Home > Hindi Quotes > गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी कोट्स

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी कोट्स

Golden Words in Hindi for Life

Golden Words in Hindi for Life
Images :Golden Words in Hindi for Life

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी कोट्स |Golden Words in Hindi for Life

व्यक्ति अपनी जिंदगी को
तभी सफल बना सकता हैं
जब उसके इरादों में
उससे भी ज्यादा जान हो ।

“ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है
कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे…!”

“सफल लोग जब कुछ करते हैं,
तब अखबार में हेड लाइन बनता है !
और असफल लोग जब सफल बनते हैं,
तो इतिहास बनता है !!”

अपनी छोटी छोटी बाधाओं को
पार करना चाहिए क्योंकि
इंसान पहाड से नही छोटे पत्थरों
से ठोकर खाता है।

सपनों के चक्कर में जीना
भूल जाना अच्छा नहीं हैं।

इस जिंदगी ने मुझे क्या दिया है
और क्या नहीं यह तो में लोगो
को वक्त आने पर बता ही दूंगा।

“सारे वजन उठा कर देख लिए,
दाल रोटी ही सबसे भारी है…!”

“कामयाबी आपसे कुछ नहीं मांगता,
कामयाबी सिर्फ आपसे वक्त मानता है !”

बातें छोटी और काम बड़े करने चाहिए
क्योंकि दुनिया सुनती
नही मगर देख सब लेती हैं

जीवन; हम जो चाहे,
उसे देने के लिए बाध्य नही हैं।

अपनी जिंदगी को सवारना चाहता हूँ,
इसलिए में इस फरेबी
दुनिया से नाता नहीं रखता।

“आकाश की तरफ देखिये,
हम अकेले नहीं हैं…
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है
और जो सपने देखते हैं…
और मेहनत करते हैं
उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है…!!”

“इस दुनिया में इंसान
की हर चीज मिल जाती है,
लेकिन मिलती नहीं है,
तो सिर्फ खुद की गलती !”

लगातार महनत करने से
आपके हाथ वो चाबी लग जाएगी
जो किस्मत के ताले को खोलती हैं

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे
किसी ऐसे चीज में लगाने में है
जो इसके बाद भी रहे।

सफल हूँ आज क्योंकि जिंदगी के हर
मोड़ पर मेने अपनी चुनौतियों से लड़ना सीखा है।

“जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था…
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ…!!”

“चला है उस राह पर जहां खतरों से भरा है,
लौट कर आय तो हिसाब करके जाऊंगा,
हर एक को उसकी औकात दिखा कर जाऊंगा !”

लोगों की सुनने मे लापरवाह रहिए
और कर्म करने मे सतर्क रहिए

सभी लोग मरते हैं,
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।

अपने आदर्शों का पालन करना ही
मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।

“यदि तुम किसी चीज को अपने दिल से चाहते हो,
तो तुम उसे फसल भी कर सकते हो !”

Golden Words in Hindi for Life

जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर
समझा जा सकता है,
लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।

मुझे अपना जीवन शांत और सरल बनाना है
इसलिए आज मुश्किलों का
सामना करना सीख रहा हूँ।

“मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए…!!”

मुश्किल वक्त मे आराम करना
आपके लिए और ज्यादा
मुश्किलें खडी कर देता हैं

जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी हैं।

Read Also:- किरण बेदी के अनमोल विचार

मेरी आज की मेहनत ही मेरी
जिंदगी को सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है।

“समय को बर्बाद मत कीजिए,
क्योंकि समय ही एक ऐसी चीज है,
जो आप को सफल बना सकें !”

गलती करना मूर्खता नही हैं
गलती से सीख ना लेना सबसे बडी मूर्खता हैं

मेरे विचार ही मुझे जिंदगी में
आगे बढ़ने की राह दिखाते रहते है।

“जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी…!”

झूठे लोगो पर विश्वाश करके मैने
अपनी जीवन में यह तो सीख लिया है
की व्यक्ति अब किसी का सगा नहीं रहा।

खुशियां बांटने से दोगुनी हो जाती हैं और
दुख बाटने से आधा रह जाता हैं

मेरा जीवन अनमोल है क्योंकि इसको
अनमोल बनाने वाले मेरे विचार अभी जिंदा है।

“गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है…
खुदगर्जी जीभ की है कि
उसे मीठा पसंद है…!”

एक लालची आदमी को कुछ भेट देकर खुश
किया जा सकता है
कठोर आदमी को केवल हाथ जोडकर
एक मूर्ख को बस सम्मान देकर
एक विद्वान आदमी को पूरा सच बता कर.।

जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे
जरूरी यह है की आप खुश रहे,
बस यही मायने रखता हैं।

“मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है…
जो इंसान पूरी तरह जीता है…
वो किसी भी वक़्त मरने के लिए तैयार रहता है…!”

“रास्ता कितने भी खराब हो,
उस खराब रास्ते पर एक बार चलना सीख गया,
तो दुनिया के कोई भी तुम्हें गिरा नहीं पाएगा !”

ये उम्मीद करना कि दुनिया आपके साथ
अच्छा व्यवहार करेगी क्योंकि आप अच्छे हैं,
ये उम्मीद करने की तरह है कि सांड आपको
इसलिए नहीं दौड़ायेगा क्योंकि आप शाकाहारी हैं।

Golden Words in Hindi for Life

नकमियाबी में लोग आप पर हस्ते है,
और कामियाबी मिल जाने पर तालियाँ बजाते है,
लोग वही होते है बस मुखोटे बदल जातें है।

“रात जितना भी गहरा होते जाता है,
सवेरा उतना ही करीब आते जाता है !”

कौन क्या कर रहा हैं क्यो कर रहा है
कब कर रहा है इन सब से जितना दूर रहोगे
उतना ही अच्छा है।

नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे,
भले ही वह सबक आपके कल सीखे
हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो।

जीवन में कभी-कभी लोग औरो की हैसियत
बताते-बताते ये भूल जातें है
की कभी उनकी भी हैसियत वही थी।

जिनके इरादें महनत की
स्याही से लिखेंं होते है
उनकी किस्मत के पन्ने कभी
खाली नहीं होते।।

जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है
की कौन से पुल को पार करें
और कौन से पुल को नष्ट करें।

“सचमुच में हमारा कोई दुश्मन नहीं होता है,
हम खुद समय समय पर
अपने दुश्मन बनकर अपना नुक्सान कर जाते हैं…!!”

“कुछ लोग बड़े बेचैन रहते है,
जिन्हे हर बात याद रहती है !”

Read Also:-महेंद्र सिंह धोनी के अनमोल विचार

हारना सबसे बुरी विफलता नही है
कोशिश ना करना ही सबसे बडी
विफलता हैं

व्यक्ति जिस प्रकार से सोचता है
उसका जीवन भी उसी
प्रकार से व्यतीत होता है।

“किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले…
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो…!!”

“तेरा नाम होगा तो सब तुजे देखेगा,
लेकिन तेरे सुलगना कोई नहीं देखेगा !”

जीवन आनंद लेने के लिए है,
सहने के लिए नहीं।

हर सुबह व्यक्ति को अपना उज्वल
भविष्य बनाने का अवसर मिलता है।

जीवन कितना लम्बा होगा
ये हमारे हाथ मे नहीं हैं
जीवन कितना अच्छा होगा
ये हम तय करते हैं

जीवन में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है
जो असंभव हो,
बस फर्क आपकी सोच का होता है।

“जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं
उसे अपनी ताकत का
कभी अहसास नहीं होगा…!”

“सफलता की राहों में ठोकर तो खाना ही है,
लेकिन ठोकर खाकर जिसने खड़ा हुआ,
वही इंसान सफलता पा सकता है !”

कभी कभी बहुत छोटे छोटे
निर्णय ही हमारे जीवन को
हमेशा के लिए बदल देते है।।

आपके जीवन का निर्णय आपके
आलावा कोई और बेहतर नहीं ले सकता।

“जीवन में किसी की
निंदा या फिर
बुराई मत करो…!!”

“तुम पर गुझरी तो आह,
हम पर गुझरी तो वाह !”

Golden Words in Hindi for Life

हल्की फुल्की सी होती हैं ये जिन्दगी
बोझ तो ख्वाहिशों का होता हैं

जीवन में सफल होने का एक मात्र उपाय यही है है
की आपके हौसले हमेशा बुलंदियों को छुए।

“हमेशा वह इंसान सफल
नहीं होता जो आगे चलता है,
कभी-कभी पीछे चलने वाले
भी सफल हो जाते हैं !”

भगवान अगर दे तो उसे कोई
छीन नहीं सकता और
भगवान जिसे छीन ले उसे
कोई दे नहीं सकता।।

जिंदगी में आप जितनी बार प्रयास करेंगे
उतनी ही बार आप कुछ नया प्राप्त करेंगे

Read Also:-सचिन तेंदुलकर के अनमोल विचार

“देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते है…!”

“समय के साथ अच्छा व्यवहार करो,
तो उसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा !”

गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
– ब्रूस ली

व्यक्ति का जीवन साधारण तब तक रहता हैं
जब तक उसने अपना कोई भी
लक्ष्य निर्धारित नहीं किया हुआ होता।

“जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता…!!”

स्वाद और संवाद दोनो ही
ठीक होने चाहिए
स्वाद खराब तो शरीर को नुकसान
संवाद खराब तो संबंधों को
नुकसान

व्यक्ति का सिर्फ एक दृड़ संकल्प ही
उसकी जिंदगी बदलने के लिए काफी होता हैं।

“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है…
लेकिन इसका मतलब यह नहीं
की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है…
अपने रास्ते खुद चुनिए
क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…!!”

जिनकी नजरों मे आप अच्छे हैं
उनके लिए आप अच्छे ही
रहेंगे
जिनकी नजरों मे आप बुरे हैं
उनकी नजरों मे अच्छा
बनना व्यर्थ है
आप खुद को बदल सकते है
लेकिन उनके नजरिये को
नही।।

जीवन में अगर महानता पानी हैं
तो उसके लिए संघर्ष करना होगा।

“श्मशान के बाहर लिखा था कि मंज़िल तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते !
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते !!”

सारे सबक किताबों मे नहीं होते
कुछ अच्छे सबक सिर्फ़ ठोकरें
ही सिखा सकती हैं।

अपने जीवन में उन लोगो की कदर जरूर करे,
जो आपके बुरे रवैये के बाद
भी आपसे प्रेम की भावना रखते हैं।

“तुम कभी नीचे गिर कर तो देखो,
कोई नहीं आएगा तुम्हें उठाने !
और एक बार खड़े हो जाओ,
तो सारी दुनिया लग जाएगी तुम्हें गिराने में !!”

जिस प्रकार श्रम करने
से शरीर मजबूत होता हैं
उसी प्रकार से कठिनाइयों
से मस्तिष्क सुदृढ़ होता
हैं।।

मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे-अच्छों को बदल देती हैं।

Golden Words in Hindi for Life

“क्यों बैठे हो अच्छा वक्त के तलाश में,
अच्छा वक्त आता नहीं बनाना पड़ता है !”

सच केवल आलोचना मे छिपा होता हैं
प्रसंशा मे तो झूठी बाते होती हैं

“आजाद रहिये विचारों से लेकिन
बंधे रहिये संस्कारों से…!!”

“इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
लेकिन इंसानियत कोई कोई जन्म होता !”

महनत एक ऐसी चाबी हैं
जो कामयाबी के दरवाजे को
खोल सकती हैं।।

व्यक्ति अपने जीवन में तभी सुखी रह सकता हैं
जब उसके पास चुनौतियों से लड़ने का साहस होगा।

“जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं…!!”

कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं,
जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं
और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं।

“निकले हम दुनिया के शेयर करने में,
तो पता चला की हर एक शक्स अकेला है,
जो दूसरे पर भरोसा करते हैं !”

Read Also:-एलन मस्क के अनमोल विचार

गिरते हुए पत्ते भी बताना
चाहते है कि
अगर बोझ बनोगे तो
अपने भी गिरा देगें।।

जीवन में केवल उसी व्यक्ति से मित्रता करना
जो आपके सुख एवं दुःख दोनों
परिस्तिथियों में आपके साथ खड़ा रहे।

“सोच
अच्छी होनी चाहिए…
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं…!!”

वक्त और शब्द दोनो का इस्तेमाल
बडे ही सावधानी से करें क्योंकि
ये ना तो दोबारा आते हैं और
ना ही सुधारने का मौका देते हैं।

जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो।

आपके बहाने कभी भी आपको
एक सफल जीवन व्यतीत नहीं करने देंगे।

दौलत सिर्फ रहन सहन के तरीक़े बदलती हैं
बुद्धि, तकदीर और नियत नहीं

धैर्य रखिये! आसान बनने से
पहले सभी चीजें कठिन होती हैं।

“भरी हुई जेब आपको कई
गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको
जिंदगी के कई मतलब समझाती है…!!”

“यदि आप किसी ऐसे इंसान को ढूँढरहा है,
जो आपकी जिंदगी बदल दे,
तो उस बक्त आप खुद के
चेहरा आईना में देख लीजिए !”

जीवन में कभी भी किसी का कर्ज अपने पास ना रखे,
क्योंकि वह उसे जताने में जरा भी समय नहीं लगता।

“कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं,
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया
के डर से अपने फैसले बदल देते हैं…!!”

जीवन में सभी के साथ प्रेम की भावना रखना,
क्योंकि द्वेष की भावना व्यक्ति को हमेशा ले डूबती हैं।

“बुराई की खासियत है
की वो कभी हार नहीं मानती,
और अच्छाई की खासियत ये है,
की वो कभी हारती नहीं !”

थोड़ी कमी रखना खुद में क्योंकि
ज्यादा फर्क नहीं होता पूर्ण और शून्य में।

जीवन में जब भी आप सही रास्ते पर
चलेंगे तो लोगो की सिर्फ एक
ही कोशिश होगी आपको रोकना।

“भरोसा स्टीकर की तरह होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए…!!”

“दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है…
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती…!!”

“अगर तुम लोगों की परवाह करना छोड़ दोगे,
तो तुम्हें लोग तकलीफ देना भी छोड़ देगा !”

हम अपनी ग़लतियों के लिए
बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं;
और दूसरों की ग़लतियों के
लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश।
– पॉल सी

“बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही…
दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर
आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है…!!”

ज़िन्दगी एक किताब है
और ऐसे हजारों पन्ने है,
जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं।
– कैसंड्रा क्लेयर

जिंदगी में ऐसी कोई भी मंजिल नहीं हैं
जहाँ पहुंचने का रास्ता उपलब्ध ना हो।

“इंसान जिंदगी में दो व्यक्ति तो कभी भूल नहीं सकता,
एक वो है जो मुसीबत में साथ देता है,
और एक वो जो मुसीबत में साथ छोड़ देता है !”

मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो
वो लोग करते है जो इसे संभाल कर रखते हैं।

“जिंदगी में दो ही लोग असफल होते हैं….
–एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं,
–दूसरा वो जो करते हैं पर सोचते नहीं…!!”

“जिंदगी में सफल वो होता है,
जो सब कुछ खोकर भी हार नहीं मानता !”

लोग ज़िन्दगी भर भौतिक दुनिया में हर चीज़ के
पीछे भागते रहते है और वह यह पता लगाना भूल जाते है की,
सबसे महान खजाना तो उनके भीतर ही हैं। – रोंडा बर्न

“जिंदगी हमें सिर्फ एक बार मिली है,
इसका महत्व समझो वरना
समय निकलने पर अपने आप से
कहोगे यह तो में कर सकता था !”

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैं;
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत।”

Golden Words in Hindi for Life

जो समय चला गया वो
वापस कभी नहीं आता,
इसलिए जो चल रहा हैं
उसमे अपना बेस्ट देना सीखे।

जीवन में अगर खुद आगे बढ़ना हैं
तो नए-नए विचारों से खुद में उर्जां भरते रहिये।

“लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना…
क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है…!!”

“दुनिया के हर लोग तुम्हें एक दिन छोड़ सकता है,
लेकिन ज्ञान एक ऐसी चीज है जो तुम छोड़ सकते हो,
लेकिन ज्ञान तुम्हें कभी नहीं छोड़ी छोड़ेगी !”

Read Also:- आज का सुविचार

ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है
और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं।

नसीब के भरोसे के बजाए अगर आप
अपन कर्म पर विश्वाश करते हैं,
तो आपको आपके कर्म आपको जरूर सफल बनाएंगे।

“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है…!!”

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।

“तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है अवतार नहीं…
गिर,उठ,चल,दौड़ फिर भाग
क्योंकि जिंदगी छोटी है इसका कोई सार नहीं…!!”

“किसी चीज को पाने के लिए जिद होना जरुरी है,
परन्तु ऐसी चीज के लिए जिद मत करना
जो ना काम की है ना राम की है,
वह आपके लिए व्यर्थ ही है !”

जो लोग समझदार होते हैं वो दूसरों के साथ
उलझने के बजाए खुद को
सुधारने में अपना समय बिताते हैं।

“अगर आप रेत पर अपने कदमो के
निशान छोड़ना चाहते है तो..!
एक ही उपाय है,
अपने कदम पीछे मत खिचिए…!”

“भीख और सीख
ठोकरें खा कर ही मिलती है…!”

“कड़ी मेहनत का फल मिलने में थोड़ा समय लगता है,
परन्तु इसका फल सदैव मीठे से भी बढ़कर होता है !”

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी
पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।

“लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं…
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया?…!”

“आपके कर्म ही
आपका भविष्य तय करते है !”

जिंदगी में आपकी कामियाबी इस बार निर्भर करती हैं
की आप कामियाबी के लिए कितने भूखे हो,
क्योंकि एक शेर जब भूखा होता हैं
तो दुगनी रफ़्तार से भागता हैं।

“महानता कभी न गिरने में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है…!!”

आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता

Golden Words in Hindi for Life

ये जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती हैं
इसलिए इसे युही जाया ना जाने दे।

“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है…
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ
जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…!!”

यकीन हैं मुझे की मेरा वक्त भी
बदलेगा और मेरी खुशियां भी मुझे नसीब होंगी।

“जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की
वजह दूसरों को मानते है…
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को
मिटा नहीं सकते…!!”

मशरूफ रहने का अंदाज़
तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं

“आज जो दर्द सह रहे हो,
कल वो आपकी ताकत होगी…!”

Read Also:-सम्मान पर सुविचार

जीवन में आपसे कौन मिलेगा
ये समय तय करेगा
जीवन में आप किससे मिलेंगे
ये आपका दिल तय करेगा

लाइफ में वो इंसान आपकी कदर कभी
नहीं करेगा जिसके लिए आप हमेशा झुकते हो।

“अभी जो जिंदगी आप जी रहें हो,
यकीन करो! बहोत से लोंगो
के लिए वो भी एक सपना हैं…!”

अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उन लोगो के साथ रहना
जो आपकी कद्र नही करते

भरोसा रखिये आपका आने
वाला कल बेहद खूबसूरत होगा।

“जिंदगी कुछ इस तरह जीना
कि तुम्हे इसका अफ़सोस कभी ना हों,
बल्कि अपने अंतिम पलों में
मुस्कुराकर कहो मज़ा आ गया…!!”

हौंसला होना चाहिए बस
zindagi तो कही से भी शुरू हो सकती है

हर व्यक्ति की जिंदगी में एक ऐसा इंसान
जरूर होता हैं जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता हैं।

जिंदगी में जीने के लिए नजरो की
नहीं बल्कि नजारो की आवश्यकता होती हैं।

अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को
मानने से आपकी परेशानियां
कभी कम नहीं हो सकती हैं।

जीवन में ज्ञान एक खजाना हैं
और अभ्यास इसकी चाभी,
अगर यह खजाना प्राप्त करना हैं
तो अभ्यास करते रहिये।

किसी ख़ाब को दिल से देखो तो
सारी दुनिया उसे पूरा करने में जुट जाती है।

जीवन में उन साथियों को कभी मत
छोड़िये जो दिल से अमीर हो जेब से नहीं।

“आप ठहर गए तो चलेगा पर
आपकी सोच नहीं ठहरना चाहिए,
क्योकि आपकी सोच ठहर गयी
तो ज़िंदगी बिना सोच के गुजर जाएगी…!!”

Golden Words in Hindi for Life

“अगर अच्छा वक्त देखना चाहते हो तो,
बुरे वक्त के साथ लड़ना सीखो…!!”

जिंदगी एक चुनौती हैं और
उसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

“कुछ बनाना है तो काबिल बनो,
कमियाबी तो पीछें-पीछें आयेंगी…!”

नींद में देखे गए सपनों से बड़े वो सपने होते हैं,
जिनके सुरूर में हम नींद खो बैठते हैं।

Read Also :- कैलाश सत्यार्थी के अनमोल विचार

“समय की कीमत इंसान को तब पता चलती है
जब उसका वक़्त पूरा होने को चलता है…
पर जो वक़्त पर वक़्त की कीमत समझ जाते है
वही जीवन को सही से जी पाते है…!!”

जिसे कोई नहीं सुधार पता
उसे अक्सर वक्त सुधार देता हैं।

“रुलाते तो सभी हैं अगर कोई तुम्हारे लिए रोए
उसे ज़िन्दगी में कभी मत खोना…!!”

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है

आज का कठिन परिश्रम आपको एक
सुखी जीवन व्यतीत करने का सामर्थ्य रखता हैं।

कभी मतलब के लिए तो कभी दिखावे के लिए
हर कोई खेले जा रहा हैं अपनी ज़िन्दगी के लिए

चुनौतियां हमारे जीवन में कच्चे माल की तरह होती हैं,
जो हमें सपने बुनने और जीवन के
उद्देश्य निर्धारित करने में सहायक होती हैं

ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है
जितनी बार प्रयोग करोगे
पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे

“जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते…!!”

जीवन में चुनौतियों से बचने का कोई विकल्प नहीं है,
इसलिए या तो उनका सामना करना सीखें या हार मान लें।

“गलतियाँ भी होंगी, गलत भी समझा जाएगा…!
ये ज़िंदगी है जनाब यहाँ तारीफ़े
भी होंगी और कोशा भी जाएगा…!!”