Home > Status > बेइज्जती स्टेटस

बेइज्जती स्टेटस

Insult Status in Hindi

Insult Status in Hindi
Images:-Insult Status in Hindi

बेइज्जती स्टेटस | Insult Status in Hindi

मज़ाक उतना ही करो जितना कि बेज्जती ना हो ।
दुस्मनी झेल लेंगे साहब पर
यह साली बेज्जती बरदाश नहीं होती ।

यहाँ हर कोई ख़बर रखता है,
ग़ैरों के गुनाहों की,
अजीब फितरत हैं,
यहाँ कोई आइना नहीं रखता।

दिल की तमन्ना है कि मैं भी,
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले,
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको।

भोकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है
हम तो बेज्जती भी इज्ज़त से करते है।

इस दिल को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमाग का क्या करूँ,
जिसका तुमने दही कर दिया है।

ये दुनिया हश कर मज़ा लेती है
बेज्जती भी करती है है
और गले भी लगती है।

आसमान जितना नीला है,
सूरजमुखी जितना पीला है,
पानी जितना गीला है,
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है।

एक दुखियारे आशिक़ और गली के कुत्ते में
दोनों में एक चीज फर्क नहीं है
कि दोनों हर जगह गली कहते है

Read Also: बधाई सन्देश

शाम होते ही ये दिल उदास होता है,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है,
जब कोई बन्दर आस-पास होता है।

बेज्जती से मत डर बंदे
बेज्जती तू नीलम कर
सफलता तेरे क़दमों में होगी
बस तू आराम को कुर्बान कर ।

इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शरमा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है…
या बचपन से ही कमीने हो?

******

बार बार आंसू साफ कीजिए
बेज्जती करता रहूंगा
आप बस थोड़ा बात कीजिए

तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ,
तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ,
तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त,
तेरे सारे गंदे दांत तोड़ दूँ।

Insult Status in Hindi

फिर याद आया वह जमाना अभी – अभी
मैं बोलता रहा और वो चुप चाप खड़ा रहा,
ऐसी भी बेज्जती हुई मेरी कभी – कभी

क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है।

लगातार एक से प्यार करना,
कोई बेज्जत नहीं होता
सच कहूं यारो
गरीब के प्यार की कोई इज्ज़त नहीं होती ।

जिस पर गुजरती हैं बस वही जनता है यह दिल है साहब
तसलियो से कहा मानता है,
अपनी बेज्जती का जवाब इतनी इज्जत से देदो की
बेज्जती करने वाला इन्सान सर्मिन्दा हो जाए ।

एक साल में बारह महीने होते है
छोटे भाई बड़े कमी होते है

Read Also: बेस्ट फ्रेंड स्टेटस

तेरे लिए सब कुछ कर जाते है
और मेकअप कर लिया
करो बचे डर जाते है

******

में तेरा साजाना,
तुझे साजनी बना दूंगा
और अगली बार खाने में
बाल आए तो गजनी बना दूंगा

Insult Status in Hindi

लोग दिल की बात दिल
अक्सर दिल से ही करते है

पढ़ाई लिखाई तो करनी नहीं बस वीडियो बनाते रहते है
अपने रूप पर गुरूर मत कर बस दो दिन
की मस्ती है और तेरा रूप भी तबतक
सलामत है जब तक फैर लवली सस्ती है

तुम हमारे हो इश्क़ तुमसे ही करेंगे
और अगर इश्क़ ना कर
सके ना तो नल्ले ही मरेंगे।

अगर बता दिया होता की तुम टूट के बिखर चुकी हो
तो समेट के कचरे के डिब्बे में फेक देता।
अपमान वाली शायरी

मुझे कहा कुछ आता है
एक तेरी बेज्जती करने के अलावा ।
सलीके की बात तुम मत किया करो साहब,
शायर हूं बेज्जती भी तमीज से करूंगा ।

बेज्जती मत करो किसी की
यह बहुत बुरी बीमारी है,
आक्रोश के भावों से फिर
आती है अपमान को बारी

बेज्जती को लेकर चलता हू
मै अकेले इस सड़क पर
और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है
किसी के लिए भी अच्छा मत करो।

मै बन जाऊ कितना भी सुथरा,
बेज्जती करते वो हर बार थे
पर जब बोल दे पीठ पीछे कोई,
तो साले उसे तोड़ने के लिए भी तैयार है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment