Home > Status > स्माइल शायरी

स्माइल शायरी

Shayari on Smile in Hindi: कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी की स्माइल इतनी पसंद आ जाती है कि मन करता है पूरी जिन्दगी उन्हें ही देखते रहें। फिर उस मुस्कुराहट के लिए हम वो सब करने लगते हैं जिससे कि उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ सके।

Shayari on Smile in Hindi

आज हमने यहां पर मुस्कुराहट पर शायरी शेयर की है। आप इन शायरी को उन्हें भेज सकते हैं जिनकी आप मुस्कुराहट देखना चाहते है।

स्माइल शायरी – Shayari on Smile in Hindi

Shayari on Smile in Hindi

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए।

Shayari on Smile in Hindi
Shayari on Smile in Hindi

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो, चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।

उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे 
होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि
वो फिर मुस्कुरा दिए।

Smile Shayari in Hindi
Shayari on Smile in Hindi

बेस्ट मुस्कराहट शायरी

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है।

Smile Quotes in Hindi
Shayari on Smile in Hindi

धडकनों को कुछ तो काबू में कर
ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका।

Cute Smile Shayari

उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।

मुस्कराहट शायरी
Shayari on Smile in Hindi

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा
तुम्हारी हँसी देख देख कर,
कोई दीवाना होता जा रहा है।

भगवान से, अपनों के चेहरे पे हर 
पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए।

Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी

Shayari for Girlfriend Smile

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये 
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है।

स्माइल शायरी हिंदी
Shayari on Smile in Hindi

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई 
पहचान चाहिए, एक ही चीज मांगते है रोज।

Pyari Hasi Shayari In Hindi

तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।

Pyari Smile Shayari in Hindi

ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है।

हर लम्हे को तुम कैद कर लो,
हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,
हर सुबह प्यार भरी हैं,
तुम बस एक नया सपना बुन लो।

Cute Smile Shayari

Smile Shayari in Hindi

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

स्माइल शायरी इन हिंदी
Shayari on Smile in Hindi

स्माइल एक ऐसी चीज़ है
जो आपके पास नहीं होने,
के बाद भी आप
चाहे जितनी दूसरों को दे सकते हो।

Smile ki Tareef Shayari

आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,
तेरी आंखो में फिर से खो गया।
तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,
आज फिर से मेरा दिल मोह गई।

Pyari Hasi Shayari In Hindi
Shayari on Smile in Hindi

वो जो मुस्कुरा दे तो
उदासियाँ भी कहती है
माशाल्लाह।

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।

Cute Smile Status
Shayari on Smile in Hindi

Whatsapp Status on Smile in Hindi

उन्हें बहुत पसंद थी 
मुस्कराहट मेरी,
ले गए वो अपने साथ
जाते जाते।

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो।

Smile Status 2 Line
Shayari on Smile in Hindi

Read Also: मिसिंग शायरी

लोग कहते है की वक़्त
किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट
पर ये थम सा जाता है।

Smile Attitude Shayari in Hindi

मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं।

Hasi Wali Shayari
Shayari on Smile in Hindi

उदास लोगों की मुस्कराहट
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है।

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।

स्माइल शायरी इन हिंदी

हँसते दिलों में गम भी हैं
मुस्कुराती आँखें नाम भी है
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुके
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।

बेस्ट मुस्कराहट शायरी
Shayari on Smile in Hindi

मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह 
से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी 
नजर आने लगे हो अब तो तुम।

तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा,
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो।

Smile Attitude Status in Hindi
Shayari on Smile in Hindi

Smile Quotes in Hindi

क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना,
अच्छा लगा था।

मेरी इतनी हिम्मत कहाँ कि मैं किस्मत को बदल दू,
लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू तो लगता है तकदीर बुलंद है अपनी।

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है।

Smile Par Shayari Hindi Mein
Shayari on Smile in Hindi

Dost ki Smile Shayari

मासूमों का बचपन छीन कर खड़ी मुस्कुराती है,
अब समझ आया जिम्मेदरियो, तुम इतनी 
बेशरम क्यों कहलाती हो।

पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, 
आपक मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है।

Smile Status in Hindi
Shayari on Smile in Hindi

मुस्कुराऊं कभी तो लगता है,
जैसे होठों पर कर्ज रखा है।

Shayari on Beautiful Girl Smile

एक छोटी सी मुस्कुराहट से शुरू हुआ प्यार
हज़ार आँसू बहाने पर भी
खत्म नहीं होता।

कसम से दिल में तूफ़ान सा बरपा दिया,
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे।

Girl Smile Attitude Shayari
Shayari on Smile in Hindi

जाने किस गम को छुपाने की
तमन्ना है उसे,
आज हर बात पर
हँसते हुए देखा उसको।

Smile Status 2 Line

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

शब्दों के इत्तेफाक में
यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख।

लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है।

Ladki ki Smile Par Shayari

किसी की मुस्कुराहट की वजह 
बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई
बन जाता है।

तेरी याद नहीं जाती
होटों से तेरी बात नहीं जाती,
जाने क्या करिश्मा है कुदरत का
तेरे लौट आने की आस नहीं जाती।

Smile Attitude Shayari in Hindi
Shayari on Smile in Hindi

आपका हँसता हुआ चेहरा
किसी की ज़िन्दगी को
और भी खूबसूरत बना सकता है।

Smile Par Shayari Hindi Mein

अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये,
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए।

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए।

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर 
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर 
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त।

Shayari on Cute Smile
Shayari on Smile in Hindi

Read Also: 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस

Smile Shayari for Whatsapp

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये।

खुश रहना मतलब यह नहीं की
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब 
यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर उठ 
कर जीना सीख लिया हैं।
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।

शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को
यूँ सरेआम लिखने का
मगर क्या करूँ,
अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का।

Cute Smile Status In Hindi

हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं,
कोई वक्त पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

Hindi Shayari on Smile
Shayari on Smile in Hindi

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

Dost ki Smile Shayari
Shayari on Smile in Hindi

Smile Status in Hindi

फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,
फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।

लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।

दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।

Smile Karne ki Shayari
Shayari on Smile in Hindi

Pyari Smile Shayari in Hindi

वार करने के लिए मुझ पर
तुम्हे ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं,
बस तुम मुस्कुरा दो
मुझे घायल करने के लिए हथियार की जरुरत नहीं।

Ladki ki Smile Par Shayari
Shayari on Smile in Hindi

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं।

क्यों सीरियस रहती हो आखिर क्या खला है तुम्हारी,
कभी मुकुरारा भी दिया करो फैन है, हम मुस्कान के तुम्हारी।

Aap ki Smile Shayari

Smile Karne ki Shayari

हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की 
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है।

सच बताऊँ देखकर तुमको चेहरा मेरा बस खिल जाता है,
पर तुम्हारे स्माइल से मेरे शरीर का सारा सिस्टम हिल जाता है।

Smile ki Tareef Shayari

Smile SMS in Hindi

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।

Smile Wali Shayari

जहाँ रूतबा और दौलत अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,
वहाँ छोटी सी मुस्कान भी दोस्ती का काम कर जाती है।

मुस्कराहट शायरी

दुनिया की भिड मे रब से एक दुआ है हमारी,
जिस मे मांगी हर खुशी तुम्हारी।

ज़िन्दगी का क्या भरोसा कि कब वो आपको अलविदा कह दे,
इसलिए मुस्कुराते हुए ज़िन्दगी को जीते चलो।

Cute Smile Status

Attitude‬ होने से कुछ नही होता
‎Smile‬ ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।

तुम देखती रहना मुझको
पर मैं अपनी ही धुन में चलता जाऊँगा
लेकिन वार करोगी मुस्कान से जब
तो तुम्ही बताओ घायल कैसे न होऊँगा।

Smile Shayari for Whatsapp

Smile Attitude Status in Hindi

ख़ुदा महफूज़ रखें आपको तीनों बलाओं से,
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनों की निगाहों से।

झगड़ा करना बुराई करना
क्या रखा है इन सब नफरत के चीज़ों में
थोड़ा हँस लो थोड़ा हँसा लो
क्यों खुद को बर्बाद करना फालतू के चीज़ों में।

Shayari on Cute Smile

तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है।

जब हमने जहाँ में कदम रखा तो पूरा जहाँ हिला दिया,
पर तेरी मुस्कान ने जहाँ हिलाने वाले को हिला दिया।

Shayari for Girlfriend Smile
Shayari on Smile in Hindi

Hindi Shayari on Smile

ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं, तुम हो और कुछ की जरूरत क्या है।

कितना भी आँसू बहा लो
जिसे जो कहना है वो कहता ही रहेगा,
अगर तुम सही हो तो
हँसते रहो, और ग़लत हो तो सुधार करो।

Smile Wali Shayari

वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’
और उस के लफ़्ज़ भी थे चांदनी में बिखरे हुए।

कहीं मुस्कुराकर बात करने से
अगर किसी को ख़ुशी मिलती है
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर
उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए।

Aap ki Smile Shayari

क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का
वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर।

कहीं भी शांति के लिए
किसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती,
बस प्यार की एक मुस्कान भी
शांति की शुरुवात कर देती है।

स्माइल शायरी हिंदी

न जाने कह गए क्या आप मुस्कुराने में,
है दिल को नाज़ कि जान आ गई फ़साने में।

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,
असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा।

Girl Smile Attitude Shayari

जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है।

अपने दुःख में रोने वाले, मुस्कुराना सीख ले
ओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले।

Hasi Wali Shayari

इतना गुस्सा करोगे जो हमसे तो और दिल में बस जाऊँगा,
तुम्हारा ही हूँ मैं जब चाहोगे तुम्हारे पास आ जाऊँगा।

Shayari on Beautiful Girl Amile
Shayari on Smile in Hindi

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment