Home > Status > मास्क पर शायरी

मास्क पर शायरी

Mask Shayari in Hindi

मास्क पर शायरी (Mask Shayari)

माना मास्क लगाने में होती है थोड़ी परेशानी,
मगर आप मास्क लगायेंगे तो होगी बड़ी मेहरबानी.

जीना सबका अधिकार है,
कोरोना से बचने के लिए…
मास्क पहनना अनिवार्य है!

मास्क न लगाने पर अपनों को टोके,
मास्क लगाकर कोरोना संक्रमण को रोके.

इन्सान और कोरोना के बीच बनी रहे दूरी,
इसलिए सबको मास्क लगाना है जरूरी.

Mask Shayari
Mask Shayari

याद रखे…
दो गज की दूरी
और मास्क है जरुरी…!

अगर चेहरे पर मास्क नही लगाओगे,
तो सीधे आप हॉस्पिटल में नजर आओगे.

अगर आप मास्क लगाते है,
तो अपने परिवार कोरोना से बचाते है

कोरोना का कहर है भारी,
मास्क पहनना है जरुरी!

कुछ लोग पुलिस को देखकर मास्क लगाते है,
आप मास्क लगाना अपनी जिम्मेदारी समझे.

जिनके चेहरे पर शत्रु से
लड़ने का गुरूर होता है,
कोरोना को हराने के लिए
उनके चेहरे पर मास्क जरूर होता हैं.

Mask Shayari in Hindi

मास्क पहने रखे,
खुद को सेफ रखे!

अपने देश के प्रति हर व्यक्ति के
हृदय में अपार प्रेम होता है.
अब सही समय आ गया है
देशप्रेम दिखाने का और कोरोना
भगाने का… इसलिए आप हमेशा
मास्क लगायें.

हॉस्पिटल और भीड़-भाड़
वाली जगहों पर जरूर मास्क लगायें.
अगर आपके पास मास्क न हो
तो आप रूमाल और गमछा का
भी प्रयोग कर सकते है.
कोरोना को हराना है,
तो मास्क लगाना है.

मुस्कुराना मैंने आँखों को सिखा दिया है,
होठों की मुस्कान को मास्क ने छुपा लिया है.

जब तक दवाई नही,
तब तक ढिलाई नहीं,
दो गज दूरी,
मास्क है जरूरी.

घर से नहाकर न निकलोगे तो चलेगा,
पर मास्क तो पहनकर ही निकलना होगा!

बाहर जाते वक़्त मास्क मुंह पर लगा लो,
जो ना लगायें उसे लगाने की सलाह दो.

करवाचौथ के भरोसे ना रहे,
मास्क पहने और सुरक्षित रहे.

पहले जल ही जीवन था,
अब के समय में मास्क ही जीवन है!

जब-जब आप बिना मास्क के घर से निकलते है,
तब अपने साथ-साथ औरों को भी खतरें में डालते है.

Mask Shayari in Hindi

यह बड़ा मुश्किल है टास्क,
बीबी के लिए लाना मैचिंग मास्क.

मास्क न पहनने की आलसी,
हमारी जान की दुश्मन बन सकती है,
इसलिए घर से बाहर निकलने
वक़्त मास्क पहनकर ही निकलें !

जिस तरह आप लोग चुनाव से पहले दारू और पैसे बाँटते है,
ठीक उसी तरह मास्क और सेनीटाइजर बाँटे .. !

हम सभी को कोरोनावायरस से
मुकाबला करने के लिए,
अपने घर से मास्क पहनकर ही
निकलना होगा !

कोरोना का भी बाहर इतना आतंक नही होगा,
जितना आतंक घर में बीबी का है…!

अब तो अपनी गर्लफ्रेंड से किश भी लेते है
तो मास्क पहन कर !

कोरोना बुलाता है मगर जाने का नहीं..
बिना मास्क के घर से बाहर निकलने का नहीं…!

खुद को और अपने परिवार को कोरोना से बचाइए
मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाए…!

मास्क लगाना अनिवार्य है…
बिना मास्क के तो सुलभ शौचालय वाले भी अंदर नहीं जाने देते !

सेफ्टी अब हर जगह जरुरी हो गयी है,
दिन में घर से बाहर रहो तो भी,
और रात को गर्लफ्रेंड के साथ रहो तो भी !

Mask Shayari in Hindi

अभी मास्क लगाने का एक फायदा है,
अब ठण्ड में होठ नहीं फटते…!

कोरोना भी उसका क्या बिगाड़े,
जो घर से मास्क पहन कर निकले !

कोरोना की वजह से सला
जीना हराम हो गया…
हमारी बीबी रात में भी अब तो
हमे मास्क पहना कर सुलाती है !

कोरोना तो हमारे आसपास भी नहीं भटकता
तो फिर हमारे दुश्मनों की क्या औकात हमें छूने की…
क्यूंकि हम सेफ्टी मास्क पहनकर जो निकलते है !

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment