Good Night Quotes in Hindi
शुभ रात्रि सुविचार | Good Night Quotes in Hindi
अपनो को की इनायत कभी ख़तम नहीं होती,
अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
Good Night
“जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है I और
जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है I Good Night”
तेरे सपनों में खो जाऊं तो अच्छा है
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये तो अच्छा है
किसी रात को तेरी बाँहों में सो जाऊं और
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
रात होगी तो चाँद दिखाई देगा,
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा,
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है,
जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा.
हर रात सिर्फ तेरी ही याद आती है
बन कर भुखार मुझ पर चढ़ जाती है
चले आया करो तुम भी कभी देखने
क्योंकि हर रात सपनों में तुम ही नज़र आती हो
Read Also : कल्पना पर अनमोल वचन
इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि.
चांदनी लेकर ये रात आपके सामने आये,
आसमान के सारे सितारें आपको लोरी गाकर सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने
कि आप सोते हुए सपना देखकर भी सदा मुस्कुराएं
खुद हम कुछ इस तरह खो जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही हो जाते है,
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो जाते है.
Good Night !
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि
“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे
तुम्हें फॉलो करती है I Good Night”
Good Night Quotes in Hindi
हर रात मुझे याद कर सोया करो
दरवाज़ा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो
हम भी आएंगे आपसे मिलने
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का,
की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.
तारों के साए में सोया है ये जग सारा,
हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा।
Good Night
Read Also: पृथ्वी दिवस पर अनमोल विचार
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !
कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है,
आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।
Good Night
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले
अपने लोगो को याद करना,
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी
मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है।
शुभ रात्रि
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं.
शुभ रात्रि!
हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है,
गम रखना नही भूलना जानते है,
हम किसी से मिल तो नही पाते,
लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है।
Good Night
“रात नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I Good Night”
अगर सितारों में नूर ना होता
तो ये दिल मजबूर ना होता
हम आपको गुड नाइट ज़रूर कहने आते
अगर आपका घर दूर ना होता
Good Night Quotes in Hindi
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए
रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो,
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो,
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी,
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो।
Good Night
चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,
तारों ने आसमान को जगमगा डाला है
अब कहने को तुम्हें गुड नाईट
देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
रात आती है तारें लेकर,
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
शुभ रात्रि
Read Also:सपनो पर अनमोल वचन
कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क़ का कि
सोएं या जागें तो ये दिल
सिर्फ आपकी ही बात करता है
मेरी तो सुनता ही नहीं है
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि.
ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
शुभ रात्रि
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
Good Night !
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा
कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है I
शुभ रात्रि
Good Night Quotes in Hindi
हर रात वो मेरे सपनों में आती है
हर सुबह वो मुझे उठाती है
ए हवा जरा बता दे जाकर उनको
अब ये दूरियां बर्दाश्त नहीं होती
तमाम सबूतो और गवाहों को,
मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को,
Good Night विश कर के,
“रात भर” सोने कि सजा सुनाती है.
अंग्रेजी में, “गुड नाईट”
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में
“चल लुढ़क ले अब”
Good Night
Read Also: स्वच्छता पर अनमोल विचार
रातों को मेरी सुहाना बनाया है
ख्वाबों ने तेरे हमें जगाया है
आ जाती है याद जब उनकी तो
मोहब्बत ने उनकी सुबह कराया है
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि!
रात खामोश है,
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
शुभ रात्रि
मोमबत्तियां नहीं जला करती है लाइट के बिना
चांद नहीं चमक सकता नाईट के बिना
तो मैं कैसे सो जाऊं तुमको गुड नाईट कहे बिना
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि!
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
Good Night
Good Night Quotes in Hindi
रात गहरी हो रही है
अब लाइट बुझा दीजिए
एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है
बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए
दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया.
अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है।
Good Night
यात्री कृपया ध्यान दे,
सपनो में जाने वाली,
GOOD NIGHT EXPRESS,
आपकी आँखों के पलकों के,
प्लेटफार्म पर आ चुकी है,
स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाए.
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.
रिश्ते वो नहीं जिसमे रोज बात हो,
रिश्ते वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो,
रिश्ते तो वो है जिसमे कितनी भी दूरिया हो
लेकिन दिल में हमेशा याद हो।
Good Night
Good Night Quotes in Hindi
प्यारीसी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा,
फ़िलहाल कबुल कीजिये. Good Night हमारा.
हर जरूरी कुछ पाने से पुरा नही होता,
कोई किसी के बिना अधूरा नही होता,
बहुत सपने आते है ख्वाबो मे,
हर सपना पुरा हो ये जरूरी नही होता।
शुभ रात्रि
कौन जाने ये आखिरी बात हो
कौन जाने ये आखिरी मुलाक़ात हो
सभी को माफ़ कर के सोया करो
कौन जाने ये आखिरी रात हो
Read Also:बच्चों पर प्रेरणादायक विचारबच्चों पर प्रेरणादायक विचार
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया.
Good Night!
जीवन के हर सुनहरे मोड़ पर यादो को पड़े रहने दो,
ज़ुबान पर हसी की मुस्कान रहने दो,
ना रहो खुद उदास और नाही किसी को रहने दो।
Good Night
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
Good Night Quotes in Hindi
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है।
Good night….
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ।
Good night….
दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो,
हो गई तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो
सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो,
जागते रहो.
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
Good night….
Read Also :फूलों पर अनमोल सुविचार
हो चुकी रात अब सो भी जाओ
जो तेरे दिल के हो करीब उनके खयालों में खो जाओ
कर रहा होगा कोई इंतजार तेरा
सपनों में ही सही उनसे मिल तो आओ
दिल मे एक शोर सा हो रहा हैं,
बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ये तो नहीं की एक प्यारा सा दोस्त,
Good Night Wish किए बिना सो रहा है!
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है।
शुभ रात्रि….
मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है
सपनो के परदे, आंखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.
हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने की
क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले
पर वक्त जरूर बदलता है.
Good Night Quotes in Hindi
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
Good night…
चांदनी रात में खोया है ये संसार सारा
कितना प्यारा लगता है हर एक तारा
उन तारों में सबसे सुंदर और प्यारा है एक सितारा
जो इस वक्त पढ़ रहा है ये मैसेज हमारा
एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूकर दिखाएं
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएं.
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं
चादर तकिया तो और सो जाओ|
Good night….
ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम कहना
काम का दिन और आराम का शाम कहना
जब वह तुझे देखने आए बाहार आकर
तू उन्हें मेरा सलाम कहना
हमे नहीं पता कि कौन सी बात आखिरी हो,
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम कि
पता नहीं कि जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो.
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो,
तुम मेरी कायनात हो।
शुभ रात्रि….
Read Also: उम्र पर अनमोल विचार
किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है
जिनको हमसे मोहब्बत है
Good Night Darling.
एक नई सोच के साथ कदम बढ़ाये,
अपने हौसलों से सपनो की उचाई छु कर दिखलाएं,
जो आज तक सिमट कर रह गए थे सपने,
चलो उन सपनो को सच कर के दिखाए।
Good Night….
“तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है और
हमारी कुछ कर के गुजरी है I शुभ रात्रि”
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर अंधेरा छा जाता है,
तो वक्त का दीया जलाओ
और खुश रहो, सपने सच कर जाओ.
तेरी दोस्ती को पलकों में छुपा लूँ,
तेरे गमों को में अपना बना लूँ,
ठहर जा एक पल ये ज़िन्दगी मेरी
में रूठे हुए दोस्त को जरा मना लूँ।
शुभ रात्रि….
अगर हिम्मत है कुछ कर दिखाने की
तो हौसलों के सहारे आगे बढ़
हो सकता है पा ले अपनी मंजिल तू भी
बढ़ा अपने एक-एक कदम आगे
और बुलंदी की ऊंचाइयों पर चढ़.
दिल से दिल का रिश्ता है हमारा ,
दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा,
अगर हम आपके साथ नहीं है तो क्या हुआ,
ज़िंदगी भर तुमसे दोस्ती निभाने का वादा है हमारा।
Good night….
तुमसे मिलने के बाद तुम्हे खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी ख़ुशी मिलने के बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों में,
लेकिन तुमसे बात किये बिना सोना नहीं चाहते.
Good Night Quotes in Hindi
आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई,
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई।
Good night….
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।
शुभ रात्रि…
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
Good night….
ना जगाओ नींद से उस आशिक़ को,
आज कई दिनों बाद सोया लगता है,
कुछ आँखों में उसकी नशा भी है,
मय में खुद को डुबोया लगता है।
Good night….
Good Night Quotes in Hindi
ना जाने कौन सी बात आखिरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
याद करके इसलिए सोते हैं सब को,
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो।
शुभ रात्रि….
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.
गुड नाईट!
Read Also:कला पर प्रसिद्द अनमोल विचार
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
क्योंकि मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
Good night…
ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है,
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है,
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं,
लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है.
शुभ रात्रि!
मेरी हर रात में आपकी याद होती है,
चाँद तारों से रोज यही बात होती है,
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप,
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है.
शुभ रात्रि!
Good Night Quotes in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
शुभ रात्रि….
सितारों में अगर नूर न होता.
तन्हा दिल मजबूर न होता.
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते.
अगर आप का घर दूर न होता.
गुड नाईट!
हे रब तू अपना जलवा दिखा दे ,
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दें,
बस इस दिल की ये ख़्वाहिश है ए ख़ुदा,
उनके सुनहरे सपनों को तू हकीक़त बना दे।
Good night….
अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर में आये,
तुम्हारे बदन से खेले तुम्हारे जिस्म को चूमे,
तो रोमांटिक मत होना
“ऑल आउट” जला देना और सो जाना.
गुड नाईट
Read Also :बाइबिल के अनमोल वचन
पंखे पे लटका हुआ सर,
खिड़की से तुम्हे देखती आत्मा,
बेड के नीचे बैठी चुड़ैल,
परदे के पीछे सिर कटी लाश,
इन सब की तरफ ध्यान मत देना आराम से सोना !
गुड नाईट!
रात की चांदनी बिखर जाए
आपकी किस्मत में बस यही दुआ है हमारी
जितनी मीठी है चांद की रोशनी
उतनी हो मीठी नींद तुम्हारी
यही दुआ करते हैं हम उस रब से की
आप कभी रूठे ना और खफा ना हो
यही बने रहे हमारी दोस्ती और
इस प्यारे से रिश्ते से हम कभी जुड़ा ना हो
एक बराबर दोस्त सारे नही होते
कुछ पास होकर भी हमारे नही होते
आपकी दोस्ती से पता लगा है
कौन कहता है जमीन पर तारे नही होते
चांद की चांदनी आसमान में खिल रही है
ठंडी ठंडी हवाएं चल रही है, रात हो गई है गहरी
अब आप सपनो की दुनियां में कही खो जाओ
अब देर ना करो और लाइट बंद कर सो जाओ
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के अब सारे दर्द जल्दी सो जाओ.
सोने से पहले आपने
आज के दिन जितना अनुभव किया
जितना जिया आपने
उसके लिए धन्यवाद बोले उन सभी को
जिन्होंने आप का दिन खुशियों से भर दिया
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता.
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कभी कुछ मांग के तो देखो यारो
होंटो पे हसी और हतेली पे जान होगी
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
दिल को राहत आपकी बातो से मिलती है
बंद मत करना ये दोस्ती का सिलसिला
दिल की धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है
Good Night Quotes in Hindi
ए पलक तु बंद हो जा,
ख्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इंतजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारों की महफ़िल संग रौशनी देना
छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद
एक खूबसूरत सवेरा देना
पता नहीं कैसे उस शख़्स को ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालों से बचके कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है.
प्यारे से दोस्त को सलाम हमारा
दिन कैसा रहा ये सवाल हमारा
कल फिर SMS भेजेंगे ये वादा हमारा
पर अभी गुड नाईट का प्यार सा पैगाम हमारा
सितारों में अगर नूर ना होता,
ये तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
कहने ज़रूर आते आपको Good Night,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
शुभ हो रात्रि आपकी, बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये कोई प्यारा सा ख़्वाब आपको,
और उस ख़्वाब की हर ख़्वाहिश पूरी हो आपकी.
Read Also: खूबसूरती पर अनमोल सुविचार
सो जा ए दिल अब बहुत रात हो चुकी है,
इस शहर में कोई अपना दिखता नहीं है,
और जो दिखते हैं वो अपने है नहीं.
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
गुड नाईट!
आप उन लोगों की तरफ ध्यान देना छोड़ दें
जो नकारात्मक बातें बोलते हैं जो डिमोटिवेट करते हैं
आप उन लोगों ध्यान से सुनें
जो खुशी देते हैं मोटीवेट करते हैं
Good Night Quotes in Hindi
अरे चाँद तारों,
जरा इनको एक लात मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इनके साथ फाइट,
क्यों की ये जनाब सो गए है बिना बोले गुड नाईट!
हो चुकी है रात अब सो भी जाइये,
जो है दिल के क़रीब उनके ख्यालों में खो जाइये,
कर रहा होगा कोई दीवाना इंतेज़ार आपका,
ख्यालों में ही सही कम से कम उनसे मिल तो आइये.
रात हो चुकी है अब तो चाँद भी निकल आया है,
संग अपने देखो तारों की बारात भी लेकर आया है,
प्यार से देखो आसमान को वो मेरी
ओर से आपको गुड नाईट कहने आया है.
इससे पहले कि रात हो जाए,
क्यों ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मैसेज ही कर दो,
जिसमें शोर भी ना हो और बात भी हो जाए !
अमीर के जीवन में जो
महत्व सोने की चेन का का होता है,
वही महत्व गरीब के
जीवन में चैन से सोने का होता है.
लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
यार मेरा अब सोने जा रहा है.
जब किसी की याद सताए,
हवा जब बादलों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है खयाल,
वो ख्वाबों में आ जाए.
Good Night Quotes in Hindi
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये.
तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो,
वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो,
तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो,
बस यही दुआ है हमारी कि तेरी खुशियां कभी कम ना हो.
शुभ रात्रि!