Sorry Shayari for Girlfriend
सॉरी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड | Sorry Shayari for Girlfriend
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये,
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।
यूँ आप सॉरी कह कर,
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं,
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
आप के लिए जीते और आप पे ही मरते हैं,
आप ही हो वो तोहफ़ा जिसे बेइंतहा प्यार करते हैं,
अगर हो गई ग़लती मुझसे तो माफ़ कर दो मुझे,
क्योंकि हम गलतियां जानबूझ कर नहीं करते हैं।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए। Sorry
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती
रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
Sorry
हमसे कोई गिला हो जाये तो माफ़ करना;
याद ना कर पाये तो माफ़ करना;
दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं;
पर ये धड़कन ही रुक जाये तो माफ़ करना।
माना मुझसे गलती हुई,
तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर,
यूं ना रूठो ना।
भूल से कोई भूल हुई,
तो भूल समझकर भूल जाना
अरे भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमें न भुलाना।
Read Also: गुस्सा शायरी
Sorry Shayari for Girlfriend
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
छोटी सी गलती के लिए ,
बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए।
Sorry
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां
हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी
और उसे मुझे गलत साबित करने की।
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी,
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
ना तेरी शान काम होती ना
तेरा रुतबा घटा होता
जो कुछ भी ग़ुस्से में कहा तुमने
वही हमें हस का कह दिया होता !
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
i am sorry
हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं,
सच में करना चाहता हु पर माफ़ करना मजबूर हूँ।
अजीब शब्द है SORRY!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।
माना गलती हुई थी मुझसे,
पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो,
तो किसी को कर दो माफ़।
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।
Sorry
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना,
“Sorry Babu” मजबूर थे हम,,!!
Read Also: आई लव यू शायरी
Sorry Shayari for Girlfriend
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे,
ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये।
I am Sorry
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी,
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है।
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान,
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान।
I am Sorry Jaan
जा रहा है यह साल भी
यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से
कोई खता तो माफ़ करना।
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
Sorry
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
छल में बेशक बहुत बल है,
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख,
इसलिए दिल में प्रेम भरकर,
कर दो लोगों को माफ।
हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।
Sorry
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ,
लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा
कर के बेवकूफ मत बनो।
मैं ले सकता था बदला मगर
मैंने माफ़ कर दिया,
अब मेरी यही बात उसको
ज़िन्दगी भर सतायेगी।
जिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।
Sorry Shayari for Girlfriend
यूँ जलील करके ना लो उसका इम्तहान मोहब्बत में,
जिस दिन तुम्हें होगी,
खुद को माफ ना कर पाओगी।
चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे,
लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को
और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।
अगर मेरे दिल को सुकून मिल गया,
तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया।
बदला तो दुश्मन लेते हैं,
हम तो दिल से माफ करके
दिल से ही निकाल देते हैं।
Read Also