Maa Shayari In Hindi: माँ हमारी पहली गुरू होती है। माँ ही हमें यह दुनिया दिखाती है। हमारे जीवन में माँ का होना बहुत ही जरूरी है। माँ के बिना पूरा जीवन मायूस सा हो जाता है।
हमें परिवार में सभी लोगों से लगाव होता है पर सबसे ज्यादा माँ से ही होता है। यदि परिवार में माँ नहीं हो तो पूरा परिवार ही अधूरा सा होता है। माँ के बिना एक परिवार की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

माँ ही होती है, जो हमें प्रेम करने में अपना स्वार्थ नहीं देखती, हमारे हर सुख दुःख का में ध्यान रखती है। माँ के हमारे पर इतने परोपकार होते है कि हम यदि अपने पूरे जीवन भर माँ की सेवा करें तो वो भी कम है। पूरे विश्व में Mother’s Day 10th May को मनाया जाता है।
आज हम इस पोस्ट में माँ पर शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने माँ के प्यार को जता सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह माँ शायरी पसंद आएगी।
Read Also: मां को समर्पित हिंदी कविताएं
माँ पर शायरी | Maa Shayari in Hindi
माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती।
*****
माँ के लिए दुआ शायरी (maa shayari in hindi)
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।
*****
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा।
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
*****
माँ की दुआ शायरी (man ke liye shayari)
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ.
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया.
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया.
तू रह गयी किस कोने में माँ.
देख तेरा बच्चा चलना तो सिख गया।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
*****
Sms about Loving Mother
कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम,
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।
*****
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।
*****
Maa Shayari
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।
Read Also: माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
*****
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
*****
माँ की याद स्टेटस (maa shayari)
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।
*****
माँ की याद में शायरी (maa jannat shayari)
रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
*****
*****
Mami Ke Liye Shayari in Hindi
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे ख्यालों में,
मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है,
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को,
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
*****
Maa Ki Yaad Shayari Hindi
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
Read Also: माता-पिता पर स्टेटस
*****
Maa Ki Yaad Shayari Hindi
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।
*****
Maa Jannat Shayari
*****
Maa Shayari 2 Lines
*****
माँ की दुआ स्टेटस
Read Also: पिता पर शायरी
*****
माँ की यादें शायरी (Maa Par Shayari in Hindi)
*****
माँ के लिए दुआ (man ki shayari)
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।
*****
जिसकी माँ नहीं होती शायरी (meri maa meri jannat shayari)
*****
माँ के बिना जीवन
माँ की याद में कुछ लाइन (man per shayari)
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।
*****
माँ तेरी बहुत याद आती है शायरी (Maa Jannat Shayari)
*****
माँ के बिना जीवन (Maa ki Shayari)
अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर
वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,
बस कुछ इसी तरह
हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।
Read Also: माँ-बेटी शायरी
*****
माँ के चरणों में जन्नत है शायरी (maa par shayari 2 line)
*****
माँ की दुआ स्टेटस (meri maa shayari)
*****
*****
Maa ke Upar Shayari
*****
Best Maa Shayari in Hindi
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
*****
*****
माँ की शायरी
*****
Mother Shayari in Hindi
*****
*****
*****
Shayari on Maa ki Dua
*****
*****
Latest Maa Par Payri Shayari
*****
*****
*****
Read also: माँ पर श्लोक संस्कृत हिंदी अर्थ सहित
*****
Maa Shayari In Hindi
बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।
माँ ना हो तो वफ़ा कौन करेगा.
हर हक़ तेरा अदा कौन करेगा.
माँ के प्यार को हमेशा सलामत रखना.
वरना हमारी जीवन की दुआ कौन करेगा।
*****
*****
माँ की याद स्टेटस
*****
Maa Shayari In Hindi
हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
मन्नत मागने पर हर मन्नत पूरी होती है.
तेरे आचल में ही तो माँ जन्नत नसीब होती है.
और क्या मांगू तुझसे माँ.
तेरे होने से ही तो मुझमे नूर होती है।
*****
माँ का आँचल शायरी (maa ki shayari)
Read Also: मदर डे पर शायरी
*****
बिना बताए तुम मेरे दिल की सुन लेती हो
ये राहों से कांटे माँ तुम कैसे चुन लेती हो
मैं जरा सा रुंठू तुम मनाने आ जाती हो
एक तुम ही तो हो माँ जो मुझे बिना वजह चाहती हो।
मां के ऊपर शायरी
बंद मुकामो की कोई चाबी नहीं होती है.
टूटे उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती है.
झुक जाओ अगर माँ के चरणों में तो.
उसकी किस्मत कभी खाली नहीं होती है।
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है,
इस जहान में केवल माँ ही है,
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
”मेरी माँ”
बहुत रिश्तो में मैंने दिखावट देखी.
कच्चे मिटटी की झूठी सजावट देखी.
माँ का प्यार मैंने हर वक्त वही देखा.
उसके प्यार में मैंने कभी मिलावट ना देखी।
जब जब माँ डर मुझे लगता था.
तो तेरी गोद में ही सिमट जाता था.
और कही नींद नहीं आती थी उस वक्त.
देखते देखते तेरे चेहरे को गोद में ही सो जाता था।
*****
Maa Shayari In Hindi
*****
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती।
*****
दुनिया की हर चीज बिक सकती है.
पर माँ की ममता नहीं.
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में.
कुछ और हो सकता नहीं।
*****
*****
Maa Shayari In Hindi
*****
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
*****
maa ke liye shayari 2 line
*****
माँ तू सपने देखती थी मुझे बहुत बड़ा बनने की.
आज वो हर मुकाम मैंने हासिल कर लिया.
पर तू कहाँ चली गयी माँ.
काश तू आज होती माँ।
*****
*****
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Maa Shayari In Hindi पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also