Home > Shayari > हग डे शायरी

हग डे शायरी

Hug Day Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, वैलेंटाइन वीक में हग डे भी विशेष महत्व रखता है। यह हर साल इस वीक में 12 फरवरी को मनाया जाता है। यहां पर हमने हग डे पर शायरी फोटो सहित शेयर की है, जो आपके इस दिन को बहुत ही यादगार बना देगी।

Hug Day Shayari in Hindi

हग डे पर शायरी | Happy Hug Day Shayari in Hindi

लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day My Love

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Happy Hug Day Hindi Shayari

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।
Happy Hug Day

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Romantic Hug Day Shayari

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Wish U Happy Hug Day

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Shayari With Image

सुना है हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है
हाँ तो फिर डिअर
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने।
wish U Happy Hug Day

Hug Day Wishes Shayari

दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।
Happy Hug Day Dear

Hug Day Shayari

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day Dear

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day ki Shayari Hindi Me

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
Happy Hug Day My Everyone

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Read Also: हग डे पर अनमोल विचार

Hug Day Shayari in Hindi font

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए।
Happy Hug Day Dear

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Wishes in Hindi

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Hug Day Mubarak meri Jaan

Hug Day Ki Shayari Hindi Mai

हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Shayari on Hug Day in Hindi

मोहब्बत में बच्चो की तरह
होना चाहिए
जो मेरा है तो मेरा ही है
किसी और को क्यूँ दूँ।

Happy Hug Day Hindi Shayari

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

romantic hug shayari in hindi

जब भी तू अपनी
बाहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से
बेहतर नजर आती है हमें।

मौका भी है मौसम भी.!
हुस्न तेरा बेताब भी है.!!
आ करीब सीने से लगा ले.!
गले मिल सारे गम भुला ले.!!

Hug Day Sms In Hindi For Girlfriend

हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

हग डे पर बेहतरीन शायरी

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Shayari in Hindi

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Read Also: किस स्टेटस

हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day My Sweetheart

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

हग डे हिंदी शायरी

कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ।

Hug Day Messages in Hindi for Girlfriend

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Read Also: किस डे शायरी

Latest Hugs Images

देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ।
हैप्पी हग डे जान

हग डे रोमांटिक शायरी

बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

हग डे पर शायरी हिंदी में

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी।

जैसे Romoe ने Juliet को..
जैसे Laila ने Majnu को..
जैसे Heer ने Ranjha को..
गाले लगाया था….
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों..
HAPPY HUGG DAY

hug shayari in hindi for girlfriend

तुम गले मिले तो लगा ऐसे,
पिछले जन्म की
बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।

मैं चाहता हूँ
कि तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे

जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।

hug love shayari

हम अपनी रूह तेरे
जिस्म में छोड़ आये है
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था

तुम्हारी बाँहों में मुझे जन्नत मिल गयी सारी,
जब जीते जी जन्नत मिल गयी,
तो मरने के बाद और क्या चाहिए।

Hug Day Hindi Shayari

लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।

हग डे की शायरी

कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार।

Read Also: वेलेंटाइन डे शायरी

Hug Day Quotes For Husband in Hindi

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Shayari for love in Hindi

तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Shayari for GF in Hindi

सिर्फ एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

हग डे की शायरी इन हिंदी

बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Wallpapers For Couples

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाऊ।
Happy Hug Day

प्रेमियों के लिए हग डे शायरी हिंदी में

मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।

Read Also: स्लैप डे शायरी

हैप्पी हग डे शायरी

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day SMS in Hindi

मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।

Happy Hug Day Hindi Shayari

नाराजगी कितनी भी हो तुमसे पर तुम्हें,
छोड़ने का खयाल आज तक नहीं आया।

आओ गले मिल कर ये देखें
अब हम में कितनी दूरी है

उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो।

hug wali shayari

बहके बहके ही अंदाज–ए–बया होते हैं,
आप बाहों में होते हैं तो,
होश कहां होते हैं।

एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।

Hug Day Quotes in Hindi

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।

हग डे पर शायरी

क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने,
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया।

Hug Day Status in Hindi

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

Hug Day Par Shayari in Hindi

मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ,
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीने चाहता हूँ।

Happy Hug Day Shayari in Hindi

हग डे स्पेशल शायरी

एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर।

इत्तेफाक से जब वो चूम लेते है मेरे माथे को,
दिल चाहता है ये वक्त, ये जिंदगी यही रूक जाये।

Read Also: प्रेम पर कविता

Hug Day Par Shayari

सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे।

इधर आ रक़ीब मेरे मैं तुझे गले लगा लूँ,
मिरा इश्क़ बे-मज़ा था तिरी दुश्मनी से पहले।

Hug Day Messages in Hindi

मुझसे दिल की मायूसी यूँ छुपाई नहीं जाती है,
गले लगाती हो तो दिल की धड़कने हँसने लगती हैं।

नाराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।

Hug Day Shayari for Friend in Hindi

लाखों पल गुजारने हिया यूँ ही मुझको,
तेरी बाँहों में रह कर कभी मेरा दिल नहीं भरता।

सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते,
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते।

ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।

कभी यूँ भी हो की मैं पहलू से उठूँ तेरे,
और तूम पकड़कर
फिर से बाहों में ले लो मुझे।

जो तीर आया गले
मिल के दिल से लौट गया
वो अपने फ़न में मैं
अपने हुनर में तन्हा था

तुम्हारी बांहों में हमें,
जन्नत मिल गई सारी,
खुदा से बोलू की अपनी,
जन्नत अपने पास ही रख!!!

तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे
पिछले जनम की
बिछड़ी रूह मिली हो…

देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

Read Also: किक डे शायरी

आज 12 Feb हग डे है,
तो कायदे से कल 13 Feb
हेन्ड वॉस डे होना चाहिये न
बचपन से तेज दिमाग है,
पर कभी घमंड नहीं करता…
Happy Hug Day

एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।

आके तेरी बाहों में,
हर शाम लगे सिंदूरी,
मेरे मन को महकाया,
तेरे मन की कस्तूरी।

मेरी जिंदगी मेरी
जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा
नाम हो तुम….

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और
दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है।

बस एक बार किसी
ने गले लगाया था
फिर उस के बाद
न मैं था न मेरा साया था

पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर. . .
मै कुछ भी ना
कर सका लगातार देखकर. . .
Happy Hug Day

तुम गले मिले तो ऐसे लगा
जैसे पिछले जनम की
बिछड़ी रूह मिली हो
Happy Hug Day

गले लगा के
मुझे पूछ मसअला क्या है
मैं डर रहा हूँ
तुझे हाल-ए-दिल सुनाने से

हर मौज गले लग के
ये कहती है ठहर जाओ
दरिया का इशारा है
कि हम पार उतर जाएँ

गले मिला न कभी
चाँद बख़्त ऐसा था
हरा-भरा बदन
अपना दरख़्त ऐसा था

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Wish you Happy Hug Day

काश एक दिन ऐसा भी आये,
हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और वक्त वही ठहर जाए।

बाँहों के दरमियान अब दूरी न रहे,
सीने से लगालो कोइ चाहत अधूरी न रहे।
एक ही तमन्ना एक ही आरजू,
बाहों की पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुजर जायें।

क़रीब-ए-मर्ग हूँ
लिल्लाह आईना रख दो
गले से मेरे लिपट
जाओ फिर निखर लेना

मैं लड़खड़ाया तो
मुझ को गले लगाने लगे
गुनाहगार भी मेरी हँसी उड़ाने लगे

जैसे भी हो
जो भी हो
मेरे लिए
तुम ही सबसे
Perfect हो….

जिंदगी बहुत खूबसूरत है
अगर साथ निभाने वाला
मतलबी ना हो तो।

हम अपनी रुह तो तेरे जिस्म,
में ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाना तो,
महज एक बहाना था।

जानते हैं हम
मोहब्बत-आजमाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले
बस अब लड़ाई हो चुकी

हज़ार तर्क-ए-वफ़ा
का ख़याल हो लेकिन
जो रू-ब-रू हों
तो बढ़ कर गले लगा लेना

अगर Relationship
में एक दूसरे को टाइम दोगे
तो वो कभी खत्म नहीं होगे….
Happy Hug Day

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment