Home > Shayari > महाकाल एटीट्यूड शायरी

महाकाल एटीट्यूड शायरी

Mahakal Attitude Shayari in Hindi: भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहा जाता है। भोलेनाथ के नाम से भी शिव को जाना जाता है। भगवान शिव कि सोमवार को विशेष पूजा होती है।

यहां पर हम महाकाल एटीट्यूड शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। यहां पर हमने 150 से भी अधिक महाकाल शायरी हिंदी में शेयर की है।

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

महाकाल एटीट्यूड शायरी (Mahakal Attitude Shayari in Hindi)

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव‬
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो…
के ना रहू जुदा तुमसे,,
और खुद से तुम हो जाऊ…जय भोलेनाथ.

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव‬
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

खुशबु आ रही है कही से
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महाकाल के दरबार की…

दुनिया की हर मुहब्बत मैने,
स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।

mahakal shayari

जब जब लगने लगे डर,
ले लो नाम दिल से महाकाल का
खुद काल भी ढोक
लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का
हर हर शंभू महादेव

मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है मेरे भोलेनाथ
और लोग समझते है
कि बंदा किस्मत वाला है..!

माया को चाहने वाला
बिखर जाता है,
और मेरे महाकाल को चाहने वाला
निखर जाता है…!

ऊँ नमः शिवाय शब्द में
सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ
भोले बाबा कहलाएँ।

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

मै योग निद्रां मे शम्भु हु…..
निद्रां के बहार शंकर…..
और जाग गया तो रुद्र हु..!

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

तुम मुझे अपना दीवाना बना दिया ,
में अपने से दूर था लेकिन
तुमने अपना दीवाना बना लिया

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं
और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।

जहाँ पर आकर लोगों की
नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के
दीवानों की बादशाही शुरू होती है..

यह नशा किसी शराब
का नही जो उतर जायेगा,
महादेव का है एक बार
चढ जाये ,फिर उतरता नही

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

Read Also: महादेव पर शायरी

महाकाल शायरी attitude

अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो महाकाल का..!

कौन कहता है भारत में
fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का
खौफ- चल रहा है.

“भोलेनाथ” की भक्ति
करते है मस्ती में रहते है,
जिन्दगी_चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है

आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी,
कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर,
आप रहे बीराने मे..!!

महाकाल के भक्तो से #पंगा
और भरी महफील मे दंगा
मत करना वरना
चोराहे पे नंगा
और अस्थियो को गंगा में बहा दूंगा….

कर्ता करे ना कर सके
शिव करें से होय
तीन लोक नौ खण्ड
में महाकाल से बड़ा ना कोई

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है
हम जो
महाकाल का प्यारमिला..!

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .

ना जीने की खुशी
ना मरने का गम
जबतक है
दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया”

मेरे महादेव तेरी दी हुई
ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रख ले
पर यू नाराज़ मत हो हमसे
तुझे देखने का हक तो दे हमको

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
70 लाख की Audi कार होगी
और FRONT शीशे पे
महाकाल तेरा नाम होगा.

जब फितरत में नशा महाकाल का हो
तो रुतबे में गुरूर तो होगा

भागना मत मौत से
एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु
तुझे महादेव से मिला देगी ।।

राजनीति नही दिलो पर
राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू बाबा_
महाकाल की शिक्षा है!!

मैनें तेरा नाम लेके ही
सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है
की बन्दा किस्मत वाला है

घनघोर अँधेरा ओढ़ के
मैं जन जीवन से दूर हूँ
श्मशान में हूँ नाचता
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ

mahakal shayari in hindi

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा,
शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त हो महाकाल का।

गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा..!

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाँकाल” उनका नाम है!

झुकता नही शिव
भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या
करेगा महाकाल के आगे।

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं
हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं,
बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।

हम महाकाल नाम की
शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो महाकाल के दिवाने है..

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

किसी ने मुझसे कहा इतने
ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के
भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

पागल सा बच्चा हूँ,
पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ..!!

मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा महका हुआ
और थोडा बहका हुआ हूँ.

ये दिल तुमसे ये जान तुमसे है,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ
महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे है
जय श्री महाकाल.

महाकाल शायरी

ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।

भांग से सजी है सूरत तेरी
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी
भी लाल तभी दिखेगे महाकाल..!

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे,
और खुद से तुम हो जाऊ.
जय भोलेनाथ.

भले ही मुर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर,
मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है।
हर हर महादेव, जय महाकाल

Read Also: महादेव स्टेटस और शायरी

चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

खुल चूका है नेत्र तीसरा
शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा
जो भक्त होगा महाकाल का.

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।

mahakal shayari attitude

मैँ और मैरा भोलेनाथ
दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को.

भोलेनाथ हो जिसके भी साथ.
उसको चिंता की क्या बात.

कुत्तो की बढी तादाद से
शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते।

जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.

जिन्दगी एक धुआँ हैं,
जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
जीवन सफल हो जायेगा

भोले तने तो सारी दुनिया पार तारी हे
कदे मेरे सर पे बी हाथ धर क कह दे चाल बेटे आज तेरी बारी हे जयमहाकाल

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या
छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।

मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा
कर्म की गति ही बताएगी
तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल

भांग से सजी हैं सूरत तेरी,
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी
भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।

लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल
रही ये दुनिया है .उन्हीं
महाँकाल के दम पे उछलता
ये बंदा है जय राजा महाँकाल।

महाकाल एटीट्यूड शायरी

जो आसमां ने पिया जाम महाकाल का ज़हरीला
उसी को पी के हुआ रंग-ए-आसमान नीला….
जय श्री महाकाल

माया को चाह ने वाला बिखर जाता हैं।
ओर महाकाल को चाह ने वाला निखर जाता हैं।
हर हर महादेव

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

मैं झुक नही सकता,
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मैं वही महादेव का दास हूँ।

घनघोर अँधेरा ओढ़ के…
मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता…
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…
Jay Mahakal

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं,
तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार हैं।

राम भी उसका।रावण भी उसका।
जिवन उसका मरण भी उसका।–
जय श्री महाकाल

मैं नही कहता मैं साधु हूँ, ना ही संत हूँ,
मैं तो महादेव का एक तुच्छ सा भक्त हूँ।
मैं तो महादेव से ही शुरू हूँ
और महादेव पर ही अंत हूँ।

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
जय महाकाल

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया।

mahakal attitude shayari in hindi

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं।

Read Also: शिव स्टेटस

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही
बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !

नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नही,
उज्जैननगरी कोई लंडन से कम नही,
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।

मझधार में नैया है
बड़ा दूर किनारा है
अब तू ही बता मेरे महाकाल
यहां कौन हमारा है ।

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं।
जय श्री महाकाल

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी ,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान है
रूद्र , अघोरा मेरे रूप है
मैं प्रलय रूद्र हूँ

मैं महाकाल हूँ ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में.

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर…
जय श्री महाकाल

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने,
राज घराना छोड़ दिया।

mahakal shayari hindi

तेरा गुणगान करूँ
तेरी ही भक्ति करूँ
तेरा सानिध्य हो
अलंकरण हो,
भक्ति का अनुकरण हो
मेरे महाकाल शत् – शत् नमन

ना किसी बात की चिंता
ना किसी बात का हिसाब है.
मोहब्बत महाकाल से बेहिसाब है.

बहुत दिल भर चुका है खूब रोना चाहता हूँ
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर
सोना चाहता हूँ । जय श्री_महाकाल

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ती से ही पहचान हैं
मेरी वरना मेरी कोई औकात नही।

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
महाकाल Mahakal

मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ
अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा
महाकाल का भक्त हुँ,
दिल में सुलगता समशान रखता हुँ।

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोजय श्री महाकाल।

भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम है
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती
नही शाम है कैसे भूलूँ मै महाकाल को
जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम है !!
Mahakal

मैं चूम लू मौत को अगर मेरी
एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से
बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।

mahakal attitude shayari

कसम खाता हूं महाकाल का वतन के मिट्टी का
दीपक जलाउंगा चाइना नहीं हिन्दुस्तानी है
अपने मिट्टी की इज्जत करेंगे जय श्री महाकाल

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का।

अपने जिस्म को इतना न सँवारो
यह तो मिट्टी में ही मिल जाना है
सँवारना है तो अपनी आत्मा को सँवारो
क्योंकि उस आत्मा को ही महाकाल के पास जाना है

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना हैं।

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची
बाकी तो सब मोह माया है ।
जय महाकाल…

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पे
तब जाके ये संसार मिला।
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं हम,
जो महाकाल का प्यार मिला।

महाँकाल का नारा लगा के,
दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाँकाल का भक्त आ गया।

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी नेकी से बड़ी
इबादत क्या होगी जिस इंसान के सर पर
सायाहो महाकाल का उसे जिंदगी से शिकायत
क्या होगी

ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
जय महाकाल

mahakal ki shayari attitude

करूँ क्यों फ़िक्र की मौत
के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की
महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ ।

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
जय शंभो !!

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

मैं सुल्तान नही हूँ,
जो पिट पिट कर WINNER बनु,
मैं महाकाल का भक्त हूँ,
एक ही बार में स्वाहा करू।

नही पता कौन हू मै; और कहाँ मुझे जाना है…
महादेव ही मेरी मन्जिल.और महाकाल
का दर ही मेरा ठिकाना है.
ॐ नम: शिवाय दीवना
महाकाल का आज़ाद परिंदा

कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी,
मुझसे कोई नही छीन सकता।

माना कि औरों की मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने..!
पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने..!!
कालो के भी काल जय श्री
महाकाल

तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु।

आपके प्रेम मे हम
महाकाल इतने चूर हो रहे हैं
लिखते आपके बारे मे
और खुद मशहूर हो रहे हैं…

तेरे दर पर आते आते मेरे महादेव,
जिंदगी की शाम हो गयी।
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी।

महाकाल शायरी हिंदी

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी
का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की
बातें यादें और माहौल होता हैं।

काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल
सुप्रभात
आप का दिन शुभ हो
हर हर महादेव

हम महादेव के दिवाने हैं,
तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं,
जहाँ शेर करते दंगल हैं।

नही पता कौन हु मै !!
और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !!
और महाकाल का
दर ही मेरा ठिकाना है !!!

तैरना हैं तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा हैं।
प्यार करना हैं तो महाकाल से करो

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज
आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।

इतना ना सजा करो
मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पायेगी
जय श्री महाकाल

महाकाल नाम की चाबी
ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे
जो “जय महाकाल” बोले।

कोई कितनी कोशिश कर ले
कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम बालक हैं, नाम हैं महाकाल।

महाकाल शायरी attitude

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!

महाकाल वो हस्ती हैं,
जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं,
और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते हैं।

सोचने से कहाँ मिलते है… तमन्नाओं के शहर…
चलने की जिद भी जरुरी है…
महाकाल पाने के लिए. महाकाल Mahakal

जब मुझे यकीन हैं
के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क
नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय !!
महाकाल

मिलती हैं तेरी भक्ति
महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव
आपको समशान में जलने के बाद।

महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।

mahakal shayari attitude

मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में
हे महाकाल बिना
मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते ।

मौत का डर उनको लगता हैं,
जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खून में ही आग हैं।

वो गुरु है मेरा वो मित्र है मेरा वो साथ है मेरा वो
विश्वास है मेरा वो मार्गदर्शक है
मेरा वो शासक है मेरा वो
मेरा मैं उसका वो महाकाल है मेरा

हे मेरे महाकाल आप भी
अजीब से बैंक के मालिक हैं,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को
भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं।

खौफ फैला देना नाम का ,
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का!

मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
महाकाल ये नाम ही काफी है हर हर महादेव

अनजान हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक कर पहचान नहीं बनाऊंगा।

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम महाकाल के भक्त है,
हमारे खून में भी आग है। महाकाल …

कौन कहता हैं भारत में ‪FOGG‬ चल रहा हैं ?
यहाँ तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के
भक्तो का खौफ चल रहा हैं।

महाकाल एटीट्यूड शायरी

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय..।
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा
न कोय…II . ।। जय जय … महाकाल

आ रही हैं पालकी,
राजाधीराज भगवान महाकाल की
..जय श्री महाकाल..

नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने
बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं।

हम तो दिवाने हैं उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते हैं।

उम्मीद करते हैं आपको यह महाकाल एटीट्यूड शायरी पसंद आई होगी, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read Also

महाशिवरात्रि कोट्स

शिव मंत्र और श्लोक हिंदी अर्थ सहित

संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र हिंदी अर्थ सहित

शिव तांडव स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment