Home > Status > बैड बॉय स्टेटस

बैड बॉय स्टेटस

Bad Boy Status in Hindi

बैड बॉय स्टेटस | Bad Boy Status in Hindi

Attitude Status in Hindi for Girl
Image: Attitude Status in Hindi for Girl

न ही तो गाडी है न ही तो
बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और
दुसरे मेरे जिगरी यार है.

पिंजरे में बंद करने से शेर
गीदड़ नहीं बन जाता।
जब शेर बहार आता है TO
शिकारी खुद शिकार बन जाता है।

सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।

दुश्मन तो बहुत है पर,
वो कहते है ना शिकार कुतो से नहीं होता |

खून में उबाल आज भी खानदानी है ….
दुनिया हमारे शौक की नहीं
Attitude की दीवानी है

आप तो हमे भूल ही गए
बिल्कुल अपनी औकात की तरह.|

जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ऐ नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते..!

मत कर प्यार इतना के झुकने पर मजबूर हो जाओ,
ATTITUDE दिखा इतने के वो क्या उसकी सहेली भी
झुक कर प्रोपोज़ मारने KO तैयार हो जाये.|

हमारी हैसियत का अंदाजा
तुम ये जान के लगा लो
हम कभी उनके नहीं होते
जो हर किसी के हो जाते है

मेरी गलतियों को नजरअंदाज किया करो
उखाडते तुम वैसे भी कुछ नहीं सकते

शांत हूँ
कमजोर समझने की भूल मत करना |

जिगर वालों के डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता

हमारे साथ पंगा लोगे तो
उसकी ना कोई माफी है..
ओर तुम्हे हम जवाब नही देंगे
क्योंकि मेरे साथ जो 2-3 बेटे रहते है वोही काफी है.|

कुछ मुझे अच्छा {तो कुछ मुझे खराब कहते है},
लोग हमे बिगड़ा हुआ BAD BOYS KA नवाब कहते है.|

पसंद आया तो दिल में,
नही तो दिमाग में भी नही.

गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं,
शेर SITUATION
(सिचुएशन)के हिसाब से काम करता है.|

बोला था ना की एंट्री भले ही लेट होगी,
लेकिन सबसे ग्रेट होगी जिंन्दगी जीते हे हम शान से
तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से

हमें कौन डराएगा मौत के मंजरसे
साला हम तो पिछवाड़ा भी “खुजाते” हैं खंजर से !!

सुन पगली हम तो ‪शौक से ‪स्टेटस लिखते है,
पर लोगो KO सच-मुच का ‪ SHOCK‬ लग जाते है.|

कुत्तो” की बढी तादाद से..
*”शेर” मरा नही करते..
और “ _महाकाल ” के दिवाने..
किसी के ” बाप ” से ड़रा नही करते..

Read Also: सुन पगली स्टेटस

Bad Boy Status in Hindi

सीधे साधे रहते है, अब रोल बदल देंगे,
शटका मत अपनी, महोल बदल देंगे |

गोलियों से उसे डर लगता है, जिसने कभी बंदुक ना देखी हो
साला आपुन तो _बादशाह है,
राह चलते बारूद बन जाते है…!

घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा
आपसे कितनी बात करनी है|

जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!

घमंडी लड़किया MEANS –
ATTITUD GIRL मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि,
मनाना मुझे आता नहीं OR
भाव मे किसी के बाप को देता नहीं.|

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख.
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूहभीदम तोड़ देती हैं।

ना तड़पाएगी, ना DIL को धड़कायेगी,
अपनी वाली, आने WALI
ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी.|

नज़र झुककर और औकात में रहकर बात करना सीख,
वरना हम तो 100 नंबर वाली गाड़ी में बैठकर जाएगे,
लेकिन तुम 108 में लेटकर जाओगे !!

दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,
मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,
तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता !!

फैसला हो जो भी मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए!

भाई डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा.|

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो,
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का सौक हो।

इज्जत देगा तो इज्जत मिलेगा
अकड़ दिखाएगा तो मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाएगा |

पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी PHOTO देखकर Confuse हो जातीहैं की,
पहले_Like करू या_Save

यदि सहने की हिम्मत रखता हूं
तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं.|

माना तू किस रानी से
कम नहीं
लेकिन वो रानी ही क्या
जिसके राजा हम नहीं

वो मुझे ब्लॉक करके सोचती
होगी कि मुझे याद करता बेबी तुज
जैसी 36 मिलेगी ये बादशाह
उनको भी रिजेक्ट करता होगा.|

मेरी औकात से ज्यादा बेटा
मेरे नाम के चर्चे है
और तेरी औकात से ज्यादा
तो मेरी सिगरेट के खर्चे है

दहशत_गोली से नही दिमाग से करते हैं!
जरूरी नहीं की लोग आग से जले-??…
कुछ लोग …तो हमारे नामसे भी जल जाते हैं.

Bad Boy Status in Hindi

धोखा देने की बात मत कर PAGLI
यहाँ ‪‎WISH‬ पूरी ना होने पे लोग ‪ ‎भगवान‬ बदल देते है….
तो तू KYA चीज है.|

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!

वक्त वक्त की बात है पगली,
आज ना सही कल तो भी मेरे नाम की दीवानी होगी |

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ‘ऐ बेखबर’
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।।।

फर्क जीने वालों को पड़ता है..
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है..!!

कुछ लोग हम से जल रहे है,
क्यों की आज कल हम ही चल रहें हैं…

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम.|

उसने मुझसे कहा चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया
BEWAFAन हो जब तक.|

ऐटिटूड दिखना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है

माना तेरे मे ATTITUDE है
अपने मे भी कुछ काम नहीं |

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्युंकी,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे

तुझे सिर्फ अपना गम दिखता है
पर अफसोस तुझे कितना कम दिखता है.|

न भी रखते है, गन भी रखते है,
और_सुन बेटा,
थोड़ा हटके रर्इयो वरना,
ठोकने का ज़िगर भी रखते है।

दुश्मनों को सजा देने की एक तेहज़ीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठता बस नज़रों से गिरा देता हूँ

HUMKO किसी के दिल के साथ रिश्ता बनाने का SHOOK नहीं
हुमको तो हड्डिया तोड़कर गंगा में BAHANE का शोक है.|

बहुत शरीफ हूँ मै
जब तक कोई
ऊँगली न करे

सुन पगली….अगर तू अपने पापा की ‪ राजकुमारी होगी,
तो हम भी अपनी ‪MAA_के_लाल है.|

कोशिश सभी ने की
मगर राज हर किसी का नहीं हुआ
attitude दिखाना सब को आता है
मगर अपने जैसा अंदाज़ हर किसी का नहीं हुआ

अगर तुम समझते हो गलत हूँ मैं,
तो तुम सही हो क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मैं |

Read Also: सिंगल बॉय स्टेटस

Bad Boy Status in Hindi

अपनी सक्शियत भी सर्दियो जैसी है,
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर!!

जरा से बदल क्या गया ,
लोग नजर मिलाना लगे ,
जिनकी वकत नही थी ज़माने से बो आज सर उठाने लगे.|

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी..
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे ।

अगर कोई लड़की AAPKO ज्यादा भाव दे
तो उसको मेरा NO.
दे देना NEXT DAY वो आपको भैया बोलेगी.|

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं

अगर गुंडागर्दी का ~ इतना ही शौक है न..
तो आज़मा कर देख ले शहर भी तेरा होगा,
~ गुंडे भी तेरे होंगे, लेकिन नाम सिर्फ मेरा होगा.|

ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना कर,
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर !

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!!

राज तो हमारा हर कही है…फऱक ईतना हौ,
पसंद करने वालों के दिल में रहते है और
नापसंद करने वालों के दिमाग में…।।

पैसा “हैसियत” बदल सकता है,
“औकात” नहीं.

लोगो के ब्लडग्रुप में (+) और (–) आता है,
हमारे ब्लडग्रुप में, Attitude आता है !!!

बदले नहीं हे हम बस जान गए हे दुनिया को

झूठ इसलिए बिक जाता है
क्योकि सच को खरीदने की
सबकी औकात नहीं होती .

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं..
इसलिये कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं..

उन्ही लोगो को उठाते देखा है मुझ पर उंगलिया
जिनकी मुझ तक पहुंचने की औकात नहीं होती

बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम…

शेरों से मिलती है शख्सियत अपनी
जहां एक बार पैर रख देते ह
मजाल कोई वहां से हटा के दिखा

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।

Read Also: एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड

Bad Boy Status in Hindi

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का .. वरना
मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं

Ek वो Pagli‬ हैं जो मुझे समजती Nahi..Or
यहाँ Jamana मेरे ‪Status‬ ko Dekhke
दीवाना हुआ Ja रहा है

तेरा घमंड ही तुझे हराएगा मैं क्या हूँ
ये तुझे वक़्त बताएगा

हम बात ख़त्म नहीं करते
कहानी ख़त्म करते हैं

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा
करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है…!!

बन्दुक की गोली और मेरी बोली
जब चलती है तो…
लड़कियां हमारी बातों में नहीं
हमारी बाहों में आ जाती है…

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता !!

फिक्र Me रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे To Diniya जलेगी.

जिगर बड़ा था इसलिए टकराने आ गए ,
जो हमे नहीं जानते उन्हे भी तोह
पता चले के जंगल में शेर पुराने आ गए

सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी,
तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई…

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल मे कदम रखते है

उसने पूछा आपकी तारीफ़
मैंने कहा जितनी करो
उतनी कम है

तेरा ‪Aττιτυδε मेरे सामने ‪‎चिल्लर है,
क्योकि मेरा Sτγιε ही उतना ‪‎Kιller है..

“जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं!”

मुझे समझना इतना आसान नहीं हैं,
मैं संस्कृत का अर्थात हूं गणित का सूत्र नहीं।।

आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है…

सुनने का अगर दम है बेटा तो एक बात बता दूं
क्या है मेरा Attɨtʊɖɛ ज़रा में बता दूं
गीदड़ की तरह झुंड में हमले को छोड़कर
आ सामने से लड़ तेरी औक़ात बता दूं…!!

Bad Boy Status in Hindi

मेरे ‪साथ‬ रहना है,
तो मुझे ‪‎सहना‬ सिख,
वरना अपनी ‪‎औकात‬ में रहना ‎सिख…

अरे बावली तु क्या !!जानेगी
हमारी औकात के बारे में,
हमारे तो Mobile_Number को
भी लड़किया_Password बना लेती हैं..!!

AttiTudE‬ की तो ‪तु‬ बात ही मत कर,
क्योंकी जिस ‎Columm‬ मैं तु ‪‎Female‬ लिखती है,
उसमें तो हम ‪भाई लिख देते हैं…

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।

जिंदगी अगर एक_जंग है,
तो आपना attitude भी #दबंग है…..

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment