Home > Shayari > सावन शायरी

सावन शायरी

हिंदू धर्म सबसे पवित्र धर्मों में से एक है और हिंदू धर्म में सावन के महीने को अधिक महत्व दिया जाता है। हिंदू पंचांग का पांचवा महिना सावन होता है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने में शिव की विशेष पूजा होती है।

सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है और इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

यहां पर हम सावन पर शायरी शेयर कर रहे हैं। इसे आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को सावन की बधाई दे सकते हैं।

सावन शायरी (Sawan Shayari in Hindi)

सावन शायरी (Sawan Ki Shayari)

सावन-भादों साठ ही दिन हैं फिर वो रुत की बात कहाँ,
अपने अश्क मुसलसल बरसें अपनी-सी बरसात कहाँ।

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।

Sawan Shayari in Hindi

सावन की बरसात की तरह झरने दो, इसे झरने दो,
ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो।

वो भला क्यूँ कदर करते हमारे अश्को की
सुना है सावन उनके शहर पर कुछ ज्यादा मेहरबान रहता है।

सावन की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में।

रहने दो अब के तुम भी मुझे पढ ना सकोगे।
बरसात में कागज की तरह भीग गया हूँ।

जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं।

Read Also

sawan quotes in hindi

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे,
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे,
हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे,
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

Sawan Shayari in Hindi

जब चले जाएँगे हम लौट के सावन की तरह
याद आयेंगे पहले प्यार के चुम्बन की तरह।

मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे।

sawan ki shayari

मुझे मालूम है तूमनें बहुत बरसातें देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।

वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना
कसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता है।

तुम्हें पहली बारिश पसंद है और मुझे तुम
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें हमसे बात करना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हें सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम।

Sawan Quotes in Hindi

लाख बरसे झूम के सावन मगर वो बात कहाँ,
जो ठंडक पङती है दिल में तेरे मुस्कुराने से।

अब के सावन में ये शरारत मेरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के पुरे शहर में बरसात हुई।

पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे,
मैने वक़्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया।

Sawan Shayari in Hindi

बनके सावन कहीं वो बरसते रहे
इक घटा के लिए हम तरसते रहे
आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें,
साँप बनकर वही रोज डसते रहे।

तेरा उलझा दामन मेरी अंजुमन तो नहीं,
जो मेरे दिल में है शायद तेरी धड़कन तो नहीं,
यू यकायक मुझे बरसात की क्यों याद आई,
जो घटा है तेरी आँखों में वो सावन तो नहीं।

जितना हँसा था उससे ज़्यादा उदास हूँ
आँखों को इन्तज़ार ने सावन बना दिया।

सावन स्टेटस (Sawan Status in Hindi)

रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में
दगाबाज़ हो सावन तो क्या
हम खुद ही बरस लेंगे।

मालूम है ये सावन अगले बरस भी आएगा
पर तुम अभी आ जाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा।

क़दम क़दम पर सिसकी और क़दम क़दम पर आहें
खिजाँ की बात न पूछो सावन ने भी तड़पाया मुझे।

रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
ये और बात कि मौसम यही नुमू का है।

वक़्ते-रुख़सत तैरती है जो किसी की आँख में
सारे सावन पानी भरते है उस नमी के सामने।

Sawan Shayari in Hindi

सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं।

सावन शायरी इन हिंदी

मौसम है सावन का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है।

ऐ सावन की बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस
पहले ना बरस कि वो आ न सके
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके।

सावन में हम पानी बनकर बरस जायेंगे
पतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगे
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं
कभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे।

रिमझिम सावन शायरी

इस सावन में हम भीग जायेंगे
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे
अगर दिल करे मिलने को तो याद करना
बरसात बनकर हम बरस जायेंगे।

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी।

यहां पर सावन शायरी इन हिंदी शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment