Home > Shayari > ईगो शायरी

ईगो शायरी

Ego Shayari In Hindi

Ego Shayari In Hindi
Images :-Ego Shayari In Hindi

Ego Shayari In Hindi |ईगो शायरी

मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी
की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर
क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता

किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं,
जिसे हम देखे और वो पूरा ना हो …

हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे Hatke,
जिसे देखते ही DiL को लगे 440 वॉल्ट Ke Jatke।

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं!

अच्छे होते हैं बुरे लोग,
जो अच्छा होने का
नाटक तो नहीं करते.

किसी ख्वाब की इतनी Aukat नहीं के,
हम देखे और पूरा ना हो।

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश
रहेजब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों

‎Free में हम किसी को
‎स्माइल‬ तक नहीं देते, ‎
दिल‬ तो ‪बहोत‬ दूर की बात हैं…..

हर स्त्री, पुरुष के साथ बराबरी चाहती है,
मगर इस शर्त के साथ कि चूहे, छिपकली
और कॉकरोच के साथ पुरुष अकेले ही निपटेगा।

आदमी की दिलेरी खून में होती है,
इसके कैप्सूल नहीं मिलते

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा
जितनी उसकी औकात थी….

खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना,
जब सामने बादशाह हो।

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है

घमंड चाल बदल देता है और Akad रास्ते !
Akad है तो, Side का रास्ता Pakad।

तेरी नादानियों पर ख़ामोश था मैं,
और तूने मुझे कमज़ोर समझ लिया..

अँधेरे अब नहीं डसते, उजाले वार करते है,
वो दुश्मन भी नहीं करते, जो मेरे यार करते है..

जुक के बात करने की आदत बना ले,
काफी फायेदे में रहोगे, क्युकी आज भी
आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही हे।

Read Also: दूरियों पर बेहतरीन शायरी

बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर जो
मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ

आजकल के लोग वफादार कम और
अदाकार ज्यादा हो गए हैं.

ओ Pagli मेरा Face अपने अन्दर
Install मत करना वरना
Tera Dil Hang हो जायेगा।

एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे
दोस्तो दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो

सभी हीरो नहीं बन सकते। हीरों के गुजरने पर
तालियां बजाने के लिए भी तो,
कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है।

तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह

कभी ना कभी किसी ना किसी मोढ पर वो मिलगे,
जो हमारे Photo
को अपना Wallpaper बनाएगी…

मोहब्बत मै जबरदस्ती अच्छी नहीं होती,
जब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जाना।

शहर भर मेँ एक ही पहचान है ‘हमारी’
सुर्ख आँखे,गुस्सैल चेहरा और नवाबी अदायेँ’

कुछ तो रहम कर मेरे Dil पर,
Dil मेरा,
1GB Ka और याद तेरी 128 GB की…..

दिल तुजको दिया है पगली, ‪ ‎
जान तो अभी भी ‪ ‎
Friends के नाम पर है।

फिक्र तो तेरी आज भी करते है..
बस जिक्र करना छोड दिया !

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा हमारी तबाही का,
तुमने देखा कहा है मुझे,
शाम होने के बाद…….

पगली हमारे Bhai K Look की बात ना कर
आज भी लडकिया देख के, अपनी अपनी
सहेलीयो ये कहती है कि देख मेरे वाला जा रहा है।

बुलाती है मगर जाने का नहींये दुनिया है इधर जाने
का नहींमेरे बेटे किसी से इश्क़ करमगर हद से
गुज़र जाने का नहींज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखोचले हो
तो ठहर जाने का नहींसितारे नोच कर ले जाऊंगामैं खाली हाथ
घर जाने का नहींवबा फैली हुई है हर तरफअभी माहौल
मर जाने का नहींवो गर्दन नापता है
नाप लेमगर जालिम से डर जाने का नहीं

काटता है तो काट जाय सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम
पर समझौता हमारे बस की बात नहीं….

Aukat कि बात मत कर ए-दोस्त,
तेरी बंदुक से ज्यादा लोग
हमारी आंखो से डरते है।

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,जितनी तुम जाम
में लिए बैठे हो,उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

Ego Shayari In Hindi

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं,
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैं…..

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में
शामिल कोई दूसरा ना हो।

हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों
खुद की मंजिल हुई गवा बैठोगे

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये नींद खोना पड़ता है…..

लोग कहते हैं कि सुधर जाओ वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी.
हम कहते है, ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है
पर हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जायेगी।

शतरंज के खेल में क़ुर्बानी पायदों की दी जाती हैं
ताकि राजा सलामत रहें. इसलिए ज़िंदगी में
अपने आपको किसी का पायदा ना बनाये.

अक्सर वही लोग उठाते है उंगली हम पर,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…..

औकात की बात मत कर पगली,
हम तो Autograph
देने के लीए 10-11 आदमी रखते है।

मंजिल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो attitude में जीकर,
शान से मरना है.

चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को,
संभालने की भी एक हद होती हैं….

अरे Pagli तेरी 1 Smile के लिए हम
Duniya भुला देंगे, तो सोच तेरे
1 आँसू के लिए कितनों को सुलादेंगे।

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल
कर आएगा,जो नहीं है
उसे अपना खौफ लाएगा !

Read Also: एक लाइन शायरी

मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
आज जो मुझे देखके हंसते है ,
वो कल मुझे देखकर सलाम करेंगे…

हुकुमत हमारा ‪Khwab है,
पर गुलामी भी ‪लाजवाब है,
अगर तुम लङकियां ‎शबाब हो,
तो हम लङके भी ‪नवाब हैं।

ये जो लडकियां मुझे BAD बॉय कहती है ,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !

हम बुरे ही सही अब.. जब अच्छे थे
तब कौन से मैडल मिल गए….!!

भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है।

*****

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी ,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !

झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ना तो लाश की पहचान होती है….

Ego Shayari In Hindi

तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं।

शायरियों का बादशाह हूँ,
और कलम मेरी रानी है,अल्फाज
मेरे गुलाम है,बाकि रब की महरबानी है.

जो आदमी Limit में रहता हैं,
वो ज़िन्दगी भर Limit में ही रह जाता हैं…..!!

Akad उतनी ही दिखा जितनी तेरी Aukat है,
तेरा Ego तो 2 दिन की कहानी है,
मेरी Akad तो खानदानी है।

सर झुकाने की आदत नहीं है,आँसू बहाने की
आदत नहीं है,हम खो गए तो पछताओगे बहुत…
क्योंकि हमे लौट कर आने की आदत नहीं है.

कमियाँ तो बहुत है मुझमे,
है किसी में औकात तो ,
निकाल कर तो दिखाये..

हम को खरीदने की कोशिश मत करना, हम उन
पुरखो के वारिस है, जिन्हो ने ‪ ‎
मुजरे में हवेलिया दान कर दी थी।

Read Also: नफरत शायरी

हक़ से अगर दे दो,
नफरत भी कबूल है हमे,खैरात में
तो हम…तुम्हारी महोब्बत भी न ले.

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमे पा ना सकी,
वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे……

Akad वाली लडकिया दूर रहे हमसे,
क्यूंकि अकड़ हम सहते नहीं
और Bhaav हम देते नहीं।

ये बदमाशी की बातें सोच समझ कर किया कर बेटे,
क्योंकि जिन किताबों से तूने सीखा है
वो किताब मैंने ही लिखी है !

*****

कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता हैं,
और हार कर जीतने वाले को लोग बाज़ीगर कहते हैं……!

दोस्तों के दिलो में और दुश्मनो की
खोपड़ी में रहना आदत हे हमारी।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

Ego Shayari In Hindi

दीदार की चाहत हो तो नजरें तीखी रखना,
क्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’
कब बदल जाए कोई नहीं जानता..

फ्री में हम किसी को ‪ ‎
स्माइल तक नहीं देते, ‪ ‎
दिल तो ‪ ‎बहोत दूर की बात हैं

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

इतना भी घमंड न कर
अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा
चर्चा तो मेरी हार का है .

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खत्म ,
अब जिस तरह की दुनियां उस तरह के हम

Attitude तो अपना भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया सो भुला दिया,फिर
बस एक ही शब्द याद रहता है,
हु आर यू?

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगों के जब
महफ़िल में कदम रखते हैं..

मेरी तरह रहना है तो,मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख

Read Also: चाहत शायरी

वैसे हम रहते तो है सिंपल टाइप,पर जब
हम मूड में होते है,
तो सुलतान भी सलूट ठोकता है.

माँ जब मेरे लिए दुआ करती है,
रास्ते की हर ठोकर मुझे सलाम करती हैं…….!!

क्यों बनूं मैं किसी और के जैसा,
जमाने में जब कोई मुझ सा नहीं

लोग हमसे जल रहे हैं,
लगता हैं अपने सिक्के भी
इस शहर में चल रहे हैं……!!

मंजूर है वो डगर,
जहां Attitude से हो सफर।

******

जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी है और आगे भी रहेगा,
मेरा कोई Calendar की तारीख
नहीं जो हर दिन बदल जायेगा………!!

नाम इसलिए उँचा हैं..हमारा… क्योंकि……
हम ‘बदला लेने की नही ,’
बदलाव लाने, की सोच रखते हैं..

जंग लगी तलवारों पर अब धार चढानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए है,
शायद उनको उनकी औकात याद दिलानी होगी……!!

हम बुरे ही भले अब..
जब अच्छे थे तब कौन
से मैडल मिल गए

Ego Shayari In Hindi

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़े नवाब कहते हैं………..!

अच्छे होते हैं बुरे लोग…
जो अच्छा होने का नाटक तो नहीं करते॥

रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है……

जँहा से तेरी बादशाही खत्म होंती हैं,
वहाँ से मेरी नवाबी शुरू होती हे……….!!

सिरफिरा लड़का हू मैं ज़रुरत
पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हू..

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मैं दुबारा मौका नहीं देता……..!!

हजारों नामुकम्मल हसरतों के बोझ तले…
ऐ दिल तेरी हिम्मत है, जो तू धङकता है…

सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हैं……..!!

आदत हमारी खराब नहीं बस
जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है.

बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत,
जहां से गुजरता हुं,
लोग जलने लगते हैं…….!!

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा।

कुत्ते भोंकते हैं अपना वजूद बनाये रखने के लिये,
और लोगों की खामोशी
हमारी मौजूदगी बया करती है……..!!

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हैं,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है……..!!

फ्री में हम किसी को ‎स्माइल तक
नहीं देते, ‎दिल तो ‪बहोत दूर की बात हैं…

गुलामी तो आज भी हम
अपने माँ बाप की ही करते हैं,
दुनियां के लिए तो कल भी
दादा थे और आज भी हैं……..!!

हम वहीँ है जो दूसरों को दर्शाते हैं.
इसलिए हमें इसमें सावधानी बरतनी चाहिए॥

जब तु चलती है तो जमाना ‎रुक‬ जाता है,
लेकिन मैं जब चलता हुँ तो जमाना ‎झुक‬ जाता है……..!!

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ!!

घमंडी लड़कियाँ मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि,
मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नहीं ………..!

मैं महारानी हूँ तुम्हारी सलतनत
की हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी !!

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं ।

Read Also: आँसू शायरी

मेरे दिल को यूँ कैद ना कर,
ऐ पगली हम दिल के नवाब है,
तेरे पिंजरे के पंछी नहीं………!!

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा
जितनी उसकी औकात थी…

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद-बूंद तेजाब है,
गिर जाये तो दुनियां जल जाये…….!!

प्यार करता हूँ, इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करूँगा तो जिक्र भी नही होगा!!

मुझे लड़की चाहिए Kurkure
जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो…..!!

हमको बैंकों के घोटाले से कोई फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि अपना एकाउंट तो सिर्फ फेसबुक पर है…

*****

Oyy पगली,
प्यार करता हुं इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करता तो जिक्र भी नहीं करता…..!!

मेरा प्यार Five Star जैसा है,
एक बार ‪खायेगी‬ तो ‎खो जायेगी‬……..!!

“जानु” बोलने वाली लड़की हो या ना हो,
पर “ओये हिरो” बोलने वाली माँ जरूर है…

हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है……..!!

Ego Shayari In Hindi

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!

देख ‎पगली‬ तू जितना भी English बोल ले,
लेकिन 1 दिन तुझे ‪Urdu‬ में बोलना
ही पड़ेगा – क़ुबूल हैं, क़ुबूल हैं, क़ुबूल हैं

देख पगली हम उस College में पढने जाते है जहाँ,
Girls क्या Teacher
भी कहती है कल क्यु नहीं आया……!!

वो बोली तुम मेरी गली मैं क्यू नहीं आते,
मैंने कहा Pagli‬ रोजाना ससुराल जाना ठीक नहीं……..!!

बहुत अच्छा लगता है झुक कर तुझे Kiss
करना एक तो मै लंबा Smart
और तू छोटी Cute बार्बी डॉल…

उसने मुझसे कहा कि, चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया बेवफा न हो जब तक……!!

देख पगली ना मैं शायर हूँ, ना मैं कायर हूँ,
मैं तो बस तेरे दिल का amlifayer हूँ…..!!

ना POLICE में रिपोर्ट होती है ना
अदालत कोट होती है, जब BHAI
की PHOTO अपलोड होती है,
TO बस विस्फोट होती है

भले ही तू BLUE EYES की तरह CUTE दिखती हो
पर तू BEAUTIFUL तब तक
नहीं जब तक तेरे HERO हम नहीं.

पगली‬ तू सिर्फ Status देख,
प्यार तो अपने आप हो जायेगा…….!!

DP छोड़, Status छोड़,
Last Seen देख़ छुट्टी पर जा रहा हूँ,
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक़्त तो लगेगा…….!!

मेरी GF बोली की तुम्हरी आदते अच्छी नही,
मैने कहा बेबी शरीफ तो बच्चे होते हैं,
हम तो दादागिरी में ही अच्छे लगते है.

तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी,
अब तो नफरत की बात है सोच ले तेरा क्या होगा……..!!

हमें शादी का कोई शौक नहीं है,
कसम से, ये तो आने वाले
बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए……..!!

Read Also: लम्हा शायरी

क्यूट सा चहेरा मेरा कमीनी सी नज़र तेरी,
इतनी प्यारी हु में के कही नज़र ना लगे तेरी.

स्टेटस का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी है
अल्फाजमेरे गुलाम है,
बाकी रब और मेरे DOSTOकी महेरबानी है.

मुझे बना के वो ‪‎खुदा‬ भी सोच में पड गया के,
इस पगले‬ के लिए ‎पगली‬ कैसी बनाऊ……!!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!

Ego Shayari In Hindi

जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों,
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे !!

हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो,
शेर पैदा होते हैं …. बनाए नहीं जाते

मैं इतनी कामयाबी हासिल करूँगा की,
तुझे माफी माँगने के लिए भी
लाईन में खड़ा होना पड़ेगा……….!!

तू किसी और के Naseeb में है या बनेगी Naseeb मेरा,
मुझको तो बस Sirf इतना पता है,
मैं हूँ तेरा Hero…….!!

अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है ।

पगली‬ तेरी पसंद ही इतनी ‪सड़ी‬ है,
तभी तो हमारे‬ साथ नहीं ‪खड़ी‬ है………..!!

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए..
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !

घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि
“गंगाधर” ही “शक्तिमान” है…….!

सुन तू हीरो लगता हैं,
हीरो क्यों नहीं बनता…….!!

ज्यादा ‪‎Smart बनने की
कोशिश मत कर पगले क्योंकि,
मेरे ‪‎बाल‬ भी तेरे ‪‎औकात‬ से लंबे है……….!!

अगर कोई लड़का मुझे Purpose करता है तो,
उसे मैं Reject करती हूँ,
लेकिन उसकी Choice को मैं Salute करती हूँ………..!!

Read Also

किस्मत शायरी

ब्रोकन हार्ट शायरी

दर्द भरी शायरी

दीदार पर शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment