Home > Hindi Quotes > क्रोध पर अनमोल विचार

क्रोध पर अनमोल विचार

Angry Quotes in Hindi

Angry Quotes in Hindi
Images:-Angry Quotes in Hindi

क्रोध पर अनमोल विचार| Angry Quotes in Hindi

लोग क्या सोचेंगे ?
… अगर आप भी यही सोचेंगे
तो फिर लोग क्या सोचेंगे ?

चिलचिलाती धुप में प्यार का क्या पैगाम भेजे?
गुलाब के रूप में अपनी
पसीने से महकती हवायें भेजे।

पंछियों ने मधुर कंठ खोलकर गाना गाया
तो मेरे लबों पर ये संदेश आया
खिलती हुई धूप की महफ़िल और
पंछियों का बसेरा आपको मुबारक हो।
आपको ये नया दोपहर मुबारक हो!

आधे रास्ते से लौटने से कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर भी आपको उतनी ही
दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी
तय करके आप लक्ष्य तक पहुच सकते थे।

ना जाने कहां गई वो दोपहर वाली दिन
जब हम पेड़ की छांव में शायरी सुनाया करते थे
और सब मुझे शायरी वाले कहा करते थे
अब जब शायरी सुनाता हूं महफ़िल में
तो लोग मुझसे वेबसाइट की URL पूछने लग जाते हैं।

खिलती हुई सुबह अलविदा कह रही है,
और पसीने वाली गर्मी दस्तक दे रही है,
उठ कर तो देखो दोपहर की नज़ारों को
दोपहर वाली सूरज गुड आफ्टरनून कह रही है।
– गुड आफ्टरनून जी

आप वह सब कर सकते हो,
जो आप सोच सकते हो तो आप वह
चीजें सोच सकते हो,
जो आपने आज तक नहीं सोचा |

फिर चिड़ने वाली दोपहर आई है,
कड़कती गर्मी को साथ लाई है,
अब तैयार हो जाओ पसीने के पानी से नहाने को
अब दोपहर आपको Good Afternoon कहने आई है।

आप अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते है,
वो सब कुछ संभव है जो आप सोच सकते है.
तो आप सब कुछ सोच सकते हो,
वो भी जो आपने आज तक नहीं सोचा.

Read Also: सफलता पर मोटिवेशनल कोट्स

ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम भेज दे
खुशियों का गुड अफ्टर्नून और हँसी की शाम भेज दे।
जब कोई पढ़े मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दे दे।

सूरज चाचू ऊपर चढ़ पड़े हैं,
और तपती गर्मी से हमें तड़पाते हैं।
दोपहर का खाना अब पेट को जाना है,
फिर तकया पकड़कर चैन की नींद सो जाना है।
– शुभ दोपहर

असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छामजबूत है।

Angry Quotes in Hindi

सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत करिये ,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

कूलर और एसी का मजा तो गांव की गर्मी में होती है,
लेकिन किस्मत जो फूटी यहां तो बिजली ही नहीं है।
दोपहर को गर्मी उबलते हुए पानी के समान लगती है,
ऊपर से तेज़ हवाओं से दिन नहीं कट पाती है।

जीत और हार दोनों आपके सोच पर निर्भर होते है।
मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत।

हे सूर्य देव तेरा क्या इरादा है
लगता है जैसे गर्मी देकर
मुझको ही पकाकर खाने का इरादा है

गुजर गई वो चमकते सितारें और गोल वाला मून,
अगर बुरी है आपकी तबियत तो गेट वेल सून,
मिस करता हूं आपकी और मेरी मुलाकात
फिर भी दुर से ही कहता हूं गुड आफ्टरनून।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं।
तुम्हारा समय सीमित है, इसलिए इसे किसी
और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो।

क्या समझ रखा हैं
हमें कोई आशिक आवारा
हमारी शायरी पर मत जाना
यह केवल काम हैं हमारा

जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है
अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।

एसी कूलर का मजा तो गांव की
गर्मी में है लेकिन कमबख्त यहां बिजली ही नहीं
दोपहर एक युग सी लगती है
गर्म हवाओं में ये जिंदगी ना कटती है

दोपहर के भोजन में खुश्बू की महक हो,
पसीने की बौछार और धूप भी तेज़ हो,
लगे भूख जब जोरो की
तो टूट पड़ो जैसे ही खाने की प्लेट सामने हो।

एक बेहतरीन जीवन जीने के तरीके,
जिसे आप पसंद करते है
उसे हासिल करिये, या फिर जिसे आप
हासिल कर चुके है उसे पसंद करना शुरू कर दीजिये.

नही आता जो उसका इंतेज़ार क्यूँ होता है
अपना यह हाल किसी के लिए क्यूँ होता है
बहुत चीज़े प्यारी है वैसे दुनिया में
मिलता नही जो उससे प्यार क्यूँ होता है

Read Also: द सीक्रेट बुक के सुविचार

क्या है वादा तो ज़रूर पूरा करेंगे
सूरज की किरण बनकर आपको उठाएंगे
हम है तो मुरझाना किस बात का
तेरी दोपहर वाला lunch भी हम ही पकाएंगे।

दिन के हर पहर याद आते हो
तुम शुक्र हैं शायर की शायरी हैं इंटरनेट पर
वरना हमारे लब्ज तुम समझ
ना पाते और हम यूँही तन्हा मजनू रह जाते

नया दोपहर और नई धूप है,
और इस धूप में प्रकाश की उमंग है,
काम छोड़कर अब तुम आओ जल्दी से
बिन तेरे दोपहर का भोजन करना मुश्किल है।

Angry Quotes in Hindi

एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।

बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा छोड़ा होगा
जब ज़मीन पर तुझे उसके सीने
में भी दर्द तो आया होगा

यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो
कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं।

चाहे दिन हो या रात या
दोपहर की बात हम याद करते हैं
तुम्हे हर पल तुम मुस्काते रहो बनकर सुंदर फूल

ठंड के मौसम में कोहरे से भरा शहर,
सोचा सो लूं और थोड़ा जब तक ना हो दोपहर।

सफलता तक पहुचने का कोई शॉर्टकट नहीं है,
तुम्हे सभी सीढियाँ चढ़नी पड़ेंगी
क्योंकि सपना + कड़ी मेहनत = सफलता।

आने वाला दिन किसने देखा ह
उस दिन को लेकर आज के दिन खोए क्यों?
इन घड़ियों में हंस सकते हैं
तो आने वाले घड़ियों के लिए रोए क्यों?

सुबह वाली धूप हमें जगाने आती है,
सारा अंधेरा को दुर कर जाती है,
सुबह वाली धूप की बात तो ठीक है
पर दोपहर वाली धूप पसीने निकाल जाती है।

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह
सम्मान पता है, शिक्षा सौंदर्य
और यौवन को परास्त कर देती है

Read Also: आज का प्रेरक सुविचार

जीवन में कई असफल लोग हैं
जो नहीं जानते कि जब उन्होंने
हार मानी तब वो सफलता के कितने करीब थे।

सर झुकाकर नमस्कार करते है
दिल से मांगी दुआ आपके नाम करते हैं
अगर स्वीकार हो तो मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा आफ्टरनून आपके नाम करते हैं।

दोपहर में भी हम चाय पिया करेगें
और गर्मी में भी
गर्म चाय की चुस्की लिया करेंगे।

सूर्य देवता कड़कती हुई धूप देते रहेंगे
उस धूप में हम पसीने में भीगते रहेंगे
दुआ करता हूँ हमें ac वाली हवा मिल जाए
वरना हम इस गर्मी में जलते रहेंगे।

Angry Quotes in Hindi

हर दोपहर आपको मैसेज करना अच्छा लगता है,
और घंटो चैट पर चैटिंग करना अच्छा लगता है,
सोचता हूं दिन और रात बस आप के बारे में
आप जब रूठ जाएं तो मनाना अच्छा लगता है।
इस प्यारी सी दोपहर की प्यारी सी गुड आफ्टरनून।

लक्ष्य और सपने में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत के नींद आ जाती है
और लक्ष्य के लिए बिना नींद के मेहनत करनी पड़ती है।

सूरज उदय होता है आपके कदमों की आहट से,
दोपहर का खाना बनता है आपके बनाने से,
अब भोजन अपने हाथों से बना भी दो
क्योंकि मन प्रसन्न हो जाता है आपके हाथों से खाने से।

कोई व्यक्ति अगर आपसे जलता है
तो ये उसकी बुरी आदत नही है,
बल्कि आपकी काबिलियत है
जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है।

इतना न सताया कर की रात भर न सो सके हम
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग

धन्यवाद ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना हसीन बनाने के लिए,
तुम हो तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश किस्मत बनाने के लिए।
– गुड आफ्टरनून दोस्त

ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो

हम याद करते हैं अपने यारो की दोस्ती,
यादों से दिल सिमट जाता है,
हम साथ जिया करते थे मिलकर
और आज मिलने को दिल तरस जाता है।

Read Also: सकारात्मक अनमोल विचार

दिल प्यार में बेकरार भी होता है
दोस्ती में इंतज़ार भी होता है
होती नहीं है प्यार में दोस्ती पर
दोस्ती में शामील प्यार भी होता है

यार बनकर यारी निभाना,
हर मुश्किल को हंसकर बिताना,
दोस्त होते ही हैं साथ देने के लिए तैयार रहना,
इसलिए हर रोज गुड आफ्टरनून उनसे कहना!

सूरज निकल चुका है दोपहर हो चला है,
फूल खिल चुके हैं और पंछी भी घोसले से उड़ चुके हैं,
नींद से जागो मेरे दोस्त कबतक सोते रहोगे
अब सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो चुका है!

जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है
लबो पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे तुम्हे
हमारी तो हर ख़ुशी आपकी ख़ुशी के बाद आती है

Angry Quotes in Hindi

आपकी जुदाई हमें रुलाती रहेगी,
याद हमेशा आपकी आती रहेगी,
जब तक इस जिस्म में जान है,
मेरी हर सांस दोस्ती निभाती रहेगी।

मिल जाए कोई नया तो हमें न भुला देना
कोई रुलाये तुम्हे तो हमे याद कर लेना
दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे
तुम्हारी ख़ुशी न सही गम ही बात लेना

दिल में उम्मीदें बहुत है,
जीवन में दुख बहुत है,
कब की मार देती ये दुनिया हमें,
पर मित्र की दुआओं में दम बहुत है।

आग लगी इस दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब हमें जब वो जुदा हुए,
वफ़ा करके वो हमें कुछ दे न सके,
लेकिन छोड़ गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

स्वर्ग की महलों में हो महल आपका
सपनों की वादी में हो शहर आपका
खिलती हुई आंगन में हो घर आपका
दुआ करता हूं खूसूरत हो ये दिन आपका।
– गुड आफ्टरनून!

जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठो पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे
क्यूंकी आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है.
Good Afternoon

सपनो की दुनिया में हम खोते गये
होश में थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये.
Good Afternoon

आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते
हमारी तो रुह में बस गए हो आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते
Good Afternoon

बागो मे फूल खिलते रहेंगे
रात मे दीप जलते रहेंगे
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो
बाकी तो हम आपको “मिस” करते रहेंगे
Good Afternoon

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment