Home > Hindi Quotes > किरण बेदी के अनमोल विचार

किरण बेदी के अनमोल विचार

Kiran Bedi Quotes in Hindi

kiran bedi biography in hindi

Read Also: किरण बेदी का जीवन परिचय

किरण बेदी के अनमोल विचार | Kiran Bedi Quotes in Hindi

“महिलाओ को हमें सशक्त बनाने की जरुरत है
उन्हें ऐसे पद पर पहोचने की जरुरत है
जहा उन्हें त्याग करने की बजाये चुनाव करना पड़े.”

“सदाचार, शराफत और नैतिकता ही
असली सैनिक है।”

कहीं भी आतंकवाद
मानवता के लिए खतरा है।

“मैंने अपने अन्दर हमेशा वंछित लोगो के लिये जीने
का और उनकी सेवा करने का उत्साह पाला है.”

मैंने हमेशा से अपने अन्दर वंचित लोगों के लिए
जीने और सेवा करने का उत्साह पाला है .

“राष्ट्रिय क्रांति उस दिन आयेगी जिस दिन हम में से
हर एक खुद को पुलिस समझेगा।”

बिना शाशक और शाशित के बीच की दूरी
कम किये भ्रष्टाचार को नहीं मिटाया जा सकता।

मैं कभी अपनी पहले की उपलब्धियों की वजह से स्थिर नहीं हुई हूँ,
क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत कुछ किया जाना है
और अभी ग्रैंड फिनाले बाकी है।

“ऐसे लोग समय के साथ अपने जीवन को चार्ज
नही करते बाद में समय उनपर लाठी-चार्ज करता है।”

मौजूदा दृष्टिकोण में प्रबल बदलाव
के बिना सम्बन्ध नहीं बन सकते .

आगे बढ़ने के लिए खुद से
चुने गए अभ्यास हैं।

Kiran Bedi Quotes in Hindi

“हम खुद के घर, पडोसी, सोसाइटी, ग्राम और
स्कूल से बदलाव की शुरुवात कर सकते है.”

वो कितनी बड़ी राष्ट्रीय क्रांति होगी
अगर हम्मे से हर कोई खुद को शाशित करने लगे

“संचालक और संचालन के बीच के अंतर को
कम करने बिना हम भ्रष्टाचार को कम नही कर सकते।”

“जिंदगी में मेरा उद्देश्य यही है की कुछ भी असंभव नही है,
कोई भी लक्ष्य असंभव नही है – किसी भी लक्ष्य को हासिल
करने के लिये हमें सिर्फ कोशिश करने की जरुरत है.”

“काम करने से मुझे ख़ुशी मिलती है,
और मेरे हर एक काम में मै कुछ नया
ढूंडने की कोशिश करती हु।”

समृद्ध आधुनिक पलस्तर सबसे पुराने
पेशे को फलने -फूलने देगा …
और जब सौदा बुरा होगा तो महिलाएं
बेईमानी होने का रोना रोयेंगी.

मेरी कार्यसूची में अब कुछ भी अधुरा नही है,
मै वही करती हु जो मै दिन में कर सकती हु.
जैसी यदि मै आज मरूंगी भी तो मै
कुछ भी अधुरा नही छोडूंगी।”

जो लोग समय रहते अपने जीवन का चार्ज नहीं ले लेते
वे समय द्वारा लाठी चार्ज किये जाते हैं।

“प्रचलित रवैये के बिना हम
लोगो से नहीं जुड़ सकते.”

हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों ,
आस – पड़ोस की जगहों , बस्तीयों ,गावों,
और स्कूलों से कर सकते हैं

“मेरे लिये जिंदगी का नया
अध्याय शुरू हो चूका है!”

आचार्संघिता, शालीनता और
नैतिकता असली सैनिक हैं।

Kiran Bedi Quotes in Hindi

काम मुझे ‘ख़ुशी’ देता है और हर एक
शुरुआत स्वयं की खोज का एक रास्ता है।

“कुछ भी हो जाये लालच और दबाव को
अपने करीब न आने दे क्योकि जिंदगी में “फिर कभी”
और “लेकिन” के लिये कोई जगह नही होती।”

“जबतक देश की महिलाये देने की जगह हमेशा
लेने के पद पर विराजमान रहेगी,
तब तक उन्हें लगातार अन्याय सहन करना होगा।”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment