मृत्यु प्रकृति का नियम है। जिसने पृथ्वी पर जन्म लिया है, उनकी मृत्यु तो निश्चित ही होती है। यह एक ऐसा दौर है, जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। इसको कोई टाल नहीं सकता।
कभी कभी व्यक्ति इतना उदास हो जाता है कि मन में नकारात्मक विचार आने लग जाते हैं, जिन्दगी को अलविदा कहने का विचार आ जाता है।
मौत किसी भी समस्या का हल नहीं है। समस्या जिन्दगी का एक हिस्सा है, जो हर किसी के जीवन में आती रहती है। इसका खुल के मुकाबला करना चाहिए।
हम यहाँ पर मौत पर शायरी और स्टेटस शेयर कर रहे है उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी।
मौत पर शायरी | Death Status in Hindi
मौत ने चुपके से ना जाने क्या कहा? और जिंदगी खामोश हो कर रह गयी।
*****
आई होगी किसी को हिज्र में मौत मुझ को तो नींद भी नहीं आती।
*****
मौत शायरी इन हिंदी (maut wali shayari)
माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले।
*****
मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।
*****
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा, बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
*****
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की, कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
*****
मौत पर शायरी (maut sad shayari)
तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस दिल पर प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा-ऐ-मौत दे देना।
*****
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।
*****
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
*****
दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है, ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।
*****
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग, ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।
*****
चले आओ मुसाफिर आख़िरी साँसें बची हैं कुछ, तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जातीं मेरे आँखें।
*****
किससे महरूम-ए-किस्मत की शिकायत कीजे, हमने चाहा था कि मर जायें सो वो भी नहीं हुआ।
*****
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले, कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।
Read Also: अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी
*****
सबसे बड़ा नुकसान वह है जो हमारे अंदर रहते हुए मर जाता है।
*****
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से, खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
*****
ज़िन्दगी इतनी भी मज़बूर नहीं ए दोस्त। दिल से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है।
*****
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि, मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।
*****
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं, मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता।
*****
मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से, पर मैं बुजदिल हूँ मुझे मौत से डर लगता है।
*****
मौत का इंतिज़ार बाक़ी है आप का इंतिज़ार था न रहा।
*****
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका।
*****
अपनी मौत भी क्या मौत होगी ऐ खुदा, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते।
*****
कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में, न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा।
*****
डेथ शायरी हिंदी
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों, मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।
*****
मृत्यु के लिए बहुत रास्ते है पर, जन्म लेने के लिए केवल माँ है।
*****
मरने वाली शायरी
मौत से तो दुनिया मरती है, आशिक तो प्यार से ही मर जाता है।
*****
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी, पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
*****
ऐ अज़ल तुझसे यह कैसी नादानी हुई, फूल वो तोड़ा चमन भर में वीरानी हुई।
*****
तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको, मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है।
*****
न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र ज़ालिम, येही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी।
*****
एक तरफ एक क़ातिल है एक तरफ एक हसीना है, मै क़ातिल की तरफ गया, सोचकर की वो एक ही बार मौत देगा।
*****
कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर, मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।
*****
ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं।
*****
बला की चमक उस के चेहरे पे थी मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा।
*****
जो मौत से ना डरता था, बच्चों से डर गया, एक रात जब खाली हाथ मजदूर घर गया।
*****
कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं।
*****
अच्छे लोगों को मरना चाहिए, लेकिन मौत उनके नाम को नहीं मार सकती।
*****
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा, मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं।
*****
Death Shayari In Hindi (जिंदगी और मौत पर शायरी)
एक न एक दिन हर एक को खाक में मिल जाना हैं।
*****
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से, उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है।
*****
जहर के असरदार होने से कुछ नही होता साहब खुदा भी राजी होना चाहिये मौत देने के लिये।
*****
मौत एक जीवन को समाप्त करता है, एक रिश्ते को नहीं।
*****
मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से, कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये।
*****
जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले, इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।
*****
कोई मृत्यु नहीं है, केवल संसार का परिवर्तन हैं।
*****
सौ जिंदगी निसार करूँ ऐसी मौत पर, यूं रोये ज़ार-ज़ार तू अहल-ए-अज़ा के साथ।
*****
हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा।
*****
पैदा तो सभी मरने के लिये ही होते हैं पर मौत ऐसी होनी चाहिए, जिस पर जमाना अफसोस करे।
*****
मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो।
*****
Death Whatsapp Status in Hindi (sad death quotes in hindi)
अच्छाई अपनी जिन्दगी, जी लेती हैं, बुराई अपनी मौत, खुद चुन लेती है।
*****
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे, जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।
*****
ये दुनिया बाबुल का घर हैं, और वो दुनिया ससुराल।
*****
तुझे भूलने के लिए मुझे सिर्फ़ एक पल चाहिए, वो पल। जिसे लोग अक्सर मौत कहते हैं।
*****
वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन, फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे।
*****
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे, मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे।
*****
न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम, यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी।
*****
Janaza Shayari (मौत की दुआ शायरी)
ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत, आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है।
*****
जनाजा रोक कर मेरा वो इस अंदाज से बोले, गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो।
*****
पलकें खुली सुबह तो ये जाना हमने, मौत ने आज फिर हमें ज़िन्दगी के हवाले कर दिया।
*****
बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए मौत को साहिल बनाया जाएगा।
*****
ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशान हो जायेंगे, एक दिन आएगा हम भी दास्ताँ हो जायेंगे।
*****
ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी, कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी।
*****
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना, कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते।
*****
Read Also: मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी और शेर
इस मरहले को भी मौत ही कहते हैं, जहाँ एक पल में टूट जाये उम्र भर का साथ।
*****
ज़िंदगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई, मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया।
*****
मौत शायरी
ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ, मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी।
*****
तुम मुझसे पहले न मरना ऐ सनम, मुझे तुम्हे अपनी मौत का दर्द देना है।
*****
मैं बिना किसी निशान के मरना नहीं चाहता।
*****
वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने, ज़िन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया।
*****
मौत से क्यों इतनी दहशत जान क्यों इतनी अजीज, मौत आने के लिए है, जान जाने के लिए है।
*****
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता।
*****
ऐ मौत तुझे भी गले लगा लूँगा जरा ठहर, अभी है आरज़ू सनम से लिपट जाने की।
*****
ढूढ़ोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ, एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।
*****
मौत का भी इलाज हो शायद ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं।
*****
नहीं ज़रूर कि मर जाएँ जाँ-निसार तेरे यही है मौत कि जीना हराम हो जाए।
*****
मृत्यु जीवन का विपरीत नहीं है, बल्कि इसका एक हिस्सा है।
*****
साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने, मौत को ले कर जवानी आ गई।
*****
वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो, जो एक बार अपना बना ले फिर किसी का होने नहीं देती।
*****
जहर पीने से कहाँ मौत आती है, मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।
*****
Zindagi aur Maut Shayari (मौत की शायरी)
मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना।
*****
अंदर से तो कब के मर चुके है हम ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते हैं।
*****
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले, वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे।
*****
उसकी नजरों के सामने मेरी मौत हो ऐ खुदा, और मुझे छूने का हक बस सिर्फ उसे ना हो।
*****
ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर, ‘कफ़न’ का खर्च दवाओं में निकल जाता है।
*****
किसी के मर जाने पर स्टेटस
मौत उसी की चौखट पर हो ऐ खुदा, सज़दा सिर्फ़ उसके सिवा हो ना कहीं।
*****
थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ।
*****
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने, कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले।
*****
मौत कभी भी आ सकती हैं, इसका कोई वक़्त नहीं।
*****
जाने वाले कभी नहीं आते जाने वालों की याद आती है।
*****
Death Status in Hindi (मौत शायरी 2 लाइन)
तसव्वुर में न जाने कातिबे-तकदीर क्या था, मेरा अंजाम लिखा है मेरे आगाज से पहले।
*****
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो, सुना है मौत किसी को कोई मौका नहीं देती।
*****
शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती, ये एक महज़ शुरुआत है।
*****
वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन, फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे।
*****
बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं, जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी।
*****
तुम भी समझ जाओगे अंजाम-ए-मौहब्बत ऐ दोस्त, मौत किस्तो मे जब आती है तो बहुत दर्द होता है।
*****
भाई के मरने पर शायरी (maut shayari in hindi)
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती तुम बहुत याद आओगे भाई!
बेतअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं।
*****
बादे-फना फिजूल है नामोनिशां की फिक्र, जब हम नहीं रहे तो रहेगा मजार क्या?
*****
जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो, मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो।
*****
मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है, दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो।
*****
नफरत करने की दवा बता दो यारो, वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।
*****
मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी, मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी।
*****
Death Status in Hindi
ज़िंदगी एक हादसा है और ऐसा हादसा, मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं।
*****
वो नादान क्या जाने मेरी दीवानगी कि हद को, कि हर सितम को सहा है हमने उसका अहसान समझकर।
*****
बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें।
*****
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
*****
मृत्यु, तू अनंत है, यह जीवन थोडा है।
*****
जैसे ही कोई पैदा होता है, मरना शुरू हो जाता है।
*****
कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो, कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते बजाते।
*****
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
*****
इश्क से बचिए जनाब, सुना है धीमी मौत है ये।
*****
Read Also: राहत इन्दौरी की शायरी और गजलें
ऐ ख़ुदा! तू कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा, हम तो मर कर भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा।
*****
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।
*****
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए, मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए।
*****
मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।
*****
ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशान हो जायेंगे, एक दिन आएगा हम भी दास्ताँ हो जायेंगे।
*****
मौत से बड़ी राहत मिलेगी, और कोई साक्षात्कार नहीं।
*****
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है, ये जो मेरी मौत पर रो रहे है, अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
*****
जला है जिस्म तो दिल भी जल गया होगा, कुरेदते तो जो अब राख जुस्तजू क्या है।
*****
अब नहीं लौट के आने वाला घर खुला छोड़ के जाने वाला।
*****
एक बात जरूरी नहीं कि सच है क्योंकि एक आदमी इसके लिए मर जाता है।
*****
जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले, इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।
*****
ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती हैं ये मोहब्बत, हंसता हुआ इन्सान भी दुआओ में मौत माँगता हैं।
*****
ऐ मौत तेरे लिए क्या बचेगा, हमें तो जिंदगी ही दफना रही है।
*****
इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख, तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना।
*****
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो, सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती।
*****
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी, हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।
*****
कितनी अज़ीयत है इस एहसास में, कि मुझे तुझसे मिले बिना ही मर जाना है।
*****
मेरी ज़िंदगी तो गुज़री तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना।
*****
Quotes on Death in Hindi
मौत सबसे बुरी चीज नहीं है, जो पुरुषों के साथ हो सकती है।
*****
मौत ही शायद जीवन का सबसे बड़ा आविष्कार है।
*****
उसको छूना जुर्म है तो मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो, मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है।
*****
दिल का हर राज दे दिया उनको मेहरबा समझ कर, लगाया मौत को गले से हमने उनका फरमान समझ कर।
*****
तमन्ना यही है बस एक बार आये, चाहे मौत आये चाहे यार आये।
*****
मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गई है, गर मेरी आँख न खुली तो तुम तडपोगे बहुत।
*****
हालांकि मैं शहीद होने के लिए बिलकुल तैयार हूँ, लेकिन मैं चाहुगा इसे स्थगित कर दिया जाए।
*****
जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं, खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।
*****
अपने क़ातिल की ज़ेहानत से परेशान हूँ मैं, रोज इक मौत नए तर्ज़ की ईजाद करे।
*****
बे-मौत मर जाते है, बे-आवाज़ रोने वाले।
*****
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगी, मैं तो नदी हूँ समुंदर में उतर जाऊँगी।
*****
Read Also: Sad Quotes in Hindi with Images
पैसे से सब खरीद सकते हो, लेकिन मरे हुए इंसान की ज़िन्दगी नहीं।
*****
बुरा मत मानना, मैं आमतौर पर मरने वाला हूं।
*****
तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है।
*****
मोहब्बत और मौत की पसंद भी अजीब है, एक को दिल चाहिये तो दूसरे को धडकन।
*****
मैं किसी को क्या इल्ज़ाम दूँ अपनी मौत का दोस्तो, यहाँ तो सताने वाले भी अपने थे और दफ़नाने वाले भी अपने।
*****
शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।
*****
करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।
*****
सुना है तुम तकदीर देखने का हुनर रखते हो, मेरा हाथ देखकर बताना कि पहले तुम आओगे या मौत।
*****
तुम्हारा दबदबा खाली तुम्हारी ज़िंदगी तक है, किसी की क़ब्र के अन्दर जमींदारी नहीं चलती।
*****
जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम, मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का।
*****
ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले, आ जाती शबे फुरकत में तो अहसां होता।
*****
मौत हर रोज़ धीरे धीरे आपके करीब आ रही हैं।
*****
जनाजा रोक कर मेरा वह इस अंदाज से बोले, गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो।
*****
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से, उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है।
*****
मृत्यु संभवतः इंसानों के वरदानो में सबसे महान है।
*****
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
*****
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है।
*****
मौत से किस को रुस्तगारी है आज वो कल हमारी बारी है।
*****
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है।
*****
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी, वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है।
*****
दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं।
*****
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।
*****
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
*****
साँसों के सिलसिले को न दो ज़िंदगी का नाम, जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग।
*****
Meri Maut Shayari
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है, जिसका मैं वादा नही करता।