Home > Hindi Quotes > सैड कोट्स

सैड कोट्स

नमस्कार दोस्तों, आज हमने इस पोस्ट में Sad Quotes in Hindi शेयर कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आयेंगे। आप इन Sad Status in Hindi को अपने सोशल मीडिया फेसबुक, WhatsApp Status, Instagram आदि पर शेयर कर सकते हैं।

सैड कोट्स | Best Sad Quotes in Hindi

मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे!

Sad Quotes in Hindi

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना!
हो सकता है रूमाल गिला मिले!!

नहीं परवाह मुझे खुद की मैंने खुद को ही भुला दिया।

Sad Quotes in Hindi

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से!
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!!

Sad Quotes in Hindi

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी!
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं!!

इस्तेमाल करना है तो बता दो
यूँ मोहब्बत की कसम ना दिया करो…

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

तुझे भुलाने की जिद्द थी, अब भुलाने का ख्वाब है,
ना जिद्द पूरी हुई और ना ही ख्वाब।

Sad Quotes in Hindi

यकनीन उसने मूझे दिलो जान से प्यार किया होगा
दूनिया की इस भीड मे उसकी आखो ने मेरा इन्तजार किया होगा
रूकी नही हिजकिया मेरी दोस्तो
यकीनन उसने दिल से मूझे याद किया होगा।।

Sad Quotes in Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

इतने जख्म दे कर मत पूछा करो, दर्द की शिद्दत यारो,
दर्द तो सिर्फ दर्द होता है, इसमें थोड़ा क्या और ज्यादा क्या।

आपके आंसू की कीमत आप इस बात से समझ सकते है,
की आपका आंसू परमात्मा को धरती पे आने को मजबूर करता है।

Read Also: अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी

Sad Quotes in Hindi About Life

आज वो इंसान मुझे Online देख कर offline होजाता है
जो कभी मेरे offline होजाने से phone पे phone किया करता था…

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी!
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं!!

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।

भूलने वाली बातें याद हैं!
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है!!

अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।

तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था!
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी!!

Sad Quotes in Hindi

Heart Touching Sad Quotes

Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो
Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई
और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।

जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है
तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।

वो किताबों में लिखा नहीं था!
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे!!

Sad Quotes in Hindi

Sad Thoughts in Hindi

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत (मौसम) ही बदल गई,
एक सख्स सारे शहर को वीरान कर गया।

किसी का गम देने में आपको ख़ुशी तो मिल सकती है
लेकिन किसी को ख़ुशी देने में आपको कभी गम नहीं होंगा।

सुख और दुःख क्या है,
एक ही बगिया के दो फूल।

अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है।

यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख!
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है!!

Sad Quotes in Hindi

टूट के बिखरे है पर फिर भी मुस्कुरा रहे है,
तेरे इश्क़ का कर्ज हम कुछ ऐसे चूका रहे है।

जब जब तुम मुझे Ignore करती हो मुझे ऐसा लगता है
तुम्हे कोई और मिल गया है जो मुझसे ज्यादा Important होगया है…

Sad Quotes in Hindi for Boyfriend

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।

अकेले रहने में और अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है।

देखी है दरार आज मैंने आइने में!
पता नहीं शीशा टूटा था..या मे!!

कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें!
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है!!

Sad Quotes in Hindi

वक्त वो है जो सिखा देता है, इंसान को फलसफा जिंदगी का,
फिर तो नसीब क्या, लकीर क्या और तकदीर क्या।

जीवन में सुखी रहने का मंत्र है,
अपने दुखो से मित्रता कर लेना।

मां ने सिखाया बांट कर खाना
बेटो ने मां को ही बांट लिया।

मोहब्बत एक तरफा होती..
तो जुदाई सह भी लेते…
दर्द तो इस बात का है..
कि मोहब्बत उसे भी थी…

Sad Quotes in Hindi

Read Also: मिस यू कोट्स

Jo Sabka ho Jaye Quotes

भूल जाना तो ज़माने की फितरत है!
पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की!!

मुझको मारा गया है नफरत से,
मुझपे इलज़ाम था मोहब्बत की।

थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते
और लोग कहते है
मैं मुस्कुराती बहुत हूँ।

कितना मुश्किल होता है उस शख्स को मनाना,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे।

Sad Quotes in Hindi

ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है!
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है!!

Sad Quotes in Hindi

मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी
तो मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं!
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!

बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम!
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो!!

वो हमसे फुर्सत में इश्क करते थे,
हमें उनसे इश्क़ करने से फुर्सत ना थी।

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi for Boy

आज तुम्हारे साथ हूँ तो क़दर नहीं है
मगर याद रखना जिस दिन मुझे खो दोगे
उस दिन मुस्कुराते हुए रो दोगे।

जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया गिला
तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया।

जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखो
कि आपकी मंजिल का रास्ता कभी लोगो के दिलो को तोड़ता हुआ ना गुजरे।

Heart Touching Sad Status in Hindi

बदलता वक्त देखा है मैने,
और अपने ही हमदर्द को अपना दर्द बनते देखा है मैने।

Sad Quotes in Hindi

लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो!
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें!!

न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं! जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है!!

Sad Quotes in Hindi

जिंदगी में जिसने आप को दुःख में हंसना सिखाया हो,
वो शख्स ही अकेले में रुलाने का दम रखता है।

दर्द कम नहीं हुआ है मेरा!
बस सहने की आदत हो गयी है!!

ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते!
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है!!

Sad Quotes in Hindi

दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं!
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है!!

ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सके।

कसूर किसी का भी हो मगर,
आशु हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है।

Read Also: दर्द भरे सुविचार

Sad Quotes Hindi

उम्र भर खुद को समझाना पड़ता है,
दिल को दिल बनाना पड़ता है।

चेहरा देखकर इंसान को पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ तो तब हुई हर इंसान के पास कई चेहरे देखे।

Sad Quotes in Hindi

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ!
कई घण्टे होते है एक दिन में!!

जिनके दिल पर चोट लगती है!
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं!!

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi for Husband

छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले आंसू दोनों एक सामान हैं!
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को बता नहीं सकतें!!

दुःख पता है कब होता है जब वो इंसान
जो हमारे online आने पे हमसे घंटो बिताया था
आज वो हमसे last seen तक छुपाता है…

बूँद बूँद करके आंखों से दर्द बयां किया है हमने,
इश्क़ में खुद को कुछ यूँ तन्हा किया है हमने।

Sad Quotes in Hindi

जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है तो
दूरियों का एहसास ज़्यादा होने लगता है।

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था
कोई क़त्ल तो नहीं।

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है।

बहुत ही खुश किसमत है वो लोग
जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया,
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला, ना यार मिला!

झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।

Sad Quotes in Hindi

क़ाश तुम मेरे होते!
क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते!!

Best Sad Quotes in Hindi

वो मेरे साथ चलते तो थे!
मगर किसी और की तलाश में!!

पहले लोग आपके पास आते हैं फिर बहुत प्यार जताते हैं
और फिर जब आपको उनकी आदत पड़ जाती है तो
वो कहते हैं यार हमारा कोई Future नहीं है साथ में…

Read Also: आई हेट माय लाइफ शायरी

Sad Quotes in Hindi for gf

कोई किसी का नहीं होता दुनिया में,
जब दिल भर जाता है तो लोग याद करना भी छोड़ देते है।

हमारे दिल में अंदर आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन बाहर निकालने का रास्ता नहीँ होता।
इसीलिए जब भी कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर जाता है।

निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह!
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के!!

जीवन में अगर केवल आनंद होता तो, आनंद की अनुभूति हम न कर पाते,
सुख और दुख दोनों के रहते ही हम, सुख की अनुभूति कर सकते है।

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी.. पहले पागल किया,
फिर पागल कहा, फिर पागल समज कर छोड़ दिया।

मज़बूरी में सुनने पड़ते हैं साहब लोगो के ताने अक़्सर,
कोई भी शख़्स इस जहां में शौक से रुसवा नहीं होता।

Sad Quotes in Hindi

आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
“काश” ..समझ पाते तुम ये बात ……मेरे जाने से पहले!

इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था!
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था!!

इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,
अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।

Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi with Images

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।

तन्हाइयों में जो लोग रोज जीते हैं,
वो कभी किसी को अकेला नहीं छोड़ते।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता!
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!!

Sad Quotes in Hindi

कौन समझ पाया आज तक हमें!
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं!!

नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे
एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे।

Sad Quotes in Hindi

मतलबी और धोखेबाज लोगों से जरा बचकर रहना जनाब,
ये अपनी जमीर तक बेच देते हैं अपनी भूख और लालच की चाह में।

emotional quotes in hindi

मैं उस तक़दीर का बेहद पसंदीदा खिलौना हूं,
वो जो रोज जोड़ती है, सिर्फ मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

आज तो हम ख़ूब रुलायेंगे उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है।

Sad Quotes in Hindi

हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की!
बस एक तुझे न पाने के बाद!!

हम तो ज़िन्दगी अपनी दाव पर लगा बैठे
पर वो नादान मेरे प्यार को फिर भी ना समझ पाया।

जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है!
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई!!

अपने दुखो को गुरु मान के उससे सिखने वाला व्यक्ति संसार में सबसे खुशहाल रहता है।
अपने दुखो से भागे नहीं उससे सुख प्राप्ति का मंत्र सीखे, जीवन ख़ुशी से भर जायेगा।

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का!
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम!!

Read Also: मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी

Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi

दूर जाना हो तो पास मत आओ,
नहीं निभाना हो तो रिश्ते मत बनाओ।

Sad Quotes in Hindi

जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो प्यार
तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है।

यकीन मानो मेरा दिल आज भी मानने को तैयार नहीं कि,
इतना खूबसूरत चेहरा धोखा भी दे सकता था।

तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था
पर रुकते आखिर कैसे
जब तू ही हमारा न था।

Sad Quotes in Hindi

Hindi Whatsapp Status

मोहब्बत भी उधार की तरह है!
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं!!

ना जाने ये कौन सा तरीका है उसका प्यार करने का,
कि उसका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का।

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो!
जख्म तो हर इंसान देता है!!

लोग कितने बदलने लग जाते हैं ना,
जरा सा वक्त बिताने के लिए इश्क़ भी कर लेते हैं।

जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू!

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा!
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया!!

Sad Quotes in Hindi

बचपन में दांत टूटते थे और जवानी में दिल।

चलों अब जाने भी दो क्या करोंगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।

Sad Thought in Hindi

ऑंखें ही कह देती है सब दिल से अगर तुम सुन पाओ तो।

तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।

हो सकें तो अब कोई सौदा न करना!
पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं!!

Hindi Sad Quotes

मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को!!

मुझे यकीन है एक दिन तुम्हारी आँखों में मेरे लिए आंसू आएंगे ज़रूर!
चाहे वो दिन मेरी मौत का दिन ही क्यों न हो!!

जल्दी सो जाया करो दोस्तों!
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं आती!!

Sad Quotes in Hindi

हमने तो सोचा था दुनिया ऐसी होती है,
धोखे खा के जाना दुनिया कैसी होती है।

हम दोनों ही धोखा खा गए हमने तुम्हे औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।

प्यार में जूनून है लेकिन दोस्ती में सुकून है।

इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है!

Sad Quotes in Hindi

सारे दर्द मेरे तै ऐ दे दिए भोले इतना भरोशा मेरे पै।

इश्क़ का नियम यही है अब इसे कौन समझाएगा,
जो जितना पास आएगा वो उतना ही दूर जाएगा।

Read Also: याद शायरी

Alone Status in Hindi

कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है।

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं!!

प्यार पर भरोसा करो लोगों पर नहीं,
लोगों ने दिल तोडा है प्यार ने नहीं।

Sad Quotes in Hindi

मैं हमेशा डरता था उसे खोने से!
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर!!

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं!
अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं होता!!

जो तेरे दूर जाने पर भी मेरे साथ रहा,
वह और कुछ नहीं बस तेरा ही एक एहसास था।

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi for Whatsapp

हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता।

आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम!
किसने कह दिया तुझे भूल गए हम!!

मैंने तुझे उस वक़्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था
और तूने मुझे उस वक़्त छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई न था।

मनुष्य सबकुछ भूल सकता है सिर्फ़ उन पलों के जब
उसे अपनों की ज़रूरत थी और वे साथ नहीं थे।

अब ना ही तुझसे बात होती है ना तेरा कोई Message आता है
मगर मेरा दिल आज भी तेरा last seen और status देख कर सोता है
बहुत बुरा लगता है ना जब वो इंसान हमारी feelings का मजाक उड़ा दे
जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

Read Also: जिंदगी शायरी

Hindi Sad Quotes

कभी-कभी हम किसी के लिए
उतना भी ज़रूरी नहीं

किसी को इतना भी ना चाहो
कि फिर भुला ही ना सको।

Sad Status in Hindi for Girlfriend

मेरी मानो तो अपने Career पर ध्यान देना शुरू कर दो यारों
क्यूंकि मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यूँ ना हो एक दिन साथ छोड़ जाती है…

तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं!
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए!!

Sad Quotes in Hindi

जो प्यार करते है वो
एक दूसरे की केयर भी करते है।

खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ।

जो लोग दर्द को समझते हैं!
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते!!

झुकता हमेशा वही है
जिससे रिश्ते की कदर हो
और उसे निभाने की फ़िक्र।

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली!
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने!!

Sad Thoughts in Hindi

वोह नहीं मिलते तो क्या हुआ..
इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है।

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता है!
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है!!

Best Sad attitude status in Hindi

दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ तुमको!
मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न पड़ता!!

Sad Quotes in Hindi

वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने उनसे खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी।

किसी को क्या पता ये दिल कितना मजबूर हो गया है,
जिससे बेइंतेहा मोहब्बत थी वही शख्स मुझसे दूर हो गया है।

किसी से जुदा होना अगर इतना आसान होता,
तो जिस्म से रूह को लेने कभी फ़रिश्ते ना आते।

मैदान में हारा हुआ इंसान तो, फिर से जीत हासिल कर सकता हैं,
लेकिन जो इंसान मन से हार गया हो, वो जीत कभी जीत कभी नहीं हासिल कर सकता।

अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म ख़त्म हो जाता तुम्हे खोया है
यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी।

मैंने नफ़्ज़ काट ली है अपने हाथों की
शायद यही तरीका हो मेरे दिल से निकलने का।

ऐ खुदा कुछ और नहीं पल भर के लिए हवा ही बना दे
कसम से सिर्फ उन्हें छू कर ही लौट आएंगे।

Sad Quotes in Hindi

हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी!
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा!!

Sad Hindi Status

अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता!
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता!!

भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की!

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने!
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले!

नसीब में एक खिलवाड़ बड़ा अजीब होता है
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही नसीब में नहीं होता।

Sad Quotes in Hindi

पक्की यादें कभी भुलाई नहीं जाती,
ये दिल की दौलत हमेशा लुटाई नहीं जाती
किस मुह से कहते हो की हम आपको भूल जायेंगे
क्योकि ये प्यार की दुनिया हर रोज बसाई नहीं जाती।

अगर सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछना,
हम अगर बेगुनाह निकले तो तुम्हे अफ़सोस होगा।

Sad Love Quotes in Hindi

मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है!
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें!!

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना!
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते!!