Home > Shayari > महादेव पर शायरी

महादेव पर शायरी

Bholenath Shayari in Hindi: प्राचीन समय से ही भारत ही नहीं पूरे विश्व में भगवान महादेव के करोड़ों भक्त है। इन महादेव के भक्तों के लिए हमने यहां पर महादेव शायरी शेयर की है।

Bholenath Shayari in Hindi

आप इन भोले बाबा शायरी हिंदी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अपने दिन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

महादेव पर शायरी | Bholenath Shayari in Hindi

Mahadev Shayari

पूजा करो महादेव की
मांगो मनचाहे वरदान
तुम्हें मिलेगा सब कुछ
चाहो जो मांगो अपने नाम।

Bholenath Shayari in Hindi

सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत
बनो, वो परमात्मा आपको
बाहर से नही, बल्कि भीतर से जानता हैं।

शून्य हो तुम शिखर भी तुम ही हो
कभी शंभू तो कभी महेश्वर भी तुम ही हो।

बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क मे
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है।

महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती।

हे महादेव अगर मैं गलत हू, तो मुझे
सुधारो अगर मैं खो गया हूं तो
मेरा मार्गदर्शन करो और अगर मैं हार
मानने लगूं, तो मुझे आगे बढ़ाओ।

मुझे नहीं चाहिए उससे अच्छा महादेव,
मुझे उसके साथ ही रहना है आपकी तरह।

महादेव तेरी महिमा की अनोखी गाथा है
हर कष्ट दूर हुए
जबसे रखा तेरे चरणों में माथा है।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ

इन्हें भी पढ़ें:

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,
श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच।

भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव

शंकर भगवान की शायरी (bholenath ki shayari)

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

Bholenath Shayari in Hindi

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।

मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।

Bholenath Status in Hindi

जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू

शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास।

अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
जय भोलेनाथ

यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

Bholenath Shayari in Hindi

ना जीने की खुशी,
ना मौत का गम,
जब तक हैं दम,
महादेव के भक्त रहेंगे हम।

Bhole Baba Status in Hindi

मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ।
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।

\

इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है।
जय भोलेनाथ

Bholenath Shayari in Hindi

महादेव शायरी (mahadev shayari)

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

Bholenath Shayari in Hindi

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।

मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से।
हर-हर महादेव

जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जय भोलेनाथ

मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है।
हर-हर महादेव

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

bholenath shayari

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया।

Bholenath Shayari in Hindi

सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए।
जय भोलेनाथ

बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है।
जय शिव शंकर

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे।

क्या है हमारी औकात हमने बतलाना छोड़ दिया,
भोलेनाथ जब से हम डूबे तेरी दीवानगी में
तो मौत ने भी हम से टकराना छोड़ दिया।
जय भोलेनाथ

जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।

महादेव शायरी दर्द भरी (mahadev shayri)

कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नो खंड में
शिव से बड़ा ना कोय।

Bholenath Shayari in Hindi

दुनिया में हर दिन किसी का अच्छा नहीं होता,
दुनिया में हर कोई नेक और सच्चा नहीं होता,
इस जालिम दुनिया में करो तुम महाकाल को याद,
क्योंकि मेरे महाकाल का दिया हुआ फल कभी कच्चा नहीं होता।
जय महाकाल

शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम।

बाबा महाकाल के भक्त हैं,
हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं,
इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।

Read Also: महादेव स्टेटस और शायरी

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।

मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ‬ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है।

बहुत तकलीफ में उठाई है
फिर भी मुझे कोई ऐतबार नहीं,
क्योंकि इतनी आसानी से मिल जाए,
ऐसा मेरे महाकाल का दरबार नही।
जय महाकाल

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता।

shiv shayari in hindi

जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान।

bholenath shayari in hindi

हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।

shiv shayari

शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है।

Bholenath Shayari in Hindi

यह तेरा करम था कि
तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया
तूने अपना बना लिया।

Shiva Shayari In Hindi

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं।
जय श्री महाकाल

जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया।

महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।

महादेव शायरी हिंदी love (mahadev par shayari)

देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही।

Bholenath Shayari in Hindi

हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।

उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं।

Bholenath Shayari in Hindi

bhole baba shayari

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।

bholenath shayari in hindi

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।

Bholenath Quotes in Hindi

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको।

राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।

Bholenath Shayari in Hindi

bhole nath shayari

ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है,
हम भी मुस्कुरा कर कह देते हैं “महादेव”।

किसी ने मुझसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

वही शुन्य हैं वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
जय महाकाल

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे,
अपना शिर्ष झुकाने को,
1000 जन्म भी कम हैं भोले,
अहेसान तेरा चुकाने को।

आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता,
चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता,
इतना दयालु है मेरा महादेव,
मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।

Bholenath Shayari in Hindi

भोलेनाथ फोटो शायरी (bhole baba ki shayari)

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।

झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं।
जय भोलेनाथ

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
जय महाकाल

भोले बाबा शायरी हिंदी दो लाइन

चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।
जय महाकाल

उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया।
हर हर महादेव

मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ।
जय महाकाल

Read Also: शिव स्टेटस

शिव शायरी इन हिंदी (shiv shayari in hindi)

पागल सा बच्चा हूँ,
पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।

जिस्मो के चाहत की तो बस सिर्फ 2 दिन की कहानी है,
मेरे भोले नाथ की तो पूरी दुनिया दीवानी है।
हर हर महादेव

कर से कर को जोड़कर,
शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर,
सफल होवें सब काम।
जय शिवशंकर

Bholenath Shayari in Hindi

वक्त गूंगा नहीं बस मौन है,
वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है।
जय शिव शंकर

दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
जय भोले

Bholenath Shayari in Hindi

सर उठा के चलते हैं,
महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना
मेरे जीवन की कहानी हैं।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
महादेव आपको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
हर हर महादेव

ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।

जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए।
हर हर महादेव

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।

शिव शायरी इन हिंदी (shiv ji shayari)

बस इतना सा हुनर सीखना है,
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है।
हर हर महादेव

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है।
जय महाकाल

Bholenath Shayari in Hindi

जो तेज आंधियों का झोंका है,
उसको किसने रोका है,
कायरों के लिए जो मुश्किल है,
वीरों के लिए वही तो एक मौका है।
जय महाकाल

महादेव शायरी

ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ,
महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।

आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो।
जय महाकाल

भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को,
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं।
हर हर महादेव

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।

महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो।
जय महाकाल

bholenath shayari in hindi

हर हर महादेव शायरी हिंदी (har har mahadev shayari)

जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।

ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार,
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है, मेरे लिए महादेव का त्यौहार।
जय भोलेनाथ

मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना,
शर्त ये है कि गलियां मेरे महादेव की हों।
हर हर महादेव

Mahadev Shayari in Hindi

व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव

फिदा हो जाऊं तेरी किस किस अदा पर,
अदाएं लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा।
हर हर महादेव

भोलेनाथ शायरी हिंदी (bhole baba shayari)

विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।

सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।

ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है।
हर हर महादेव

Read Also: महाकाल एटीट्यूड शायरी

भोलेनाथ शायरी (mahadev shayari hindi)

रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।

गजब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में,
आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में।
जय महाकाल

नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही।

Bholenath Shayari in Hindi

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है।
जय महाकाल

bholenath quotes in hindi

शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ‬ ‪‎महादेव‬ की जय, ॐ नमः शिवाय

तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं,
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं,
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं,
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूं।
हर हर महादेव

हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।

भोले बाबा शायरी हिंदी

जब मेरा महाकाल मेरे साथ है
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है।
जय महाकाल

भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं।

हीरे मोती और जेवरात
तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है।

Bholenath Shayari in Hindi

भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी

भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय महाकाल

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव

नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।

दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।

महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं।
जय महाकाल

Bholenath Shayari in Hindi

mahadev shayari hindi

प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते हैं भगवान नहीं है दुनिया में,
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन में महाकाल की चौखट नहीं देखी।
जय महाकाल

महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा।
जय महाकाल

मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है,
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है,
कर्म कर तू अच्छे, आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है।
जय महाकाल

bholenath shayari in hindi

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे
और शमशान मेरा धाम।

mahadev shayari in hindi

जब आई मुसीबत तो कोई भी न साथ था,
नजर उठा के देखा तो सिर पे मेरे “भोलेनाथ” का हाथ था।
फिर क्या मुसीबत भी गायब।

काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
भोले जी के नाम में रम जाती है।
जय महाकाल

bholenath ki shayari

कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

मैं झुक नही सकता,
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ।
“जला दे जो अधर्म की रुह को,
मै वही महाकाल का भक्त हूँ।”

महादेव की शायरी (mahadev sayri)

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये।
जय महाकाल

Bholenath Shayari in Hindi

डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं।

मन का झुकना बहुत ज़रूरी है
मात्र सर झुकाने से महाकाल नहीं मिलते।

महाकाल का अगर मेरे सर पर हाथ ना होता,
बात औरों की क्या करनी,
साया भी अपना साथ ना होता।
जय महाकाल

तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए
जिन पर महाकाल मेहरबान था।
जय महाकाल

रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।

Read Also: महाशिवरात्रि कोट्स

तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को,
हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine,
हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।

विस्मृत उपेक्षित पड़ी साधना का,
जिनने किया जागरण उन्नयन है।
घर-घर प्रतिष्ठित हुई वेदमाता,
ऐसे महाकाल को नित नमन है।।

Bholenath Shayari in Hindi

चीलम और चरस के नाम से,
मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं
जय महाकाल

कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।

गाँजे में गंगा बसी
चीलम में चार धाम
कंकर में शंकर बसे
और जग में महाकाल।

आसरा इस जहां में मिले ना मिले,
मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,
मुझे और कुछ मिले न मिले,
तेरे दर का एक किनारा चाहिए।
जय महाकाल

Bholenath Shayari in Hindi

भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।

उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब,
महादेव के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है,
यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते,
हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है।
जय महाकाल

bholenath shayari in hindi

shiv shayari

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।

दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई।
जय महाकाल

भोले बाबा स्टेटस

तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना,
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा।
मैं भला हूं या बुरा हूं,
लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा।
जय महाकाल

जैसे तिल में तेल हैं,
ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं,
तू जाग सके तो जाग में।

मन-तन और कण-कण रोम -रोम में महाकाल का ही वास है,
दिल में महाकाल के भक्तो के लिए कुछ खास।

कण-कण में मेरे महाकाल का वास है
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास।
जय श्री महाकाल

सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है जो सियासत करते है।
हमतो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है
ना हार का फिक्र है, ना जीत का जिक्र है।

जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ।

भाग्यशाली होना किस्मत का खेल है
और किस्मत पलट ने वालो को महाकाल कहते है।

महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।

लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया है
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है।
जय महाकाल

bholenath shayari in hindi

कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।

भोले बाबा शायरी हिंदी (bholenath status in hindi)

भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है
जिन्दगी चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है।

काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता
जब हम गिरते हार से टूटकर महाकाल के चरणों मे
तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता।

महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको

मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे।

Bholenath Shayari in Hindi

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।

भोलेनाथ स्टेटस

जिसके मन-तन में भोलेनाथ है वो पिते है भांग,
तू क्या जलायेगा, महाकाल का भक्त हूँ, मस्त रहता हूँ।

मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है,
‘पी’ के तांडव करते है।

भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन,
तू भी होजा इसमें लीन।

महादेव शायरी हिंदी (mahadev ki shayari)

भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी
तांडव करना भी जानते है।

Bholenath Shayari in Hindi

कहता है कि मौत सामने आएगा
तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव
का दीवाना हूँ मौत को भी
हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
हर हर महादेव

आँख मूंदकर देख रहा है,
साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी,
जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
ॐ नमः शिवाय

bholenath shayari in hindi

हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव