सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है, जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे।
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी।
हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा, आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया।
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो, कुछ तो रहने दो मेरी ज़ात पे एहसान अपना।
Hindi Hurt Shayari
चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का।
नमक तुम हाथ में लेकर सितमगर सोचते क्या हो, हजारो ज़ख्म हैं दिल पर जहाँ चाहो छिड़क डालो।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है, जुल्फों-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है, भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में, इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
Hurt Shayari in Hindi
तहज़ीब में भी उसकी क्या ख़ूब अदा थी, नमक भी अदा किया तो ज़ख्मों पर छिड़क कर।
Top Thoughts Hurting Status
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया।
शाख से तोड़े हुए फूल ने हंस कर ये कहा, अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।
हमने तो बस इतना ही सीखा है दोस्तों, राह-ए-वफ़ा में कभी किनारा नहीं मिलता, जो मिल जाये इस राह पर कभी यार से, वो ज़ख्म कभी फिर दोबारा नहीं सिलता।
नए जख्म के लिए तैयार हो जा ए-दिल कुछ लोग बहुत प्यार से पेश आ रहे हैं।
Best Hurt Shayari In Hindi
तू भी औरों की तरह मुझसे किनारा कर ले, सारी दुनिया से बुरा हूँ तेरे काम का नहीं।
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर, ऐ इश्क़ अब हम तेरे क़ाबिल नहीं रहे।
जिन्दगी आज कल गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से, एक जख्म भरता नही दूसरा आने की जिद करता है।
कुरेद-कुरेद कर बड़े जतन से हमने रखे हैं हरे, कौन चाहता है कि उनका दिया कोई ज़ख्म भरे।
Best Love Hurt Status Thoughts
हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं, जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे।
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल, मैंने वो ज़ख्म भी खाये जो मेरी तकदीर में नहीं थे।
New Hurt Quotes In Hindi
सितम सह कर भी कितने ग़म छिपाये हमने, तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने, तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला, तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छुपाये हमने।
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीं रही, मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते हैं।
2 Line Hurt Shayari
आकर जरा देख तेरी खातिर हम किस तरह से जिए, आँसू के धागे से सीते रहे हम जो जख्म तूने दिए।
तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए, किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए, जब भी लगती है इश्क की अदालत, हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए।
Hurt Status For Whatsapp
नमक भर कर मेरे ज़ख्मों में तुम क्या मुस्कुराते हो, मेरे ज़ख्मों को देखो मुस्कुराना इस को कहते हैं।
सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी, कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला।
Sad Hurt Shayari in Hindi
बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी, मेरे जज्बात की औकात जरा कम आंकी, वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा, मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आंकी।
बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई, लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।