प्यार किसी के जीवन का सबसे अच्छा एहसास होता है। कभी-कभी हम इसे व्यक्त कर सकते हैं कभी-कभी हम नहीं कर सकते।
विशेष रूप से लड़कों के लिए वे अपनी गर्लफ्रेंड को यह भी नहीं बता सकते कि वे वास्तव में कैसा महसूस कर रहे हैं?
इसलिए यहाँ हमने लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड (Girlfriend Status in Hindi) आपकी मदद करने के लिए शेयर किये है, जिसके जरिये आप दिल की बात आपकी गर्लफ्रेंड तक बिना कुछ कहे आसानी से पंहुचा सकते है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।
लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।
Girlfriend Status in Hindi | लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड
तेरे लिए कितना भी करूं काफी नहीं है, तुमने मुझे दोबारा मुस्कुराना जो सिखाया है..!!
“एक तुम हो जो हर किसी की नज़र मे हो, एक मै हू जिसकी हर नज़र मैं सिर्फ और सिर्फ तुम हो.”
निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून, रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने..
उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है, जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है..!!
“इतना तो तुझे किसी ने चाहा भी नहीं होगा जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे”
जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना, वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है तेरे साथ होना..!!
“सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.”
Read Also: सुन पगली स्टेटस
मेरी Smile का Password हो तुम, दोबारा मत पूछना कि मेरी कौन हो तुम..
तुम ही तुम दिखते हो, मेरी हर तस्वीर मे भी. सोच लो, इतना तुम मुझ में समा गए हो..
काश तुम जोर से गले लगा कर कहो, डरती क्यों हो पागल मैं तुम्हारा ही हूँ..!!
Girlfriend Status in Hindi
कोई मांगी हुई मन्नत नहीं, नसीब वाला इश्क़ हो तुम।
इंतजार रहता है तुम्हारा, कभी सब्र से और कभी बेसब्री से।
तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही काफी है, मुलाकात की हमें इतनी भी जरुरत नहीं।
“छोटी छोटी खुशिया , छोटे छोटे ग़म, Khush होंगे तुम, तो Khush होंगे हम..!”
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो, कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो, कितना प्यार करते हो आप मुझ से, सिर्फ मेरे इस सवाल का जवाब टाल जाते हो.
“तेरी आँखों में आंसू थे, मेरी खातिर वो एक लम्हा मुझे ज़िन्दगी से प्यार लगा.!”
कुछ बोलता नहीं फिर भी सवाल करता हैं, उसके गालों का तिल बड़ा बवाल करता है।
किससे माँगू तुम्हें जान मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो..
मुझे ऐसी लड़की चाहिए, जो Busy होकर भी मुझसे कहें, तुम्हारे लिए मै हमेशा Free हू..!!
“बस कोई उम्मीद दिला दो की तुम भी प्यार करते हो, फिर इंतज़ार तो हम पूरी लाइफ कर लेंगे !!”
तेरी चाहत तो मुक़द्दर है, मिले न मिले, राहत ज़रूर मिल जाती है, तुझे अपना सोच कर..
Read Also: सॉरी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
अक्सर जब थक जाता हूं दिन भर के कामों से, तो तेरे ख्यालों में खो कर सुकून ढूंढ लेता हूं।
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है, तेरी आवाज सुनकर ही, न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
ऐसा वो ख्वाब नहीं जिसमे तुझे चाहा ना हो, ऐसी वो दुआ नहीं जिसमे तुझे माँगा ना हो। ज़िन्दगी का सफर यूँ ही कट जाएगा अगर होगा ना मेरा तेरा साथ तो ये लड़का सुधर जाएगा।
जैसे उस चाँद के पास सितारा है वैसे ही सनम हम सिर्फ तुम्हारे है।
लफ्ज़ न सही आंखें ही पढ़ लिया करो गले लगाने से डरते हो, कम से कम हाथ ही पकड़ लिया करो।
तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो, मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।
बात सुन इतना Like तो मैं खुद को भी नहीं करता, जितना तेरे को करने लगा हूँ..!!
gf status in hindi
“सुन जान तुम पूरी तरह हमारी हो, इस दुनिया में तुम हमे सबसे प्यारी हो !!”
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो, मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना..
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना..!!
“मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी!
कुछ नही था मेरे पास खोने को, लेकिन जबसे तुम मिले हो डर गया हूँ मैं..
मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है..!!
Girlfriend Status in Hindi
“इंतजार तो प्यार में बस वही कर सकता हैं जिसने प्यार दिल से किया हो जिस्म से नहीं”
मोहब्बत में कभी कोई जबरदस्ती नहीं होती, जब भी तुम्हारा जी चाहे, तुम बस मेरे हो जाना..
Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ, कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी..!!
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं, जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं..!!
“लगता है तुझसे मिलने के बाद उम्मीद सी मिल गई है जिंदगी की आस छोड़ दी हमने फिर मेरे दिल में ये हसरतें खिल गई है”
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..
“हम आपके खयालो में ऐसे खोएं रहते है, नींद आती नहीं फिर भी आँख बंद करके सोये रहते हैं..”
जान प्यारी है मगर जान से प्यारे हो तुम..!!
Read Also: धोखा स्टेटस
“तुम जब पास मेरे आओगे तो शायद क़यामत होगी, अभी तो तेरी तस्वीर ने ही ज़िन्दगी में तबाही मचा रखी है !!”
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को, जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे..
खफा तुमसे वफा तुमसे, देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे..!!
“कितनी मासूम सी है ख्वाहिश है आज मेरी कि, नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ!!”
love status in hindi for girlfriend
मुझसे किसी ने पूछा कैसी है अब जिंदगी? मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया वो बहुत खुश है.
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद..!!
“दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया बहोत बुरी है.”
हुआ था शोर पिछली रात को दो चाँद निकले थे, बताओ क्या ज़रूरत थी, छत पर तुम्हे टहलने की?
Girlfriend Status in Hindi
वजह नही चाहिये मुझे तुझे सोचने की, तू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..!!
“तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तोह जता दो मुझे, अगर तुम्हे भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे”
फिर से हो रही थी मोहब्बत उन्हें मुझसे अगर ना खुलती आँख तो, बस वो मेरे ही हो चुके थे..
मेरी स्माइल का पासवर्ड हो तुम, दोबारा मत पूछना कि मेरी कौन हो तुम?
“अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करोरातों को जगने से मोहब्बत लोटा नहीं करती |”
तुम्हे मुफ्त में जो मिल गए हम, तुम कद्र करो या ना करो, ये तुम्हारा हक बनता है..
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, बस अपने लगते हो..!!
“कहने को तो मेरा दिल एक है पर जिसे दिया है वो लाखो में एक है”
तेरी यादें, कांच के टुकड़े, और मेरा दिल नंगे पाँव..
“तेरी आँखों में कशिश है इस कदर, ये DiL बहलता ही नहीं बल्कि बहक जाने की जिद करता है”
माना की मुझे नही आता किसी को मनाना, पर दिल से कहता हूँ, तुझे कभी रुठने नही दूँगा..
न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं..!!
“आये चाँद तू निकल या न निकल कोई गम नहीं, क्यूंकि मेरी मोहब्बत का चेहरा तेरी रौशनी से काम नहीं”
Read Also: मोहब्बत शायरी
इश्क़ का सीज़न है साहब दिल बेचने निकला हूं..
जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की, मैं लाया ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर..!!
“जी लो हर लम्हा, बीत जाने से पहले… लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं”
निकाल दो हमारे सीने से ये कमबख्त दिल को, इसी ने लगा रखा है, मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत है..
मै मिलने को तुमसे बहाने करू, तू मुस्कुराये और वजह मै बनू..!!
“प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं, बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो ।”
“सुन Pagli…. जब भी मन करता है मीठा खाने का हम चुपके से तेरी Photo चुम लेते हैं।”
छूप छूप कर तेरी सारी तस्वीरें देखता हूँ, सच ये है, तू आज भी खूबसूरत है..
तुमसे बिछड़ने के ख्याल से तड़प जाते है हम, ये जान लो की तुम्हे कितना चाहते है हम..!!
मेरे हो तो बस बने रहो, जताते हो तो गैर से लगते हो..
एक ख़्वाब पर गुजार दी ज़िन्दगी हमने, पुरे करे ख्वाबों को ऐसा हमसफ़र चाहिए..!!
Girlfriend Status in Hindi
“बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.”
ज़िन्दगी में हर रोज वो चेहरा मुस्कुराता मिले, जिस चेहरे को आप रोज आइने में देखते हो..
एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया, जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते..!!
“ना खूबसूरत, ना अमीर, ना शातिर, बनाया था, मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था.”
मोहब्बत भी कितना प्यारा शब्द है, पूरा कहने से, पहले ही एक होठ दूसरे होठ को चुम लेते है..
चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है आंख़ों में, सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पे ग़ुरूर आ जाता है..!!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकी बहुत बुरा हैं ये जमाना..!!
“टकरा गया वो मुझसे किताबें लिए हुए फिर मेरा दिल और उसकी किताबें बिखर गई”
“सारा बदन एक खुशबु से भर गया, शायद तेरा प्यार कुछ ज्यादा ही बढ़ गया”
Read Also: रिश्ते पर शायरी
नही बसती किसी और की सुरत अब इन आँखो मे, काश की हमने उसे इतने गौर से ना देखा होता..
मेरे नजदीक आ के देख मेरे एहसास की शिद्दत को, मेरा ये दिल कितना धड़कता है तेरा नाम आने पर..!!
“दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन, खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्करा कर जाओगे।”
उसने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा बताओ कौन, मैं मुस्करा कर धीरे से बोला मेरी जिन्दगी..!!
“ये मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी तमन्ना है तुम हर पल रहो मेरे पास मेरी साँसों की तरह”
इतने मासूम सवाल कहाँ से ढूँढ लाते हो? लगता है मोहब्बत से रिश्ता बना आये हो..
एक बार तुम सामने आ जाओ मेरी दुल्हन बनकर, मैं अपनी जान तक दे दूँगा तेरी मुँह दिखाई में..!!
“वादा किआ जो निभाना पड़ेगा। इश्क़ के खातिर तुम्हे आना पड़ेगा।”
एक तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते हैं तु ही खुद सोच तेरे जैसा कोई और है क्या?
बड़ा अजीब सा डर लगता है जब भी मेरा दिल धड़कता है, कहीं कोई सुन ना ले मेरी धड़कन में तेरा नाम..!!
“जब वो कहती है खाना खा लो वरना मैं भी नहीं खाऊँगी, तब खाना छोड़ कर उसे जोर से Hug करने को दिल करता है।”
चलो ये जुर्म भी कबूल है, जो तेरी इजाज़त के बगैर तुझे अपना समझा..
अगर छोड़ दूँ कलम तो तेरी यादें मर जायेगी, और छोड़ दूँ तेरी यादों को तो मैं मर जाऊँगी..!!
“हर एक रंग खूबसूरत होता है साहब बस उसे देखने का नज़रिया चाहिए…।”
आदत नशे की नही हमे, अगर आप बन जाओ नशा, शराबी हमसा न होगा कोई..
काश मैं चोकलेट हो जाऊ, फिर वो रोज मेरी ख्वाहिश करे..!!
“मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो !”
Girlfriend Status in Hindi
आज फिर पल खूबसूरत है, दिल में बस तेरी ही सूरत है..
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर, लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं..!!
“यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन, ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे।”
माजरा क्या हैं ये भी बता दो? आजकल ख्वाबों मे रोज़ आते जाते हो..
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है, जब तक तुम साथ हो..!!
“मेरे दिल की दीवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी!!”
हर रात को तुम इतना याद आते हो के हम भूल गए हैं, के ये रातें ख्वाबों के लिए होती हैं, या तुम्हारी यादों के लिए
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा, जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ पगली..!!
“सुन मेरी मोहब्बत, तुम्हारा हाथ पकड़कर घूमने का दिल करता है, फिर चाहे वो ख़्वाबों में हो या हक़ीक़त में।”
ये शहर आजकल वीरान पड़ा है, सुनने में आया है कि, उनकी पायल खो गयी है.
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली, लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं..!!
“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा , वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही ।”
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.
आईना साफ किया तो मैं नजर आया, और मैं को साफ किया तो तू नजर आया..!!
मैं लिपट जाऊं तेरे ख्वाब से नागिन की तरह, आ तू भी समां जा मुझमें जहर की तरह..
सबसे खतरनाक वायरस तेरी याद है, ना मिटा पाते हैं ना डिलीट कर पाते हैं..!!
“ये शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो”
काश, वो सुबह नींद से जागे तो मुझसे लड़ने आए, कि तुम होते कौन हो? मेरे ख़्वाबों में आने वाले?
कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया, वह हजारों में एक है..!!
“वो किसी की एक न सुनने वाली मेरी हर बात सुनती है”
तुम हक़ीक़त-ए-इश्क़ हों या, फ़रेब मेरी आँखों का? न दिल से निकलते हो न मेरी ज़िन्दगी में आते हो..
Girlfriend Status in Hindi
“वहाँ पर मेरी जिंदगी बिखरी पड़ी है, जहाँ पर तूने मेरा साथ छोड़ा था…”
अरे पगली यु मुझे देखकर हंस मत, प्यार हो जाऐगा..
“चाहे मैं उनके काबिल नहीं पर उनसे मोहब्बत मैं काबिले तारीफ करती हूँ “
लाल आँखे और होंठ शबनमी, पी के आये हो या खुद शराब हो?
“बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।”
कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें, तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है..
“न कम होगा न खत्म होगा ये प्यार है जनाब हर पल होगा..”
बड़ी बे-वक़्त आती है आपकी याद, इठलाती हुई , एक वक़्त इसका भी, मुक़र्रर कर दीजिये आप..
Read Also: स्टेटस लाइन
“सुनो तुम दिल दुखाया करो इजाजत है, बस कभी भूलने की बात मत करना.”
एक तेरी खामोशी ही जला देती है, इस पागल दिल को. बाकी सब बाते अच्छी है तेरी तस्वीर में..
“वो कहता है तेरा दिल आखिर मुझसे क्यों नहीं भरता, मै कहती हूँ मोहब्बत की कोई हद नहीं होती”
खुदा के वास्ते वापिस कर दो न, बिना दिल के अब मेरा दिल नहीं लगता..
“तुम्हारी लवली आँखों ने कुछ इस तरह अट्रैक्ट किया, की हमने सबको नेग्लेक्ट करके सिर्फ तुम्हे ही सेलेक्ट किया”
देख ज़माने ने कैसी तोहमत लगाई है, आखें नशीली तेरी, और शराबी हमें कहते है..
“रोज़ तेरा इंतज़ार होता है, रोज़ ये दिल बेक़रार होता है, काश तुम ये समझ सकते की, चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है…!!”
तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर, मुझे जहर लगता है तेरा औरों से बात करना..
“मेरे दिल मेँ एक उमंग सी छा जाती है, जब वो पगली मेरी हर बात पे प्यार से मुझे Chal Jhutha कहती है। “
देख इतना मुझे कि, तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना..
Girlfriend Status in Hindi
“बात सिर्फ इतनी सी थी की तुम अच्छी लगती थी…. बात इतनी बढ़ गयी है की तुम्हारे सिवा कोई अच्छा न लगता “
दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मोहब्बत, बारिश की बूंदों ने उसे चूम-चूम कर मिटा दिया..
“सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये”
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता था..
तारीफ तेरी आखो की ज़माने से हमने बहुत सुनी है, जब भी पलके झुकी तब मोहब्बत लाखो को हुई हैं..
“इश्क में कोई कितना भी गम को छुपाये, जब किसी की याद आती है तो बहुत रुलाती है”
पहले सौ बार इधर और उधर देखा है, तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है..
“सीने से लगा के सुन वो धड़कन, जो हर पल तुझसे मिलने की ज़िद करती है”
आप आसमान में तकते रह गए, हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..
Read Also: रॉयल राजपूत स्टेटस
“लड़कों के लिए दुनिया में सबसे मूल्यवान चीज लड़कियों को मुस्कुराना है.”
धमकियाँ देते हो जुदाई की, उफ्फ… मोहब्बत में बदमाशियां?
“पता नहीं A MOHABBAT है या नादानी मेरी पर हर वक़्त तेरे बारे में सोचना अच्छा लगता है.”
है इश्क़ तो फिर असर भी होगा, जितना इधर है उधर भी होगा..
“रखना अब ख़याल मेरा तुम उम्र भर के लिए लो हमने खुदको तुम्हारे अमानत कर दिए.”
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
“पता नही कैसा रिशता है तुमसे बस तुम्हे हँसते देख दिल को सुकून मिल गया “
Girlfriend Status in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींदों में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
“रिश्ता Dil से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!”
इश्क है वही जो हो एक तरफा, इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है, है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ, जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
“नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए… तो भी दिल धड़क जाता है”
हर बार दिल से ये पैगाम आए, ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए, तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम, जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए
“प्यार हमारा अधूरा नही रहेगा… हम मिलेंगे, इस जहाँ नहीं तो उस जहाँ”
फ़िज़ा को महकाती शाम हो तुम, प्यार में छलकता जाम हो तुम, तुम्हें दिल में छुपाये फिरते हैं, मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
“चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छुपाना, क्योकि बहुत बुरा है ये ज़माना…”
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली,
सारी गली उनकी फिराक मे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
“तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है न जाने, कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद”
“रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर… जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती..”
सुनो आओ देखो मेरी नज़रो मे उतर कर ख़ुद को आईना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा नही करना।।
बहुत एहसान है हम पर.तुम्हारे एक और कर देती हमारी होकर
Read Also: इमोशनल स्टेटस
“लगता है इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी, रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा है.”
ऐ चाँद मुझे वहाँ ले चल जहाँ उसके सिवा कोई ना हो .
खुशनुमा कर दे मेरे इश्क के रंग को कहां गुम हो रहा हूँ तेरे ख्यालों में
“जन्नत तो मुझे उसी वक्त मिल गयी थी जिस वक्त तूने मुझे अपनी बाहो मे जगह दि थी”
कुछ ऐसी आसान हो जाए ज़िन्दगी तुम खूबसूरत लगती रहो मैं तारीफ करता रहूँ
“खुदा तो उनकी आँखों में था, हम खामखां आयतें पढ़ते रहे.”
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते, साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते, पलकें भी चमक उठती हैं सोत