Home > Status > शिव स्टेटस

शिव स्टेटस

Shiv Status in Hindi

Shiv Status in Hindi
Images :-Shiv Status in Hindi

Shiv Status in Hindi | शिव स्टेटस

भले ही मुर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर,
मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है ।
हर हर महादेव
जय महाकाल

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं ।

शिव को याद रखो मंजिल पाओंगे,
शिव को भूल गये तो भटक जाओंगे..!!

जो नहीं है मेरे पास वो Bhoले तेरा ख्वाब है,
बस कुछ याद है आपकी वो Laजवाब है
जय भोले, जय महाकाल

Read Also: महाकाल एटीट्यूड शायरी

हमारा कोई क्या बुरा करेगा
जनाब हम घर से माँ की दुआ,
ओर महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते है..!!

इश्क दी गली बीच कोई कोई पार हुआ है !
कई जन्म लगे सती को तब जाके…
शिव को प्यार हुआ है !!

*****

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

Shiv Status in Hindi

कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका,
मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा..!!

राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

किसी ने मुझसे कहा इतने
ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के
भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं ।

वैसे ये मार्केट तो महाकाल बाबा का है,
हम तो सिर्फ मार्केटिंग कर रहे हैं..!!

हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
Har Har Mahadev

ना जीने की खुशी,
ना मौत का गम,
जब तक हैं दम,
महादेव के भक्त रहेंगे हम ।

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ..!!

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा ।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा ।

जो समय की चाल हैं,
अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को,
वो महाकाल हैं।

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू,
शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू
अपना काम किये जा ।

किसी ने कहा लोहा हैं
हम किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई जब हमने
कहा महाकाल के भक्त हैं हम..!!

बदन मेरा मिट्टी का………
साँसे मेरी उधार है……
घमंड करो तो किस बात का!
हम सब उसके ही तो किराएदार है!!

भोले न जाने क्या जादू
कर दिया है तूने मुझ पर
अब डर दुनिया का नहीं
तुझसे दूर जाने का लगता है।

हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी,
बस देना हरपल साथ ।

दुश्मन बनकर मुझसे
जीतने चला था नादान,
मेरे महाकाल से मोहब्बत
कर लेता तो मै खुद हार जाता..!!

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया।

ये नशा किसी शीशी का
नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं,
जो चढ़ता ही जाय ।

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी है..!!

मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है,
हमारे तो खून में ही आग है ।

कौन कहता है भारत में #Fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के
भक्तो का खौफ- चल रहा है.

एक ही चौखट पे
सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वे लोग
जिनके सैकड़ो रब होते हैं

उसी ने ने जगत बनाया हैं,
कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया है..!!

Read Also: शिव मंत्र हिंदी अर्थ सहित

मंदिर के बाहर खड़े भक्त
से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए,
“पाप” करके आप थक गये होंगे ।

दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,
प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे
महादेव के चरणों से आयी है..!!

कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में
हमारी भी गिनती होनी चाहिये,

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर
भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है..!!

फिदा हो जाऊँ तेरी
किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी,
और बेताब दिल एक मेरा है ।

ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।

आग लगे उस जवानी को,
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो..!!

महाकाल वो हस्ती है,
जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।

आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

Shiv Status in Hindi

वह अकेले ही पुरी दुनिया
में मुर्दे कि भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के
काल महाकाल कहलाते है..!!

इश्क में पागल छोरे छोरियाँ,
वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है,
शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।

भागना मत मौत से
एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे
महादेव से मिला देगी ।

हे मेरे महाकाल आप भी
अजीब से बैंक के मालिक है,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को
भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं..!!

स्मशान के दहकते अंगारें भी राख
में तब्दील हो जाते है,
जब उन्हें पता चलता है कि,
हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं

चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की..!!

महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और
भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।

गांजे मे गंगा बसी,
चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे,
और जग में महाकाल।।

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं..!!

तुझसे क्या बताऊ अपने मन की #शिवाय तू तो सब जानता है…!
एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है…!!
खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां..!!?
ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है..

फुरसत नहीं है इंसान को घर से
महाकाल के मंदिर तक जाने की,
और ख्वाहिश रखते हैं
शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की..!!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।

Read Also: संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र हिंदी अर्थ सहित

ना मैं उच नीच में रहूँ ना
ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे,
और मैं औक़ात में रहूँ।

फकीर मिज़ाज़ हूँ मैं,
अपना अंदाज औरों से जुदा रखता हूँ,
लोग मंदिर मस्जिदों में जाते है,
मैं अपने दिल में महाकाल रखता हूँ..!!

मैंने तेरा नाम लेके ही
सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है
कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।

******

सारी दुनिया है जिसकी शरण में ,
अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर
जाओ महाकाल के चरण में…
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ..!!

लोग पूछते हैं –
“कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया –
“महाकाल कि भक्ति में
दुनिया कहा नज़र आती है ?”

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .

ना पुण्य है वो ना पाप है वो
एक अनदेखा सा श्राप है वो
उसे डर नही किसी मन्त्र का
क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो

यह कलयुग हैं, यहाँ ताज अच्छाई
को नही बुराई को मिलता हैं,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं,
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।

Shiv Status in Hindi

ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,
हमारे तो सीने में भी आग है..!!

भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं,
गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है,
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।

नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही,
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही,
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही..!!

Read Also: महादेव स्टेटस और शायरी

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों
ने राज घराना छोड़ दिया ।

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का ।

*****

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो,
इन बेवफाओ में क्या रखा है..!!

Shiv Status in Hindi

लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मैं तो
मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही..!!

महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!
हमारे लिए तो हर दिन होली और
हर चांदनी रात दिवाली है!!

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है..!!

आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है
सामने देव कोई भी हो मुख
से नाम #महादेव का ही आता है

धन्य-धन्य हो भोलेनाथ तुम्हारी,
कौड़ी नहीं है खजाने में…
तीन लोक बसते हैं तेरे घर में,
और आप बसते हो वीराने में!!

मैं और मेरा भोलेनाथ
दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ…

दिल में ना जाने कैसे तेरे
लिए इतनी जगह बन गई..!
तेरे दीदार की हर छोटी सी
उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई!!

यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए की,
ये तो महाकाल का भक्त है,
पंगा लिया तो महादेव नंगा कर देंगे..!!

Read Also: महाशिवरात्रि कोट्स

मुझे अपने आप में कुछ यूँ बसालो,
के ना रहा जुदा तुमसे,
और खुद से तुम हो जाऊँ ।

बहुत अलग सा है मेरे शब्दों का हाल
एक तेरी खामोशी और मेरे लाखों सवाल!!

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का
बड़ा अनमोल होता है,
जब मेरे महाकाल की बातें,
यादें और माहौल होता है..!!

हंस के पी जाऊं भांग का प्याला..!
मुझे क्या फिक्र है
जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला!!

तन की जाने मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी..!!

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।

मैं झुक नहीं सकता अधर्म के
आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह
को वहीं महाकाल का दास हूँ!!

आग लगे उस जवानी को जिसमें
महाकाल नाम की दिवानगी न हो ।

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के
बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की
महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..!!

महाकाल से ज्यादा प्यार न कोई मुझे
कर सकता है,
और न मैं किसी से कर सकता हूँ ।

*******

कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना,
सीसे सा मेरा दिल मैं तो
सिर्फ महाकाल का दीवाना..!!

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता
के कौन कौन मेरे खिलाफ है..!!

हत्यार की जरूरत नहीं पड़ेगी साहब,
बस महाकाल बोलती है स्वाह हो जायेगा

कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय..!!

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महाकाल का नारा ।।

Shiv Status in Hindi

कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा..!!

हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर है जब साथ है
अपने त्रिशुल वाला..!!

गया था उज्जैन की गलियों मे #महाँकाल का दिल जितने
ज़ब वापस आया तो अपना ही दिल लुटा आया..!
Har Har Mahadev

हे महाकाल, मेरे गुनाहों को
माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ,
उसका नाम है “Duniya”

हम महादेव के दिवाने है,
तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है,
जहाँ शेर करते दंगल है ।

लगाके दौलत में आग,
हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि,
ये पागल महाकाल का दिवाना है ।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment