Home > Hindi Quotes > सॉरी कोट्स इन हिंदी

सॉरी कोट्स इन हिंदी

Sorry Quotes in Hindi: कभी-कभी, “आई एम सॉरी” कहने में सबसे मुश्किल काम सही शब्द ढूंढना होता है। हम में से अधिकांश को यह नहीं पता होता है कि सॉरी कैसे बोलें और जब सुधार करने की बात आती है तो खुद को जीभ से बंधा हुआ पाते हैं, खासकर अगर हमने किसी ऐसे व्यक्ति को चोट पहुंचाई है, जिससे हम प्यार करते हैं।

दिल से माफी मांगने से आप कभी गलत नहीं हो सकते हैं और जब आपके पास शब्द न हों, तो आप किसी शायरी और कोट्स का सहारा ले सकते है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए सॉरी कोट्स इन हिंदी (Sorry Quotes in Hindi) शेयर करने जा रहे है, जिसकी मदद से निश्चित रूप से आप उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और सॉरी कहना आपके लिए थोड़ा आसान बना देगा।

Sorry Quotes in Hindi

Sorry Quotes in Hindi

सॉरी कोट्स इन हिंदी | Sorry Quotes in Hindi

झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है…

जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर
तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं

Sorry बोलने से कभी कभी
बात तो खत्म हो जाती है
परन्तु इंसान दिल पर
लगी बात नहीं भूल पाता !

इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!

लोग दिल, ज़िन्दगी सब कुछ मांग लेते हैं
प्यार में, पर ना जाने क्यों माफ़ी नहीं मांगते।

Read Also: सॉरी स्टेटस

मेरी हर खता पर नाराज़ न होना
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना

अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इज़हार सारी
दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के
सामने माफ़ी मांगने में शर्म ना हो।

Sorry Quotes in Hindi

सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करो!!

मेरी नज़रो मे मेरी
गलती बस इतनी सी है।
कि, में हर बार झुका,
बस आखिरी बार नहीं।

आज कल लोग SORRY
गलती मानने के लिए नहीं
MATTER CLOSE करने के लिऐ
बोलते है।

मैंने खुद की ख़ुशी के लिए तुम्हारी
ख़ुशी को अनदेखा किया,
मुझे माफ़ कर दो।

सीने से लगाकर फिर से ग़मों को दूर कर देना
हो गई हो भूल मुझसे तो माफ़ भी कर देना

sorry quotes hindi

एक इंसान हर बार गलती करता है
और दूसरा उसे हमेशा गले से लगा लेता है
ये कहाँ तक जायज़ है साहब ?

माफ़ी मांगते वक़्त और माफ़ करते
वक़्त बस दिल देखा जाता है उम्र नहीं देखी जाती।

नींद नहीं आती है तेरा दिल दुखाकर
रातों को जागता हूँ करवटे बदल बदलकर
हो गई है गलती अब तो माफ़ कर दो
अपने दिल में मेरे लिए जगह फिर से कर दो

Sorry इंसान बोले तो
झगड़े खत्म
और
डॉक्टर बोले तो
इंसान खत्म।

वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है
जिसमें मुस्कराहट भी होती है
और sorry भी।

Sorry Quotes in Hindi

तुम मिल भी जाओ ना,
इतना भी तड़पाओ ना,
मानता हूं,गलती हमारी है,
सॉरी!पर अब सताओ ना।

छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो
मजाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो
क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा
जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो।

तेरी गलतियों को भी नजरअंदाज किया करेंगे
ज़िंदगी बार बार तो नहीं मिलेगी ना
तुझे माफ़ करने के लिए।

ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ सब कुछ ज़रूरी है
माफ़ी मांगनी भी ज़रूरी है
माफ़ करना भी ज़रूरी है।

चाहे जो सजा दे दो तुम हमें इस गलती की
पर हमसे दूर कभी न जाना
क्योंकि ये दिल चाहता है
अब सिर्फ तुम्हारे साथ ही रहना

गलती से कोई गलती हो जाए तो Sorry
आने में थोड़ी देर हो जाए तो Sorry
वैसे तो दिल नहीं निकाल पाएंगे तुम्हें
पर हमारी धड़कनें रुक जाएँ तो Sorry

हो गई खता अब माफ़ भी कर दो ना
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर।

वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का आखिर कब तक
तू बातें दिल में दबाएगा आखिर माफ़ी ही तो है
तेरे दे देने से कौन सा तू हार जाएगा और वो जीत जाएगा।

गलती हो जाती है मेरे दोस्त मुझसे तू मना लिया कर
छोटा हूँ तुझसे मुझे गला लिया कर

ना जाने क्यों अब आँखों के परदे भी नम हो गए
ना चाहते हुए भी बातों के सिलसिले कम हो गए
“पता नहीं गलती किसकी थी,
वक्त बुरा था या बुरे हम हो गए।

बात जो भी रखी हो दिल में सब साफ़ कर दीजिए,
कुछ से माफ़ी मांग लीजिए कुछ को माफ़ कर दीजिए।

Sorry Quotes in Hindi

इंसान की दुनिया भी अजीब है भला-बुरा
कहने से पहले एक पल भी नहीं सोचते और
माफ़ी मांगे की नहीं सारी ज़िन्दगी सोचते रह जाते हैं।

सॉरी कोट्स इन हिंदी

चलो तुम्हें माफ़ भी कर देंगे
पर फिर से भरोसा नहीं होगा हमसे।

अगर हक़ है इंसान का गलतियां कर देने का
तो माफ़ी मांगने की ज़िम्मेदारी भी इंसान की ही है।

Sorry कहना भी चाहते हैं पर
कह नहीं पा रहें।
हैं कुछ नाराज़गी तुम से पर
बात किए बिना रह भी नहीं पा रहें हैं।

मैं तुम्हें बहुत miss कर रहा हूँ।
तुम्हारा दिल दुखने के लिए sorry

मोहब्बत के पहले
माफ करना सीख लेना
मोहब्बत को लंबी
उमर मिल सकेगी।

रूठी हुई हो तुम मुझे पता है
मुझसे खफा हो तुम मुझे पता है
माफ़ करदो मुझे, मेरी जो भी खता है।

मुझसे जो भी भूल हुई उसे भुला दो जरा
तुम्हारा आशिक़ हूँ गले लगा लो जरा
अब नहीं करूँगा कभी नाराज तुम्हें
एक बार मुस्कुरा दो ना जरा…
maafi shayari

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है
जन्नतो में भी फूल खीला करते हैं
हमको काटा समझ कर छोर ना देना
काटा ही फूल की हिफाजत किया करते हैं
चलो अब माफ़ कर दो I Am Sorry

अपने रूठे पराये रुठे
यार रूठे ना रुठे तोह खुदा भी रूठे
साथ छुटे ना।

Sorry Quotes in Hindi

कभी-कभी पढ़ा लिखा इंसान माफ़ करना
और माफ़ी माँगना जैसी
छोटी बातें तक भूल जाता है।

रिश्तों में दूरियां तो आती–जाती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है

Sorry Quotes in Hindi

मेरे न मनाने पर भी मान जाना
मेरी हर साँस बस यही कहेगी,
तुम कभी मुझसे दूर मत जाना।

अब माफ़ भी कर दो देखो जब से तुमने
मुझसे कुछ कहना बंद कर दिया है
मैंने तो खुद को ही सुनना बंद कर दिया है।

सालो की ये दोस्ती है
इसे ऐसे ही न ख़त्म कर देना मेरे यार
हमारी इस गलती को तू माफ़ कर दें
सिर्फ इसी का है हमें इंतज़ार

तुझसे नाराज़ होकर तेरे
ही बारे में सोचते रहते है
ना जाने क्यूँ हमे तो ढंग से
नाराज़ होना भी नहीं आता।

अब छोड़ भी दो नाराज़गी तुम्हारी आवाज़ की
लोरी जब से नहीं सुन रहा हूँ
मुझे रातों को नींद नहीं आ रही है।

Sorry कहना बिगड़े रिश्तों को फिर
से सही करने की तरफ पहला कदम है।

गलतियां तो इतनी हुई हैं मुझसे
जिसकी कोई माफी नही हैं।
और हर गलती पे माफी मिले ये
भी तो जरूरी नही हैं।

कोई भी परफेक्ट नहीं होता, सब गलती करते हैं
और दिल दुखाते हैं, लेकिन अपनी गलती
को समझना और माफ़ी माँगना ही
आपको परफेक्ट बना सकता है।

चल आज हम एक गुनाह करते हैं
तेरे हर एक गुनाह
को माफ़ करते हैं।

Sorry Quotes in Hindi

Read Also: सोर्री शायरी

हमें बिलकुल इस बात का ख्याल न था कि
हमारी इस बात का तुम्हे इतना बुरा लगेगा
मान ली हमने अपनी गलती
बताओ अब हमें माफ़ी के लिए क्या करना पड़ेगा

हो सके तो हमारी गलतियों को माफ़ कर देना
क्योंकि ये दिल तुम्हें तुम्हारी
इज़ाज़त के बिना भी याद करता है।

अच्छा चलो मैं गलत तुम सही अब अगर ये
बहस ख़त्म हो गई हो तो प्यार करना शुरू कर दें।

नाराज़गी के रहते तुम्हारा चेहरा और
खूबसूरत लगता है बस यही वजह है
की मैं तुम्हे बार-बार नाराज़ करता हूँ।

अब हमें तमन्ना है तो बस इसी बात की
कि जल्द तुम हमें माफ़ कर दो
तुम्हारी नाराज़गी के ये दिन हमें जीने नहीं दे रहे

अगर कोई सच्चे दिल से अपनी गलती को महसूस करे,
तो उसे माफ़ कर दिया करो,
क्योंकि सच्चा दिल हर किसी के पास नहीं होता दोस्तों …

खता करूँ तो बता देना मैं
तुम्हारा गुस्सा बर्दाश कर
लूँगा खामोशी नहीं।

तेरे रूठ जाने से खुद को अकेला महसूस कर रहा हूँ
जब से तुम गई हो पल पल मर रहा हूँ
बर्दाश्त नही होती ये दूरियां
अब माफ़ भी कर दो खता को हमारी

sorry thought in hindi

आपको अपनी गलती का एहसास हुआ है या नहीं
इसका अंदाज़ा आपके सॉरी बोलने
के तरीके से ही पता चल जाता है।

खता हो गई क्यूंकि खुदा नहीं हूँ मैं,
वफ़ा तुझसे आज भी उतनी ही है
जितनी पहले दिन थी खुदा कसम बेवफा नहीं हूँ मैं।

एक ही इंसान के हर बार सॉरी
बोलने से रिश्ता तो बच जाता है,
परन्तु हर बार सॉरी बोलने वाला
इंसान कहीं न कहीं टूट भी जाता है।

Sorry Quotes in Hindi

पछतावा है हमें बहुत अपनी गलती का
फिर न दोहराने का पूरा इरादा है
माफ़ कर दो अब हमें
तुम्हारे बिना हमारा हर पल बेसहारा है

******

ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना
जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे।

जब विश्वास ही टूट जाता है
तो sorry के भी
कोई मायने नहीं रह जाते।

मुस्कुराकर गैरो के
गुनाह माफ कर दिए,
पर आसान नहीं
खुदकी भूल को भुलना।

कभी कभी किसी से माफ़ी माँगना और
दिल से “I am Sorry” बोलना
सब कुछ बदल सकता है
और गहरे घाव भी भर सकता है।

साहब, खत्म है यहां आंख का पानी,
कंकड़ हो आँसू हो या शर्म, इंसानी
अजीब शब्द है ना।

तेरे लिए तो मैं खुदा से खुदा को ही मांग लूँगा
फिर तुझसे माफ़ी माँगना मेरे
लिए कोई बड़ी बात नहीं।

नाराज़ ना हुआ करो
ये दुनिया सुनी सी लगती है
तू जो रूठ जाता है तो
ये ज़िन्दगी मौत सी लगती है

quotes on sorry

कुछ लोग सिर्फ matter close करने
के लिए भी Sorry शब्द का सहारा लेते है।

तेरी खामोशी की वजह मैं तुझसे पहले जान लूँगा,
गलती अगर तेरी भी होगी तो भी मैं माफ़ी मांग लूँगा।

गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।

Sorry Quotes in Hindi

तुम नाराज़ भले जितना हो जाओ हमसे
हम तुम्हे मानाने में कभी नहीं थकेंगे
बस डर इस बात का है कि
ये नाराज़गी गुस्सा न बन जाए
इसलिए अब मान भी जाओ जानेमन

कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते है
ताकि वो अगली से अगली गलती कर सके।

परेशान बैठा हूँ हाथ पर हाथ धरे,
आओ भूल जाते हैं इन लड़ाइयों
को आओ फिर से प्यार करे।

हर मुसीबत झेल लेता हूँ
पर तुम्हारी नाराज़गी का क्या करूँ
माना दिल मैंने दुखाया है तुम्हारा
पर अब हमें माफ़ भी कर दो जान हमारी
वरना हो जाएंगे हम बिल्कुल बेसहारा

अपनी मर्जी से अपनी गलती का एहसास
करने की ताकत भी किसी किसी में होती है।

माफ़ कर देना अगर कभी
तुम्हे गलती से खफा कर दूँ,
मैं तुम्हे नाराज़ गलती से करता हूँ
पर गलत नहीं हूँ मैं।

हमें तो तुमसे रूठ जाने की इज़ाज़त भी
तुम्हीं से लेनी पड़ती है
फिर क्यों आज तुम
हमसे बिना बताए रूठ गए हो

मुझसे मेरा दिल मेरी जान लेले
बस मुझे बदले में एक माफ़ी देदे।

Read Also: ब्रेकअप स्टेटस

मैने उसे समझा होता,
तो वो मुझसे दूर ना हुआ होता,
ये मुस्काता हुआ सा चेहरा मेरा,
कभी यूँ बेनूर ना हुआ होता।

“I am Sorry” बात ख़तम
करने के लिए सबसे बेहतर शब्द हैं।

बात बन ही जाएगी
एक ‘SORRY’ बोलने से,
पर फिर ‘EGO’ बीच में आ
जाता है और ‘SORRY’ कोई नहीं बोलता।

Sorry बोलने से आपका अतीत तो
नहीं बदलता लेकिन
भविष्य संवर सकता है।

माना कि हो गई हमसे एक बड़ी भूल
इसलिए माफ़ी की तलब करते है तुमसे
अगर माफ़ तुमने हमें न किया तो
हो जाएंगे हम अकेले फिर से

हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी,
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं,
और हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी…..

Sorry Quotes in Hindi

रूठे बैठे थे वो हमसे,सारी कह कर
मना लिया,
अपनी प्यार भरी बातों से,हमने उन्हे
मना लाया।

Sorry Quotes in Hindi

जब तक आप दिल से ना बोलें,
तब तक sorry कहने
का कोई मतलब नहीं।

रूठूँ तो मना लिया करो मेरी जान
तेरे बिन ये दुनिया सुन सान राह लगती है

मेरी जान मुझसे गलती हो सकती है
पर मेरा इरादा कभी गलत नहीं हो सकता।

जो हर बात पे तुरंत Sorry बोलते हैं।
उन्हे कभी अपनी गलती का अफसोस
नहीं होता।

माफ़ कर मेरे भाई
मांगती हूँ तुमसे माफ़ी
क्योंकि तुम्ही तो हो जो मुझे
मम्मी पापा की डांट से बचाते हो

तेरी खामोशी अब मुझसे नहीं सुनी जाती
इससे अच्छा तो मैं तेरी डांट सुन लूँ।

माफ़ कर दो मेरी बहन
मांगता हूँ तुमसे माफ़ी
क्योंकि तुम्ही ही तो हो
जो लड़ने पर भी माफ़ कर देती हो

यह दिल उस दिन से बहुत परेशां है,
जिस दिन से तू मुझसे खफा है।

शिकायत अगर है हमसे कोई
तो उसे दिल पर न लेना
मांग लेते है माफ़ी अभी
ताकि न आए कोई दरार इस रिश्ते में कभी

sorry status

तू रूठे तो रब रूठे मेरे दोस्त
तू छूटे तो ये जग छूटे
तेरे बिना मुश्किल है यह ज़िन्दगी जीना
मेरी सांस टूटे तो तेरे संग टूटे मेरे दोस्त

Sorry Quotes in Hindi

*********

अल्फ़ाज़ों में बयान ना कर सकूंगा की मैं तुझे
कितना चाहता हूँ, तू पूछे ये सवाल उस
से पहले ही मैं माफ़ी चाहता हूँ।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया

सॉरी भी आपको वही बोलता है
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत
उसके अहंकार और
आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।

कहाँ पता था मेरे सवाल किसी की परेशान करेंगे
मुझें तकलीफ का एहसास होता
तो किसी से कोई सवाल ही न किया होता।

Sorry कहने से माफ़ी
मिलने के रास्ते खुलते हैं
और टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ते हैं।

हर गलती सॉरी बोलने
से माफ नहीं होती
कुछ गलतियों के लिए
कूटना भी पड़ता है।

saying sorry quotes

चाहे चार बातें तू मुझे ज्यादा सुना ले,
पर मुझे मेरी गलती की माफ़ी देदे।

Sorry Quotes in Hindi

भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी
पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो
वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी

दिवाली सी रोशन रहती थी मेरी ज़िन्दगी
जब से तू खफा हुई है अँधेरा हो गया है।

तुझे चाहते है हम रब से भी ज्यादा तू रूठे हमसे जो,
अब हमसे होगा ना गुजारा रब के बाद सिर्फ तू ही है,
हम जीते है जिसे देख कर बस तू ही है एक सहारा

मेरी आखिरी गलती के लिए बस
आखिर दफा मुझे माफ़ कर दे।

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं

अब तो माफ़ कर दे मुझे देख तेरे जाने से मेरी
हालत और हालात दोनों खराब हो गए हैं।

गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दो
आखों में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दो
कुछ देर हो गई महसूस करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो

माना तेरी नाराज़गी बेवजह नहीं है पर ये भी
समझ की मैंने भी तुझे नाराज़
जानबूझ कर नहीं किया था।

कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं

Read Also: अलोन स्टेटस

यकीनन मान रहा हूँ
गलती है मेरी पर यकीन
मान नीयत गलत नहीं थी मेरी।

sorry suvichar in hindi

अगर कभी तुझसे रूठ जाऊं
तो आ के एक बार
‘sorry’ बोल देना,
रिश्ता खत्म करने से बेहतर होगा ये।

पता नहीं कैसे मैंने तुम्हें रुला दिया,
I’m sorry sweetheart.
मुझे आशा है कि तुम ये सब भूल
जाओगी और मुझे माफ़ कर दोगी।

नाराज़ मै तुझसे नहीं
खुद से ही हूं खफा
गलती तेरी कोई नहीं
ये मेरी किस्मत ही है बेवफा।

I am Sorry
कि मैंने तुम्हें गुस्सा दिलाया।
पर तुम गुस्से में और
भी HOT लग रही थी।

क्षमा
केवल गलती का,
मरहम हो सकती है
लेकिन विश्वास तोड़ने का नहीं!!
इसलिए जीवन में गलती भले
ही करें लेकिन किसी का विश्वास
कभी ना तोड़।

जैसे मैंने आपके साथ व्यवहार किया
मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूँ।
मेरा मकसद तुम्हें रुलाने का नहीं था।
I’m Sorry Baby

यूँ ना आप हमे नज़र अंदाज़ करे
हमसे हुई है गलती माफ़ करे
दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर
अब अपना दिल साफ़ करे

माना गलतियां बहुत होती है
मुझसे पर प्यार भी
तुझसे कुछ कम नहीं है।

कोई खता कर दूँ तो माफ़ कर देना तुझे खफा कर दूँ
तो मुझे माफ़ कर देना, बस किसी के कहने पर मत
मान लेना की मैं तुझे धोका दे रहा हूँ
एक दफा मुझसे बैठ कर बात कर लेना।

चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाए,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाए,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाए,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो

ये जहां छोड़ देंगे जिस दिन तेरा हाथ छूट
जाएगा मुझसे, तुझे हर दफा मना लेंगे
जब-जब तू रूठ जाएगी मुझसे।

उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से,
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,
हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं

रूठ जाओ चाहे हम से कितनी भी
दफा वफ़ा इतनी है की
तुम्हे हर दफा मन लेंगे।

**********

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी

नाराज़गी में तो तुम और खूबसूरत लगती हो
मेरा तुम्हे बार-बार नाराज़ करना बेवजह नहीं होता।

इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए

नाराज़ तो मैं तुम्हे कर सकता हूँ
सनम पर खफा कर दूँ
मैं इतना भी बेवफा नहीं हूँ।

कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और
अब रहा नहीं जाता हमसे

तुम नाराज हो गए तो कैसे जियेंगे हम
सांस लिए बिना कैसे रहेंगे हम
यूँ तो जी लिया करते थे कुछ पल ज़िन्दगी के
तुम अगर चले गए तो मर ही जायेंगे हम

Sorry Quotes in Hindi

भले नाराज़गी में तुम मुझसे मिला करना पर
तुम्हे कसम है खुदा की अपने दिल में
मेरे लिए कोई गिला मत रखना।

कर दो माफ़ हो गई है गलती मुझसे
तुझ बिन ये ज़िन्दगी जी नहीं जाती

खुदगर्ज़ हूँ मैं इतना की मैं किसी से माफ़ी
तक नहीं मांगता पर तुझसे माफ़ी
मांगने में मुझे कोई हर्ज़ नहीं।

माफ़ कर देना मुझे अगर
तोडा हो दिल कभी आपका
ना जाने कब ये चेहरा
कफ़न से लिपटा हो मेरा

अगर बेइंतेहा इश्क़ करना खता है
सनम तो मैं तुम्हे चाहने से
पहले तुमसे माफ़ी चाहता हूँ।

गलतियां सुधारने और Sorry
बोलने में कभी देरी नहीं होती।

साहब, खत्म है यहां आंख का पानी,
कंकड़ हुए, आँसू हो या शर्म इंसानी
अजीब शब्द है।

माफ़ी को अगर आप सही समय पर
नहीं मांगोगे या फिर सही समय पर
नहीं दोगे तो आप जिंदगी में
कुछ अनमोल खो दोगे।

sorry कहना दिल
के सभी दर्दों का इलाज है।

hindi sorry quotes

अच्छाई का जमाना नही है ए दोस्त
यहां सिर्फ एक sorry से खेल पलट जाएगा।
गलती चाहे किसी की भी हो,
तुमने sorry कहा दोष
तुम्हारे सिर मढ़ दिया जाएगा।

आपने अगर कुछ गलत किया है
तो उसे स्वीकार करें और क्षमा मांगें।

किसी को चोट पहुंचाकर माफी माँगना
बहुत आसान है।
पर खुद चोट खाकर किसी को माफ करना
उतना ही मुश्किल।

मैं माफी माँगने में बहुत अच्छा तो नहीं हूँ,
लेकिन मैं आपसे माफी माँगता हूँ।
I’m Sorry

गलती इतनी भी बड़ी नही
कि माफ़ नहीं की जा सकती है
तू मेरा सबकुछ है ये भी
नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

नाराज़गी तो बुरी नहीं लगती मुझे इतनी
जितनी तेरे नाराज़ होने पर ये चुप्पी लगती है।

हो जाती है गलती माफ़ कर दिया करो
हूँ अभी थोड़ा कच्चा सा निभाने में दोस्ती
पर मोहब्बत है बहुत तुझसे मेरे दोस्त

ऐसा कोई पल नहीं जब मैं तुझे देखना नहीं
चाहता पर बस मैं तुझे नाराज़ नहीं देखना चाहता।

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किए है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा

मेरी बस अब एक ख्वाहिश है की तू
तेरी ज़िद्द छोड़ कर एक दफा
फिर से मेरा हाथ थाम ले।

Read Also: बारिश पर अनमोल विचार

आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको

मैं इस बात के लिए पहले ही माफ़ी चाहता हूँ
की मुझे तुम से ज्यादा तुम्हारी मुस्कुराहट पसंद है।

दर्द गैरों को सुनाने की जरूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की जरूरत क्या है,
वक्त यूँ ही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है

तुझे मैं एक दफा फिर से मना लूँगा
जो दिल मैंने तेरा तोड़ा है उसे मैं फिर
से जोड़ कर तेरे दिल में ही पन्हा लूँगा।

गुस्सा ना हो तुम हमे मनाना नही आता,
दूर मत जाओ मुझे बुलाना नहीं आता,
आप भूल जाए तो कोई बात नहीं,
हम क्या करें हमें तो भुलाना भी नही आता

ये नाराज़गी तेरी अब और सही नहीं है,
हर सजा मंज़ूर है मुझे पर ये दूरी नहीं।

ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो

sorry suvichar

तुझसे बेपरवाह मोहोब्बत करने पर
मुझे माफ़ कर देना, तुझे अगर मैं तुझसे
ही ज्यादा चाहने लागूं तो मुझे माफ़ कर देना।

ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी
आप अभी भी माफ़ी पर अटके हुए हैं

गलती हुई है तुमसे मोहोब्बत कम नहीं हुई,
ये बात तुम जान भी जाओ,
अब बहुत हो गई नाराज़गी अब मान भी जाओ।

नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो
दिल पर पत्थर रखा
हमेशा कहा अब हमें माफ़ कर दो

Sorry Quotes in Hindi

मैं जानता हूँ तुम्हारी ये नाराज़गी बेवजह नहीं है,
पर यक़ीन मानो मेरा भी तुम्हे
नाराज़ करने का कोई इरादा नहीं था।

चलो अब हम भी मोहब्बत करें
गलती आप करना, माफ़ी हम मांग लेंगे

ये तू भी जानती है की तू मेरी जान है,
पर तू ये नहीं जान पा रही की वो
गलती मुझसे अनजाने में हुई थी।

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं

मुझसे नाराज़ रहना चाहती हो तो रहो
पर ये चुप रहना अब मेरे
बर्दास्त से बहार हो गया है।

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए

मैं तुझसे और कुछ नहीं चाहता
बस तुझसे तो अब ये माफ़ी ही काफी है।

Read Also: प्रॉमिस डे पर अनमोल विचार

तुम जो समझ रही हो वो मेरे कहने का मतलब नहीं था,
तुम नाराज़ तो हो मुझसे पर तुम्हे
नाराज़ करना मेरा मक़सद नहीं था।

तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही,
कोई शिकायत ही कर दो

मेरी जान मैं तुमसे दिल से माफ़ी चाहता हूँ,
और मैं चाहता हूँ की तुम भी
मुझे दिल से माफ़ कर दो।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

तुम्हारे रूठने से मेरा ये दिल भर जाता है,
पर जब तुम मान जाती हो तो
मेरा पूरा दिन बन जाता है।

भले चार बातें ज्यादा सुना ले पर
मेरी जान मुझे यूँ अनसुना मत कर।

ऐसा भी क्या हमने कसूर कर दिया
कि आपने इस तरह से हमें गैर कर दिया
माफ़ करना हमारी गलतियों को
जिनकी वजह से आप ने याद करना कम कर दिया

हर्ज़ नहीं मुझे तुझसे माफ़ी मांगने में
पर कम से कम मुझे ये तो बता दे
की मेरी खता क्या है।

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने
पर खुश ना कभी रह पायेंगे
तेरी दूरियां तो फिर भी सह लेते
पर तेर मोहब्बत के बिना ना जी पायेंगे

*********

वो बिना गलती के हमारी गलतिया निकाल देते थे,
और हम बेक़सूर हो कर भी
उनसे माफ़ी मांग लेते थे।

जो भी मिला वो हम से खफा मिला
देखो दोस्ती का क्या सिला मिला
उम्र भर रही फ़क्त वफ़ा की तलाश
पर हर शख्श मुझ को बेवफा मिला

वो गए भी तो हमारी खता बताए बिना गए,
अगर बता जाते तो कम से कम माफ़ी मांगने
के बहाने उन्हें आखरी दफा गले तो लगा लेते।

इस कद्र मेरी दोस्ती का इम्तेहान तो मत लीजिये
खता हो क्यों ये तो बता दीजिये
माफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोई भूल
पर ऐसे याद ना करके हमें सजा तो मत दीजिये

Sorry Quotes in Hindi

मैं अपनी हर गलती के लिए शर्मिंदा हूँ,
पर कम से कम तू ये तो बता की तू खफा क्यों है।

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्त ही क्या जो नाराज ना हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है
प्लीज मुझे माफ़ कर दो

गलती तेरी नहीं मेरी ही थी की तू मुझे
खफा करती रही,
और मैं तुझसे वफ़ा करता रहा।

तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए

मैंने प्यार तुझसे खुद से
और खुदा से भी ज्यादा किया था,
पर अब समझ नहीं आता
माफ़ी खुद से मांगू या खुदा से।

ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते

इश्क़ में टूटे दिल की ना कोई
खता होती है और ना कोई माफ़ी।

काँटों के बदले फूल क्या दोगे
आंसू के बदले ख़ुशी क्या दोगे
हम चाहते हैं आपसे उम्र भर का साथ
हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे ?

Read Also: हग डे पर अनमोल विचार

अब किस से करे शिकायत तेरे सितम की
आखिर तुझसे इश्क़ करने का
क़ुसूर भी तो हमने ही किया है।

मैं तुम्हें मना लूंगा
तुम मुझे मना लेना
प्यार की लड़ाई में
हार जीत मत करना

उनसे यूँ ही मोहोब्बत बेवजह थी
हमारी शायद यही खता थी हमारी।

आंसू की कीमत वही जानते हैं
जो किसी को याद करते हैं
दिल का गम वो जानते हैं
जो किसी को चाहते हैं
तन्हाई का दर्द वो जानते हैं
जिनसे कोई अपना रूठ जाता है

वो लोग मोहोब्बत क्या करेंगे जिन्हे
माफ़ी मांगने में भी शर्म आती है।

*********

मेरे इतना कहने पर भी वो नहीं रुकी
फिर Sorry कहने से कहाँ कोई फायदा था।

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभायेंगे
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे
पर मान जाना मनाने से
वर्ना हम जी ना सकेंगे

गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।

Sorry Quotes in Hindi

हर गलती की माफ़ी होती है
खास कर तब, जब लड़की माफ़ी पाने के लिए
सारी रात रोती है
अब माफ़ भी कर दो ना प्लीज

जिसका साथ हमने बड़ी मुश्किल से पाया था
उसने जाते-जाते बड़ी आसानी से कहा
Sorry अब हम और साथ नहीं रह सकते।

हमारी गलती को माफ़ कर देना
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन
आप हमारे बिन ही रह लेना

दिल तोड़ने जैसा मुश्किल काम कर
लोग बड़ी आसानी से कह देते हैं Sorry.

गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
आई एम् सॉरी

जब दिल तोड़ने से पहले
लोगों को कोई हर्ज़ नहीं होता,
तो फिर ना जाने क्यों माफ़ी
मांगने में लोग हिचकिचाते क्यों हैं।

माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि
आप गलत हो और कोई दूसरा सही…
बल्कि इसका मतलब होता है कि
आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो

हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी
वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं
पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो
देर हो गयी है याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सॉरी कोट्स इन हिंदी पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment