Home > Shayari > वादा शायरी

वादा शायरी

Wada Shayari in Hindi

Wada Shayari in Hindi
Images :- Wada Shayari in Hindi

Wada Shayari in Hindi | वादा शायरी

दूर जाना हैं तो जाओ मत
गिनाओ मजबूरियां अपनी,
हमें तो अपना एक एक
वादा याद आज भी हैं …

मेरी यादों से अगर बच
निकलो तो वादा है मेरा तुम से,
मैं खुद दुनिया से
कह दूँगा कमी मेरी वफ़ा में थी

ये मोहब्बत है कोई वादा नही,
कि उतना ही करूँ,
जितना निभा सकूँ।

आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए।

मुझे से जलने वालो से मेरा ये वादा हैं,
एक ना एक दिन उन्हें अपनी
तारीफ का मौका जरुर दूंगा…

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…

मोहब्बत करना भी ज़रूरी है
और जताना भी,
वादे अगर किये किसी से
तो ज़रूरी है उन्हें निभाना भी।

ऐसी कर दी है सनम तुमने मेरी ये हालत,
हाल-ए-दिल किसी को सुना न पाउँगा,
तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ,
इसी लिए खुद को मैं मिटा न पाउँगा।

वर्षो बाद उन्हें फिर से वो वादा याद आ गया,
मुझको देखा मुस्कुराया,
और खुद ब खुद बाहों में समां गया …

Read Also: लम्हा शायरी

वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.

*****

तुमसे ही रूठेंगे और
तुमको ही मनायेंगे,
हमेशा साथ रहने का
हम वादा निभायेंगे।

Wada Shayari in Hindi

वादा करके और भी
मुश्किल में डाला आपने,
ज़िन्दगी मुश्किल थी
मरना भी मुश्किल हो गया।

मत करना फिर से कभी,
ये झूठा प्यार का वादा..
आज ही हमने मांगी हैं दुआ,
तुझे भूल जाने की….

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.

चलो वादा करते हैं
तेरे क़रीब नहीं आएँगे हम,
इक वादा तुम भी करो के
कभी छोड़ के ना जाओगे तुम।

देखना हश्र मैं जब तुम
पे मचल जाऊंगा,
मैं भी क्या वादा तुम्हारा हूँ
के टल जाऊंगा।

Read Also: किस्मत शायरी

सुनो एक वादा तो करो..
कभी हमसे तुम ना बिछडोगे कभी ..
सारे नाज़ तेरे उठा लेंगे,
बस तुम ये वादा करो तो सही…

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता…….. ।।

एक उम्र गुज़र जाती है
यार निभाने में,
लिखने बैठो तो दो
अक्षर का वादा है।

तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे।

तुझसे वादा मैं आज करता हु..
की मैं सरे वादे निभाऊंगा …..

दस्तक की उम्मीद पे
यारों कब तक जीते हम,
कल का वादा करने
वाले मिलने आये बरसों बाद

चांद लाने का वादा मत करो,
चांद की तरह मेरे
साथ चलने का करो।

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।

*******

मुझे पता हैं
तुझे तुझे खूब आता हैं हुनर
अपने वादों से मुकर जाने का …..

Wada Shayari in Hindi

है शाम को मिलने का वादा किसी का ….
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।

मोहब्बत का वादा हम भी करते हैं,
अगर तुम साथ देने का वादा करो।

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे,
बस एक बार कर दे तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे।

करो ना कभी वादा ऐसा, जो निभा ना सको.
ना चाहो उसे जिसे तुम पा ना सको..
दुनिया में दोस्त वेसे बहुत बनाते हैं,
पर एक एसा बनाओ जिसके बिना मुस्कुरा ना सको..

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे।
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे ।।
बस एक बार कर लें तू आने का वादा ।
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे ।।

Read Also: दीवानगी पर शायरी

हर वादा पूरा करना
भी एक वादा होता है,
किसी से इश्क़ करके न
बताना भी इश्क़ होता है।

मुझ से वादा करो मुझे रुलाओगे नहीं,
हालात जो भी हो मुझे भूलाओगे नहीं।

वादा नहीं कोई तेरा, फिर भी इंतज़ार है.
बिछड़ने के बाद भी, हमें तुमसे प्यार हैं..
तेरे भी चेहरे की उदासी बता रही हैं..
आज भी तेरा दिल, मेरे लिए बेकरार हैं….

ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे…
किसी ने बुरे वक्त में साथ
आने का वादा किया है..!

बेशक मै लंबा इंतजार
कर लू तुम्हारा,
वादा करो तुम लौट
कर आओगे क्या।

छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझे,
दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं।

*******

ना मोहब्बत थी ना चाहत थी
ना ही थी उनमे वफ़ा..
कुछ भी ना था उसके पास,
बस झूठे वादों के सिवा….

तू जो चाहे तो मैं ज़िन्दगी
हिचकियों में गुज़ार दूँ….!
बस मुझे याद करने का……
तू वादा कर दे ….

पल भर का भरोसा
नहीं है जिंदगी का,
मैं तुमसे उम्र भर का
वादा कैसे करूं।

मेरे लफ्ज मेरे दिल कि तहरीरें हैं,
क़सम उठाओ के
इनको कभी जलाओगे नहीं।

Wada Shayari in Hindi

आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए’तिबार किया
गुलज़ार

जो पूरे नहीं कर सकते
वो वादें क्यूँ करते हो,
अगर जो निभा नहीं सकते
ऐसा प्यार ही क्यूँ करते हो।

मुझे यह यकीन दिलाओ के मुझे याद रखोगे,
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं।

तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा

वादा क्या पूरा करेंगे वो,
जिसने बात ही
अधूरी छोड़ दी हो।

Read Also: ब्रोकन हार्ट शायरी

किया था वादा दोनों ने
जीना मरना हैं एक साथ
मेरा जिस्म नीला पड़ा
और उनके हुए पीले हाथ,..

साथ निभाने का
उनका वो जो वादा था,
शब्दों से पूरा मगर
इरादों से आधा था।

हर बार मैं लड़ूंगा
ये इरादा ना था,
हर बार मैं पुकारूं
ये वादा ना था।

इश्क है ऐतबार तो करना होगा,
वादा टूटने पर भी
ऐतबार रखना होगा।

कभी नज़रे मिला भी
लिया करो हमसे,
वादा करते है
भूल जाएंगे खुद को।

*******

मैं इंतजार ही करता रह गया,
उन वादो के पूरा होने का,
जिनको वो भुल चुकी थी।

मैने अपने किए वादो को
बखूबी निभाया है,
तेरा ही हर रोज
इमान डगमगाया हैं।

मुझसे किया वो एक वादा
ताउम्र निभाना है आपको,
हर हालात में खुद को
सँभालना है आपको।

कल का पता नही उम्र
भर का कैसे वादा कर लूँ,
आज मिले हो
इसी में उम्र जी लो।

Wada Shayari in Hindi

हर नजर में मुमकिन
नहीं है बेगुनाह रहना,
वादा ये करें की खुद
की नजर में बेदाग रहें।

ज़रूरत से ज़्यादा
मत करना कोई वादा,
जिसे निभा ना सको तुम
अपने भी हो जाएंगे गुम।

वो दिन याद है मुझे जब बैठ
तेरे से हर वादा किया,
तुमने मगर आधा किया
मैने हद से ज्यादा किया।

वादा कोई किया भी नही,
क़सम कोई खाई भी नही,
ये भी नहीं के तुझे भूल गए,
याद मगर तेरी आई भी नही।

क्यों वादा करके
निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो
बुझाना भूल जाते हैं।

पल पल की जिन्दगी के
वादा है तुझसे,
जिन्दगी भर साथ निभायेंगे
ये वादा है तुझसे।

उसका वादा था के इक दिन
दुनिया बदल दूँगी तुम्हारी,
वादा निभाया उसने बदल कर
बदल दी दुनिया हमारी।

मुझे मेरे हिस्से का
प्यार लौटाने वाले थे,
वादे के मुताबिक तुम
अब तक लौट आने वाले थे।

वफ़ा से निभाएंगे,
ऐसा वादा करो,
महज़ इश्क़ है,
मत दावा करो।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment