नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने सावन के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देने के लिए आपके लिए सावन सोमवार स्टेटस और शायरी (sawan status in hindi) शेयर किये है।
जैसा कि हम सब जानते है कि हिन्दू धर्म के अनुसार सावन का महीना देवों के देव महादेव से जुड़ा हुआ है।
शिव के भक्त सावन के महीने में शिव की आराधना करते है और लोग देख दूसरे को मेसेजेस और स्टेटस के द्वारा सावन सोमवार की बधाई देते है।

इस आर्टिकल में हमने यहाँ पर सबसे बहेतरीन सावन सोमवार स्टेटस (Sawan Somvar Status And Shayari) आपके लिए शेयर किये है।
आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से इस सावन सोमवार स्टेटस को भेजकर सावन की बधाई दे सकते हैं।
सावन सोमवार स्टेटस और शायरी | Sawan Somvar Status And Shayari
ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय| तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
sawan somvar shayari in hindi
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
जय शिव शंभू।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
सावन की शुभकामनाएं शायरी
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है।
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
sawan somvar wishes
Sawan men mile ye SAAT Shiv ka ashirvaad
Shiv ki bhakti Shiv sa sahas Shiv ka tyag
Shiv ka Saath Shiv sa tapobal Shiv sa Shaan
Jai Shiv Shambhu
Happy Sawan Somvar
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
जय महाकाल
महेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्।
विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन महादेव शायरी
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इनकी करते हैं सब देवता।
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब।
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं !
ॐ नमः शिवाय्
sawan somvar wishes in hindi
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले।
सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर, जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले।
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार
sawan shiv shayari in hindi
राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः।।
हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Read Also: महादेव पर शायरी
somvar status in hindi
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..
ओम नम: शिवाय!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…!
पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ
sawan somvar status in hindi
जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया।
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे।
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।।
हैप्पी सावन सोमवार…
शिव गुरु हैं। शिव शाश्वत हैं।
शिव आशुतोष हैं। शिव सत्य हैं। शिव सुंदर हैं।
महादेव के पसंदीदा महीने की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
Happy Sawan Month 2023
sawan mahadev quotes in hindi
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया.
जय श्री महाकाल…
हैप्पी सावन सोमवार..
ओम में ही आस्था,
ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति,
ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है
अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ओम नम: शिवाय….
mahadev sawan shayari
Sawan men mile ye Saat, Shiv ka ashirvaad,
Shiv ki bhakti, Shiv sa sahas, Shiv ka tyag,
Shiv ka Saath, Shiv sa tapobal, Shiv sa Shaan,
Jai Shiv Shambhu!
ॐ नमः शिवायः शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें।
हर हर महादेव।।
Read Also: महादेव स्टेटस और शायरी
shravan somvar status
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला..
हरहरमहादेव…
sawan shayari mahadev
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..
बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इतंजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
sawan mahadev shayari
महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..
फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले…
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
sawan ka pehla somwar shayari
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल…
खुशबु आ रही है कहीँ से #गांजे और भांग की !!!
शायद खिड़की खुली रह गयी है..मेरेमहांकाल’ के दरबार की… हरहर_महादेव…
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
सावन सोमवार की शुभकामनाएं..
mahadev sawan status
महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है..
हैप्पी सावन सोमवार..
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो.
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्माआरती हो.
हैप्पी सावन सोमवार..
Read Also: शिव स्टेटस
सावन सोमवार शायरी
जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान
हैप्पी सावन सोमवार..
Sawan Somvar Status
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ शिव शम्भू
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan status
शिवोहम शिवोहम शिवोहम
यही हैं आदि और यही आह्नाद
चारों दिशाओं में आप ही आप
भूल कर भी न भूले आप को
हम भोलेनाथ !
जय शिव शम्भू जय शिवनाथ…
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हैप्पी सावन सोमवार..
sawan ka pehla somwar status
उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं
हैप्पी सावन सोमवार.
सावन का दूसरा सोमवार स्टेटस
ये कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
हैप्पी सावन सोमवार…
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
सावन सोमवार स्टेटस इन हिंदी
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सावन सोमवार स्टेटस इन हिंदी पसंद आये होंगे। आपको यह कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इन स्टेटस को आगे शेयर जरूर करें।
Read Also