नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर अकेलापन शायरी (Akelapan Shayari) शेयर कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी संग्रह (Best Shayri Status) पसंद आएगा।
अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी | Akelapan Shayari | Alone Shayari
Sad Alone Shayari
******
अकेलेपन की शायरी (Alone Shayari in Hindi)
******
******
तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है
जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है
ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है
क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है।
******
Read Also: प्यार की दर्द भरी दास्तां (एक सच्ची कहानी)
प्यार में अकेलापन शायरी (Sensitive Akelapan Shayari)
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!
******
******
मुझे अकेले रहने दो शायरी (Tanhai Status)
******
******
Alone Shayari
******
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
******
अकेलापन शायरी Status (अकेले रहने की आदत शायरी)
अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
******
तनहाई भी हम से तनहा हो गयी
मजबूरी भी हम से मजबूर हो गयी
बचा क्या था अब जिंदगी में
आखिर में मौत भी हम से बेवफ़ाई कर गयी।
******
Tanhai Shayari
वो दूर का सितारा दूर हो कर भी,
अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो,
अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।
******
******
Read Also
जिंदगी का अकेलापन (Sad Alone Shayari)
******
******
उदासी भरी शायरी (Feeling Alone Shayari in Hindi)
******
******
अकेलेपन का स्टेटस (Akelapan Dosti Shayari)
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
******
दोस्ती की राहो मे कभी अकेलापन ना मिले
ए दोस्त ज़िंदगी मे तुम्हे कभी गम ना मिले
दुआ करते है हम खुदा से
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।
******
******
******
अकेलापन quotes (akelapan quotes in hindi)
Read Also: मूड ऑफ स्टेटस
******
******
अकेलेपन का एहसास शायरी (akelapan shayari in hindi)
******
******
उदासी अकेलापन शायरी (Akelapan Shayari)
सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी
अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को
मोहब्बत जो हो गई है हमसे!!
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो…
******
अकेलापन स्टेटस इन हिंदी (akelapan status in hindi)
तन्हाई मे अकेलापन सहा ना जाएगा.
पर महफ़िल मे अकेला रहा ना जाएगा,
उनका साथ ना हो फिर भी जिया जाएगा,
पर उनका साथ कोई और हो ये सहा ना जाएगा।
******
******
******
Read Also: मौत पर शायरी
अकेला शायरी 2 लाइन (Hindi Shayari Tanhai)
******
******
******
जिंदगी में अकेलापन शायरी (Feeling Alone Shayari)
******
******
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं….
******
अकेलापन दर्द शायरी (akela pan shayari in hindi)
आज तन्हाइयो को इश्क़ है हमसे बेपनाह
कभी हम तन्हाई से दो पल की दोस्ती किया करते थे
खामोसी की परछाइया हैं जहा भी देखता हूँ मैं
कभी इन परछाईयो के मुस्कुराते चेहरे हुआ करते थे।
******
******
अकेलापन कोट्स इन हिंदी (Akelapan Shayari)
******
जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा
अहमियत देते है ना
एक समय ऐसा भी आता है
जब वही इंसान आपको अकेला
छोड़ कर चला जाता है!!
******
akela status in hindi
******
Tanhai Quotes
मेरे हाल चाल पूछने पर
झल्लाया ना करो ऐ दोस्त
हाल पूछने की कीमत उससे पूछो
जिनसे तन्हाइयों में किसी ने भी
उनका हाल ना पूछा हो।
******
******
akela quotes in hindi
एक बार मिला भी मौका किसी की चाहत बन-ने का,
लेकिन हम उसे भी गावा बैठे,
उसने खुद अपने प्यार का इज़हार किया,
लेकिन हम उसके प्यार को ही नकार बैठे,
उस समय प्यार से महरूम थे,
आज उसे खोने का दर्द दिल को रुलाने लगा है,
ज़िंदगी तो खूब जी हमने,
पर अब ये अकेलापन सताने लगा है…
******
तन्हा दिन, तन्हा रातें
अकेलेपन में भी
याद आती हैं सिर्फ तेरी बातें
कोशिश कर लूं छुपाने की
पर बाहर आ ही जाती हैं जज़्बातें।
******
Read Also: 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस
अकेले तन्हा शायरी (Tanhai Akelapan Alone Shayari)
******
******
हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा , तो हम आहत नहीं हुए ….,
सोचा हमसे ना सही , चलो किसी से तो वफ़ा निभाई उन्होने…
******
******
अकेलापन स्टेटस – Akelapan Shayari Status
******
******
akele pan ki shayri
******
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है,
क्या करेंगी इस खाली इमारत जैसे दिल का हाल जानके,
क्यूंकी अब तो इसे भी अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है !!!
Read Also: मिसिंग शायरी
******
अकेलापन शायरी हिंदी में (Shayari on Akelapan in Hindi)
हर शाम आँखो को तेरा इंतेज़ार रहता है,
जिधर से गया था उस और ख़याल रहता है,
दिल को अब भी तेरी ज़रूरत बहुत है साथी,
आजा लौटके आजा दिल हर दम बेक़रार रहता है।
******
******
******
******
loneliness quotes
******
अकेले जीना शायरी (Shayari on Tanhai in Hindi)
akela shayari
******
******
******
akelapan quotes
******
आज हम अकेले हैं कभी वो हमारे साथ हुआ करते थे,
हमारा हर दिन हर रात हुआ करते थे,
उनके जाने से बुझ से गये हैं अब तो..
वरना मोहब्बत का सैलाब हुआ करते थे……
******
मेरी कहानी सुनोगे तो आँखों से आंसू नहीं, खून निकलेगा
दर्द इतना होगा के वो खुशी के माहौल में भी रोयेगा।
******
akelepan ki shayari
कैसे मान लिया तुम अकेले हो
दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी
पुकारो अगर शिद्दत से मुझको
चला आऊँगा मैं राह में तेरी!!
******
akelapan status
******
******
******
दर्द से हम अभी खेलना सिख गये,
हम बेवफ़ाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताए किस कदर दिल टूटा है मेरा,
मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सिख गये।
******
******
******
Akelapan Status in Hindi
क्यू दिल की बेकरारिया बॅड जाती हैं,
जब सामने मनचाहा कोई होता है,
धीरे से दिल के कोने मे हसरातो का,
एक सेलाब जाने क्यू उमड़ आता है।
******
हम अकेले नही रहते अकेलापन साथ आजाता है,
हम रोते नही आँखो से दिल का दर्द बयान हो जाता है,
अकेला तो चाँद भी रह जाता है तारो की महफ़िल मे
जब मानने वाला खुद ही रूठ जाता है…
******
******
******
******
******
******
******
******
******
******
******
काश हमारे जीने का भी कोई मक़सद होता
जिंदगी का हमें भी मज़ा होता
शायद तनहाई लिखी हैं नसीब में
वरना मैं इस तरह अकेला नहीं होता।
******
Read Also: प्रेम पर कविता
******
******
अकेलापन शायरी – Alone Shayari
मुझे तेरे साथ ही जीना है
चाहे तेरा हाथ पकड़ के
या तन्हाई में
तेरी यादों से जकड़ के
मुझे तेरे साथ ही जीना है।
******
कल शाम छत पर तुझे क्या देख लिया,
के मैं तो मानो खुदा को ही देख लिया,
बेखुदी का नशा इस क़दर चढ़के बोला,
हमने सिर अपना दीवार से जा फोड़ लिया।
******
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है।
उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा…
वरना जीना तो मुझे भी आता है।
******
Read Also: फ्रेंडशिप पर कविताएँ
******
******
जिससे चाहते है हुम्म दिल-ओ-जान से,
वो करते है हमसे-ए-इश्क़ किसी और से,
कैसी दर्द-ए-तकदीर हैं हमारी यारो,
जो मार गई जी-ते-जी हुमको..
******
******
******
******
दिल्लगी में दिल लगा बैठे
सारा चैन-ओ-सुकून गंवा बैठे
बहुत देख ली महफिलें इश्क की
अब तन्हाइयों के आगोश में आ बैठे।
******
शीशे का ये दिल टूट रहा था,
हम उन्हे ना ढूँढते तो क्या करते.
एहसास हुआ जब हमें उनसे दूर होने का,
हम रो कर अपनी आँख ना सुजाते तो क्या करते।
******
तन्हाई शायरी – Tanhai Shayari
मेरा अकेलापन ही मेरा साथी हैं
मुझे किसी और की ज़रूरत नहीं
क्या करे किसी से रिश्ता जोड़ कर
जब की मुझे जिंदगी में और दर्द की ज़रूरत नहीं।
******
जाने क्यू अकेले रहने को मजबूर हो गये,
यादो के साए भी हमसे दूर हो गये,
हो गये तन्हा इस महफ़िल मे,
की हमारे अपने भी हमसे दूर हो गये।
******
******
मशवरा तो खूब देते हो कि खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो
हम उनसे नाराज़ होकर दूर जो गए,
अब अकेलापन सहा नहीं जाता
दिन रात उनकी ही याद सताती है
अब उनके बिना रहा नहीं जाता।
******
******
******
महफ़िल मे नही तो तन्हाई मे फरियाद करोगे,
हमारे जैसा ना कही मिला है ना मिलेगा,
आजमा कर देखो किस्मत पे नाज़ करोगे।
******
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर की गई यह Akelapan Shayari पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें और ऐसी शायरी के लिए हमारे Facebook Page लाइक जरूर कर दें।
Read Also
Greet post sir
Thank you sir
Amazing post. Loved it ,❤️