Home > Status > सावन सोमवार स्टेटस

सावन सोमवार स्टेटस

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने सावन के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देने के लिए आपके लिए सावन सोमवार स्टेटस और शायरी (Sawan Somvar Status And Shayari) शेयर किये है। आप इन्हें अपने सोशल मीडिया और दोस्तों को भेजकर सावन की बधाई दे सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आयेंगे।

sawan somvar status

Read Also: विदाई समारोह के लिए शायरी

सावन सोमवार स्टेटस और शायरी | Sawan Somvar Status And Shayari

ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय| तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल


आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
जय शिव शंभू।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


sawan somvar shayari in hindi

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं


सावन की शुभकामनाएं शायरी

भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है।
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..


ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


sawan somvar wishes

Sawan men mile ye SAAT Shiv ka ashirvaad
Shiv ki bhakti Shiv sa sahas Shiv ka tyag
Shiv ka Saath Shiv sa tapobal Shiv sa Shaan
Jai Shiv Shambhu
Happy Sawan Somvar


शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।


चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
जय महाकाल


महेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्।
विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


सावन महादेव शायरी

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इनकी करते हैं सब देवता।
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब।
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं !
ॐ नमः शिवाय्


sawan somvar wishes in hindi

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले।
सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर, जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले।


अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार


sawan shiv shayari in hindi

राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः।।


करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।


Status For Sawan Month in Hindi

हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं


है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


Read Also: भगवान शिव के सभी संस्कृत श्लोक

somvar status in hindi

शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..
ओम नम: शिवाय!


शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन की शुरुआत आपके लिए मंगलमय हो।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Sawan Shayari in Hindi

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार


मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…!
पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ


sawan somvar status in hindi

जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया।


सावन भोले बाबा शायरी

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे।
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।।
हैप्पी सावन सोमवार…


शिव गुरु हैं। शिव शाश्वत हैं।
शिव आशुतोष हैं। शिव सत्य हैं। शिव सुंदर हैं।
महादेव के पसंदीदा महीने की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


Sawan ka Mahina Status in Hindi

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
Happy Sawan Month 2023


ओम में ही आस्था,
ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति,
ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है
अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ओम नम: शिवाय….


महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया.
जय श्री महाकाल…
हैप्पी सावन सोमवार..


Read Also: महादेव पर शायरी

mahadev sawan shayari

Sawan men mile ye Saat, Shiv ka ashirvaad,
Shiv ki bhakti, Shiv sa sahas, Shiv ka tyag,
Shiv ka Saath, Shiv sa tapobal, Shiv sa Shaan,
Jai Shiv Shambhu!


Happy Sawan 2023

हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख समृद्धि और धन।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


ॐ नमः शिवायः शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें।
हर हर महादेव।।


पवित्र सावन मास की,
आपको और आपकर पुरे परिवार को
हार्दिक शुभकामनाए..
हर हर महादेव…


Shravan Month Shayari in Hindi

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना है..
हैप्पी सावन सोमवार..


बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इतंजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार


नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला..
हरहरमहादेव…


सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..


Happy sawan Somvar Status

मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..


महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..


Sawan Somvar WhatsApp Status in Hindi

फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले…


हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय


गरीब हुँ मगर खुश हुँ,
क्योंकि संसार के राजा महाकाल के साथ रहता हूँ..
जय श्री महाकाल..


Happy sawan Somvar Status

मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं


मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल…


खुशबु आ रही है कहीँ से #गांजे और भांग की !!!
शायद खिड़की खुली रह गयी है..मेरेमहांकाल’ के दरबार की… हरहर_महादेव…


happy sawan somvar images

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
सावन सोमवार की शुभकामनाएं..


नई दिशाएं,
नए रास्ते..
मिल जाते हैं.
यूं ही अक्सर!
लेकिन जब तक
हृदय में न हो आप..
जय भोले नाथ…


महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है..
हैप्पी सावन सोमवार..


जो समय की चाल है,
अपने भक्तो की ढाल है..
पल में बदल दे जो सृष्टि को,
वो महाकाल है..


sawan month sms in hindi

मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो.
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्माआरती हो.
हैप्पी सावन सोमवार..


पेड़ो पर झूले,
झमझम बरसे बारिश की फुहार..
मुबारक हो आपको,
सावन का ये त्यौहार..


Status for Sawan ke Somvar

एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन माह की शुभकामनाएं


जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान
हैप्पी सावन सोमवार..


Sawan Somvar Status

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..


पवित्र सावन मास के पहले सोमवार के अवसर पर आप सभी को सपरिवार अनन्त शुभकामनाये !


जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ शिव शम्भू
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं


Sawan Somvar Whatsapp Status

Shiv ki mahima aprampar! Shiiv karte sabka udhar,
Unki kripa ham sab par sada bani rahe,
Aur bhole shankar hamare jivan me khushi hi khushi bhar de.
Om Namah Shivaay!


शिवोहम शिवोहम शिवोहम
यही हैं आदि और यही आह्नाद
चारों दिशाओं में आप ही आप
भूल कर भी न भूले आप को
हम भोलेनाथ !
जय शिव शम्भू जय शिवनाथ…


ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हैप्पी सावन सोमवार..


Sawan status

भगवान भोलेनाथ, माँ पार्वती सहित समस्त देवी देवताओं की कृपा आप पर बरसे शुभकामनाये !


उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं
हैप्पी सावन सोमवार.


सावन का दूसरा सोमवार स्टेटस

ये कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
हैप्पी सावन सोमवार…


नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु.


भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..


सावन सोमवार स्टेटस इन हिंदी

मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ‬ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.


Read Also: माँ पर शायरी

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सावन सोमवार स्टेटस इन हिंदी पसंद आये होंगे। आपको यह कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इन स्टेटस को आगे शेयर जरूर करें। हमारा फेसबुक पेज लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment