Home > Status > इमोशनल स्टेटस

इमोशनल स्टेटस

हर व्यक्ति में इमोशन होते है और वो हर बार उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। ऐसे में वो व्यक्ति सामने वाली व्यक्ति हो अपनी फीलिंग्स बताने के लिए इमोशनल स्टेटस का सहारा लेते है।

जिसके जरिये वो अपने दिल की बात सामने वाले को आसानी से बता सके। अगर आप भी इंटरनेट पर ऐसे ही इमोशनल स्टेटस (Emotional Status in Hindi) ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो।

Emotional Status in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए इमोशनल स्टेटस का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

इमोशनल स्टेटस के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

Emotional Status in Hindi | इमोशनल स्टेटस

मैं हमेशा उन लोगों को खोने से डरता हूँ
जिन्हें मैं प्यार करता हूँ,
लेकिन कभी कभी मैं सोचता हूँ
क्या कोई है जिसे मुझे खोने का डर होगा।

वक्त और अपने जब
दोनों एक साथ चोट करते हैं,
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।

जिसके पास आपके लिए वक़्त ना हो उनको
कभी परेशान मत करना, क्योंकि वो अपनी
दुनिया में व्यस्त हैं और उस दुनिया
में उन्हें तुम्हारी कोई जरुरत नहीं।

“मैं उस किस्मत का
सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है
मुझे फिर से तोड़ने के लिए”

मेरी चुप्पी मेरे दर्द के
लिए सिर्फ एक और शब्द है।

अपने ही लोग लूट लेते है,
वरना गैरों को क्या मालूम कि
दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।

मुझे खामोश देखकर इतना
हैरान क्यों होते हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुआ है
बस भरोसा कर के धोखा खाया है।

Emotional Status in Hindi

टूटे हुए सपने और छूटे हुए
अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं,
इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।

पता है जो हमें खुद online आने के
लिए 10 बार call किया करते थे,
आज खुद हमे online
देखकर offline होजाया करते हैं।

Read Also: रिलेशनशिप स्टेटस

किसी के दूर जाने से उतनी
तकलीफ कभी नहीं होती है,
जितनी तकलीफ तब होती है
जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें।

मैंने ज़िंदगी जीना सीखा
अपनों से मरने के बाद।

जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास,
टूटे सपने,
अधूरे होमवर्क और टूटे
खिलौने सब अच्छे लगते थे।

हमने कुछ ऐसा कहा,
वो रोई भी नहीं,
मगर रात भर सोई भी नहीं।

Emotional Status in Hindi

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

मरने वाले आदमी के लिए
रोने वाले हजारों मिल जाएंगे,
मगर जो आदमी जिन्दा है
उसे समझने वाला कोई भी नही मिलेगा।

“या का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे
उसे उतना दूर पाओगे!!”

***

जो आप पर आँखे मूँद करके विश्वास करता हो,
ऐसे इंसानों को कभी धोखा न दें,
क्योकि ऐसे इंसान किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

Emotional Status in Hindi

लड़कियों को अपनी Feelings छुपाने
की आदत होती है और वो ऊपर ऊपर से स्माइल करती है
मगर जो उनसे सच्चा प्यार करता है
वही उस hidden Emotions को समझ सकता है…

“सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले,
लेकिन याद करने के लिए
एक चेहरा जरूर मिल जाता है”

गलत रिश्ते निभाने से बेहतर है
अकेले ही रहो..

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!!

आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो याद
आया की ऐसे ही एक
चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे।

“आज एक चेहरे को
मुस्कुराते देखा तो याद आया की
ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे”

मैं तुम्हारा इलाज था और तुम मेरी बीमारी थे।
मैं तुम्हें बचाता रहा और तुम मुझे मारते रहे..

ज़िंदगी तो कब की ख़त्म हो चुकी है,
अब तो सांसों का इलाज करते हैं और
वो इस पर भी एतराज़ करते है।

एक बात बोलूं – जब लोगों को पता चल जाता है
ना की हम उनके बिना नहीं रह सकते तो
वो इस बात का फ़ायदा उठाने लगते हैं।

“तुम ऐतबार की बात करते हो ,
हमने तो तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार किया है”

 Emotional Status Hindi

Read Also: सॉरी स्टेटस

कुछ दिन तो ऐसे होते हैं, जब सब कुछ
गलत ही लगता है और
कुछ भी सही नहीं लगता..!!

इतना भी आसान नहीं होता
अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है
जब हम खुद को जीने लगते है।

कुछ तो इसलिए भी मैं हर वक़्त Mobile
अपने पास रखता हूँ ताकि तेरा गलती से
किया हुआ Call मुझसे Miss ना हो जाये।

“सिर्फ किसी को पा लेना
प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल
में जगह बनाने को कहते हैं”

कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा समय भी आता है,
जब हमारे पास कहने को कुछ नहीं होता..!!

जो व्यक्ति आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो,
उससे बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं बढ़ानी चाहिए..!!

उसके साथ जो रिश्ता है,
बस बेनाम सा है।

दुनिया में सबसे
खुशी की बात ये है
की तुम अभी जिंदा हो।

हमें अच्छा इंसान बनना चाहिये,
मगर अपनी अच्छाई
किसी को साबित न करें।

सारी ख़ुशी तबाह करने के बाद ही,
दुनिया की हसी दिखती है।

मैं मानता हूँ मेरी गलती है,
तुम्हारा गुस्सा होना जायज है,
मगर मुझसे बात करना बंद मत करो।

emotional status

अपनी कमजोरियो का
जिक्र कभी न करना
जमाने मैं लोग कटी पतंग
को जम कर लुटा करते है।

हर सुबह उठते ही मैं सबसे पहले अपना phone
चेक करता हूँ की कहीं तूने कोई message
तो नहीं किया जबकि मुझे पता है तू ऐसा कभी नहीं करेगी।

“किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है,
लेकिन पाकर खो देना
जिँदगी तबाह कर जाता है.”

यह देखकर सच में दुःख होता है.
कि वास्तव में आपने जिसपर भरोसा किया
वो कभी अपने वादों पर खरे नहीं उतरे।

मुश्किलें जरुर है,
मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो,
अभी पहुंचा नही हूँ मैं।

Emotional Status

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।

*****

अगर मजबूरी ही थी तो फिर किसी
और का होने की भी क्या जरुरत थी।

“ये दिल कितना अजीब है।
ये उसपे ही मरता है
जो इसकी कदर नहीं करता है।”

ख़ुशियाँ तो थोड़े समय के लिए सब्र देती है,
लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।

आपकी गलती होने के बावजूद
अगर कोई इंसान आपको sorry बोलता है,
मन्नत है तो यकीन मानिये उससे
ज्यादा प्यार आपको कोई ओर नहीं कर सकता।

लोग कहते हैं अपने दिल को फॉलो करो,
पर अगर दिल के ही दो
टुकड़े हो जाएँ तो कहाँ जाएँ..

Emotional Status in Hindi

कभी खामोश रहती है
कभी टूट के बरसती है,
ये बारिश भी थोड़ी थोड़ी
तुम्हारे जैसे लगती है।

कई बार ख़ामोशी ही बेहतर होती है
क्यूंकि कई बार बातों
से ही बातें बिगड़ जाती है।

मासूम की मासूमियत रहती नहीं,
कोई न कोई रोज़ समझदार
बनाने में लगा हुआ है।

भावनाओं में बहकर किसी के सामने,
अपनी कमजोरियाँ को
बता देना सबसे बड़ी मुर्खता है।

Emotional Status in  Hindi

आपके emotions को केवल वही
चीज़ें चोट पहुंचाती हैं
जिन्हें आप अपना समझते हैं।

चेहरे कई मिल जाएंगे
आप से और भी हसीं,
शख्सियत आप जैसी कहाँ मिलेगी।

लोगो को तो सिर्फ अल्फाज़ पढना आता है,
अहेसास तो कोई आशिक ही समज पाता है।

अगर Message, call नहीं देखा तो कोई बात नहीं
मगर देख कर Ignore कर देना reply
ना देना ये अच्छी बात नहीं।

feelings इमोशनल स्टेटस

मैं अभी भी ज़िंदा क्यों हूँ?

मैं तुम्हारा इलाज था और तुम मेरी बीमारी थे,
मैं तुम्हें बचाता रहा और तुम मुझे मारते रहे..!!

“हम कभी आपको छोड़ कर नहीं जायेंगे।
ऐसा अक्सर वो कहा करते थे।”

उस उदासी का क्या जो
बिना किसी कारण के होती है।

वक़्त ही नहीं रहा तुम्हारे पास अब हमारे लिए जान,
कभी वक़्त ही वक़्त था.. चलो कोई
बात नहीं वक़्त वक़्त की बात है।

Read Also: फनी स्टेटस

“टूटे हुए सपनो और छुटे
हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!”

Emotional Status Hindi

जब आप किसी को अपनी कहानी सुना रहे होते हो
और रोने भी न आये तो समझ लो
आपके emotions और जख्म भर चुके हैं

आँसू हमारे वो शब्द हैं,
जिन्हें समझाना सबसे मुश्किल है..!!

***

एक बात बोलूं जब किसी की ज़िन्दगी में
आपकी जगह कोई और लेले तो
एक कदम पीछे हटजाने में ही समझदारी है।

Emotional Status in Hindi

हम बुरे है लेकिन,
अच्छे होने का दिखावा नहीं करते।

जो हाथ सेवा के लिए उठते है,
वे प्रार्थना करते होंठों से पवित्र है!
अगर तुमको किसी भी चीज को खोने का डर नहीं है,
तो इस दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता है।

सबका साथ हमें प्यार सिखाता है
और अकेलापन हमें
प्यार करना सिखाता है।

मैंने अपनी हसरतें अपने ही
दिल के मजार में दफ़न किया है।

ना इंतज़ार करना, ना मैं कभी आऊंगा।
ना मिलने आना,
ना मैं कभी मिलने आऊंगा।

जी लो अपना हर एक लम्हा,
ये दुनिया भरोसे के लायक नहीं है।

“खुश हूँ मैं…
क्योंकि मुझे सपनों से
ज्यादा अपनों की फिकर हैं.”

जब आप खुश होते हैं,
तो आप गीत का आनंद लेते हैं
और जब उदास होते हैं तो गीत को समझते हैं

पता है सबसे ज्यादा दर्द कब होता है,
जब कोई इंसान छोटी सी बात पे हमें छोड़ कर
हमारे ही सामने किसी और का हो जाता है..!!

Emotional Status

इमोशनल स्टेटस हिंदी

आज वो मुझे छोड़कर खुश है..
जो कभी अलग होने की
बात पे गुस्सा करती थी।

“वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।”

वक्त अच्छा था तब उन्हें
हमारी गलती मजाक लगती थी,
अब वक्त बुरा आया तो
हमारा मजाक भी उन्हें गलती लगती है।

Read Also: एक तरफा प्यार स्टेटस

लोग कहते हैं कि मैं बदल गया हूँ लेकिन ऐसा नहीं है,
मैंने बस लोगों के पीछे भागना छोड़ दिया है,
जो जैसा करता है उसके साथ वैसा ही करता हूँ अब मैं।

कभी कभी आपको केवल यही देखने के लिए
दूर जाना पड़ता है
के कौन आपकी परवाह करता है..

तमनाओं की महफ़िल तो
हर कोई सजाता है,
मगर पूरी उसकी होती हैं
जो तकदीर लेकर आता है..!!

जब कोई इंसान आपसे बातें करना कम कर दे
आपके मैसेज seen करके छोड़ दे तो
समझ लेना चाहिए की उनकी
लाइफ में आपकी अहमियत कम होरही है।

*****

सोने का महल नहीं,
सोने जैसा दिल चाहिए।

Emotional लोग दूसरों
से बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं,
इसलिए वे लोग हमेशा चोट खाते रहते हैं।

कभी किसी के प्यार में इतना मत डूब जाना
की बाहर आना मुस्किल हो जाये,
क्यूँकि लोग कभी भी बदल सकते है।

दुनिया कैसी है
कोई पता नहीं,
इसमें हमारी खता नहीं।

मैं जिंदगी के उस पड़ाव पे हूँ,
जब मुझे किसी के आने
और जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Hindi Emotional Status

“कुछ तो हूँ मैं तेरे लिए चाहे गैर ही सही,
मुझे तो लगा अपना कोई रिश्ता ही नहीं”

अगर कोई लड़की आपके साथ
हस्ती हो तो वो आपको पसंद करती है,
लेकिन अगर वो आपके लिए रोती है
तो वो आपको प्यार करती है।

Emotional Status in Hindi

“करनी है फिर से ज़िन्दगी
जब सारा शहर अपना था और”

ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं,
लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता
चलती है जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं।

कुछ दिन बीत जाने के बाद
पता चला जो हुआ अच्छा हुआ..

कमियां तो सब में होती हैं
लेकिन दिखाई दूसरों को देती हैं..

“यूं सामने आ जाने पर कतरा के गुजरना,
वादे से मुकर जाना उसे आसान बहुत है।”

जो लोग जरूरत से
ज्यादा Emotional होते हैं,
वो लोग बेवफाओं के चक्कर में
अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं..!!

एक बात बोलूं – अगर खुश रहना चाहते हो
कभी किसी के लिए रोना नहीं चाहते तो
Please कभी किसी को
अपनी आदत मत बनाना।

अगर छोड़ना है तो ऐसे छोड़ना,
ना याद करना न याद आना..

“कुछ नहीं है आज मेरे
शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ
भी पढ लिया करो…!!”

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए..!!

शायद अब वो Message कभी नहीं आएगा
जिसको देख कर Face पे Smile आजाती थी।

ना आपसे पहले कोई था
और न आपके बाद कोई आया..

Read Also: स्टाइलिश बॉय स्टेटस

बेस्ट इमोशनल स्टेटस

“सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !”

लफ़्ज़ों में इतना ज़हर कहां से लाते हो,
मुझे लगता है तुम सांप खाते हो!!

किसी से अपना दर्द बयां करो तो कहते हैं
छोड़ दो उन्हें भूल जाओ उन्हें
मगर उन्हें कैसे बताये बोलना
आसान है भूलना नहीं।

हम तो यारा इतने इमोशनल हैं
के स्टेटस में भी अपना दर्द
बयां नहीं कर सकते..

अगर फुर्सत के लम्हों में तुम मुझे याद करते हो,
तो अब मत करना, क्यों कि
मैं तन्हा जरूर हुँ, मगर फ़िज़ूल बिल्कुल नहीं!!

कुछ भी कह लो दिल टूटने के बाद गाने के
lyrics बहुत अच्छे से समझ आने लगते हैं।

हमने अपनी कदर खुद गवाई है,
कसूर ये था कि उसे हद से भी
ज्यादा प्यार किया..

“दो आँखो में, दो ही आँसू,
एक तेरे लिए, एक तेरी खातिर!!”

तू ही बता सोकर तेरा दीदार करू ?
या जाग कर तुझे याद?

चार दिन की चांदनी
फिर वही काली रात
औकात नहीं वफ़ा करने की
और करते हैं मोहब्बत की बात..

*******

“हम तो खुशियाँ उधार देने
का कारोबार करते हैं,
साहब कोई वक़्त पे
लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं”

अब वो किसी और को
Call करके पूछते होंगे
कहां हो मैं कबसे तुम्हारा Wait कर रही हूँ ।

मैंने कभी भी किसी के साथ
मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखा,
जिसका दिल भरता गया वो धीरे धीरे चलता गया..

“जब फ़रिश्ते मुझसे पूछेंगे,
मुझे जीवन में सबसे अच्छा क्या लगा,
तो मैं तुम्हारा नाम ले लूँगा।”

Emotional Status in Hindi

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!!

चाहे जितना किसी से बात करलो
चाहे जितना Busy रहलो,
अकेले में उस शख्स की ही याद आती है
जिसके साथ हमने कभी ज़िन्दगी जीने का सोचा था।

कभी भी उस व्यक्ति के लिए उदास
न हों जो आपकी कदर नहीं करता,
अगर करता होता तो आपका
उदास होने के लिए मजबूर न करता..

“अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो
कितने सकून से सोया करते थे।”

फिर से तेरी यादें मेरे दिल
के दरवाजे पे खड़ी हैं..!!

Breakup के बाद 90% लड़कियां
अपनी Number Change कर देती है
मगर बहुत से लड़के अपना Number
कभी नहीं Change करते क्यूंकि
उन्हें लगता है वो कभी ना कभी call करेगी…
क्या फायदा ऐसे Jio Unlimited Call और Data का
जब कोई ठीक से 10 min बात करने वाला नहीं।

कोई गहरा रिश्ता होगा तेरी और मेरी रूह का,
ऐसे ही नहीं तेरे जाने के बाद भी तुझे याद करती

वही मौसम, वही बारिश,
वही दिलकश महीना है!!

“मैं लोगों से नफ़रत नही करता बल्कि
मैं उनसे प्यार करता हूँ
जो कि मुझे प्यार करते है।”

जब जरूरतें बदलने लगती है
तब Replies लेट होने लगते हैं,
बातें कम होने लगती हैं,
और इल्जाम दिए जाने लगते हैं।

emotional status hindi

सीधे सीधे क्यों नहीं कह देते कि
अब दिल नहीं करता बात करने का

“जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन वाकई अपना कोन है ये तो समय बताता है।”

तुझे मोहब्बत कहाँ थी
तुझे तो सिर्फ आदत थी
मोहब्बत होती तो हमारा पल भर
का बिछड़ना भी तुझे सुकून से जीने ना देता।

देख कर भगवन के रंग, सब हो गये हैं दंग,
जानवर बाहर हैं इंसान अंदर हैं बंद..

नाकाम मोहब्बत भी बड़े काम आती है,
दिल मिले या न मिले
पर इलज़ाम जरुर मिल जाते हैं..!!

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे
यकीन भी हो गया…”

मंज़िल ने तो नाराज़ होना था,
दिल जो लगा बैठे अजनबी राहों से..

“वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता।”

एक कतरा ही सही पर मुझे ऐसी नियत देना
के किसी को प्यासा
देखकर खुद पानी बन जाऊं

“तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है
मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही”

Read Also: सैड स्टेटस

जिसका हाथ ऊपर वाला थाम लेता है,
उसकी नाव खुद ही किनारे लग जाती है

“जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने का बहाना ढूंढ़ते है
पर जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है
तो लोग
दूर होने के बहाने ढूंढ़ने लगते है”

उससे मिलना भी अब जुदाई है,
किस बेमुरब्बत ने चाहत बनाई है..!!

“उनसे मोहब्बत
कमाल की होती है
जिनका मिलना
मुकद्दर में नहीं होता”

यह शीशे सी मोहब्बत की बस्ती
खुदा पत्थरों की नगरी में क्यूँ बसाई है!!

बुरा वक़्त दुःख तो जरूर देता है
पर जो मुँह से मीठे होते हैं
उनकी असलियत दिखा जाता है..

“श आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दि”

****

हम मोहब्बत मिजाज लोगो की
नफरते ला-इलाज होती है!!

किस्मत को क्यों दोष देना,
अगर सपने हमारे हैं
तो मेहनत भी हमारी ही होगी..!!

“ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त”

Emotional Status in Hindi

कुछ तो हासिल हुआ होगा
परवाने को शम्मा में जलकर,
महज़ मरने के लिए तो
कोई मोहब्बत नहीं करता!!

खुश हैं भगवन तेरे रंग में, जो मिला उसके लिए
भी और जो नहीं मिला उसके लिए भी..!!

“चाहत वो नहीं जो जान देति हैं,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देति है,
ए दोस्त चाहत तो वो हैं,
जो पानी मे गिरा आशु भि पहचान लेति हैं..”

कुछ इस अदा से मिरे साथ बेवफ़ाई कर,
कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लगे!!

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी वो
ऐसा थप्पड़ मारती है,
के ज़िन्दगी भर नहीं भूलता..!!

“जिंदगि लेहर थि आप शहिल हुये,
ना जाने हम आप के काबिल हुये,
ना भुलयेंगे हम हसिन पल को,
जब आप हमारि जिंदगि मे सामिल हुये..”

एक जरूरत छुपी होती है
जब कोई कहता है,
मुझे अकेला छोङ दो..!!

किसी काम न आया जो किताबों में लिखा है,
ज़िन्दगी जीने का तरीका मुझे दुनिया ने सिखाया..

“परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!”

एक गहरी बात छुपी होती है,
जब कोई कहता है पता नही..!!

इंसान सब कुछ भूल जाता है पर वो वक़्त नहीं
भूलता जब उसको अपनों की सबसे ज्यादा
जरूरत थी और वही उसके साथ नहीं थे..

“बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
आज ना ही किसी को पाने की चाह है।”

एक बातों का समंदर छुपा है
जब कोई खामोश रहता है..!!

भगवान्, सबका होकर देख लिया,
बस तेरा होना बाकी है..

Read Also: लाइफ स्टेटस

“कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
LOVE You तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।”

वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता..!!

उम्र कर गयी कैलेंडर दे छेड़खानी,
हसने खेलने वाला Sunday
अब फ़िक्रों में निकल जाता है

“सबने चाहा की हम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है यूँ हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से कि उसे हम ना मिलें।”

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए
अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सिखने आया करती थी..!!

और किसी से दिल कैसे लगाऊं,
पहले वाली पगली अभी भूली ही नहीं..

*****

“ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।”

हर गुजरते दिन के
साथ मुझे पता चल रहा है
के मेरे असली दोस्त कौन हैं..

“इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।”

हम इमोशनल लोगों की यही
सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है,
प्यार भी पूरी शिदत से करते हैं
और नफरत भी पूरी शिदत से करते हैं..!!

जब आप खुद इमोशनल या दुखी होते हो तब ही
आपको उदासी भरे गीत के अर्थ समाज आते हैं..!!

“भर दो कितनी भी मिटटी नहीं
दफना पाओगे मेरे गहरे विचारो को।”

सारी उमीदें तोड़ के उन्होंने
हमसे बेवफाई करदी,
उनसे गुजारिश है की बेवफाई ऐसी करना
की कोई याद करने कोई उम्मीद न रहे..!!

“मोहब्बत भी हाथों में
लगी मेहँदी की तरह होती है,
कितनी भी गहरी क्यों ना
हो फीकी पड़ ही जाती है.”

Emotional Status in Hindi

जिन्हे हम प्यार बहुत करते हैं
उन्ही से हमें दर्द और इमोशनल पल भी मिलते हैं,
क्यूंकि उन्ही से हमें सबसे ज्यादा उम्मीद होती है..!!

जो आपसे सच्चा प्यार करता है उसके पास आपके
लिए वक्त की कमी नई होती,
वो आपके व्यस्त होने पे भी वक्त निकल लेता है..!!