Home > Status > एंग्री स्टेटस

एंग्री स्टेटस

Angry Status in Hindi

Angry Status in Hindi
Images :- Angry Status in Hindi

Angry Status in Hindi | एंग्री स्टेटस

Meri ख़ामोशी को
कमजोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।

सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक ,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं…!!!

न तेरी शान कम होती,
न तेरा रुतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा,
वही हंसकर कहा होता!!

कोशिश तो यहीं रहती है
की चोट न पहुंचे कही
लोगों को ठोकर खाने की
आदत भी बदनाम हमें ही करती है।

मत पूछना Meri शख्सियत के बारे में
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है।

मूर्ख मनुष्य क्रोध को
जोर-शोर से प्रकट करता है,
किंतु बुद्धिमान शांति
से उसे वश में करता है | ”

“तू अगर चाँद का
टुकड़ा है तो क्या,
मैं भी मेरे बाप का
जिगर का टुकड़ा हूँ !!”

क्रोध के कारण की तुलना में
उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं ।

Read Also: स्टाइलिश बॉय स्टेटस

Mere मिज़ाज को समझने के
लिए बस इतना ही काफी है,
मैं उसका हरगिज़ Nahi
होता जो हर एक का हो जाये

इज्जत उस इन्सान की होती है,
जो इज्जत के काबिल हो

******

“शुरुआत से देखने का शौक है हमें,
चाहे वो फिल्म हो
या दुश्मन की बरबादी !!”

सुना है तुम्हे मोहोबत का सोक नहीं है
लेकिन बर्बाद तो तुम कमाल का करती हो।

Angry Status in Hindi

नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है,
Dunia वाले तो बस ऊँगली उठाते है ।

पिछले बरस था खौफ
की तुझको खो ना दूँ कही,
अब के बरस ये दुआ है
की तेरा सामना ना हो

“तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो
पर हुकुमत हम चलायेंगे !!”

मेरे मिज़ाज को समझने के
लिए बस इतना ही काफी है,
मैं उसका हरगिज़ नहीं
होता जो हर एक का हो जाये।

जब से Mujhe पता चला है
कि Mera आत्मविश्वास Mere साथ है,
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया
कि कौन Mere खिलाफ है ।

अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है
ये तो वक्त ही बताता है

“हम तो पागल है
जो शायरी में ही दिल
की बात कह देते है,
लोग तो गीता पे हाथ
रखके भी सच नहीं बोलते !!”

Read Also: सिगरेट शायरी

ना तुमने आवाज़ दी
ना मैंने मुड़ के देखा
ख़ामोशी चलती रही दरम्यां।

*******

Zindegi खर्च कर
दी तुझे पाने की चाहत मे ।
इससे बडी कीमत Kiya
होती तेरे _Pyar की ।।

शर्म की अमीरी से,
इज्जत की गरीबी अच्छी है

“हमारा कोई क्या ‪बुरा‬ करेगा जनाब…
हम घर से माँ की ‪‎दुआ‬ और
पापा की ‪‎पिस्तौल‬ साथ लेकर निकलते है !!”

Angry Status in Hindi

MERI आँखों के जादु से
अभी TUM कहा वाकिफ हो,
हम उसे भी जीना सिखा देते हे,
जिसे मरने का शौक हो।

गुस्से में बोला गया एक भी
शब्द इतना जहरीला होता है
कि _Pyar से बोले
हज़ार शब्दों को नष्ट कर देता है.

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्तें कमजोर हो जाते है

“मैं अख़बार नहीं
जो दुसरे दिन पुराना हो जाऊं,
मैं जिन्दगी का वो पन्ना हूँ
जहां लम्हे ठहर जाते है !!

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं
ढलता या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता है
जब तुमसे बात नहीं होती।

हम भी दरिया है,
हमे Apna हुनर मालूम हे,
जिस तरफ भी चल पडेंगे,
रास्ता हो जायेगा.

“हम बुरे है हम भी मानते है मगर,
तुम कहते हो तो बुरा लगता है !!”

Read Also: सैड स्टेटस

Ishq की होलियां
खेलनी छोड़ दी है मैंने,
वरना हरचेहरे पर रंग Mera होता.

तू अगर चाँद का टुकड़ा है तो क्या,
मैं भी मेरे बाप का जिगर का टुकड़ा हूँ

जल्दी गुस्सा करना जल्द ही
आपको मूर्ख साबित कर देगा !!

कई बार बिना गलती के भी
गलती मान लेते है हम,
क्यूंकि डर लगता है की
कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए !!

अकड़ती जा रही हैं
हर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं
आया हुनर सर झुकाने का।

******

तू किसी Aur के लिए होगा
समन्दर ए Ishq ह
म तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुज़र जाते.

रिश्तों को इतनी जगह न दो,
जगह दो तो दूर जाने की वजह न दो,
वजह हो तो इतने दूर न जाओ,
की पास आने की कोई जगह न हो !!

Angry Status in Hindi

बडी KHUSI से भेजा था गुलाब उसको.
पर खुशबू ने शहर भर में शोर कर दिया।

यहाँ सब समझते है
के मैं Ishq का मारा हूँ,
हाँ अन्जान हैं, के उन्होंने
अभी Mera मेहबूब Nahi देखा.

हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें ,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें!!!

मंजिल चाहे कितनी भी
उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।

ना शौक दीदार का ना
फिक्र जुदाईकी
बड़े खुश नसीब हैँ
वो लोग जो Mohabat Nahi करत.

किसी पेड़ के काटने का
किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे
लकड़ी का हिस्सा ना होता !!

रात ठहर चुकी थी बह रहे थे अरमान
घडी की सुई रुकी थी,
कह रही थी MERI जान।

Meri रगो में लावे दौड़ते हैं .
जब लड़ते लड़ते वो कहती है
“लड़का तो Mujhe ऋतिक जैसा चाहिए “

जिंदगी खर्च कर दी तुझे पाने की चाहत मे ।
इससे बडी कीमत क्या होती तेरे प्यार की

चंद फांसला जरुर रखिये,
हर रिश्ते के दरम्यान,
क्यूंकि नहीं भुलाती दो चीजें,
चाहे जितना भी भुलाओ,
एक घाव और दुसरा लगाव !!

क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये,
वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ
उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है।

Dunia खामोशी भी सुन लेती है
लेकिन पहले जादू दिखाना पड़ता है

देख मेरे जुते भी तेरी
नियत से ज्यादा साफ़ है।

हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो !!

*******

शीशा कमज़ोर बहुत होता है.
मगर सच दिखाने से घबराता NAHI है।

सुना है तुम्हे Mohabat
का सोक Nahi है
लेकिन बर्बाद तो Tum
कमाल का करती हो.

जिन्दगी में ग़लतफ़हमी रखना,
गलती करने से ज्यादा
खतरनाक होता है

Angry Status in Hindi

नफरत है MUJHE हर उस इंसान से
जो छोटी छोटी बात में APNI
माँ की कसम खाके उसे दाव पे लगा देता है।

Hamare जीने का
तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर Nahi
Apni जिद पर जीते है.

हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है।

जीवन में ज्यादा रिश्तें होना जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्तें है
उनमे जीवन होना जरुरी है !!!

वो झूठी कहती रही
I LOVE YOU, उससे अच्छी,
तो मेरी सिगरेट निकली
जो सच तो कहती है में जान लेवा हूँ।

तन्हाईयो से इस कदर डर लगता है
सफ़र ही अब तो हमसफ़र लगता है !!

Read Also: स्माइल शायरी

जख्म कितने भी गहरे हो
मरहम‌ जरुर लगता है.
YAAD रख तेरे वार के
जख्म से ही मुझमे‌ गुरुर बनता है।

कमियाँ तो बहुत है मुझमे,
पर कोई निकाल कर तो देखे.

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करियो.

ज़रा तल्ख़ लहज़े में बात
कर ज़रा बेरुख़ी से पेश आ,
मैं इसी नज़र से तबाह
हुआ मुझे देख न यूँ प्यार से।

जो कहते थे रंगों से डर लगता है Mujhe.
मैंने उन्हें पल पल रंग बदलते देखा है.!!.

******

अच्छे होते हैं बुरे लोग जो
अच्छा होने का नाटक तो नहीं करते॥

अभिमान था समंदर को की में
पूरी DUNIA को डूबा सकता हुँ,
पर छोटी-सी एक तेल की
बूंद उसपर से तैरकर निकल गयी !

Friend थे तुम्हारे
तुम्हारे नैल्पोलिस के रंग Nahi
देखो Zindegi कैसी है
जब हम संग Nahi

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!

Angry Status in Hindi

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका
हुआ इश्क मुकम्मल
इंसानों को तो हमने
Sirf बर्बाद होते देखा है.

सुन पगली SENTY होना हमारी फितरत में नहीं,
भाग रे छोरी ये लड़का तेरी किस्मत में नहीं।

जा PAGLE जी ले Apni Zindegi,
हम Mohabat की रानी है,
गद्दारो के मुँह Nahi लगते

रोता वही है जिसने महसूस कि हो
सच्ची मोहब्बत को वरना मतलब के
रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी
नही रूला सकता।

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा

हुकुमत वो ही करता हे
जिसका दिलो पर राज होता हे,
वरना यू तो गली के मुर्गो
के सिरो पे भी ताज होता हे।

Waqt दिखाई Nahi देता है पर.
दिखा बहुत Kuch देता है.!

हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं …
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..

नफरत है मुझे हर उस इंसान
से जो छोटी छोटी
बात में अपनी माँ की कसम
खाके उसे दाव पे लगा देता है।

_Pyar करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी Nahi करुगा

दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा

Read Also: हग डे शायरी

आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है.

गूलाम हूं
अपने घर के संस्कारों का ..
वरना मै भी लोगों को उनकी
औकात दिखाने का हूनर रखता हुं

हारने वालो का भी APNA रुतबा होता हैं …
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल NAHI थे।

खटकता तो उनको हूँ
जानू जहाँ मैं रुकता NAHI बाकी
जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो
MUJHE भटकने NAHI देते।

गम इस बात का Nahi की हम दुखी हैं
कुर्बान हुआ एक और आशिक Teri गली में
सोच कर गलियों से नफरत होने लगी है |

हम समंदर हैं,
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे।

“क्रोध वह हवा है
जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है।

********

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की AUKAT NAHI होती ।

इरादे सब Mere साफ़ होते हैं, इसीलिए,
लोग अक्सर Mere ख़िलाफ़ होते हैँ।

ATTITUDE तो मेरे पास भी है,
लेकिन इतना फोकट का भी नहीं हैं,
जो बात-बात पे ATTITUDE दिखाऊ।

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो साली भगवान से भी दुखी है”
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है.
प्यार तो बहुत दूर की बात है।

लोगो से कह दो Hamari
तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा Nahi ‘
माँ की _Dua’ लेकर निकलते है।

गुस्सा इतना है कि तुमसे बात कभी भी
ना करूँ फिर भी दिल में तेरी
फ़िक्र कमबख्त खुद से ज्यादा है|

तेरा अंदाज़ Mujhe दुःख देगा,
पर Mera attitude जला देगा तुझे

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर
‘ऐ बेखबर’ शहर में तेरे जीत से
ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में ।

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं, इसीलिए,
लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ।

Angry Status in Hindi

PYAAR के रिश्ते बेवफा हो NAHI सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो NAHI सकते।

हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं,
आप 60 सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं ।

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो, ईरादे नही।

रोज स्टेटस बदलने से
जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के
लिये एक स्टेटस काफी है।

‪इज्जत‬ किया करो ‪Hamari‬,
वरना Girlfriend पटा लेंगे Tumhari

हर बार जब आप क्रोधित होते हैं,
तब आप अपनी ही
प्रणाली में ज़हर घोलते है।

Kiya खूब मजबूरी रही होगी Teri
करीब थी इतनी फिर भी ना हो सकी Meri

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

हम थोड़ी सी Style Kiya मारी Dushman
की आँखे बड़ी हो गयी.
अभी तो Entry मारी हैं
आगे-आगे देखो होता हैं Kiya

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै
भी लोगों को उनकी
औकात दिखाने का हूनर रखता हुं।

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा
वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर।

क्रोध मूर्खों के
ह्रदय में ही बसता है ।

वो आईना देख मुस्कुरा के बोली,
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला ।

रात भर जागता हूँ Teri यादो में
Din मे भी याद Nahi
करती Apni बातो में

सख़्त हाथों से भी छूट जाते हैं हाथ,
रिश्ते ज़ोर से Nahi तमीज़ से थामे जाते हैं ।

शक तो था Mohabat
में नुक़सान होगा
पर सारा Hamara
ही होगा ये मालूम न था ।

दिमाग कहता है,
मारा जायेगा
लेकिन DiL कहता है,
देखा जाएगा ।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment