Hug Day Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, वैलेंटाइन वीक में हग डे भी विशेष महत्व रखता है। यह हर साल इस वीक में 12 फरवरी को मनाया जाता है। यहां पर हमने हग डे पर शायरी फोटो सहित शेयर की जो आपके इस दिन को बहुत ही यादगार बना देगी।

हग डे पर शायरी – Happy Hug Day Shayari in Hindi
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day My Love

Happy Hug Day Hindi Shayari
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।
Happy Hug Day

Romantic Hug Day Shayari 2021
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Wish U Happy Hug Day

Hug Day Shayari With Image
सुना है हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है
हाँ तो फिर डिअर
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने।
wish U Happy Hug Day
Read Also: प्रोमिस डे शायरी
Hug Day Wishes Shayari
दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।
Happy Hug Day Dear
Hug Day Shayari
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day Dear

Hug Day ki Shayari Hindi Me
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
Happy Hug Day My Everyone

Hug Day Shayari in Hindi font
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए।
Happy Hug Day Dear

Hug Day Wishes in Hindi
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Hug Day Mubarak meri Jaan
Read Also: रोज डे शायरी
Hug Day Ki Shayari Hindi Mai
हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।

Shayari on Hug Day in Hindi
मोहब्बत में बच्चो की तरह
होना चाहिए
जो मेरा है तो मेरा ही है
किसी और को क्यूँ दूँ।
Read Also: टेडी डे शायरी
Happy Hug Day Hindi Shayari
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।
Hug Day Sms In Hindi For Girlfriend
हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।

हग डे पर बेहतरीन शायरी
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।

Hug Day Shayari in Hindi
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day My Sweetheart

Read Also: चॉकलेट डे शायरी
Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

हग डे हिंदी शायरी
कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ।
Hug Day Messages in Hindi for Girlfriend
एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

Latest Hugs Images
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ।
हैप्पी हग डे जान
हग डे रोमांटिक शायरी
बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों।

हग डे पर शायरी हिंदी में
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी।
Hug Day Hindi Shayari
लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।
Read Also: प्रपोज डे शायरी
हग डे की शायरी
कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार।
Hug Day Quotes For Husband in Hindi
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

Hug Day Shayari for love in Hindi
तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।

Hug Day Shayari for GF in Hindi
सिर्फ एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।

हग डे की शायरी इन हिंदी
बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।

Read Also: किस डे शायरी
Hug Day Wallpapers For Couples
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाऊ।
Happy Hug Day
प्रेमियों के लिए हग डे शायरी हिंदी में
मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।
हैप्पी हग डे शायरी
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।

Hug Day SMS in Hindi
मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।
Read Also: रोज डे पर शायरी
Happy Hug Day Hindi Shayari
नाराजगी कितनी भी हो तुमसे पर तुम्हें,
छोड़ने का खयाल आज तक नहीं आया।
Hug Day Quotes in Hindi
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
Read Also: वेलेंटाइन डे शायरी
हग डे पर शायरी
क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने,
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया।
Hug Day Status in Hindi
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला।

Hug Day Par Shayari in Hindi
मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ,
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीने चाहता हूँ।

हग डे स्पेशल शायरी
एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर।
इत्तेफाक से जब वो चूम लेते है मेरे माथे को,
दिल चाहता है ये वक्त, ये जिंदगी यही रूक जाये।
Read Also: प्रेम पर कविता
Hug Day Par Shayari
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे।
इधर आ रक़ीब मेरे मैं तुझे गले लगा लूँ,
मिरा इश्क़ बे-मज़ा था तिरी दुश्मनी से पहले।
Hug Day Messages in Hindi
मुझसे दिल की मायूसी यूँ छुपाई नहीं जाती है,
गले लगाती हो तो दिल की धड़कने हँसने लगती हैं।
नाराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।
Hug Day Shayari for Friend in Hindi
लाखों पल गुजारने हिया यूँ ही मुझको,
तेरी बाँहों में रह कर कभी मेरा दिल नहीं भरता।
सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते,
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते।
Read Also
- 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस
- फ्रेंडशीप: Shayari, Poem And Status
- अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी
- प्यार की दर्द भरी दास्तां