Home > Hindi Quotes > खूबसूरती पर अनमोल सुविचार

खूबसूरती पर अनमोल सुविचार

Quotes on Beauty in Hindi

quotes on Beauty in Hindi
quotes on Beauty in Hindi

खूबसूरती पर अनमोल सुविचार | Quotes on Beauty in Hindi

खुद से प्यार करें. सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है
क्योंकि सुंदरता अंदर से बाहर आती है.

बाहरी सुंदरता सूरज की तरह होती है
जो चाहे जितनी खूबसूरत हो वक़्त के साथ ढल ही जाती है।

कविता स्वर्ग और
पृथ्वी को आगे बढ़ाती है

सौंदर्य देखने वाले की
आँखों में होता है.

व्यक्ति की सुंदरता उसके चेहरे से नहीं
अपितु उसके व्यवहार और विचारों से पता चलती है।

तितलियाँ सुंदर फूलों के लिए आती हैं

सौंदर्य एक नाज़ुक उपहार है.

चेहरे की सुंदरता कर्मों एवं विचारों
की सुंदरता के आगे बिलकुल फीकी पड़ जाती है।

सुंदरता हमेशा रानी है और
पूरी दुनिया उसका साम्राज्य है

कभी भी कोई सौंदर्य देखने का
अवसर न खोये क्योंकि सौंदर्य भगवान की हस्तलिपि है.

ये पूरी दुनिया ही बहुत खूबसूरत है
बस देखने के लिए नज़र की नहीं नज़रिए की आवश्यकता है।

हमेशा सच बोलें
ना जाने कब ये आँखें बंद हो जाएँ

एक स्त्री का सौंदर्य उसकी आँखों में देखना चाहिये,
क्योंकि वह उसके ह्रदय का द्वार है,
वह स्थान जहाँ प्रेम निवास करता है.

शरीर चाहे कितना ही खूबसूरत हो एक दिन
ख़ाक में मिल जाएगा परन्तु केवल खूबसूरत
विचार ही है जो अमर रहेंगे।

एक खूबसूरत आत्मा के पास
अपने अस्तित्व के अलावा और कोई योग्यता नहीं है

आंतरिक सौंदर्य आत्म सुधार का
सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए.

चेहरे की खूबसूरती को देख प्रेम करना
बिलकुल वैसा ही है जैसे की जहर की
बोतल की खूबसूरती देख उसे पी लेना।

ज़िन्दगी में कोई ऐसी खुबसूरत चीज़ नहीं है
सिवाए खुद के

Quotes on Beauty in Hindi

भविष्य उनका है,
जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते है.

यदि आप अपने जीवन की तुलना दूसरों के
जीवन से करते रहेंगे तो आप इस खूबसूरत
जीवन की मेहवता को खो देंगे।

ज़िन्दगी में बहुत सारे बोझ है
इसे अपनों के साथ बाटकर मन हल्का करें

अधूरापन सुंदरता है, पागलपन योग्यता है
और पूर्णतया उबाऊ होने से पूर्णतया हास्यप्रद होना बेहतर है.

असली सुंदरता वो है जो आँखों
को नहीं बल्कि मन को भाए।

आप इन्सान हैं और
महान कामों को करने के
लिए आपने जनम लिया है

जब मैं सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य
और चंद्रमा के सौंदर्य की प्रशंसा करता हूँ,
मेरी आत्मा सृष्टिकर्ता की उपासना में फूली नहीं समाती हैं.

सुंदरता का कोई रंग रूप धर्म
जात या फिर परिभाषा नहीं होती है।

ज़िन्दगी को शुक्रिया बोलें क्योंकि
उसने इतना प्यार करने वाला परिवार आपको दिया है

सौंदर्य सत्य की मुस्कान है,
जब वह अपना चेहरा एक उत्तम दर्पण में निहारती है.

व्यक्ति का आदर एवं सम्मान उसके
चित्र पर नहीं अपितु चरित्र पर आधारित होता है।

असली सुन्दरता वो है
जिसमे आपकी सुन्दरता झलकती हो

हर चीज़ में सौंदर्य है,
लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता.

कुरूपता एवं सुरूपता दिखने वाले के चेहरे
पर नहीं होती अपितु देखने वाले की नज़रों पर होती है।

किसी इन्सान की खूबसूरती का पैमाना सिर्फ ये है कि
उसने बुरे वक़्त में साथ दिया कि नहीं

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है.
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.

सौंदर्य चेहरे में नहीं है;
सौंदर्य मन का प्रकाश है।

आपकी मुस्कान उन सभी के जीवन को
उज्ज्वल करती है जो इसे देखते हैं

Read Also: बाइबिल के अनमोल वचन

Quotes on Beauty in Hindi

प्राकृतिक सौंदर्य को अपने
भीतर समाहित कर लेना ही बहुत सुखद है.

यदि किसी व्यक्ति के पास अच्छे चेहरे के इलावा सभी
चीजें निर्गुणी है उस व्यक्ति से कुरूप व्यक्ति
इस दुनिया में दूसरा और कोई भी नहीं है।

बस एक छोटी सी मुस्कान को Share करने से
किसी की पूरी दुनिया बदल सकती है

अभिव्यक्ति के बिना
सौंदर्य उबाऊ है.

इस दुनिया में यदि कोई सबसे खूबसूरत है तो वह है
अंतरात्मा जिसे ना छुआ जा सकता है
और ना ही देखा जा सकता है
जिसे केवल महसूस किया जा सकता है।

थोड़ी सी मुस्कान किसी की ज़िन्दगी बदल सकती है
ज़रा सा आप मुस्कुरा कर तो देखो

सुंदरता शक्ति है,
मुस्कान उसकी तलवार है.

सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं होती है
यह पानी के सामान निरुप है।

हो जाये ज़िन्दगी खुशियों से भरी
तुम जो बदल लो अपना देखने का नज़रिया

आपके आस-पास अब भी जो सुंदरता बची हुई है,
उसके बारे में सोचिये और खुश रहिये.

मौन ऐसी ख़ूबसूरती है
जिसे केवल महसूस किया जा सकता है।

हैं हमारे भी दोस्त कमीन
पर मुसीबत में साथ तो यही देते हैं

जो व्यक्ति सौंदर्य देखता है,
उसे कभी-कभी अकेले चलना पड़ता है.

इस दुनिया का हर व्यक्ति खूबसूरत है
और किसी भी व्यक्ति पर बदसूरती शब्द लागू नहीं होता है।

लगता है कि किसी ने दस्तक दी दिल पर
आ जाएँ अंदर आपका ही इन्तेजार है

Quotes on Beauty in Hindi

यदि रास्ता खूबसूरत है,
तो ये कहाँ ले जाता है ये न पूछें.

बचपन को खूबसूरत कहने की
वजह हर बच्चे का बचपना है।

हर सुबह हसीन है हर मौसम जवां है
लगता है ये मोहब्बत का बुखार है चढ़ा है

सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है.

ईश्वर द्वारा बनाई गई हर वस्तु, हर व्यक्ति,
हर स्थान, खूबसूरत है इसका सीधा
सा अर्थ यह है की आप खूबसूरत है।

खूबसूरत यह ज़िन्दगी हो गई है
खूबसूरत ये जहाँ हो गया है
जब से उसने मुझे देखा है
तब से मैं जीने लगा हूँ

प्राकृतिक सुंदरता एक उपहार है,
जो सराहना और आभार बढ़ाता है.

यदि आप खुद को सबसे खूबसूरत दिखाना चाहते है
तो खुद को दूसरों की नज़रों के
अनुसार देखना बंद कर दीजिए।

खूबसूरत हर समा है
खूबसूरत ये ज़िन्दगी है
तुम हो तो ये ज़िन्दगी है
जो तुम ना हो तो मैं भी नहीं

सौंदर्य तब है,
जब आप खुद की सराहना करते हैं.
जब आप खुद से प्रेम करते हैं,
तब आप सबसे सुंदर होते हैं.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment