Home > Hindi Quotes > फूलों पर अनमोल सुविचार

फूलों पर अनमोल सुविचार

Flower Quotes in Hindi

Flower Quotes in Hindi
Image: Flower Quotes in Hindi

फूलों पर अनमोल सुविचार | Flower Quotes in Hindi

ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है,
आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है.

एक फूल अपने पास खिले फूल से प्रतिस्पर्धा
करने के बारे में नहीं सोचता. वह सिर्फ खिलता है.

“आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है
जो बिना फूलों के शहद बनाती है।”

सबसे भीनी ख़ुशबू वाला
फूल शर्मीला और नम्र होता है.

फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं

“पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है
जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं।”

थामी हुई खुशी बीज है;
बांटी गई ख़ुशी फूल है.

कोई काँटा चुभा नहीं होता,
दिल अगर फूल-सा नहीं होता।

“अकेले फूल को कई काँटों से
इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती।”

जब फूल खिलता है,
तो मधुमक्खियां बिन बुलाए आ जाती हैं.

कागज का फूल भी महकता है,
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है.

“अपनी जड़ों की गहराइयों में
सभी फूल प्रकाश रखते हैं।”

बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता
और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता.

आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू,
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू।

Flower Quotes in Hindi

“आपको गुलाब देने वाले हाथों में
हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती है।”

जंगली फूलों की तरह; आपको ख़ुद को
उन सभी जगहों पर बढ़ने देना है,
जहाँ लोगों ने सोचा था कि आप कभी नहीं बढ़ पाएंगे.

दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है.

“पृथ्वी फूलों में हंसती है।”

फूल इस बात की चिंता नहीं करते कि वे कैसे खिलेंगे.
वे बस खुलकर प्रकाश की ओर मुड़ते हैं
और यही उन्हें सुंदर बना देता है.

न किसी के दिल की हूँ आरजू,
न किसी नजर की हूँ जुस्तजू,
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं
न बहार आये तो क्या करूँ।

“फुल यूँ ही नहीं खिलते “बीज”
को दफ़न होना पड़ता है।”

रेगिस्तान में खिलने वाला फूल दुनिया को
यह साबित कर देता है कि विपत्ति,
चाहे कितनी भी बड़ी हो,
उसे पराजित किया जा सकता है.

वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी,
वो सचमुच कमाल की छोकरी थी.

“माफ़ी वो खुशबू है जो एक फुल उन्ही हाथों में
छोड़ जाता है जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।”

प्रकृति की सबसे निष्पक्ष वस्तु फूल है,
जिसकी जड़ें अब भी पृथ्वी और खाद में हैं.

अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है.

“हम एक फुल से यह सिख सकते हैं
की कैसे हम अपने आप को निछावर करके और
बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।”

यदि हर छोटा फूल गुलाब बनना चाहेगा,
तो वसंत अपनी ख़ूबसूरती खो देगा.

Read Also: स्वच्छता पर अनमोल विचार

Flower Quotes in Hindi

बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है,
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।

“हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है।”

उसकी पंखुड़ियों को तोड़कर,
आप फूल की सुंदरता नहीं संजोते.

शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।

जीवन वह फूल है,
जिसके लिए प्रेम मधु है.

फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।

हर फूल अपने
समय पर खिलता है.

इक फूल है, फूल किधर जायेगी,
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।

खुशी और दुख में,
फूल हमारे स्थायी दोस्त हैं.

जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं.

प्रकृति का एवमस्तु सदा एक फूल ही है.

तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?

प्रेम वह फूल है,
जिसे आपको बढ़ने देना है.

Flower Quotes in Hindi

फूल इस सोच में गम हैं, के कहाँ महकेंगे,
तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है,
कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन
प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है.

याद रखें कि बच्चे, विवाह,
और फूलों के बागान उन्हें मिलने
वाली देखभाल को दर्शाते हैं.

सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.

जापानी कहावत हैं,
अगर फूल को सुंदर बनाना है,
तो इसे उगाना होगा.

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ,
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ.

हर फूल को गंदगी में से खिलना होगा.

Flower Quotes in Hindi

उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है.

जो फूल सूरज का अनुसरण करता है,
वह बदली के दिनों में भी यही करता है.

ख़ुशी से खिला रहता है फूल,
उसके चारो तरफ होते है शूल.

कोई आपके लिए फूल लाये,
इसका इंतजार मत करो.
अपना ख़ुद का बगीचा लगाकर
अपनी आत्मा को सजा लो.

वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए
खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment