Home > Shayari > क्यूट शायरी

क्यूट शायरी

Cute Shayari in Hindi

Cute Shayari in Hindi
Images :- Cute Shayari in Hindi

क्यूट शायरी | Cute Shayari in Hindi

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते

मैं मेरा खुद की आँसू नहीं रोक पा रहा
और दिल ये सोचता हैं की,
शायद तु भी कही रो रही होगी ना

बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद
में तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है

बड़ा मासुम हैं, मेरा दिल
आज भी कहता हैं~
“तुम ज़रूर आओगी”

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.

Read Also: नफरत शायरी

कुछ इस तरह खूबसूरत
रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है
तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं

मेरे आँसू भी इतनी ईमानदार हैं की
सिर्फ उसकी ही यादों में ही बहती हैं

****

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!

Cute Shayari in Hindi

सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ
मैं थाम ले मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल
सा मुझे और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं

दुःख हे की~”आपने हमे भुला दिया”
पर गर्व हैं की~”हम आपको नहीं भुले”

न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल करआता है,
जब कोई किसीका नसीब होता है !

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर

Read Also: एक लाइन शायरी

फर्क ईतना हैं, की वो बदल गए
और हम चाहकर भी, ना बदल पाये

जहाँ Care मिलती है
नावहाँ Love हो ही जाता है….

फिज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है
हम यादें तुम्हारी इसलिये मेरी
जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

*****

हमारी कहानी कुछ ऐसी हो जाएगी
सुनते ही खुदा की आखो में आँसू आ जाएगी

Cute Shayari in Hindi

सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद
करने की लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों
को याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं

जो नशा उसकी आँखो में हैं
वो किसी और की बाहों में कहां

अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो !!

खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना
क्योंकि अँधेरे में तो
परछाईं भी साथ छोड़ जाती है

तु एक मौका तो दे
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे

Read Also: लम्हा शायरी

मिलना है तुम से, खोने से पहले,
कहना है तुम से, रूठने से पहले,
रूठना है तुम से, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले.

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है
गवाही मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है

सिर्फ इंतज़ार करना छोड़ दिया हैं उसका
याद तो आज भी उतना ही आती हैं वो

इन आंखो मे आंसू आये न होते
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते

वो इतनी नफरत करती हैं की
हमे आदत हो गयी सहने की

******

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ
चले बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है

राज़ करता होगा पैसा दुनिया पर
मगर, प्यार तो आशिक़ ही करते हैं

Cute Shayari in Hindi

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं

गलती तो मुझसे ही हुई है,
जहा दिमाग लगाना था
वहा दिल लगा बैठे

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उनमे और
हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा

कोई क्या समझे, हमारी मोहब्बत
कभी हम भी किसीकी इंतज़ार, किया करते थे

जादू है उसकी हर एक बात मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे

वादा तो बहत लोग करते है………
पर वक़्त आते ही, लोग सब भुल जाते हैं

Read Also: किस्मत शायरी

राह तकते है हम उनके इंतज़ार में
साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में
रात न कटती है न होता है
सवेरा जबसे दिल के हर कोने
में हुआ है आपका बसेरा

काश मैं तुम्हारी जगह होता
अपने आप को Propose कर देता

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

******

हाँ, हमने भी प्यार किया था
पर किसीको क्या फर्क पड़ता है

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी
मे के हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी
कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये.

हम तो आज भी
उन्ही के लिए Status बदलते हैं

सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है
रात मे रजाई का मजा अलग सा है
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है

काश! लोग चाहने से कोई मिल जाते
तुम भी आज मेरी होती

Cute Shayari in Hindi

याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़
में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में

उसे इंजाम ना देना हे मेरे खुदा
“वो थी ही बेवफा”

झूठा प्यार में ही मज़ा आता होगा शायद
पर हमने सच्चा प्यार को ही चुना

किसीको हंसाके खुद रोना
कोई हम से सीखें

यह कैसी जिंदगी हैं
पहले तुझे पाने की ख्वाईश जगती हैं
फिर तेरी याद आती हैं
फिर नींद आती हैं, और नींद में भी फिर से तु ही आती हैं

Read Also: ख्वाब शायरी

वो कहती थी~”वो किसी और से प्यार करती हैं”
“पर, मुझे तो उसको ही प्यार करना था”

हाँ वो झूठी ज़रूर हैं
पर उसकी झूठ को भी,
हमने सच माना हैं

तुम्हे भी मोहब्बत का ऐहसास होने लगेगा
कभी मेरी इन नज़रो से खुद को देखों तो सही

प्यार “हाँ” और “ना” से नहीं होता
प्यार तो बस प्यार से होता है

*******

खुलकर देखने में वो मज़ा कहा
जो तुझे चुपके से देखने में आता हैं

कितना भी कोशिश कर लो
इंसान बदल ही जाते हैं

वो भी क्या दिन थे
जब वो सुबह सुबह Tution आती थी

Cute Shayari in Hindi

प्यार का वादा तो कोई भी कर लेगा
पर हमने इंतज़ार किया था तेरे लिए

बाते भले ही बदल गयी है हमारी
यादें आज भी वही है तुम्हारी……

माना की थोड़ा लापरवाह हूँ
पर तेरी परवाह,
खुद से ज्यादा करता हूँ

ख़ुशी की पल अब भी आती हैं मेरी ज़िन्दगी में
जब तुम दुल्हन बनके आती हो मेरी सपनो में

तेरे बिन जी तो रहे है
पर जान बिल्कुल भी नहीं है

आज खुदा ने तुझसे जुड़ा किया मुझे
पर एक दिन, उसको भी पछतावा होगा

खुदा भी किसीको मेरी तरह प्यार नहीं कर पायेगा
“तुम जो उसके पास नहीं हो”

प्यार ना सही
नफरत तो करती है ना

हर एक गाने पर
तुम्हारी ही बातें छुपी होती है क्या

दुनिया तो बहत दूर की बात है
ये तो वो भी नहीं जानती की,
कितना प्यार करता हूँ उसे

काश वो मुझे एक बार देखने आती
जिसे देखने, में रोज़ स्कूल जाता था

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment