Home > Status > सॉरी स्टेटस

सॉरी स्टेटस

Sorry Status in Hindi

Sorry Status in Hindi
Images :-Sorry Status in Hindi

सॉरी स्टेटस | Sorry Status in Hindi

तुम्हारे बाद भी बस तुम्हारा हो के रह जाऊँ …
कभी तो यूँ भी
ख़ुद’को मुझ’ में
घुलने दिया करो!!

कर दो माफ़ अगर
भूल हुई हमसे,
ऐसी बात न करके
हमें सजा न दीजिये

सारा जहाँ चुपचाप है,
आहटें ना साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है,
आप क्या नाराज़ है !!

गलती उसके यार की नही ,
जो उसके साथ है अभी।
गलती तो उसकी है जिसने
बाबु मुझे कहा और,
थाना किसी और को खिला रही है,

बहुत हो गई गलतफहमी
बहुत हो गए गिले शिकवे
आज मौका है

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है

#ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने,
जो #नाराज़ हो जाओ #उम्रभर के लिए,
माना कि हम तेरे कोई नहीं,
पर तू मेरी #सबकुछ ये भी तो किसी से #छुपा नहीं..

यादें क्भी भुलाई नहीं जाती…
गलतियाँ कभी दोहराई नहीं जाती…
आज भी उतना ही प्यार करते हैं हम आपसे,
मगर अब क्या करें तकदीर से
सच्ची मोहब्बत मिलाई नहीं जाती…!!

आखिरी ही सही जाया न करो
दिल की सारी बातें आज तुम बयां करो

कहीं #नाराज न हो जाए #प्यार मुझसे,
हर सुबह उठते ही
“खुदा” से पहले #तुझे जो याद करता हूँ !!

बात #मोहब्बत की थी इसलिए
तेरे लिए #बर्बाद हो गया
अगर तेरे #शरीर से प्यार होता ना..
तो तुझसे भी #सुंदर चेहरे बाजार में थे .

कितनी मोहब्बत है
आज तुम इजहार कर दो#pyaar
मैं सुन रही हूं
बाकी सारी बातें बाहर कर दो

मन कभी कभी हम
तकरार करते है
पर हम खुद से ज्यादा
आपको प्यार करते है

एक #प्यारा सा सच..
माफ़ी मांगने का ये #मतलब नहीं की,
आप #गलत हो और दूसरा सही,
पर इसका तो ये #मतलब होता हे,
आप इस #रिश्ते की “दिल” से #कदर करते हो !!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.

क्या उसे लिखें क्या उसे कहें,
जिस ने कर के बे-जान,
फिर जान-ए-जाँ भी लिखा है..!!

*****

किसी को गलत समझें से
पहले उसकी
मज़बूरी समझने की कोशिश
करनी चाहिए

इस #कदर हमसे #रूठ न जाइये,
माना #गलती हुई है हमसे,
पर ऐसे #खामोश न हो जाइये,
जो दोगे #सज़ा होगी #कबूल हमे !!

कोई जंजीर नहीं
दरमियाँ
कैद हुँ फ़िर भी
तुझमें ही कहीं

तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेगे तुम्हे मानाने के लिए

Sorry Status in Hindi

लोग लिखते है
याद करने के लिए..
हम तुम्हें भूलने के लिए लिखते हैं…

Ego, attitude,
self respect
और गुस्से की रेस में
प्यार हमेशा हर
जाता है

कर दो #माफ़ अगर
हुई कोई #खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और
अब #रहा नहीं जाता हमसे !!

दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी

देखा भी उसने और
नज़र भी फेर ली…
इस बदनसीब का दो
बार क़त्ल हुआ…

मेरी गुस्ताखियों को
तुम माफ़ करना
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है

Read Also: शरारती स्टेटस

#रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,
उनकी #यादे सता रही है हमे हर #वक़्त यही,
कोई उनसे #हमारी खता तो पूछ आये,
हम #सर झुकाए इंतज़ार में बैठे है यही !!

होती हैं मौहब्बत में
कुछ राज़ की बातें ,
ऐसे ही तो , हम तुम पे
अपना दिल नही हारे…

*****

चाहे वो तकलीफ
कितनी भी दे
फिर भी सुकून उसी के पास
मिलता है

ऐ #प्यार-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझको #आदत है
तुझे “खुश” देखने की !!

Sorry Status in Hindi

पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं
तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं
तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं
सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं

दिल से निकालो तो मान जाऊँ…
नजर-अन्दाज करना
कोई कमाल तो नही…

#खता हो गयी तो
फिर #सज़ा सुना दो,

Read Also: सॉरी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

अब हमारा हाल चाल नहीं पुछते हो..
तो क्या हुआ?कल ये मत पुछना किसी से की
जो हम पे मरता था वो कैसे मर गया…

******

मोहब्बत नही है…
उसे मुझसे ये बात जानती हूं मैं,
मगर फिर भी ये बात कहा मानती हूं मैं…

जब आप का दिल टुटाता है तौ दिल मैरा रौता है
जब अंजानै सै कौई हमसै कासुर हौ जाता है,
तौ यै दिल नासुर बन जाता है.
Please मुझै माफ कर दौ..

Sorry Status in Hindi

बहुत सारी उलझनों का यही जवाब है…
वो अपनी जगह सही है,
मैं अपनी जगह सही हु…

सोचता हूँ #जिंदा हूँ,
मांग लूं सबसे #माफ़ी,
ना जाने #मरने के बाद
कोई माफ़ करे या ना करे !!

चलो हम गलत थे ये मान लेते है..
ऎ जिंदगी पर एक बात बता..
क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद..

अब इससे ज्यादा इश्क
तुमसे क्या करतें.…
तुम्हारे बाद भी इश्क ..
इश्क ही करते हैं।।

मेरा तेरे से न मिलना,एक राज ए मोहब्बत है।
तेरा यू मुझसे छिपना,एक राज ए मोहब्बत है।।
कब तक चुराओगी मुझसे ये नज़रे अपनी
तेरा इजहार न करना,एक राज ए मोहब्बत है।।।

Read Also: सुन पगली स्टेटस

ढुंढते है तुझे आज भी,
तेरी गलियों में घुमते है आज भी,
कि राह मे मिल जायें कहीं तू,
दो बातें कर लू तुमसे,
इसी चाहत मे तडपते है आज भी,

हमसे कोई #भूल हो जाए तो #Sorry,
आपको याद न कर पाए तो #Sorry,
वैसे #दिल से आपको भुलेगे नहीं,
पर हमारी #धड़कन ही रुक जाए तो #Sorry !!

*******

तेरे बग़ैर इश्क़ हो तो कैसे हो
इबादत के लिए ख़ुदा
भी तो ज़रूरी होता है

हो सकता है हमने #अनजाने में
आपको कभी “रुला” दिया,
आपने #दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी #अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने #एहसास दिला दिया !!

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें, पहले जानबूझकर
ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो

पहली ही आवाज़ पे उठा लेता हूँ,
मुझे हर अनजान नंबर तुम्हारा लगता है

Sorry Status in Hindi

#दिल “उदास” है तेरे चले जाने से,
हो सके तो #मुसाफिर लौट आ,
तेरे #कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार #सजा तो सुना जा !!

किसी को अपना हाल तक ना बताते है
देख ज़िन्दगी हम कितना मुस्कुराते है ….

माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ
तेरा ऐ दिल तुझे उसके हवाले किया
जिसे तेरी कदर नहीं…

उसको मेरी याद ही नहीं आती,
ये सुनकर दिल टूट सा गया !!

कोई #रूठा है हमसे के
हम कुछ #कहते नहीं,
कैसे #मनाए जब वो हमे #मिलते नहीं !!

उम्र ने तलाशी ली तो जेबों
से लम्हे बरामद हुए,
कुछ ग़म के कुछ नम थे
कुछ टूटे कुछ सही सलामत थे।

Read Also: धोखा स्टेटस

वो साथ थे तो एक
लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए
कलम ने क़हर मचा दिया।

माना #भूल हो गयी हमसे,
पर इस तरह #रूठो न मेरे #सनम,
एक बार #नज़रे उठा के #देखो हमे,
हम दोबारा ना करेगें ये #खता है #कसम !!

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,ऐ खुदा! ऐसी
तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते.

“खफा” न हो जाए,
हमसे कोई #रुसवा न हो जाए !!

******

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

उसकी #खुशियों के लिए लड़े थे #दुनिया से,
आज वो ही हमसे “खफा” बैठे है,
क्या #गुनाह हो गया है हमसे,
हम #सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं !!

Sorry Status in Hindi

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा
उसी का रहता है।

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

किसी ने क्या खूब कहा हैं :-
ए मौत, जरा पहले आना “गरीब” के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं….!

Read Also: प्रॉमिस स्टेटस

जिन्हें न अपनों ने अपना समझा
जरा उन्हें भी सलाम कर लें
किसी को दो पल सुकूँन देकर
दुआओं का इंतज़ाम कर लें।

हम तो हँसते हैं
दूसरों को हँसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नहीं जाता।

रात और दिन का फासला हूँ मैं
ख़ुद से कब से नहीं मिला हूँ मैं
ख़ुद भी शामिल नहीं सफ़र में,
पर लोग कहते हैं काफिला हूँ मैं

किसी इंसान के लिए
इतना भी नहीं रोना चाहिये,
कि तुम खुद को ही
खुश रखना भूल जाओ !!

गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया.

******

अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी
जिसमें बेशुमार से भी ज्यादा
इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे …

रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे

उसने कहा करोगे क्या
खता एं मोहब्बत मुझसे
हमने कहा गर होती
यू मोहब्बत आजमाइशो से
जरूर करते तुमसे

Sorry Status in Hindi

दिल को टुटते देखा हैं मैने…
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने…
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको…
उसे भी रुठता देखा हैं मैने…

ना ढूंढ मेरा किरदार
दुनियां की भीड़ में
वफादार तो हमेशा
तनहा ही मिलते हैं।

आ न पायें वो अबतक,
जिसका मैं इंतजार किये बैठी हूँ,
हर कोई आता है दरवाजे पर रोज,
पर वो नहीं आते जिनकी,
दस्तक का मैं इंतजार किये बैठी हूँ ||

इश्क़ और प्यार में ,
फर्क होता है दोस्त।
लोग प्यार में धोखा देते हैं,
और इश्क़ में जान।।

कीसी का साथ होना भी
कभी कभी साथ नही लगता…..
अजीब है ना हाथ मे सब कुछ है
मगर हाथ कुछ नही लगता……

कितने अरमानों का
गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों
कोई कत्ल नहीं हुआ।

इंसान हँसता तो सबके सामने है
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है जिससे वो
खुद से ज्यादा भरोशा और प्यार करता है

कभी यह बात करते हो,
कभी वह बात करते हो,
आप बड़े लोग हो साहब,
हमसे कहा बात करते हो।

दिल में हर राज दबा कर रखते है
होंठों पर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है
इसलिए हम अपने आंसुओ को
छुपा कर रखते है।

हम कुछ ना कह सके उनसे,
इतने जज्बातों के बाद,
हम अजनबी के अजनबी ही रहे,
इतनी मुलाकातो के बाद.

मुहब्बत की दुनियाँ का भी…
एक अलग ही फसाना है….
जहाँ चूड़ी की खनखन और……
पायल की छनछन भी एक तराना है..!!

आँखों के परदे भी नाम हो गए है
बातों के सिलसिले भी काम हो गए है पता नहीं
गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए है।

वहाँ तो सिर्फ उसकी चूड़ी खनकी हैं ,
तो इतना शोर-शराबा है.
यहाँ तो मेरा दिल टूटा हैं ,
फ़िर भी कितना सन्नाटा हैं !

हम पढ़ने लिखने में
ज़रा अच्छे क्या निकले,
ज़िन्दगी तो हर कदम पर
इम्तिहान लेने लगी

अब हम भी दुनिया के रंग में रंगने लगें है
जो जरूरत के समय काम आए सिर्फ
उन्हें ही याद रखने लगें है
क्या फायदा उन लोगों को याद करके
जो दिल मे नफरत ओर चेहरे पर प्यार
का दिखावा करने लगें है।

तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तुम मेरे पास नही फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है,
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है,
तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है,
मैन तुम्हारे इंतजार से
मोहब्बत की है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment