मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है, बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके आप थक गये होंगे ।
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं, प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है..!!
कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये,
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है..!!
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू, अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।
ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं, फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।
आग लगे उस जवानी को, ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो..!!
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
Shiv Status in Hindi
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है..!!
इश्क में पागल छोरे छोरियाँ, वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है, हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है, शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक है, मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं..!!
स्मशान के दहकते अंगारें भी राख में तब्दील हो जाते है, जब उन्हें पता चलता है कि, हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं
चिंता नहीं हैं काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की..!!
महाकाल के भक्तों से पंगा, और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम, कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं..!!
तुझसे क्या बताऊ अपने मन की #शिवाय तू तो सब जानता है…! एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है…!! खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां..!!? ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है..
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की, और ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की..!!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ, महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
फकीर मिज़ाज़ हूँ मैं, अपना अंदाज औरों से जुदा रखता हूँ, लोग मंदिर मस्जिदों में जाते है, मैं अपने दिल में महाकाल रखता हूँ..!!
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव, और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
******
सारी दुनिया है जिसकी शरण में , अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में… ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ..!!
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?” हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .
ना पुण्य है वो ना पाप है वो एक अनदेखा सा श्राप है वो उसे डर नही किसी मन्त्र का क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो
यह कलयुग हैं, यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता हैं, लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं, ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।
Shiv Status in Hindi
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है, हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया, हमारे तो सीने में भी आग है..!!
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला, साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही, उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही, जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार, वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही..!!
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।