Home > Status > फनी स्टेटस

फनी स्टेटस

Funny Status in Hindi

फनी स्टेटस (Funny Status in Hindi)

Funny Status in Hindi
Image: Funny Status in Hindi

एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती,
ऊपर से ये सावधान इंडिया वाले ऐसे दिखाते है,
जैसे हम पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं।

कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं

एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देना
दोनाें कानों से सुनकर दिल पेे लेने से अच्‍छा है

Waqt बहुत किंमती होता है,
इसलिए अपना नहीं – दूसरों का बरबाद करें

मेरी बात ध्यान से ~सुन, अगर तू मुझे न मिली तो मैं मर जाऊंगा…
पर ~ किसी और पर !!

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा ,मैं
सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा।

अपनी तारीफ स्‍वयं करें
बुराई करने के लिए तो जमाना है ही

जुर्म बस इतना है मेरा साहिब …
मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ

कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है।

पहले सब्र का फल मीठा होता था,
लेकिन अब सब्र के फल की कहीं
और शादी हो जाती है

कल उस लड़के को राह में पिटते देखा,
जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं।

मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड़ गया..
जब #Practical Sign करवाने वालों की भीड़ में घुसकर
एक स्टूडेंट ने उनकी #Property अपने ~नाम पर करवा ली !!

कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं,
वो सब भगवान वाला मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड ना करने से ही आये हैं।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..
अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए

हर किसी को सफाई मत दिजिए
आप इंसान है
डिटर्जेंट पाउडर नहीं

शायरी लिखने से लड़कियाँ impress होती है ऐसा सुना है…..
चलो Valentines Day तक ये भी करके देख लेते हैं ….

दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं।

आज पुरानी GF मिली बाज़ार में…
मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,
कि उसके पति ने “चलो” कह दिया…

आजकल प्राईवेट स्कुल की मैडम की उम्र इतनी कम हो गई है कि,
बच्चे सीधे पटाने के जुगाड़ मे लग जाते है।

Funny Status in Hindi

गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..
गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें

दोस्‍तों मोहब्‍बत और कुछ करे न करे
पर मोबाईल साईलेंट जरूर करवा देती है

बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे.

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ …..
और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ …..

कुछ लोग तो इतने परफेक्ट होते है
उनकी तारिफ में इलफ़ाज ही कम पड़ जाते है…
जैसे कि आप मुझे ही ले लो….

सुबह – सुबह फेसबुक, Twitter और whatsapp,
पर 3-4 किलोमीटर तक ~उंगलियाँ खिसकाना इसे भी
मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिये !!

खुद को करो कंजूस इतना कि हर मैसेज भेजने से
पहले सर्विस सेंटर वाले खुद कॉल करके पूछें,
क्या आप सच में इसे भेजना चाहते हैं,
या सेंडिंग (sending) फेल कर दूँ।

चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..
मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।

हमारे यहां पापा की परीयों के
पंख रिपेयर किये जाते है

‪‎इज्जत‬ किया करो ‪‎हमारी‬,
वरना ‪#‎Girlfriend‬ पटा लेंगे तुम्हारी.

सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये
आज ऑर्डर आया है, उसी की शादी में बजाने के लिये…

कुछ लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद भी घमंड नहीं करती,
और कुछ ~चुड़ैलों का तो वहम जाता ही नहीं है !!

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।

औकात की बात मत कर पगली,
अरे… हम तो न्यूज भी डि.जे. पर सुनते है…

आप जैसे अभी हल्का सा मुस्करा रहे हैं
या हँस रहें हैं, ऐसे ही खुश रहें।।
हँसते रहे हँसाते रहें
स्वस्थ रहें मस्त रहे

आजतक मुझे एक बात समझ में नहीं आयी
जब लोग गुस्‍सा होते है तो खाना क्‍यों नहीं खाते

एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना….
Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है

लड़कियों की ~हंसी और कुत्तो की ~
खामोशी पर कभी भरोसा नही करना चाहिये !!

आदमी कितना भी Busy क्यों न हो,
मगर पास से गुज़रती हुई सुन्दर कन्या को
देखने के लिए वक़्त निकाल ही लेता है,
ये इंसानियत नहीं तो और क्या है।

रोज सुबह जल्दी तो मैं भी उठ जाऊं,
लेकिन रजाई से बाहर निकलने का
मूड बनाते बनाते ही नींद फिर लग जाती है..

Read Also: जाट स्टेटस

Funny Status in Hindi

उसको कहना की ‪तुम्हारा अपने आप पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता,
याद है ना… एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से गुब्बारा निकला था

उसने कहा मेरे प्‍यार में फना हो जाओ
मैंने भी कह दिया यहां से दफा हो जाओ

जब समय ही बर्बाद करना है तो
फेसबुक चला के सबसे साथ करू,
अकेले के साथ क्यों करूँ

देखना वैक्सीन लगाने के बाद लोग
वैसे ही अपना फोटो डालेंगे
जैसे चुनाव में वोट देने के बाद स्याही वाली उंगली का फोटो डालते हैं..

दिल और दिमाग दोनो जिद पर अड़े है
दोनों एक ही लडकी के पीछे पड़े हैं

तू हमारी बराबरी क्या करेगा पाकिस्तान!!
जेम्स बॉन्ड जैसे लोग तो हमारे यहाँ गुटखा बेचते है!

काम ऐसा किया करो की लोग कहें
तू रहने दे मैं कर लूँगा

क्‍या कहूँ
जब भी वो सामने आती है
दिल मिल्‍खा, जुवान मनमोहन और
खयाल इमना हाश्‍मी हो जाते है

वो कहती है अपने भाइयों से, मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये _कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो

देखों जानू, अगर बात करना है तो, बात किया करो,
भेंस की तरह hmmmm.. मत किया करो !!

जहां भी कड़कड़ाती ठंड पड़ रही हो उसको यह सोचकर सहन कर लो कि,
महीना तो जून का है, हम तो बस कुल्लू मनाली घूमने आए हैं…

हम तो करम करते हैं,
पर पता नहीं ”काण्ड” क्यों हो जाता है

छम-छम कर के आयी छम-छम करके चली गयी,
में सिंदूर हाथ में लिए खड़ा रहा, और वो राखी बाँध के चली गयी

लड़की मोबाइल की ~गैलरी से नहीं,
आपकी ~सैलरी से पटती है !!

इंसान कितना ही busy क्यों ना हो किसी
लड़की की friend request आने पर ,
उसकी profile में घुस कर CBI
लेवल की enquiry कर ही लेता है

दिल की बस एक ही तमन्ना है के जोर-जोर
से ताली बजाऊँ और बीच में उसका सर हो

जब दुसरो को ‪ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही ‪हसीनाओं से भरा रहता है, ‪
साला जिस दिन खुद ‪बैठने जाओ सब 60+ वाले ‪‎खुसड़ भरे मिलते है…

माना दिल समन्दर है मेरा ,
पर कसम आपकी मछली एक भी नहीं है

कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है…
ना हीं फाईल आगे बढ़ती है…
ना हीं मामला खतम होता है…

ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल मचाए ,
आप एक GF की दुआ करो और चार आए

Funny Status in Hindi

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है,
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है,
पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय

प्यार में कुछ और हो या न हो,
मगर फ़ोन ज़रूर #silent हो जाता है

“सिर्फ 2 बातें ही औरत का मुड़ बदल सकती है –
(1) I Love You (2) 50% Discount”

कुछ लड़कियाँ तो इस कदर खूबसूरत होती हैं,
कि लड़के अपने मन में ही…..खुद को रिजेक्ट कर लेते है.

“शादी खुद की Girl Friend से करो,
दूसरो की Girl Friend से तो मा-बाप भी करवा देते है…”

मुझे दो तरह की लड़कियां कतई पसंद नहीं हैं :
– 1- मुझसे बात नहीं करने वाली।
2- दूसरे लड़कों से बात करने वाली।

मेरी हर गलती, ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों..
कि तुम कोन से शरीफ़ हो ??

अर्ज किया है!!
ना इश्क़ में, ना जुदाई में,
आँख में बहुत दर्द है प्याज की कटाई में !!

कुछ लड़कियों के पास भगवान का दिया सबकुछ है,
सिवाय मेरे मोबाइल नंबर के…

लोग बड़ी बेसब्री से नए साल का इंतजार क्यों करते हैं….
जबकि उखाड़ना अगले साल भी कुछ नहीं होता इनको

आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ…
वो है हमारे कुछ नेता…
पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।

वो जब तक गर्लफ्रेंड थी तब तक जान थी,
शादी के बाद तो जानलेवा हो गयी.

अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो,
क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता

ताजा ‎सर्वे के अनुसार लगातार बढ़ रहे ‪
तापमान की मुख्य वजह ‎लड़कियों की ‪ओवर ‎एडिटड ‪‎Pics और
उनपर ‪लड़कों के ‎Nice ‎DP ‪Comments है

ना ढूँढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में……
ठण्ड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूँ अपनी रजाई में

लड़का होने का एक फायदा ये भी है,
जब भी ~बेइज़्ज़ती होने लगे घर से निकल जाओ..
लेकिन पापा की परियों को तो पूरी #गजल सुननी पड़ती है !!

चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,
अच्छे कपडे पहने, पर लड़कियाँ पटेगी उन्ही से…
जो पाईनेप्पल जैसी hair style और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं

जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए, स्कूल छोड़ के आती थी…..
वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर “Status” डाल रहे है……
“I miss my School Dayzzz…”

मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है!
असली दर्द तो ‘Slow Internet’ देता है!

Funny Status in Hindi

रास्ते पलट देते हैं हम जब कोई आकर
यह कह दे कि आगे चालान काट रहे हैं…

वो कहती है, लड़ने से ~मोहब्बत बढती है.
ये सुनते ही मैं उसके #गाल पे थप्पड़ मार के भाग गया।

ये पाप धोने के लिये कौन-सा साबुन अच्छा रहेगा ?

आज कल तो बच्चों के 98%, 99.2% नंबर आते हैं,
हमें तो सिर्फ इतना ~बुखार आता था !!

छोटी सी बात ने दोस्त को दुश्मन बना दिया …
जब मैंने बल्ब की जगह पंखा चला दिया

खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है…
ऐसे हैं हमारे दोस्त

आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है!

उसने पूछा क्या पसंद है तुम्हें,
मैं कितनी देर उसकी #सहेली को घूरता रहा ।

किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में
15 लड़के पटा चुका हूँ

अगर Message Ignore करने के
पैसे मिलते तो आज ~लड़कियां मालामाल होतीं !!

तारीफ के काबिल हम कहाँ; चर्चा तो आपकी चलती है!
सब कुछ तो है आपके पास; बस सींग और
पूंछ की कमी खलती है

हम जिंदगी की #भागदौड़ मे इतने लीन हो गए
कि पता ही नहीं चला कि ~गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गये

एक बात थी मेरे ज़हन में सोचा आज पूछ ही लूँ
“ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है…
वो कितने नंबरों का होता है ?”

जब ~हवाई जहाज के टायर की तरह दोनो पैर धीरे धीरे बाहर आने लगे तो,
समझ लेना Activa वाली लडकी Break लगाने वाली है !!

सर्दियों का एक फायदा तो है….
गर्मी नहीं लगती

हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे,
माँ की चप्पल का हाथ होता है !!

कभी कभी ~ट्रैफिक देखकर मन करता है,
मैं भी #भल्लालदेव वाला रथ खरीद लूँ !!

हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं
कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें,
तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें

तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए…
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।

Read Also: बचपन पर शायरी

Funny Status in Hindi

ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी तो तब मिलती है
जब Mummy कहती है दिमाग तो बहुत है
इसका बस पढ़ता ही नही है

आजकल की #लड़कियां भी गज़ब ढा रहीं,
बसी पूरी खाके ~लोकेशन Taj Hotel बता रहीं !!

“घर की इज्जत” बेटियों के हाथ में होती है,
और “प्रॉपर्टी के कागज़” नालायकों के हाथ में

कभी खुद रोती थी, कभी मुझे #रुलाती थी,
हँसती थी और हँसाती थी, साला मुझे क्या पता था,
चूतिया बनाती थी !!

लड़कियों से बहस करने का मतलब दादी को
iphone चलाना सिखाना है

मुकद्दर में रात की नींद नही… तो क्या हुआ…??
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…
दोपहर को सो जाते हैं…

शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं,
लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं

दर्द ~दिलों के कम हो जाते,
अगर कुछ रिश्तेदारों के मुँह बंद हो जाते !!

पैसोकी बात ना कर पगली….
जितना तुने देखा नही होगा…
उतना मैने उधार ले रखा है

क्यों साडी पहनती है सजनी,
जब मैंने पहले ही बोला देखने में लगती है, तू गजनी

कल मैंने उस लड़के को #रास्ते में पिटते देखा,
जिसका Status था.. हम वहाँ खड़े होते है
जहाँ Matter ~बड़े होते हैं !!

कल मैंने उस लड़के को #रास्ते में पिटते देखा,
जिसका Status था.. हम वहाँ खड़े होते है
जहाँ Matter ~बड़े होते हैं !!

जिस भी ~नगर भी जाओ किस्से हैं कमबख्त बीवी के,
कोई ला के रो रहा है, तो कोई लाने के लिए रो रहा है !!

चाहे सारा जग रूठ जाए ….मुझे इसकी परवाह नहीं,
बस एक मेरी माँ की बहू नहीं रुठनी चाहिये

हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे जो हो सबसे हटके …..
जिसे देखते ही दिल को लगे 440 volt के झटके

ये जो तुम मोबाइल फ़ोन में FB/WhatsApp Notifications
बार-बार चेक करते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही “मोह माया” कहा गया है ।।

अर्ज किया है : खत लिखा है खून से #श्याही मत समझना,
खत लिखा है खून से श्याही मत समझना..
आशिक हूँ मैं तेरा भाई मत समझना !!

भगवान मेरी इतनी ~समस्या है,
की जब भी मैं मरुँ तो मुझे थोडा सा समय देना,
कि मैं अपना ~मोबाइल फॉर्मेट कर सकूँ !!

पति – आज मैं ~दारु पी रहा हूँ तुम मुझे रोक क्यों नही रही हो !
पत्नी : ऐसी बात नहीं है, LIC वाला परसो ही फायदे बता कर गया है !!

Funny Status in Hindi

अगर ~मंज़िल को पाना है तो हौंसला साथ रखना,
अगर ~प्यार को पाना है तो एतबार साथ रखना,
अगर हमेशा #मुस्कुराना है, तो दाँत साफ रखना !

अरे पगली तू क्या जाने हम तो न्यूज भी dj पर सुनते है

शादी उसी से करना जिसके लिए दिल राजी हो,
वरना घर वाले तो कटरीना तक के लिए राजी नहीं होते

पगली, तू Facebook की बात करती है ,
हम तो ‎OLX पर भी लड़की सेट कर लेते हैं

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए…
ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए…

प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो छोड़ कर
जाने की सोच से ही थक जाये

कश्मीर जैसी हो गई है जिंदगी..
खूबसूरत तो बहुत है..पर बवाल ही बवाल है..

दुनिया में हर इंसान का अलग नाम है,
लेकिन जब हम भीड़ में आवाज लगाते हैं..
”अबे कमीने” कसम से 10 में से 8 लोग पलटकर देखते हैं..

इतना तो ~बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोंच नही निकालता होगा,
जितना आज कल की ~लड़कियां Selfie के लिये होंठ निकालती हैं ।।

मेरी बात ध्यान से सुन, अगर तू मुझे ना मिली तो मैं मर जाऊँगा,
“किसी और पर”

कुछ लड़कियां मेरे स्टेटस को ऐसे इग्नोर करती है,
जैसे उनके खुद के स्टेटस गुलज़ार,
कमल हासन जैसी हस्तियां पढ़ते हो.

आज मैंने एक चुड़ैल देखी ये मेरा भ्रम था सच तो ये है,
की वो मेरी ~Girlfriend थी बिना मेकप किये हुये

लड़कियाँ कहती हैं कि सभी लड़के पागल होते है,
फिर कहती हैं “हम लड़कों से कम हैं क्या ?”

वो जब तक ~Girlfriend थी तब तक जान थी,
पर अब #शादी के बाद ~जानलेवा हो गयी है !

वो आई और वो चली गयी, मुझे बाद में पता चला कि,
वो राखी बाँध कर चली गयी !!

पढाई करो फेल होने से मत ड़रो ….
लाईन मारो सेंड़ल पड़ने से मत ड़रो ….
प्रपोज करो चप्पल खाने से मत डरो ….
क्योंकि गीता मे लिखा है कर्म करो फल की चिन्ता मत करो

ईतना तो बगुला बी मछली पकडने के लीये चोच नही नीकालता होगा,
जीतना आज कल की लडकीया सेल्फी के लीये होठ नीकालती हे ।।।

हल्दी लगाने की ~उम्र है मेरी,
और लड़कियां ~चूना लगा कर जा रही हैं !!

वो कहती अपने ~भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो..
बड़ा ज़िद्दी है,
ये कमीना पहले ~कुत्ते की तरह घसीटो !!

“ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है”

Funny Status in Hindi

TikTok वाले खुद को Bollywood Star
समझते हैं, और PUBG वाले खुद को Army जवान !!

“पढ़ो पढ़ो, मेरा स्टेट्स पढ़ो,
पढ़ेगा इन्डिया तभी तो बढ़ेगा इन्डिया”

मेरे पिता जी का तो कोई ऐसा दोस्त भी नही
जो अमरीश पुरी की तरह ये कह दे,
चल इस दोस्ती को ~रिश्तेदारी में बदल लें !

कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है
के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हूँ

कुछ ~लड़कियां मेरे Status को ऐसे Ignore करती हैं,
जैसे उनके खुद के #Status को
~ गुलजार ~ कमल हसन ने लिखा हो !

“मुझे इतना भी मत घुमा ए जिंदगी,
मै शहर का शायर हूँ , “MRF का टायर” नही”

स्कूल में जब पहली बार ये पता चला की ” Psychology ”
की spelling “C” या “S” से न शुरू होकर “P” से होते हैं,
सच में उसी दिन से अंग्रेजी पर से भरोसा उठ गया था।

अपनी ~बीवी को समझाना मतलब 50 GB का
Video Download करना
और 49.99 GB Download होने के बाद में
~Error हो जाना !!

हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती ,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है..

“आज तो हमन अपने स्टेट्स पर कुछ रखा ही नहीं,
साला रोज चोरी हो जाता है…

अरे…!!! ओ पगली कितनी बार
मेरी DP चेक करेगी,
इतनी बार तो
डॉक्टर भी मेरी BP चेक नहीं करता…

एक जनाब आसमान को देखते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे !
ट्रैफिक हवलदार ने रोक कर कहा, जहाँ जा रहा है
उधर देख.. वरना जहाँ देख रहा है,
उधर चला जाएगा

मुँह से निकली बात, कमान से निकला ~
तीर और मोहब्बत में कराये गये रिचार्ज के पैसे
कभी वापस नहीं आते !!

शुक्र है बीवियां ~दारु नहीं पीती वरना जो बिन पियें इतनी बकबक करती हैं,
तो सोचो पीने के बाद तो #कोहराम मचा दें !!

लड़की आधे घंटे से ~
मोबाइल के कैमरे को दुपट्टे से घिस रही थी,
तब तक किसी ने बोल दिया,
शक्ल पर भी ~कपड़ा मार कर ट्राई कर ले !!

लड़कियां किसी को Block करके ऐसा #Feel करती हैं,
मानो जैसे किसी खूनी को ~उम्रकैद की सजा सुना दी हो

कहते हैं प्यार में भूख प्यास सब मिट जाती है ,
तो ये प्रेमी जोड़े KFC और McDonald में गरबा खेलने जाते हैं क्या ?.

क्या जरुरत है मुझे यूँ #सूली पर लटकाने की,
मेरा मोबाइल छीन लो मैं खुद ही मरजाऊँगा

बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है,
बस अंकल चलते चलते बहुत दुर चली गई मुझसे

ये साल बहुत साफ़-सुथरा गुजरा…
सड़कों पे सफाई की बात करते-करते,
मोदीजी …कब तिजोरी तक पहुँच गए पता ही नहीं चला

Funny Status in Hindi

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है;
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।.

मैंने तो ~दिल लगाया था,
मुझे क्वोया पता था कि वो चूना लगायेगी

” खुश किस्मत होते हैं, वो लडके जिनकी ~
गर्लफ्रेंड उनके लिऐ अपने हाथ की नस काट लेती है,
हमारी वाली तो हमारे लिऐ अपने #नाखून भी ना काटे “

जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म दिए,
लड़कियों ने जितने नंबर दिए, सब के सब बंद दिए.

शराब स्वस्थ के लिए अच्छा नही है इसे ख़त्म कर
देना चाहिए इसीलिए आओ इसे मिलकर पीते हैं

हम चाहे जितना अच्छे दिखें, अच्छे कपडे पहने,
पर लड़कियाँ पटेंगी उन्ही से, जो साले ~Pineapple जैसी
~Hair Style और, बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं !!

खुद के पास ~गर्लफ्रेंड नही होना,
फिर भी Girlfriend पटाने के नुस्खे देना..
इसे कहते हैं हरामी दोस्त

परम सत्य : कितनी भी mountain dew पीयो ..
पर डर तो दारु पीने से ही दूर होता है..

कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं क्योंकि ,
11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स,
बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं

जाने क्यों गुरुर है उसे हुस्न पर अपने..!!
लगता है उसका…आधार कार्ड अभी बना नही

अपने देश में राय देने वालों की कोई कमी नहीं है
इस पर आपकी क्या राय है

जवानी में इतने कांड करो के।
बुढ़ापा बस सुनाने में नीकल जाये

ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये,
ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये

बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर,
आधार कार्ड नहीं,बल्कि… उधार कार्ड की जरुरत महसूस हो रही है।

दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता मैं
और मेरा फ़ोन

“OK को KK लिखने वाली ~लडकियाँ ही आगे,
चलकर तीसरे विश्व युद्ध का #मुख्य कारण बनेंगी”

इस दिल को तो बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमाग का क्या करूँ ? जिसका तुमनें ~दही कर दिया है..

वो इश्क़ में यारों कमाल कर बैठी, लिख कर I love you –
send to all कर बैठी !!

तेरी Smile Confuse कर देती है,
साला पूरा ~दिन समझ नहीं आता,
देख कर हँस रही थी या हँस कर देख रही थी !!

कुछ लोगों को फेसबुक filter की जरुरत नहीं होती,
क्योंकि उनकी शक्ल पहले से ही कुत्ते जैसी होती है..

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून,
तू ~पौवा लेकर राखियो, I am coming soon.

पता नही कैसे.. उसने मुझे छोड दिया ?
वो कमीनी तो किसी के 5 पैसे भी नही छोडती !!

“शादी के समय ये कहा जाता है कि,
हमारी लड़की तो गाय है गाय उसमें ~
सींग वाली शब्द silent होता है”