Home > Status > धोखा स्टेटस

धोखा स्टेटस

कभी-कभी हर किसी को कही न कही अपने प्यार से या अपने रिश्तेदार से धोका जरूर मिलता है या महसूस होता है। धोखा मिलने के कारण इंसान शायद कुछ बन जाता है या फिर मिट जाता है।

जिस पर भरोसा किया हो, उसे धोखा मिलने के कारण उनकी रूह तड़पने लगती है और ऐसी परिस्थिति में वो अपने दिल की बात शायरी या स्टेटस के जरिये लोगों को बताना चाहता है।

Dhoka Status in Hindi

अगर आप भी धोका स्टेटस (Dhoka Status in Hindi) इंटरनेट पर खोज रहे हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर हो।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए धोका स्टेटस का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है, जिसे आप आसानी से सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो और अपनी बात लोगों तक पंहुचा सकते हो।

धोखा स्टेटस | Dhoka Status in Hindi

तुम्हारे आँसू मोती हैं।
उन्हें धोखा देने वालों के लिए मत बहाओ।
सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें।
क्योंकि आंसू तो तब भी आते हैं,
जब तुम खुश होते हो।

कितना मस्त शब्द है ना वैसे
एक को ख़ुशी मिलती है
दूसरे को बुरा लगता है
अंत में एक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं।

समेट kàr ले जाओ àpne
झूठे वादों ke अधूरे क़िस्से,
अगली móhàbbàt màí
तुम्हें fír इनकी ज़रूरत पड़ेगी

किसी रिश्ते को बचने के लिए अगर झूठ बोला गया है,
तो वह झूठ नहीं कहा जा सकता।
एक झूठ को सच में बदलने के लिए,
आपको बस एक साफ़ दिल चाहिए।

लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से
खाते है,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है।

ले लो वापस दिखाए थे
झूठे सपने जो तुमने मुझको,
शायद इसकी जरुरत पड़े
अगले शिकार में तुझको।

उसने कहा करोगे क्या खता एं मोहब्बत
मुझसे हमने कहा गर होती यू मोहब्बत
आजमाइशो से जरूर करते तुमसे।

किसी को धोखा देकर
मत सोचो की वो कितना
बेवकूफ है
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था।

Dhoka Status in Hindi

प्यार के समुन्दर में चाहत
की लहर उठने पर जो बह जाता है,
या तो वो तुम जैसा आबाद
या मुझ जैसा बर्बाद हो जाता है।

मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए।

क्यों बहाने करते hó मुझसे रूठ जाने के
साफ़ साफ़ कह देते Díl
màí जगह nàhí hàí हमारे लिए

यह एक रिश्ता है, परीक्षा नहीं।
फिर अगर कोई रैंक नहीं है,
तो धोखा क्यों।

तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब
याद आएगा, मेरे तन बदन में एक
आग सी भड़कायेगा, जो तूने किया
कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता
देख लेना एक दिन तू भी बोहत
पछतायेगा।

सुना thà dàrd kàà
अहसास tó चाहने वालों kó होता hàí ,
Jàb dàrd ही चाहने वाले दें tó
एहसास कौन करेगा?

यदि आप किसी के साथ relationship में हैं,
तो Flirting धोखा है।

वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ
दिनों में ये भरम टूट जायेगा ,
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा
को जब उसका साथ बेवजह उस
से रूठ जायेगा।

तेरी मोह्हबत bhí बादलों kí तरह निकली,
छाई मुझ pàr àúr बरस किसी àúr pàr गयी.

कोई भी धोखा गलती से नहीं देता,
जान बूझ कर देता है।

इंसान सब कुछ भूल जाता है
सिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनों
की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे।

फ़िक्र tó तेरी ààj bhí करते hàí,
बस जिक्र karne kàà हक nahi रहा.

धोखा वक़्त ने भी खाया होगा,
इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता।

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन
गयी और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।

Dhoka Status Hindi

Read Also: लाइफ स्टेटस

अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी जिसमें
बेशुमार से भी ज्यादा इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे।

धोखा न देना की तुझपे
ऐतबार बहुत हैं ये दिल तेरी
चाहत का तलबगार बहुत हैं।

हम जिनके इंतज़ार में
किसी और के ना हुए,
वही जाकर गैरों से गले मिले।

केवल kiss करना या छूना या flirt करना ही धोखा नहीं होता,
अगर आप अपने फ़ोन से इस लिए मैसेज डिलीट
करते हो कि आपकी पत्नी न देख ले, वो भी Dhoka ही है।

कई बार ये सोच ke Díl मेरा रो देता hàí ,
कि तुझे पाने kí चाहत màí màíne
खुद kó bhí खो दिया.

जो आदमी एक बार आपको Dhoka देता है,
वो बार बार भी दे सकता ।

Dhoka Status in Hindi

बदनामी के दर से मैं रो भी नहीं पा रहा ,
तेरी याद के साये में मैं सो भी नहीं पा रहा।
सोचा के तुझे भूल कर और किसी को
याद करू,पर लाख कोशिशों के बावजूद
मैं किसी और के ख्यालो में खो भी न
हीं पा रहा।

हमे पता हे तुम कही
ओर के मुसाफीर हो
हमारा शहर तो बस यूँ
ही रास्ते मे आया था।

प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं
फिर ना कहना कि चले गए
दिल में यादें बसा के।

धोखा देना तेरी फितरत है,
धोखा खाना मेरी आदत है।

Dhoka Status in Hindi

रिश्ते ईमानदारी से निभाए जाते हैं
झूठ और चालाकी से नहीं ।

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी कुछ मज़बूरियों मोहब्बत
से भी ज्यादा गहरी है।

इस móhàbbàt kí किताब ke दो ही सबक याद हुये,
कुछ túm जैसे आबाद हुये, kúch húm जैसे बर्बाद हुये….!”

किसी को बेइंतेहा प्यार किया
और फिर भी मुझे धोका ही मिला !!

नादान hàí Díl मेरा kàíse समझाऊं kí
तु जिसे खोना nàhí चाहता…
वो तेरा होना nàhí चाहता.

dhokha status

उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने
की आस है,ज़ख़्म नही पर दर्द का
एहसास है,ऐसा लगता है दिल का
एक टुकड़ा आज भी उनके पास है.

ऐसा nàhí कि Díl màí तेरी तस्वीर nàhí थी,
पर हाथो màí tere नाम kí लकीर nàhí थी.

हमने नहीं सोचा था
कि ऐसे ही ख़तम हो जाएगा,
जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान
से ज्यादा वहीं दगा दे जाएगा।

नही रहता कोई शख़्स अधूरा किसी
के भी बिना, वक़्त गुज़र ही जाता है,
कुछ खोकर भी कुछ पाकर भी।

मेरी परवरिश ने मुझे हदे तोडना
सिखाया है
किसी का भरोसा नही।

छोड़ दो
किस्मत की लकीरों पर
यकीन करना।
जब जान से प्यारे लोग
बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज़ है।

Dhoka Status in Hindi

मेरी दुनिया का हर
शख्स धोखेबाज़ निकला,
घर एक आईना था
बस वही वफादार निकला।

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी
किताबों को, जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ
वो किसी को पता नहीं।

ना प्यार मिला,
ना दोस्त मिला
जिंदगी के हर एक मोड़ पर
मतलबी यार मिला।

धोखा देना आसान है।
कुछ कठिन प्रयास करें,
जैसे कि ईमानदारी दिखाना।

ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया।

अगर nínd आ जाये तो, सो bhí líyà करो.
रातों kó जागने से, móhàbbàt लौटा nàhí करती,

यदि आपके पास धोखा देने के लिए पर्याप्त समय था,
तो आपके पास सोचने के लिए पर्याप्त समय था।

सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में
फिर रत को उसकी याद की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते हैं।

Díl बहलाने ke लिये ही गुफ्तुगू kàr líyà करो जनाब, ‘
मालूम tó मुझे bhí hàí ke húm
आपको अच्छे nahi लगते.

झूठ मत बोलो, धोखा मत दो,
और वो वादे ना करो जो तुम निभा नहीं सकते।

हम कितने बेवफा हैं
एक दम उनके दिल से
निकल गए उनमे कितनी वफ़ा थी
आज तक हमारे दिल से नहीं निकले।

मेरे मुकद्दर màí tó तेरी याद hàí लेकिन ,
तू जिसके मुकद्दर màí hàí úsé Díl se सलाम.

अगर कोई तुम्हे पाने के लिए किसी और
को Dhokha दे सकता है तो उस से वफादारी
की उम्मीद करना बेवकूफी है।

Dhoka Status

ख़त्म कर दी थी ,जिन्दगी की हर
खुशियाँ तुम पर कभी फुरसत
मिले तो ,सोचना की मोहब्बत_
किसनेकीथी

उम्र चाहे कितनी bhí hó merí
पर Díl ààj bhí तुम्हे बच्चों kí
तरह चाहता hàí .

Read Also: बेवफा शायरी

Dhoka Status in Hindi

जिसकी रंग रंग में फ़रेब बहता हो,
उसे वफ़ा के खून
होने से क्या फर्क पड़ेगा।

धोखा देना एक कर्ज है जो
दूसरों के हाथों आप को
एक दिन जरूर मिलेगा।

छोड़ दिया है
तुमने बोलकर झूठा प्यार मुझे,
देखता हूँ
मैं भी कहाँ मिलेगा सच्चा प्यार तुझे।

क्या पता तुम कब भूल जाओ ये
मोहब्बत, जिसे मै जिंदगी और
तुम एक लफ्ज़ कहते हो।

वैसे हम भी शरीफ ही है
बस कुछ अपनों ने
बदनाम कर रखा है।

धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है,
प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है।

ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है
मैंने,दरअसल खामोशियों को रफ़ू
करवाया है।

गैरो ने नसिहत दी,
और दिया अपनो ने धोखा
ये दुनिया है साहब,
यहाँ चाहिए हर किसी को मौका।

जहर भी ना मार सके
जिसको प्यार तेरा उसे मार गया,
दिल का बादशाह भी
तेरे धोखों के आगे हार गया।

Dhoka Status

dhokha status hindi

मेरा अपराध उस पर भरोसा करना था।
मेरी सजा उसका धोखा है।

ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर
नहीं कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में।

इस अजनबी dúníyà màí
किसी se Díl न लगाना, सुना hàí
बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते hàí

उसके प्यार ने उसे धोखा दिया। फिर भी,
उसने उसे खुश रखने के लिए बस मुस्कुराना ही चुना।

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी
तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर
कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.

सुना hàí móhàbbàt उसको दुआयें देती hàí ,
जो Díl pàr चोट tó खाये मगर ग़िला न करे.

जब मैंने आपको पहली बार देखा तो मेरा दिल
मुझे Dhoka दे गया और उस दिन से आपका हो गया।

तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत
दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी
मुलाकात नहीं करते हैं।

ऐ ‘ख़ुदा’ तू kàbhí इश्क न करना बेमौत मारा जायेगा,
हम tó मर ke bhí tere
पास आते hàí pàr तू कहा जायेगा?

जब तक आप पकड़े नहीं जाते,
तब तक यह धोखा नहीं है।

सुना है वो जाते हुए कह गये,
के अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे
ख्वाबो मे आएँगे,कोई कह दे
उनसे के वो वादा कर ले,हम
जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे.

Yakeen करो मेरा ,lakh कोशिशें kàr चुका हूँ
मैं ना सीने kí धड़कन रुकती hàí , ना तुम्हारी याद.

अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं,
तो धोखा आपके लिए कोई विकल्प नहीं है।

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम.

dhoka status hindi

मौत se tó dúníyà मरती hai,
आशिक tó बस pyààr se ही मर जाता hàí .

यदि आप प्यार नहीं करते हैं
तो उसे Dhokha न दें ..
बेहतर उसे छोड़ दें।

दिल तो हमारा वो आज भी बहला
देते हैं फर्क है तो सिर्फ इतना पहले
हँसा देते थे अब रुला देते हैं।

 Dhoka Status In Hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।

एक बात कहूं ए
मोहब्बत बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़े मोज मै थे जब तुझसे अनजान थे।

कीसी का साथ होना भी
कभी कभी साथ नही लगता.
अजीब है ना हाथ मे सब कुछ है
मगर हाथ कुछ नही लगता।

तुम्हारी और मेरी रात में बस
फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरी है
हमारी रो के गुजरी है।

love dhoka status

इश्क सच्चा मिले ना
मिले दर्द सच्चा मिलता है,
इश्क न करना बस धोखा मिलता है।

जलजला तूफ़ान कहुँ
इंसान का गुमान कहुँ
मिट गया वज़ूद जिससे
उसे इन्सान का ज्ञान कहुँ।

सच ही कहा था किसीने
अकेले जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।

उम्मीद क्या होती है
पूछो उस इंसान से
जो बैठा है
आज भी किसी के इंतजार में।

अगर किसी से मिलो तो
जरा दुर से मिलना
क्युकी
छाती से लगाने वाले
अक्सर धोखेबाज़ होते हैं।

एक baat पूछूं? जवाब मुस्कुरा ke देना,
मुझे रुला kàr túm खुश tó होना?

वह मुझसे प्यार करती थी और कहती है
कि वह मर जाएगी, अगर मैं मर गया।
इसलिए मैंने उसे बचाने के लिए,
मौत को धोखा दिया।

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने
ने ही दिया है।

Read Also: दिल को छूने वाली शायरी

Dhoka Status in Hindi

आप अपने जीवन को धोखा दे सकते हैं,
लेकिन कभी अपने प्यार को धोखा नहीं दे सकते।

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

धोखा देती hàí अक्सर मासूम चेहरे kí चमक,
हर काँच ke टुकड़े kó हीरा nàhí कहते.

Dhoka Status In Hindi

अब शिकायतेँ túm se नहीँ खुद se hàí,
माना ke सारे झूठ tere थे.
लेकिन उन pàr यकीन tó मेरा था.

हर लड़की औरत बनना चाहती है,
पर दूसरी औरत नहीं।

तेरी दोस्ती ने दिया सकूँ इतना की तेरे
बाद कोई भी अच्छा न लगे तुझे करनी
हो बेवफाई तो इस अदा से करना की
तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे।

चली जाने दो úsé किसी ओर kí बाहों मे,
इतनी चाहत ke बाद जो merí ना हुई,
वो किसी ओर कि kyà? होगी.

जानवर वफादारी की उदाहरण दे रहे हैं,
जबकि मनुष्य धोका देने के लिए
उदाहरण स्थापित कर रहे हैं।

धोखा स्टेटस

रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,
और उसकी जिंदगी का हर गम,
मेरे हिस्से आ गया..

यहां तक कि आतंकवादी भी आपसे बेहतर हैं।
कम से कम, वे अपने चुने हुए
समूह को धोखा तो नहीं देते।

बिछड़ने का तो शायद उसका भी कोई
इरादा नहीं होगा मगर
उसके “लहजे में गूरूर” था फिर हमने भी
रोका नहीं।

हम तो इस बात का शुक्र मनाते है,
धोखा देने वालों मे नहीं,
धोखा खाने वालों मे आते है।

चुपचाप गुज़ार देगें तेरे
बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें
मोहब्बत ऐसे भी होती है।

धोखा कभी नहीं मरता,
आज तुम दोगे,
कल तुम्हे मिलेगा।

थोड़ा बचा हूँ,
बाकि हिसाब हो चुका है,
बहुत कुछ है,
जो मुझमें राख़ हो चुका है।

दो कोड़ी का इश्क और
मतलब का याराना,
जिसे भी देखो साला पैसों का
दिवाना।

तुमने तो प्यार को भी
बदनाम कर दिया है,
करके खून दिल का
मेरे मुझे बर्बाद कर दिया है।

ढूँढ़ने चले थे
एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो
दिया उसकी चाहत में।

एक नजर अपनी
कमियों पर भी रखिये
जनाब
हमेशा सामने वाला गलत
नहीं होता।

आज तड़पा है मेरा दिल जो कभी धड़का था
आज फिर याद तेरी मुझको पुरानी आयी
संग जीने का जो वादा था तेरा “लिंकन” से
आज हर बात तेरी मुझको जुबानी आयी..

धोका स्टेटस

जब कोई लड़का धोखा देता है,
तो उसे माफ किया जा सकता है।
लेकिन जब एक लड़की ने धोखा दिया,
तो पूरी दुनिया निंदा करती है।

शुक्र है खुदा का,
जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू ,
वरना रात में भीग जाने वाले तकिये
हमारे राज बया कर देते.

मूंछें और तकड़े शरीर से आप श्रेष्ठ मरद नहीं बनते।
वफादारी और महिलाओं का सम्मान करने से
आपको एक वास्तविक रूप से मरद बनाता है।

एक तरफ़ा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज रहे तो अच्छा है।

लोग अपने साथी से झूठ बोलते हैं,
यह सोचते हुए कि वे मूर्ख हैं।
लेकिन वास्तव में, वे नहीं हैं।
वे सिर्फ रिश्ते को महत्व देते हैं।

किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं
रोना चाहिये, कि तुम खुद को ही
खुश रखना भूल जाओ !!..

विश्वास और विश्वासघात एक सिक्के के दो पहलू हैं।
हमें कभी पता नहीं चलता कि कौन सा
पक्ष हमारा भाग्य बन जाता है।

कई किरदार निभाए है
इस छोटी सी जिंदगी में
लेकिन दुःखी होकर भी
खुश दिखाना सबसे मुश्किल था.

Dhoka Status in Hindi

गलती उसके यार की नही जो उसके साथ है
अभी। गलती तो उसकी है जिसने बाबु मुझे
कहा और,थाना किसी और को खिला रही है।

इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं,
हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं।

तुझको भी जब अपनी कसमें
अपने वादे याद नहीं हम भी तेरे
ख्वाब अपनी आँखों में रख कर भूल गए।

वादा था, टूट गया
मन था, भर गया
नशा था, उतर गया
इंसान ही तो था, बदल गया।

ना जाने क्या लिखा है
तक़दीर में,
जिसे भी चाहा
उसी ने धोखा दे दिया।

कभी कभी इतेफाक
से भी मुलाकात हो जाती है
जब किसी की याद
दिल से हो कर आती है।

इंसान जीवन में सब कुछ भूल
सकता है परंतु किसी का दिया
हुआ धोखा कभी नही भूलता
जीवन मे किसी को कुछ दे या
न दे परंतु धोखा ना दें।

पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया,
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया।

dhokha wala status

बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की।

धोका कभी नहीं
मरता,
आज तुम दोगे,
कल तुम्हे मिलेगा।

जमाये बैठा था
निगाह कांटो पर,
क्या पता था
जख़्म फूल दे जाएगा।

Read Also: झूठा प्यार स्टेटस और शायरी

मतलबी दुनिया मे सम्भल के चलना,
यहाँ तो लोग हाथों से दफ़ना कर
भूल जाते हैं, कि कब्र कौन सी थी।

रिश्तों में धोखा देना एक गुनाह है जिसका कोई बहाना बना के बचा नहीं जा सकता है।

यूं तो यकीनन है मौत जिंदगी का
अन्जाम और मरने के है कई रास्ते
मरकर भी जिंदा है वो लोग
जो मर गए मुहब्बत के वास्ते..

जब आप किसी अपने को धोका देते हैं,
तो धोका देने पे आपको भी कुछ मिलता है
वो है डर और पाप करने की घुटन।

सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात
हो गयी, क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी..

मैं सिर्फ एक सच्चा रिश्ता चाहता हूं।
झूठ नहीं। कोई Dhoka नहीं।
न ही कोई बेईमानी।

मुस्कुराहट का सबब बेवजह तो नहीं,
ज़रूर मेरा चेहरा ख्यालों में आया होगा..!!

दिल तोड़ने वाले सुन मुझे तुझसे कोई
सिकायत नहीं। शिकायत तो मुझे ऊपर
वाले जिन्होंने दिल बनाया है।

जिस्मानी चाहतों के इस दौर में
तुझसे ऐसी मोहब्बत करनी है, कि
तुझे छूने से पहले,तेरी मांग भरनी है।

धोखा शायरी स्टेटस

जिसे तुम कभी पा नही सकते,
उसे तुम कभी खो भी नही सकते,
तो मेरी जान,सोचो तुम मेरे दिलमे
कितने सुरक्षित हो।

दिल को टुटते देखा हैं मैने
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको
उसे भी रुठता देखा हैं मैने.

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..

क्या कहूँ किन हालातों से गुज़रा हूँ,
खुद को बदलने के लिए,
मग़र जब ये हालात बदले,
तो वो वक्त भी गुज़रता चला गया,

नफ़रत करनी है मुझसे,तो मोहब्बत के
इरादे से आना क्योंकि नफरत के इरादे
लेकर आए तो मोहब्बत ही होगी हमसे..

कुछ इस तरह फ़कीर नें जिन्दगी की
मिसाल दी,मुठ्ठी में धूल ली और हवा
में उछाल दी।

याद आयेगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा
लिखूंगा तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम
न लूंगा.

वो पूछ बैठे हमसे रहने की कोई
बेहतरीन जगह हमने एक नज़र
देखा उन्हें और कहा अपनी औकात में .

मुश्कुराने पे सुरु हो और रुलाने पे
खत्म हो जाये, ये वही जुल्म है जिसे
लोग महोब्बत कहते है।
न जाने किसने चलाया ये तोहफे
देने का रिवाज़, गरीब आदमी
मिलने-जुलने से डरता है साहब।

जिंदगी में प्यार क्या होता है
वो उस शख्स से पूछो,जिसने
दिल टूटने के बाद भी इंतजार
किया हो !!

कभी हँसाती है कभी रुलाती है,
कभी एक ही मोड़ सौ दफा दोहराती है,
ये ज़िन्दगी है और ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है!.

Dhoka Status in Hindi

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती
तन्हाईयाँ,कितने हसींन तोहफे दे
जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

दिखावा मत कर शहर में शरीफ
होने का, लोग खामोश तो है,
पर ना-समझ नहीं..
कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों
की दुनिया में,अच्छे कपड़े तो बेजान
पुतलो को भी पहनाये जाते है दुकानों में..

जो दिल को अच्छे लगते है, उन्ही को
अपना कहता हूँ.मुनाफा देखकर रिश्तों,
की सियासत नहीं करता।।

जो जले थे हमारे लिए, बुझ रहे है
वो सारे दिये,कुछ अंधेरों की थी
साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए.

उम्मीद न कर इस दुनिया में,
किसी से हमदर्दी की,बड़े प्यार
से जख्म देते है, शिद्दत से चाहने
वाले !!

मज़ा आ जाए गर हो जाए इतना
अबकी बारिश में हमारी आखँ के
आँसू ,तुम्हारी छत पे जा बरसें

धोखा स्टेटस इन हिंदी

जितनी मोहब्बत मिली सारी बाँट
दी दुनिया वालों को,जब मैंने झोली
फैलाई तो किसी ने दर्द के सिवा
कुछ न दिया….

न नाप पाता कोई
चाँद की खूबसूरती को कभी,
उस खुदा ने तुझे बना चाँद को भी
नीचा दिखा दिया एक रोज।

बिखर गया हूँ, और कई सवाल है,
तब भी साथ हो, ये भी तो कमाल है…

ना मुस्कुराने को जी चाहता है;
ना आंसू बहाने को जी चाहता है;
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है
वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी
साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये !!

हां याद आया उसका आखिर
अलफ़ाज़ यही था अब जी सको तो
जी लेना लेकिन मरजाओ तोह बेहतर है।

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर
था किस्मत पर नही…

खामोशियाँ करदे बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द ऐसे हैं जो लफ़्ज़ों में उतरे नहीं जाते।

चाँद उतरा था हमारे आँगन में,
ये सितारों को गवाँरा ना हुआ…
हम भी सितारों से क्या गिला करें,
जब चाँद ही हमारा ना हुआ……

यहाँ पर हमने धोखा स्टेटस का सबसे बेहतरीन कलेक्शन शेयर किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह कलेक्शन पसंद आया होगा। आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपनी भावनाओं को शेयर जरुर करें। हमारा यह कलेक्शन आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read Also

धोखेबाज शायरी

ब्रेकअप स्टेटस

फ़्लर्ट शायरी

गुस्सा शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment