बाइक चलाना हर युवा की पहली पसंद होती है। यहां पर हम बाइक लवर्स के लिए बाइक शायरी (Bike Shayari in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया आदि पर शेयर कर सकते हैं।
बाइक शायरी – Bike Shayari in Hindi
इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं, एक वो जो बुलेट चलाता है और दूसरा वो जो बुलेट चलाना चाहता है।
मेरें बाइक की हॉर्न सुनकर वह पगली दौड़ती हुई बाहर आ जाती हैं बोलती तो कुछ नहीं खुद ही खुद न सोचती तो होगी आ गया मेरा बालमा।
मंजिल के मिलने पर ठहर जाती है जिदंगी, मजा तो राहों के संग चलने का है।
गिरते तो सभी है, मगर हारता केवल वों ही हैं, जो फिर से उठने का साहस नहीं करता हैं।
बहुत आंनद आता है जब हम बाइक सवारी के लिए जाते हैं, और किसी छोटे सें शहर में, नुक्कड़ पे बैठ कर चाय का लुफ्त लेते हैं।
सबने कहा बाइक अच्छे से चलाना, और माँ ने कहा बेटा घर जल्दी आना।
सबने कहा बाइक अच्छे से चलाना, और माँ ने कहा बेटा घर जल्दी आना।
Bike Lover Shayari In Hindi
मैं चीज ओरिजिनल तू जाली नोट है, तेरी dp से ज्यादा मेरी बाइक हॉट है।
मैंने उतार दिया उसे बीच रास्ते में, कमबख्त मेरे बाइक पर बैठकर मेरी बाइक की बुराई कर रहा था।
आज रॉयल एनफ़ील्ड की बेइज्जती होते देखा है, एक हैंडल में दूध की केटली को लटकते देखा है।
स्टेटस का बादशाह हूँ बाइक मेरी रानी है, रब की और मेरे दोस्तों की मेहरबानी है मेरी जिन्दगी की बस यही कहानी है।
तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर हैं क्योकि मेरी Bike भी तेरे से ज्यादा Killer है।
मौत से कोन डरता है दर तो अपनो से लगता है।
bike shayari attitude
मेरी प्रेमिका ने मुझसे कहा, मैं या मेरे बुलेट में किसे चुनोगे? मैंने तुरंत कह दिया तेरे जैसी तो कई मिल जायेगी मगर, बुलेट कहा।
कहती है How R U मैंने कहाँ Fine कहती है मिलना है मैंने कहाँ सॉरी मोहतरमा आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहती है उससे मिलने के लिए तो पहले ही लगी हुई है लाइन।
मुझे 3 चीजे बहोत पसंद आती है एक तेरी Killer Smile दूसरी तेरी पीछे Bike पर बैठने की स्टाइल और तीसरी तो तुझे पता ही है।
जिन्दगी और बाइक में एक बात समान होती है, अगर बैलेंस बनाकर न चलो तो एक्सीडेंट हो जाता है।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।
गिरते तो सभी है, मगर हारता केवल वों ही हैं,
जो फिर से उठने का साहस नहीं करता हैं।