Hindi Shayari on God: भक्त और भगवान के बीच का रिश्ता बहुत ही निराला होता है जो हर किसी के समझ से परे होता है। भक्त अपने भगवान के प्रति प्रेम भाव, श्रध्दा भाव, भक्ति भाव आदि प्रकट करने के लिए भजन, दोहे, गीत आदि का सहारा लेता है। इसलिए हमने यहां पर भक्ति शायरी का संग्रह किया है जिसे आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस, फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

यदि आप की भगवान के लिए भक्ति शायरी, भगवान पर स्टेटस, भक्ति व्हाट्सऐप स्टेटस, भगवान पर शायरी आदि की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ पर हमने बहुत ही सुंदर भक्ति शायरी (Bhakti Shayari) शेयर की है जो आपको पसंद आयेंगी।
Read Also: 400+ आज का सुविचार
भक्ति शायरी – Hindi Shayari on God
Bhakti Shayari In Hindi
जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।
Bhakti Shayari Hindi
God Shayari in Hindi
साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।
Bhakti Shayri
Shayari on God in Hindi
भगवान भक्ति शायरी (God Shayari in Hindi)
Status on God in Hindi
Bhakti Sayri
जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैया
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया
दोस्त डरना मत,
बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया।
Bhakti Whatsapp Status in Hindi
भक्ति शायरी हिंदी
ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होता
जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता
हार को जीत से दूर ही रखना
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।
भक्ति स्टेटस (Bhakti Status)
मोहिनी मूरत, हृदय में छिपाए बैठे हैं, सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,
बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा, छोटी-सी आस लगाये बैसे हैं।
Bhakti Sayari
ॐ में आस्था है ॐ में ही विशवास है
ॐ में ही शक्ति है ॐ में भी भक्ति है
ॐ से ही शुरुआत होती है अच्छे दिन की।।
भक्ति शायरी (Hindi Shayari on God)
ईश्वर शायरी (Shayari Bhakti)
Bhakti Whatsapp Status in Hindi
इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करना
अपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करना
ईश्वर सब कुछ देगा आपकों
वक्त से पूर्व पुकार मत करना।
ईश्वर भक्ति शायरी (Shayari on God in Hindi)
Bhakti Shayari In Hindi
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है
जो भी आता है शंकर के द्वार
सभी को फल जरुर मिलता है।
भगवान पर शायरी (Bhagwan Bhakti Status in Hindi)
Bhakti Status in Hindi
सारा जहा है जिसकी चरण में
नमन है उस शिव के चरण में
बने उस शिव के चरणों की धूल
आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल।
Bhakti ki Shayari
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं।
Hindi Bhakti Shayari
मन में करो सब शिव जी का ध्यान,
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,
मिल सभी गुण शिव जी के गाते,
सारी खुशियाँ जीवन में पाते।
*********
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “भक्ति शायरी (Bhakti Shayari In Hindi)” पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह हिंदी शायरी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also