“सच्चे प्यार की कदर कहां है, इस “दुनिया” को, यहां हर कोई अपना “फायदा” सोचकर रिश्ता बनाता है”
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा
तुमने जो किया मेरे साथ, आज तक दिल को यकीन नहीं हो रहा।
“दर्द होता है ये “जानकर” कि, तुम्हारे पास “सबके” लिए वक्त है, बस “मुझको” छोड़कर”
इस दुनिया मे जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा हो, जीने के लिए तुम्हें उसी का सहारा हो, कश्तियाँ टूट जाया करती हैं, ज़रूरी तो नही होता कि हर कश्ती को किनारे हो
जब जाना मैंने की ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, तब जाके मुझे लोगों की असलियत का अंदाजा हुआ
“प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो “दुनिया” समझ में न आती”
****
वो हम पर हर इल्ज़ाम लगाते हैं, वो हर ख़ता हमे बताते है, हम तो बस चुप रहतें है क्योंकि, वो हम पे अपना हक जताते हैं।
Fake Love Status In Hindi
मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब अगर आपने ज़माने को अपने आंसू दिखा दिए तो आपके आंसू इस ज़माने के हंसने की वजह बन जाएंगे
“मोहब्बत क्या है, ये तुमने ही “मुझे” बताया था, दिन में “बेचैनी” और “रातों” में जगाया था”
प्यार की भी अजीब साजिश है, तोर भी देता है और टूटने भी नहीं देता.
अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे
“मेरा “लहू” पीकर, तेरा तो “रोम-रोम” निखर गया, तेरा “प्यार” झूठा था, वादे करके “मुकर” गया”
छोड़ दिया उसने हमें भीगे कागज़ की तरह, ना लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के.
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।
“जो लोग सुन्दर व् खूबसूरत लगते हैं, अक्सर वैसे लोग हीं “झूठा” प्यार करने वाले निकलते हैं”
जब कभी प्यार किया ही नहीं मुझसे, तो क्यों आए कुछ पल के लिए मेरी जिंदगी में।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी। वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी
वो आप को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकता है | आपकी खुशी उसके लिए उनकी खुशी से भी बढ़कर होती है |
आइने में अक्सर जो अक्स नज़र आता है, खुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है, वो किसी बात पे खुद से खफा लगता है, नाकाम मोहब्बत का नक्श नजर आता है।
जब वो कुछ हासिल करते हैं तो आप गर्व महसूस करते हैं |
अकेले चलते हुए भी (आपके इर्द-गिर्द बहुत सारे लोग और तमाम चीजें होने के बावजूद) आपके ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है |
“बहुत गुरुर था इस नासमझ “दिल” को तुम्हारी “मोहब्बत” पर, कमबख्त “बेवफाई” झेल नहीं पाया और “टूट” कर बिखर गया”
Nakhre Status In Hindi
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी , जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो
जब आप अपना पसंदीदा Song सुनते है तो आप अपने प्यार को Miss करते है | ऐसा लगता है कि वो गाना आपके लिए बनाया गया है |
“बहुत अजीब है ये इश्क, “बेवफाई करो तो रोते हैं, और वफा करो तो रुलाते हैं”
“हजारों आशिक “मोहब्बत” की खातिर, मोहब्बत के “रास्ते” पर फना हो गए, मेरी “मोहब्बत” में न जाने क्या कमी रह गयी, कि वो “बेवफा” हो गए”
कितना बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।”
न मैं शायर था न शायरी से मेरा कोई वास्ता, आज हर महफिल में किस्से उसकी बेवफाई के सुनाता हूं
“इश्क़ के सपनों का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया”
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले”
तेरे ख्याल को अब भी दिल से लगाए बैठे हैं, भूलने की कोशिश में, अब भी तुमको ही दिल में बसाए बैठे हैं
“मोहब्बत करने का “अंजाम” यही होता है, बेवफाई का मारा “आशिक” उम्र भर रोता है”
खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ
तू अब भी नहीं कहता कि मैं बेवफा हूँ तेरे साथ हर घड़ी हर दफा हूँ
“झूठी मोहब्बत ने हंसते हुए, इंसानों की दुनिया उजाड़ दी”
नजदीकियां दूर होती गई ख्वाहिशें मजबूर होती गई दुआओं के असर लापता हो गए बद्दुआएं सब मंजूर होती गई
लौटा सके तो लौटा दे जो मेरा सब कुछ बिखर गया तेरा इश्क़ झूठा था वादे करके मुकर गया
“अगर पता होता कि “अंजाम-ए-इश्क” इस कदर तड़पाएगा, तो हम कभी इश्क न करते”
*****
अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे फिर भी मशहूर हैं, शहरों में फ़साने मेरे
सच्चा प्यार करने वाले एक-दुसरे को देखकर बहुत दुखी होते है, और वे एक-दुसरे के दुःख को दूर करने की सोचते ही नहीं बल्कि कोशिश करते है |
“अगर तुमने मुझसे कभी “प्यार” नहीं किया, तो तुम मेरे “जिंदगी” में क्यों आए”
Fake Love Status In Hindi
आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ऐतबार किया तेरी राहो में बारहा रुक कर हम ने अपना ही इंतज़ार किया अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब ये गुनाह हम ने एक बार किया
हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा साथ, वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए।
“रुकने को तो हम भी “रुक” जाते उनके “दिल” में, मगर ख़ुशी के “झूठे” दिखावे करने हमें नहीं आते”
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ, मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
जिस मुहब्बत के लिए हम कभी मरा करते थे, ए मेरे दोस्त आज उसी मुहब्बत के मारे हैं।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल, उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी
अब मान भी जा ए-दिल कि वो हमारा नहीं, कब तक इक बेवफा की याद में यूं तड़पता रहेगा।
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
उस शख़्स के ग़म का कोई अन्दाज़ा लगाए जिसको रोते हुए देखा न किसी ने
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था, दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
चले जा ए जाने वाले आज तुझे तेरे हाल पर छोड़ दिया हमने, अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए, पर कोई ये नहीं सोचता के, आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं
****
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
अक्सर हम उन लोगों से बात करना पसंद करते है, जिन लोगों का हमारे अंदर कोई Interest नहीं होता
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का, बस इक अरमान था कि हम भी उन संग इक आशियाना बनाते प्यारा सा।
बहुत दिन हो गए देखते देखते अब मैं भी कुछ कहना चाहता हूँ, नादान था मैं….
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना, गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना, जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर, किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना ।।
फर्क नहीं पड़ा मुझपे दूसरों की बद्दुआओं का अपनों ने ही किया क़त्ल मेरी इच्छाओं का
थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी, ना जाने क्या कमी पड़ गयी, वो चली गयी ये बोलकर हमसे, तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक, न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल, इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं, बात होती गुलों तक तो सह लेते हम, अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आँखों में आँसू, मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जानता नहीं।
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है
मुझसे किये गए वादे जब वो किसी और से करता होगा हाय वो मुझे याद तो करता होगा
मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती, लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती, कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम, कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।