमें उसके प्यार की कैद पसंद थी,
वो शौक पूरा करने उड़ गयी जो
आखिरी सांस तक साथ देने को रजामंद थी

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

Dil Ko Chune Wali Shayari

मेरी वफ़ा की कदर ना की
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता

पूरी दुनिया, नफरतों में जत रही है
फिर भी ना जाने कैसे ठंड तगरही है

अब मैं अपनी जिन्दगी से कोई हसरत क्यों करूँ,
बेवफाई उसने की है तो गाँव से नफरत क्यों करूँ।

Read Also: भरोसा शायरी

Dil Ko Chune Wali Shayari

कहाँ तक तलाश करोगे?
तुम मुझ जैसा शख्स।
जो तुम्हारा सितम भी सहे और
तुमसे मोहब्बत भी करे।

छलक उठे आसूं जब लबों पे उसका नाम आया,
दिल टूटा था इसलिए कुछ कह ना पाया
हमनें ऐसे ही गुजारी हैं मोहब्बत मे रातें,
जब तक आसूं ना आये दिल को चैन ना आया।

पूरी दुनिया,
नफरतों में जत रही है
फिर भी ना जाने कैसे ठंड तगरही है।

अच्छा करने के लिए अपने दिल
को लगाओ, इसे बार_बार करो
और फिर तुम आनंद से भर जाओगे।

हमसफर खूबसूरत नहीं,
बल्कि कदर करने
वाला होना चाहिए।

dil chune wali shayari

जिनसे बेतहाशा मोहब्बत हो
उनसे नाराज़गी का ताल्लुक
बहुत गहरा होता है यारों।

बात किस्मत पे आ रुकी।
वरना
कोई कसर नहीं छोड़ी
हमने तुझे पाने के लिए।

तेरी हर गलती मेरे दिल से माफ हो जाती हैं,
एक पल तुझे ना देखूं तो
मेरी आखें मुझसे नाराज हो जाती हैं

दर्द दो तरह के होते हैं;
एक दर्द आपको दर्द देता हैं;
और दूसरा दर्द,
आपको बदल देता हैं।

Dil Chune Wali Shayari

वो बिल्कुल ठीक है, अपनी जगह।
बस हम ही जरुरत से ज्यादा,
उम्मीद कर बैठे थे, उनसे।

कहने लगे वो आईने के
टुकड़े टूटे फूटे,
तू बदला नहीं तुझे
जमाने हो गये रूठें रूठें।

क्या “अजीब” खेल रहा है
इस मोहब्बत का भी,
किसी को हम न मिले
और कोई हमें न मिला।

बदल गए वो लोग
जिनसे पहली मुलाकात में लगा था, कि
ये जिंदगी भर साथ देंगे।

हम तो लूट गये इश्क के बाजार में,
अब ऐतबार किस पर करे,
ना मोहब्बत मिली ना वफ़ा मिली,
तो अब इजहार किसका करे।

“खामोंश” रहते है कही कोई खफां ना हो जाये,
जताते नहीं मोहब्बत कही वो खिलाफ ना हो जाये,
वो चाहे तो दर्द दे ले हमे जितना भी, मगर
हम दर्द सहलाते नही कही घाव ना हो जाये।

Read Also: हमसफर शायरी

दिल को छूने वाली दर्द भरी शायरी

भगवान ने हमारे नसीब में,
प्यार कम और
इंतजार ज्यादा लिखा है।

तुझे याद जरूर करता हूँ मगर तेरी बातें नहीं करता,
तुझे अपना बनाने की खुदा से कोई फरमाइश नही करता,
कही और ज्यादा जख्म ना मिल जाये मोहब्बत के,
इसलिए तेरी भी खुदा से कोई सिकायत नही करता।

सुनो जानू वह जो लाखों में एक होता है ना
मेरे लिए आप वही हो।

वो चांद सा हर रात चमकता रहा,
मैं तारा सा एक रात टूट गया।

खुशी मेरी काँच के जैसी थी ऐ दोस्तों,
ना जाने कितनों को चुभ गयी

Dil Chune Wali Shayari

गुस्सा इतना के मैसेज ना करना और प्यार इतना
की बार बार देखना उनका मैसेज आया के नहीं।

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।

खुद को औरों की तवज्जो का तमाशा न करो,
आइना देख लो अहबाब से पूछा न करो,
शेर अच्छे भी कहो, सच भी कहो, कम भी कहो,
दर्द की दौलत-ए-नायाब को रुसवा न करो

टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया ।

दिल छूने वाली शायरी

कुछ सपने बुरे वक़्त ने तोड़ दिए,
और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए।

बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं

न जाने क्या बात है।
तुझमें जो तुझसे बात करते ही
सारे दर्द दूर हो जाते हैं।

शिकायत करे भी तो किससे,
वो सुनने वाले नहीं रहे,
घाव दिखाये भी तो किसको
वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।

कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर,
वो रात तुमने गुज़ारी होती

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह

रुलाने वाले वही है,
जो कहते थे…
हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो।

जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है,
अक्सर जो दूर होते है वही दिल के पास होते है।

Dil Ko Chune Wali Shayari

Read Also: फ़्लर्ट शायरी

प्यार में दिल छूने वाली शायरी

गिर गई वो तमन्नाओं की मंजिल,
जो तेरे ख्वाबों मे हमनें बनायी थी,
हो गये टुकड़े टुकड़े हजारों उसके,
जो तेरी तस्वीर हमनें दिल मे बसायी थी।

नींद “चुराने” वाले पूछते हैं,
की हम सोते क्यों नहीं, इतनी ही फ़िक्र है,
तो फिर हमारे होते क्यों नहीं।

बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आयी।
भूलने वाले तेरी तबीयत तो ठीक है, ना।

जो तू कहता था तुझे कभी ना छोड कर जाऊंगा,
मोहब्बत की सारी कसमों को निभाऊंगा,
मोहब्बत झूठी थी मगर सच हो गई तेरी हसी की बातें,
जो तू कहता था तूझें छोड कर बहुत रूलाऊगां।

तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी
कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा

हालातों ने खो दी,
इस चेहरे की मुस्कान।
वरना जहाँ बैठते थे,
वहीं रौनक ला दिया करते थे।

चुप रहते हैं कही कोई गुनाह ना हो जाये,
मेरी वजह से कोई खफां ना हो जाये,
बडी सिद्दत से बना है कोई अपना,
डर हैं कही वो भी जुदां ना हो जाये।

कुछ दर्द होना ही चाहिए,
जिंदगी में जनाब!
जिंदा होने का एहसास बना रहता है।

तू लोट आ तेरा एक हिसाब पडा हैं,
तेरे जुदां होने से मुझे दर्द बडा हैं
तू मिटा जा उन पुरानी यादों को,
जिनसें दिन रात तू मेरे सीने मे बसा हैं।

कभी-कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं।

हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से,
जब मुसीबत के समय हमारे
अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।

मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई..
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा.

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

जब जब तुम होगे तनहा, मैं साथ रहूँगी…
न रहूँ जहाँ मे फिर भी बन के अहसास रहूँगी

Dil Ko Chune Wali Shayari

लिखना था कि खुश हैं,
तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त आंसू हैं कि,
कलम से पहले ही चल दिए।

देखी है बेरुखी की… आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है
जिस पर मुझे नाज़ था।

गवाह कोई नहीं साहब सबूत भी है नहीं कोई
मगर मेरे दिल की चोरी की तो तुम ने ही की है

dil ko chhune wali shayari

सच कहा था किसी ने अकेले
जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।

बदल जाती हो तुम कुछ पल साथ बिताने के बाद
यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा

कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है,
कभी कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है।

अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं है मुझको
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं

वो जिसे समझते थे जिंदगी,
मेरी धड़कनों का फरेब था,
मुझे मुस्कराना सिखा के,
वो मेरी रूह तक रुला गए।

क्या अजीब खेल रहा है
इस मोहब्बत का भी,
किसी को हम न मिले
और कोई हमें न मिला।

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

हम वो हैं जो मोहब्बत मे जान भी लूटा दें,
अपनो के खातिर अपने अरमान लूटा दे,
हो जाये हमसें कोई गुनाह तो,
दुसरो की खुशीं के खातिर खुद को मिटा दे।

धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे ‘दिल’ के पास तुम हो।

जो तुम्हें खुशी में याद आये,
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो।
और जो तुम्हें गम में याद आये तो,
समझो वो तुमसे मोहब्बत करता है।

तेरे बिना गुजारे हुए दिन अब मुझसे ना पूछ,
गहरे जख्म देकर अब दवाओ को ना पूछ
दर्द कितना है ये सिर्फ मेरा दिल बता सकता है,
मेरे दिल का हाल अब “जमाने” से ना पूछ।

आँखों में आसूं तभी आते हैं,
जब आप सच्चे हो, परंतु
आपको समझने वाला कोई ना हो।

उन्होंने धीरे से कहा हम मान गये,
उनके हर जज्बात को मोहब्बत जान गये,
मालूम हुआ वो सिर्फ़ जिस्म तक हमारे हैं,
हम उन्हें जीत कर भी सबकुछ हार गये।

रिश्ते को बदलते हुए देखा है, मैंने।
किसी अपने को अजनबी होते हुए,
देखा है, मैंने।

पास खडे़ थे मगर बहुत दूर बता दिया,
ख्वाबों मे नही थे मगर दिल मे बता दिया,
खाई थी जो मोहब्बत की राहों मे कसमें,
वो सच नही थी सिर्फ़ मजाक बता दिया।

तुझे अपना बनाने की थी एक हसरत
जो #दिल मे ही रह गयी
मेरी पहली मोहब्बत शायद
इसलिए अधूरी रह गई

कहने को तो बहुत
कुछ बाकी है।
पर तेरे लिए मेरी
खामोशी ही काफी है।

दर्द दिया है तूने मगर तुझसे नाराज नही,
जो सुकून पहले था वो आज नही,
तुने कह तो दिया कि मोहब्बत है तुझसे,
मगर जो अंदाज पहले था तेरा वो आज नहीं।

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं।
एक दिन मिलने के लिए
महीनों इंतजार में बिताये जाते हैं।

हमने यहाँ पर सबसे बेहतरीन दिल को छूने वाली शायरी शेयर किये है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह कलेक्शन पसंद आया होगा।

आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपनी भावनाओं को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। हमारा यह कलेक्शन आपको कैसा लगा? यह हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment