Home > Status > शरारती स्टेटस

शरारती स्टेटस

Naughty Status in Hindi

Naughty Status in Hindi
Images :-Naughty Status in Hindi

शरारती स्टेटस | Naughty Status in Hindi

ना Police में रिपोर्ट होती है,
ना अदालत कोट होती है
जब Bhai की PHOTo अपलोड होती है,
To बस विस्फोट होती है..!!

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद.

अपनी औकात में
रहना सीख pagli… वर्ना जो हमारी
आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है..!

आँखो मे आँसू, चेहरे पर हँसी है,
सांसो मे आहें, दिल मे बेबसी है, प
हले क्यूँ नही बताया की,
दरवाजे में उंगली फाँसी है

अकड़ तोड़नी है, उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!

गिटार सीखा था
जिस को पाटने के लिए.. . . . . . . . . .
आज ऑफर आया है..
उसी की शादी मे बजाने के लिए..

Read Also: एंग्री स्टेटस

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे..
अगर अकड़ के बात की तो मेरी
block_list में नज़र आओगे..!!

****

उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
शायरी ग़लत हो गयी रब्बर दो रब्बर

Cute दिखता Hu पगली, ना ले सस्ते में,
जिस दिन अपनी औकात मे आ गया
ले लूंगा Kiss रस्ते मे..!!

याद है हम पहले कहाँ मिलते थे..
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली,
नज़रो से नज़रे मिली और आपने कहाँ..
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे बाबा!!!

Naughty Status in Hindi

इज्ज़त दोगे तो इज्ज़त पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो मेरा
कुछ नहीं उखाड़ पाओगे..!!

आती है तेरी याद देर तक आती है,
जब तू आस पास से गुज़र जाती है,
मैं तो नाहटा हूँ रोज़,
क्यूँ तू कभी कभी नहाती है.

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है..

नींद आती है तो खाब आता है
खाब में एक लड़की आती है,
लड़की के पीछे उसका बाप आता है
फिर ना नींद आती है ना खाब आता है.

मेरा नाम है ये तो मत समझना कि मे सिधा साधा हुँ,
लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर
औकत सिगरेट की तरह छोटी कर देता हुँ…

नशीली आँखो से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर आँखें झुका लेयटे हैं,
कौन मिलाए उन्न आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखो से अपना बना लेयटे है.

मेरे ‪साथ ‬ रहना है, तो मुझे ‪‎सहना‬ सिख,
वरना अपनी औकात‬ में रहना ‎सिख…

सुना है बोले तो बातों से फूल झाड़ते है
यह बात है तो चलो, बात करके देखते है!!

Read Also: स्माइल पर स्टेटस

हम में अकड़ है , गुरूरहै फिर
भी रेहमत देखो रब की… हमे चाहने
के लिए सब मजबूर है…!

चाँदनी ने
कहा के तू प्यार कर
शमा ने कहा
आँखें चार कर
गोरी को छेड़ा तो
बोली मुस्काराकार..
अभी तू नादान है
कुछ इंतेज़ार कर

सुन बेटा अभी तू मेरी_क़दर नही कर रहा
तो मत कर, क्योंकि मेरी क़दर करना तेरी
औक़ात से बाहर है…!!

नज़रे ना होती तो नज़ारा ना होता,
दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा ना होता,
हमसे यह मत कहो के दिल लगाना छ्चोड़ दे,
जाके खुदा से कहो के
हसीनो को बनाना छोड़ दे

दुशमनो कि तो औकात हि क्या है…
क्योकी मोत भी दो कदम पिछे चलती है….
उसको भी पता है…. _ अपनी मजीॅ से जीते है.

आबे खजूर,
ज़ू से भागे हुए लंगूर,
आबे सादे हुए केले के छिलके,
चूसे हुए आम,
सर्कस के रिटाइर्ड बंदर,
ऐसा किसी को ना कहना,
फील होता है!

छोरी मै CUTE हु तो ये मत समझना कि मे सीधा साधा हु,
लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देता हु .

वो रेशमी बालो वाली,
भूरी आँखो वाली,
कोमल हाथो ओर नरम परो वाली,
मटकी हुई अंधेरे मे,
तुम्हारे पास आएगी और धीरे से,
बोलेगी.., मियाओ

*****

औकात का तो वक्त आने पर पत्ता चलता है…
रात को गिदड़ कितना भी चिल्ला ले,
सुबह तो शेरो का ही दबदबा होता है…

वो हमारे ज़िंदगी में,
कुछ इस तारा आए,
जैसे हारे भरे खैईत में,
मोटी भैंस घुस आए
सब्मिटेड बाइ: सादिक़ ख़ान

Naughty Status in Hindi

थोड़ा अकड़ के जीना सिख लो दोस्तों,
मोम जैसा दिल लेके फिरोगे तो
लोग जलाते रहेंगे और पिघलाते ही रहेंगे..!!

एक हवा का झोका सा आया,
तो लगा जैसे के तुम आए हो,
दरवाज़े पर किसी की आहत से हुए,
तो लगा जैसे के तुम आए हो,
अब तुम हे बटाऊ,
क्या तुम किसी भूत से कम हो.

बहुत गरूर था सबको अपने नाम पर,
अब हमारा नाम चलेगा और
सब 2 कोड़ी के लोग औकात मे आयेगे…!!

किस किसी की महफ़िल मे,
किस किसी ने किस किसी को किस किया.
एक हम है जिसने हेर किस को मिस किया,
और एक आप है जिसने हर मिस को किस किया.

बात दोस्ती की होगी तो दिल में
ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा…
ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली
बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा..!

हमारे लिए अपने हार्ट मे जगह रखिए, माइंड मे नही
ह्यूम माइंड मे रखना डेंजरस हो सकता है
क्योंकि हम माइंड ब्लोयिंग है

अरे बावली तु क्या !! जानेगी हमारी औकात के बारे में,
हमारे तो Mobile_Number
को भी लड़किया_Password बना लेती हैं..!!

Read Also: किस स्टेटस

दूर हुंसे जेया पाओगे कैसे,
हुमको भूल पाओगे कैसे,
हम वो खुश्बू है जो साँसों में उतार जाए,
खुद अपनी साँसों को रोक पाओगे कैसे?

‎AttiTudE‬ की तो ‪तु‬ बात ही मत कर,
क्योंकी जिस ‪Columm‬ मैं तु ‪Female‬ लिखती है,
उसमें तो हम ‪भाई लिख देते हैं…

कौन कहता है दिल पागल है
पागलपन तो सिर्फ़ ऐक बहाना है
ऐक बार हंस कर मुस्कुरा कर तो देखो
यह पागल तुम्हारा दीवाना है

ऐटिटूड दिखाना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को
उनकी औकात दिखाते है !!

*****

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हू अब और ना इंतज़ार दे
अपनी आवाज़ नही सुननी तो मत सुना
कम से कम 1 मिस्ड कॉल ही मार दे

जिसे निभा ना सकूँ ऐसा नहीं करता, बाते अपनी
औकात से ज्यादा नहीं करता, तमन्ना रखता हुँ
आसमान छू लेने कि,
लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता !!

नज़र नज़र मेी हर नज़र मेी
एक नज़र की तलाश है,
पर यह नज़र वो नज़र नही
जिसकी मुजको तलाश है

Naughty Status in Hindi

रूठा हुआ है मुझसे इस -बात पर जमाना,
की शामिल नहीं फितरत में मेरी सर झुकाना !!

फूल के शूरवात काली से होते है,
ज़िंदगे के शूरवात प्यार से होते है
प्यार के शूरवात अपनो से होते है
अपनो के शूरवात आप से होते है

जब हम दोनो भाई एक साथ सड़क पर निकलते हे ,
तो लोग confused हो जाते है
कि दोस्ती किस से करे,
एक Dadagiri करता है
तो दूसरा Bhaigiri

SMS हर पल करू तो शरारत होगी,
हर दिन करू तो परेशानी होगी,
कभी भी ना करू तो कंजूसी होगी,
पर दिलसे करू तो शायद आपको ख़ुसी होगी. हुई ना??

जिंदगी अगर एकजंग है,
तो आपना attitude भी दबंग है…..

दुनिया जलती हैं तो जलने दो,
क्योंकि जलाने वाले भी हम है
और बुझाने वाले भी हम ही है..

आज बाघ मे कॅली है, कल गुलाब होगा
मुझ से शादी कर्लो, तुम को सवाब हो गा
(जो तुम से शादी करे, वस का दिमाघ खराब हो गा)

तुम्हारी आँखे जो देख ली,,,,
मैंने हरिद्वार का टिकट कैंसल करा दिया

पत्थर क्यों मारती हो पाहाड़ पर दो,
हम तो युहीन मार
जाएँगे एक बार आँख मार दो.

बदमाश तू हम जनम से है , पर कभी बदमाशी
दिखाई नहीं जिस दिन बदमाशी दिखा दी
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल है.

Read Also: बदमाशी स्टेटस

एक आडया आपकी दिल चुराने की,
एक आडया आपकी दिल में बस जाने की,
एक चेहरा आपका चाँद सा,
एक ज़िद हमारी चाँद पाने की.

बाकि लड़को के
नाम ove Letter लिखा जाता है
हमारे नाम की तू FIR लिखी जाती है.

सफ़र लंबा है दोस्त बनाते रहिए,
दिल मिले ना मिले हाथ बदते रहिए,
ताज ना बनाइए कॉस्ट्ली पड़ेगा,
हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए.

मुझसे हे सीखा है
आज मुझे ही सिखाते हैं
कुछ लोग कितनी
जल्दी अपनी औक़ात भूल जाते है।

*****

वेन अरे योउ गोयिंग तो मॅरी मे?
ई कॅन लोकक्वव्व™त लिव विदाउट योउ.
ई लोवे योउ डियर, मॅरी मे विदिन
तीस मंत अदरवाइज़ ई विल दिए.
सी, हाउ ऐश्वर्या राई मेस्सगेड मे! सिल्ली गर्ल.

हमारे खिलाफ सिर्फ वही बात करते हैं
खानदान जिनके नेक
नहीं और बाप एक नहीं।

नजनीन हुष्ण मलिन, नखराए साज़ हो तुम,
दिलकश मोहब्बत का, हसीन अंदाज हो तुम,
क्यूँ राज़ से राज़ का राज़ हो तुम,
ताज नहीं मेरे दिल की मुमताज़ हो तुम.

Naughty Status in Hindi

ज़मीन पर टिक नहीं सकते।
और बात आसमान की करते है
आज कल के लोग
अपनी औक़ात से ऊँची बात करते हैं

दुश्मन भी रोयेगा सुन कर
मेरी मौत की खबर मैं
मैं सबके दिल पे ऐसी
हुकूमत कर के जाउगा

तुम सा कोई दूसरा ज़मीन पर हुआ
तो रब से सीकायत होगी,
एक तो झेल्ला नही जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी!!!

किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है….
मैंने हथेली पर थोड़ी सी
धूल ली और फूँक मार कर उड़ा दी️

हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्तीमे हुए है..!

सुन Babu आंखों से पर्दे htalo,
तेरे Rajkumar का Status आ गया.

मान मर्यादा अनुशाशन,
Yahi पहचान Hamaari है
Rajput है Ham,
उची Shaan हमारी Hai

दुश्मनो Ke हम बाप Hain,
इसलिए Pure शहर Me अपनी धाक Hain

ऐ Mere कदरदान,दोस्त Meri जान,
तुम Hamesha रहोगे हट्टे कट्टे नौजवान,
Kyuki खुदा मेहरबान To गधा पहलवान

माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ #तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!

पूछ रहे थे की मेरे बिना जी लोगे तुम,
सांस रुक चुकी थी
और वो मुझे हम सोच रहे है !!

तीतरा दे नाल खेड़ के बने सी जो
शिकारी ओ किवें कर लेंगे शिकार tiger दा

रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब
उजालो में मुझे_अपनों
के असली चेहरे नज़र आ जाते है

Daulat और TAQAT
भले ही तेरे पास है,
मगर जंगल पे राज हमेशा RAJA करता है

खेल ताश का हो या
जिंदगी का अपना इक्का
तब ही दिखाना,
जब सामने बादशाह हो.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment