Matlabi Log Status in Hindi
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Log Status in Hindi

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
करीब रहो तो इतना कि रिश्तो में प्यार रहे,
दुर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तो कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे,
कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।
जब रिश्ता नया होता हैं तो,
लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं,
और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,
तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं,
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है
मतलबी लोगों की तरहा शायद
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।
विश्वास का गला घोट आज…….
में भी मतलबी बनके जी रहा हु
इस तुच्छ से स्वार्थ के लिए
मतलबी लोगो को अपना अपना कह रहा हूँ।
Matlabi Log Status in Hindi
कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब अजमाया तो पता,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है,
उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से
मतलबी लोगों की पहचान हुई
एक साहूकार की नज़र से
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।
मैं भी झूठा तू भी झूठा झूठी है दुनिया सारी,
झूठे है लोग सभी झूठे है नर नारी,
झूठ ही सब का दाता सबका झूठ ही पालन हार हैं,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है,
बाते बिश्रृस और भरोसा की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी से लगती हैं,
झूठे लोगों से भरी परी है कहाँनिया यहा किताबों में,
प्यार से बोल दे कोई तो मेहर बानी सी लगती हैं,
मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।
Read Also: नाराजगी शायरी
Matlabi Log Status in Hindi
झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं,
धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,
हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं,
दुनिया वाले तो थे ही मगर
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्जदार है खुदा के जिसने आप,
जैसा दोस्त से मिला दिया,
इस दौर ए जमाने ने मौज और
मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी
किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।
मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है
इसमें सब मतलबी है पर मतलब के लिए
सभी अपने और हमारे है
अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है
बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे है।
ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है
जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है
मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।
काश उससे चाहने का अरमान ना होता।
मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको।
या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
मतलबी दुनिया के मतलबी नज़ारे
अपने ही स्वार्थ के सभी यहां मारे
अब विश्वास ना रहा अब किसी के सहारे
इसलिए कहता हूँ …….
इस छोटी सी जिंदगी को बस अकेले गुजरें।
बेवफ़ा से दिल लगा लिया नादान थे हम।
गलती हमसे हुई कयोंकि इंसान थे हम।
आज जिनके नजरें मिलाने में तकलीफ होती हैं।
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।
ना कोई कस्ती ना कोई किनारा
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा
वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते हैं।
हसी लम्हे टूटकर अशकों में बह जाते हैं।
कोई साथ नहीं देगा इस जि़दगी में हमारा।
क्योंकि वक़्त के साथ इंसान बदल जाता हैं।
कोन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं,
Read Also: सुन पगली स्टेटस
Matlabi Log Status in Hindi
मतलब से कितने ही रिश्ते बनाने की कोशिश करो,
वो रिश्ता कभी नहीं बनता ,
और प्यार से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी,
कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं टुटता,
अब बस चाय से याराना है,
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है,
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है।
कितनी दुर निकल आये हम इश्क़ निभाते निभाते।
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते।
लोग कहते हैं दर्द बहुत हैं तेरे आँखो में।
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कराते मुस्कराते।
मतलब का तराजू इतना भरी है
जिसमे तुलती हर दोस्त की यारी है
माना मतलबी ये दुनिया सारी है
मगर ये मतलब ……
दोस्ती से भी ज्यादा भरी है
तमन्ना जो आये ख्वाबो में,
हकिकत बन जाए तो क्या बात है,
कुछ लोग मतलब के लिए ढुढते हैं मुझे,
बिन मतलब कोई आये तो क्या बात है
Matlabi Log Status in Hindi
सम्भल के चलना दोस्त इस
मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहा बर्बाद करने के लिये
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग।
अपनी दुनिया मानता था में उनको
पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया
खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे ……..
मतलबी कह कर छोड़ दिया।
शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों मे सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टुट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से,
कल तक कहा करते थे वो
ये जन्मो का रिश्ता है इसे ऐसे ना तोडूंगी
चाहे जान चली जाये मगर तुझे ना छोडूंगी
पर आज उन्होंने हर वादे को तोड़ दिया है
जन्मो के रिश्ते रखने वाली ने मुझे बस
मतलबी कह कर छोड़ दिया है।
मतलबी लड़ की से अच्छी तो मेरी सिगरेट है यारों,
जो मेरे होठ से अपनी ज़िन्दगी सुरु करती हैं,
और मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड़ देती हैं,
तू नहीं जानती की किसी दर्द से आज में गुजर रहा हूँ
मतलबी रिश्तों के बीच फंस के धीरे धीरे कर मर रहा हूँ
तू आज शायद मेरा ये दर्द ना समझ पायेगी
गर जान जाएगी तब तू भी बहोत घबराएगी।
Read Also: एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड
Matlabi Log Status in Hindi
वक्त था हर वो रिश्ता सुधारने का जो हमारे बीच था
मगर स्वार्थ और प्यार में तूने स्वार्थ को चुना
जो प्यार में लिए ना गवारा था।
Read Also