Home > Hindi Quotes > रोज डे पर अनमोल विचार

रोज डे पर अनमोल विचार

Rose Day Quotes in Hindi: वैलेंटाइन वीक को प्यार का त्यौहार कहा जाता है और इसकी शुरुआत रोज डे से होती है लोग इस दिन का इंतजार बहुत ही बेशब्री से करते है और इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार का इजहार करके वह अपने आपने प्रेमी या प्रेमिका को उसके जीवन में महत्व को महसूस करवाते हैं।

Rose Day Quotes in Hindi

यहाँ पर हमने रोज डे के लिए रोज डे कोट्स शेयर किये है, जिन्हें आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज सकते हैं और उनके सामने अपने प्यार को इजहार कर सकते हैं।

रोज डे कोट्स | Rose Day Quotes in Hindi

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं!!

Rose Day Quotes in Hindi

जिते है तेरा नाम लेकर मरने
के बाद क्या अंजाम होगा।
कफन उठा के देख लेना
मेरा हाथो पे तेरा ही नाम होगा।
रोज डे मुबारक हो।

दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह…

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया!!

“चाँद को तोड़ दूंगा,
सूरज को फोड़ दूंगा तु एक बार हाँ कर दे बस,
पहले वाली को छोड़ दूंगा|” हैप्पी रोज डे ।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शतें लेकर आती है।
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुबें देकर जाती हैं।
रोज डे मुबारक हो

rose day quotes for boyfriend

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है,
हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है….

अगर कुछ बनना है तो,
गुलाब के फुल बनो,
क्योंकी ये फुल उस के,
हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है!!

“आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है,
सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फ़ूलो का,
सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें,
कृपा आएगी!” हैप्पी रोज डे ।

मेरी दिवानगी कि कोई हद नहीं,
तेरी सुरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हू तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं,
हेप्पी रोज डे

बडे ही चुपके से भेजा मेरे
महेबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुश्बू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

Read Also: रोज डे शायरी

rose day quotes in hindi

चाहे उनसे कितना भी ‪झगड़ा क्यों ना हुआ हो,
‪लेकिन उसका ‪एक SMS आते ही,
‎साला Dil Garden Garden हो जाता है!!

“ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ
तज़ुर्बे देकर जाती है।” हैप्पी रोज डे ।

जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो-मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो है आप,
हेप्पी रोज डे

Rose Day Quotes in Hindi

Rose Day Quotes in Hindi

आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz!!

“तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा मगर हमारी
तरह तुम्हे कौन चाहेगा ज़रूर कोई चाहत की
नज़र से तुम्हें देखेगा मगर आँखें
हमारी कहाँ से लाएगा।” हैप्पी रोज डे ।

कोई फर्क नहीं होता जहर और प्यार में,
जहर पिने के बाद लोग मर जाते हैं,
और प्यार करने के बाद लोग जि नहीं पाते हैं,
हेप्पी रोज डे

आप मिलते नही Roj Roj,
आपकी याद आती है हर Roj,
हमने भेजा है Red Rose,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roj,
हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो।

rose day status

हर रोज, रोज डे आये,
इस बहाने तू मेरे लिए गुलाब लाये!!

“कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।”
हैप्पी रोज डे ।

हर फुल की अजब कहानी हैं।
चुप रहना भी एक प्यार निशानी हैं।
कही कोई जख्म तो नहीं फिर भी क्यो यह यहसास हैं।
लगता हैं दिल का एक टुकडा आज भी उसके पास हैं।
रोज डे मुबारक हो।

Read Also: प्रपोज़ डे पर कोट्स

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए!!

Rose Day Quotes in Hindi

फुल खिलते रहे जिंदगी की राहों मे।
हस्सी चमकती रहे आपके निगाहो में।
कदम कदम पे मिले खुशी कि बहार आपको।
दिल देता यही दुआ बार बार आपको।
रोज डे मुबारक हो।

rose day funny quotes

चला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगा सच्चा Relation तो आयेगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास।
गुलाब सी कोमलता है तेरे हाथों में,

rose quotes in hindi

उसकी महक बसी है तेरी साँसों में,
तू यूँ ही खिली रहे जन्म-जन्म,
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में।

“फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में
छलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं
हम याद तुम्हारी मेरी ज़िन्दगी का
दूसरा नाम हो तुम।”हैप्पी रोज डे ।

मोहबत तो एक इत्तेफाक हैं।
ये तो दो दिलो का मुलाकात हैं।
मोहबत ये नहीं देखती की दिन
हैं कि रात हैं। इसमे तो सिर्फ
वफादारी और जज़्बात हैं।
रोज डे मुबारक हो।

आज से पावन Valentine Day
सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है,
सभी श्रद्धालु लड़के गुलाब के फूलों का,
सुंदर लड़कियों को Chocolate के साथ दान दे,
कृपा जरूर आयेगी

कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आँसू कभी ना आते है।

होता अगर मुम्कीन तुझे साँस बना कर रखते सिने में।
तु रुक जाए तो मैं नहीं मैं मर जाऊ तो तू नहीं।
रोज डे मुबारक हो।

rose day quotes for him

मेरे घर के आंगन में हजारों गुलाब खिलते है,
पुरे नजारे को लाजवाब मेहकाते है।
पर आज भी मुझे उसी मुरझाए हुवे गुलाब की मेहक पसंद हैं,
जो सालों से किताब में रहकर किसिकी याद दिलाता है।।

Rose Day Quotes in Hindi

status for rose day in hindi

आज सोचा की आपको जवाब क्या दू,
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दू,
कोई और फूल हो तो मुझको नहीं मालूम,
जो खुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या दू।

जिसे पाया ना जासावे वो जनाव हो तुम।
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम।
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन।
मेरी जिंदगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम।
रोज डे मुबारक हो।

Rose Day Quotes in Hindi

में तुम्हे क्या गुलाब दू,
तू खुद एक गुलाब हो।

इश्क में कोई दिल तोड़ जाता है,
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है,
जिन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूटकर भी दो दिलो को जोड़ जाता है।

गुलाब केवल दिल के लिए जाना जाता हैं।
एक भाषा में जैसे प्यार को चुपचाप बोलता हैं।
रोज डे मुबारक हो।

Read Also: चॉकलेट डे पर अनमोल विचार

कुछ ऐसा रिस्ता है तुमसे की,
साँस लेना तो छोड़ सकते है
लेकिन तुम्हे नहीं।
Rose Day Quotes

मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,
इसे महज एक फूल ना समझना,
मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।

कैसे कहू तू मिला नहीं नसीब से कुछ मुझको
मैने हा जब भी मांगा तेरी खुशी मांगी तुम्हें नहीं मांगा।
रोज डे मुबारक हो।

happy rose day in hindi

किताबो के पन्नो के बिच मेने
अपने प्यार के लमहो को सम्हाला है,
हाँ आज भी मेरे पास तुम्हारा दिया वो गुलाब है।

पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,
छोड़ भी नहीं सकता!!

दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल।
मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ नही।
रोज डे मुबारक हो।

तुम तो देकर गुलाब खुद गायब हो गए,
लेकिन में उन लमहो को कैसे भुलाओ,
जब मेने तुम्हारे गुलाब को मंगलसूत्र समझा था।

quotes on rose in hindi

वक्त और समझ किस्मत वालो को ही मिलता हैं।
कयोंकि वक्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती हैं
तो वक्त नहीं आती रोज डे मुबारक हो।

तुम क्यों इतना गुलाब मांगती हो,
जब तुम खुद एक महकता गुलाब हो।

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”
आप के बिना मैं रह नहीं सकता
Happy Rose Day

अरे पगली हम ने तो उसी दिन
अपनी जान मान ली थी।
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे
दिल को छुपकर देख लिया था।
रोज डे मुबारक हो।

rose day quotes hindi

गुलाब तो कुछ दिनों में मुरझाया जायेगा,
लेकिन जो गुलाब मेरे पास है
वो हमेशा महकता और खिलता है।

एक रोज उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़ |

जैसे गुलाब गुलाब के गुच्छे के बगैर नहीं रेह सकता।
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हे प्यार करता हूँ।
आप के बिना मैं नहीं रेह सकता।
रोज डे मुबारक हो।

तुम्हारे गोर अंग से जितना तो
खुदा ने कोई गुलाब नहीं बनाया।

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day

Read Also: टेडी बियर पर अनमोल विचार

बड़ी मुद्दत से चाहा हैं तूझे
बरी दुआओ से पाया हैं।
तुम्हें भूलाने का सोचु भी कैसे
किस्मत की लकीरो से तुझे चुराया हैं।
रोज डे मुबारक हो।

बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
Happy Rose Day

happy rose day quotes in hindi

आपके हाथो पे सदा खिलते गुलाब रहे।
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे।
हम आपके पास चाहे रहे या ना रहे।
आप जीसे चाहते हो हमेसा आपके पास रहे।
रोज डे मुबारक हो।

Rose Day Quotes in Hindi

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ,
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल,
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल,
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ,
जहाँ मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां।

Rose Day Quotes in Hindi

प्यार में इकरार तो किया मैने बहुत,
उसने पुछा तो मुझसे बहुत,
गुलाब हाथ में था लेकिन इकरार ना आया,
हेप्पी रोज डे

तुम कहती हो की गुलाब कितना सूंदर है,
और में कहता हूँ की
हाँ मेरा गुलाब कितना सूंदर है।

प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है।
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है।

जिस लड़के को गर्लफ्रेंड नहीं होती,
वो जलन के मारे रोज डे को डंडा लेकर,
शिवशौनिक बन जाता हैं,
हेप्पी रोज डे

Read Also: प्रॉमिस डे पर अनमोल विचार

happy rose day my husband

जब छुआ तूने मेरा गुलाब तो वो भी
शर्मा गया इस गुलाब को देखकर।

Rose Day Quotes in Hindi

चाँद को तोड़ दुगा सुरज को फोड़ दुगा,
तू एक बार हा कर के
देख बस पहले वाली को छोड़ दुगा,
हेप्पी रोज डे,

मेरे हाथ में गुलाब तो नहीं लेकिन
तुम्हारे पर होठो पर गुलाबी रंग तो है,
क्या उस गुलाबी रंग को में अपने मुँह से छू सकता हूँ।

सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ लेकिन,
कैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
तू जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब है,
तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूँ,
इतना खूबसूरत की जैसे एक गुलाब है,
अब गुलाब को कैसे मैं एक गुलाब भेजूँ?
हैप्पी रोज डे

वो अपने साथ मुझे कैद करके ले जाए,
खुदा करे मुझसे ऐसा कोई कसूर हो जाए,
हेप्पी रोज डे

तुम्हारे होंठ किसी भी गुलाब से भी ज्यादा गुलाबी है,
और जब तुम पानी पीती हो तो तुम्हारे
रसीले होठो को चूमने का मन करता है।
Rose Day Quotes

shayari happy rose day

माँगा था रब से तुमको इसलिए
आज में इजहार करता हूँ,
Rose Day वाले दिन
इस Rose से तुम्हे परपोज़ करता हूँ।

कहना तो पल दो पल का हैं,
कुछ ना कहने में अरसा लगता हैं,
हेप्पी रोज डे

में नहीं मानता Rose Day को क्युकी,
वो बेवकूफ मेरे साथ रोज
Rose Day मानती है।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
Wish You Prosperous Rose Day

गुलाब और कांटा दुख और सुख,
जुरे हुए हैं सब एक साथ,
हेप्पी रोज डे

rose day quotes for friends

किसने कहा नसीब में मेरे नहीं है वो,
आँखों को बंद कर लूं तो वो सामने आ जाए।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।

Rose Day Quotes in Hindi

अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब का फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता हैं,
जो इसे मसल कर फेक देता हैं,
हेप्पी रोज डे

ऐ कलम ज़रा रुक रुक केे चल,
क्या गज़ब का मुकाम आया है,
थोड़ी देर ठहर उसे दर्द ना हो,
तेरे नोक केे नीचे मेरे महबूब का नाम आया है।

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है –
Happy Rose Day

बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी,
जित कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी,
हेप्पी रोज डे

Read Also: हग डे पर अनमोल विचार

Rose Day Quotes in Hindi

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
Rose Day Quotes

Rose Day Quotes in Hindi

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है।

तालाश करो कोई तुम्हें मिल जाएगा,
मगर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा,
जरुर कोई तुम्हें चाहत के नजर से देखेगा,
मगर आँखे हमारी काहाँ लाएगा,
हेप्पी रोज डे,

rose day hindi sms

बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ

Rose Day Quotes in Hindi

बस वही जान सकता है
मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी
को पाने से पहले खोया है।

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते है,
अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क का इजहार करते है,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घड़ी तेरा इंतजार करते है।
Happy Rose Day

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रूला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दिप जले ज़िन्दगी में,
कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये,
हेप्पी रोज डे

अजीब है मेरा अकेलापन ना
खुश हूं ना उदास हूं,
बस खाली हूं और खामोश हूं।

जिन भाईयों के पास गर्लफ्रेंड है
उनको हैप्पी रोज डे
और जिनकी नहीं है
उनको रविदास जयंती
की बहुत शुभकामनाएं।
हैप्पी रोज डे ।

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में छँकता जाम हो तुम,
सिने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी ज़िन्दगी का दुसरा नाम हो तुम,
हेप्पी रोज डे

किसने कहाँ पगली तुझसे कि
हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो तेरी गुलाबी आखेँ पर मरते हैं,
जिस अदा से तू हमे देखती हैं,
हेप्पी रोज डे

Read Also: किस डे पर अनमोल विचार

quotes on rose in hindi

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

Rose Day Quotes in Hindi

होंठों से प्यार का फ़साने नहीं आते,
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,
ले लो ज़िन्दगी में दोस्ती का मजा,
फिर लैट के हम जैसे दिवाने नहीं आते,
हेप्पी रोज डे

बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम
रोज डे मुबारक हो

आज लोग इज्जत से
भाई कहकर बुलाते है,
फिर भी वो सुकुन नहीं मिलता
जो प्यार से वो पागल कहती थी,
हेप्पी रोज डे

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने.
हैप्पी रोज डे

हर दुआ कुबुल नहीं होती हर आरजू पुरी नहीं होती,
जिसके दिल में आप जैसे लोग रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती,
हेप्पी रोज डे

happy rose day sms hindi

यादों की बरसात लिए दुआयों
की सौगात लिए दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर,
आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़,
I LOVE YOU
हैप्पी रोज डे

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
I Love You & Happy Rose Day

महकती रहे तेरी जिन्दगी
खिले गुलाबो की तरह,
दिल में अपने बसा लो मुझे साँसों की तरह।

तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों से लगती है,
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हू,
जिन्दगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है।

Read Also: वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार

rose day quotes for love

कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,
मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको.
हैप्पी रोज डे

आपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
रोज डे मुबारक हो

Read Also

प्रपोज डे शायरी

चॉकलेट डे शायरी

टेडी डे शायरी

किस डे शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment