Home > Hindi Quotes > एटिट्यूड पर अनमोल विचार

एटिट्यूड पर अनमोल विचार

Quotes on Attitude in Hindi

Quotes on Attitude in Hindi
Images :-Quotes on Attitude in Hindi

Quotes on Attitude in Hindi | एटिट्यूड पर अनमोल विचार

“तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!”

हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!

बहुत खूश रहता हू आजकल मैं,
क्योकि अब मैं
उम्मीद खुद से रखता हू औरो से नहीं।

“ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता !
जागो उठो और इसे खुद बदलो !!”

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.

अकड़ की भी
औकात होती है।

“अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं !
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं !!”

बेमतलब की दुनिया
का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

आग भी क्या अनमोल चीज़ है,
बातों से ही लग जाती है।

“खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें !
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!”

फेसबुक पर लड़किया
जितना attitude दिखाती हैं
न उससे ज्यादा खूबसूरत लड़किया तो
हमारे खेत में गेहू काटने आती है.

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे
बोलना नहीं आता !
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !!”

बोलने की आदत नहीं
करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो
आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.

बहुत वक्त के बाद आया है
ये वक्त।

“हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ !
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा !!”

अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते.

मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है,
कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया।

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी ,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !

दरिया बनकर किसी को
डुबाना बहुत आसान है,
मगर जरिया बनकर
किसी को बचाए तब बात बने।

“मुझे समझने के लिये !
आपका समझदार होना ज़रूरी है !!”

Read Also: सकारात्मक अनमोल विचार

किसी ने मुझसे कहा इतने
ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के
भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.

आजकल हर कोई अपना बनता है,
लेकिन सिर्फ बातों से।

“सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास !
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं !!”

मत करो मेरी पीठ के
पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में.

अपनी शख्सियत का भाला मैं क्या मिसाल दू यारो,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए,
मुझे बदनाम करते-करते।

“इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक
जाऊं !!”

*****

रूठा हुआ है मुझसे इस बात
पर ज़माना कि शामिल नहीं है
फितरत में मेरी सर झुकाना.

मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है।
देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।

Quotes on Attitude in Hindi

“जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!”

धन भी रखते है, गन भी रखते है,
और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना,
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.

सिर्फ कपडे ही नहीं
सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए।

“अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन !
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न
मोहब्बत !!”

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.

बेशक तुम्हारे बिना जिन्दगी काट सकते है।
लेकिन जिन्दगी जी नहीं सकते,
ऐसा मैं बिलकुल नहीं मानता।

Read Also: मुस्कान पर अनमोल विचार

“जीत हासिल करनी हो
तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
क़िस्मत की रोटी तो
कुत्तों को भी मिला करती है !!”

बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है.

*****

ख्वाहिशो का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है,
बेहतर है हम ज़रुरतो की गली में मुड जाये।

“तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से !
मोहब्बत तेरी रूह से की
इसलिए मांगते हैं खुदा से !!”

Quotes on Attitude in Hindi

शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी
भी अखबारों में छप जाए.

आजकल रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,
सच बोलने से टूट जाते है।

“इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना !
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते
थे !!”

हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर
बैठकर चिंगारी से खेलना !

हम अपनी मिशाल खुद है,
किसी और जैसा बनने
की तमन्ना भी नहीं करते।

“इसी बात से मेरी शोहरत
का अंदाज़ा लगा लेना !
मुझे वो सलाम करते हैं
जिन्हें तुम सलाम करते हो !!”

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,
समझ नहीं आता कि
किताब लिखू या हिसाब लिखूँ .

Read Also: प्रेरणादायक अनमोल विचार

सँवरना ही है तो किसी की नजरो में सँवरिये,
कांच के आईने से खुद का मिजाज पूछा नहीं करते।

“इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल
सकती !
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है !!”

है सियत तो इतनी हैं की..
जब आंख उठाते हैं
तो नवाब भी सलाम ठोकते है.

*******

सीधा चेहरा इतिहास गहरा।

“पहले भी बता चुका हूँ फिर सुनले !
सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा जहाँ ठोकता
है !!”

Quotes on Attitude in Hindi

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया.

मुझे कुछ अफ़सोस नहीं कि
मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था,
मैं उस वक्त भी मुस्कुराता था
जब मुझे रोना चाहिए था।

“मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु !
उस दिन जीतने वाले से
ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों !!”

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं.

इकट्ठा कर लिए है
हथियार बहुत लड़ने वालो ने,
जमा करते जो इतने
फूल दुनिया महक जाती।

“किसी के पैरो मे गिरकर
क़ामयाबी पाने से अच्छा है !
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों !!”

ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है

यकीन करना सीखो,
सक तो सारी दुनिया करती है।

“किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता
हमको !
वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर !!”

सून पगली मेरा स्टाइल मेरा ऐटिटूड
तेरी औकात से बाहर है
जिस दिन तू ये जान जाएगी उस दिन जान से जाएगी.

Read Also: आज का सुविचार

आप जितना कम बोलेंगे,
आपकी उतनी ही सुनी जाएगी।

“गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ-बाप की करते हैं !
वरना दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह
थे और भी हैं !!”

ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो,
क्योंकि पगले मेरे बाल भी तेरी औकात से बड़े हैं.

मुझे तो दुआओ में आना है,
सपनो में तो हर कोई आता है।

“अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की !
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल
देते हैं !!”

******

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.

महोब्बत, महोब्बत चाहती है,
मेहरबानी नहीं।

“जो बेहतर होते हैं
उन्हें इनाम मिलता है !
जो बेहतरीन होते हैं
उनके नाम पर इनाम होता है !!”

खून में उबाल आज भी खानदानी है.
दुनिया हमारे शौक की
नहीं Attitude की दीवानी है.

Quotes on Attitude in Hindi

कुछ लोग तो इतने गरीब होते है
कि उनके पास देने के लिए कुछ नहीं होता,
तो वो धोका दे देते है।

“मेरे होठों पे कभी उसका नाम तो कभी सिगरेट
का साथ !
मेरे होठों ने सदा चिंगारियां ही पसंद की !!”

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का.

मेरी आँखों से जो गिरता है वो दरिया देखो,
मैं हर हाल में खुश हू मेरा नजरिया देखो।

“मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब !
लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता !!”

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.

हम तो दुश्मन की सकल देखकर
उसकी औकात बता देते है।

Read Also: क्रोध पर अनमोल विचार

“सुन रे ! पगली मेरे पास Attitude है !
तेरे बाप का पैसा नहीं जो ख़त्म हो जाएगा !!”

समझा दो उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी
दहशत हमारे ही नाम की ही है.

“मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की !
क्योंकि शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते !!”

जिस तरह हर सवाल
का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान
हमारी तरह नवाब नहीं होता.

******

खुलेआम दुश्मनी कर लो,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करो।

“हक़ से अगर दो तो
नफ़रत भी क़ुबूल है हमें !
ख़ैरात में तो हम
तेरी मोहब्बत भी न लें !!”

Quotes on Attitude in Hindi

जैसे शेर की आहात जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारे स्टेटस लोगो
की औकात दिखा देते है !

चेहरा तो साफ़ कर ले
आईने को गन्दा बताने वाले,
हर वक्त सामने वाला ही
ख़राब नहीं हुआ करता।

“भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो !
लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है !!”

हम अपना Attitude
तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर
राज़ करके हम दिखाएंगे.

नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं,
जो तुम पर जाया करू।

“उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है !
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!”

हम थोडे से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लग गये.

जमीन पर रहकर आसमा
को छूने की फितरत है,
पर किसी को गिरा कर
उपर उठने का शोक नहीं।

“खैरात में मिली ख़ुशी हमें पसंद नहीं !
हम अपने ग़मो में भी रहते हैं
नवाबो की तरह !!”

Read Also: आध्यात्मिकता पर सुविचार

अजीब सी आदत और
गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत
बहुत शिद्दत से करता हूँ.

लोग जल जाते है मेरी मुस्कान पर,
क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की।

“दर्द तो नसीब से मिलता है मेरी जान !
औकात तो तुम्हारी भी नहीं मुझे तड़पाने की !!”

जुबान कड़वी ही सही पर साफ़ रखता हूँ,
कौन, कहाँ, कब बदल गया
सबका हिसाब रखता हूँ !

अपने जीवन को उस तालाब की तरह
बनाओ जहा शेर भी पानी पिए और
बकरी भी पानी पिए लेकिन सर झुका कर।

“जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें !
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के क़ाबिल नहीं
समझता !!”

तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस Attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं.

मुझे जिन्दगी से जो मैंने कबूल किया,
मैंने किसी चीज़ की फर्माहिश नहीं की।

*******

“तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया !
वरना तू सुर्खियों में रहें
इतनी तेरी औकात कहाँ !!”

जिन्दगी में अच्छे लोगो की
तलाश मत करो खुद अच्छे बन जाओ,
शायद आपसे मिलकर
किसी की तलाश पूरी हो जाये।

“तुम ख़ुश क़िस्मत हो कि हम तुमको चाहते हैं !
वरना हम वो हैं जिनके ख़्वाबों में भी लोग
इजाज़त लेकर आते हैं !!”

हमारा नाम और काम,
दोनों इतने खतरनाक है.!
की, नाम से लोग डरते है,
और काम से दुनिया.

Quotes on Attitude in Hindi

माना की ओरो के मुकाबले
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हू कि खुद को
गिराकर कुछ उठाया नहीं मैंने।

“तुम ज़िन्दगी में आ तो गये हो मगर याद रखना !
हम जान दें देते हैं मगर जाने नहीं देते !!”

जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है !

गुरूर में इंसान को कभी इंसान नजर नहीं आता,
अपनी छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नजर नहीं आता।

“तू मोहब्बत है मेरी इसलिए तो दूर है !
अगर ज़िद्द होती तो शाम तक बाहों में होती !!”

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से
ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है.

तेरे पापा से कह दे कभी
हमारा इलाका घूम कर
देखे सिर्फ नाम ही काफी है
उनके जमाई का.

“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा हमने !
वरना खेल तो इतने खेले कि कभी हारे नहीं !!”

तेरा Attitude मेरे
सामने Chillar है,
क्यूकी मेरी Smile
कुछ ज्यादा ही Killer है.

“सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों में !
वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है !!”

जहाँ कदर न हो अपनी
वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो
चाहे किसी का दिल.

“तेवर तो हम वक़्त आने पर दिखाएंगे !
पूरा शहर तुम खरीद लो उस पर हुक़ूमत हम
चलाएंगे !!”

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.

“दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे !
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर चलेंगे !!”

सुन पगली जिसकी फितरत थी
बगावत करना
हमने उस दिल पे हुकूमत की है.

“दूर जा रहे हो तो शौक से जाना बस इतना याद
रखना !
मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीं है !!”

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है.

“हमारी रगों में वो खून दौड़ता है !
जिसकी एक बूंद तेज़ाब पर गिर जाए तो ते
ज़ाबभी जल जाए !!”

मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !

“सुनो जिसकी आदत थी बग़ावत करना !
हमने उस दिल पर भी हुक़ूमत की है !!”

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्योकि दोस्त के खिलाफ
चाल चलना हमे आता ही नहीं है.

“हमारे जीने का तरीक़ा थोड़ा अलग सा है !
हम उम्मीद पर नहीं ज़िद्द पर जीया करते हैं !!”

ये जो लडकियां मुझे BAD बॉय कहती है ,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !

Read Also: जीवन पर बेहतरीन सुविचार

“जंग लगी तलवारों पे अब धार चढ़ानी होगी !
कुछ लोग औक़ात भूल गये हैं उनको हमारी याद
दिलानी होगी !!”

मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते.

ख्वाहिश भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पुरा करने के
लिए दिल जिद्दी होना चाहिए.

“शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए !
तो इसका मतलब ये
नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे !!”

हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए.

“बादशाह नहीं बाज़ीगर
से पहचानते हैं लोग हमें !
क्योंकि हम रानियों के
सामने झुका नहीं करते !!”

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते है !

“मिल सकें आसानी से
उसकी ख़्वाहिश किसे है !
ज़िद्द तो उसकी है
जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं !!”

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते है.

“मुझको पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं !
मैं वो किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह
जज़्बात लिखें हैं !!”

वो दिल ही क्या जो किसी
के लिए धड़के ही नही,
वो Attitude ही क्या
जो किसी को खटके ही नही.

******

तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी.

“मेरे मिजाज़ को समझने के
लिये बस इतना ही काफ़ी है !
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता
जो हर किसी के हो
जाए !!”

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के
मुश्किलें भी शर्मिंदा है.

“बारूद जैसी है अपनी शख्सियत !
हम जहाँ से गुज़रते हैं
लोग जलना शुरू कर देते हैं !!”

समझदारो की इस दुनिया में
हम पागल लोग ही अच्छे है,
हम अपने ख्वाब तोड़ देते है
पर किसी का दिल नहीं तोड़ते.

“बादशाह बनकर हुक़ूमत
करने का शौक़ नहीं है मेरा !
मैं बस इंसानियत से
दिलो पर राज करना चाहता हूँ !!”

वो साथ होते तो सुधर भी जाते,
छोड़कर उसने हमे आवारा बना दिया !

“मोहब्बत किसी से करनी हो
तो हद में रहकर करना !
हद से ज़्यादा चाहोगे
तो टूट कर बिखर जाओगे !!”

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.

“खून में वो उबाल आज
भी खानदानी है !
दुनिया हमारे शौक़ की
नहीं तेवर की दीवानी है !!”

मेरा ऐटिटूड तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है.

“आज भी हारी हुई बाज़ी खेलना पसंद है हमें !
क्योंकि हम तक़दीर से ज़्यादा खुद पर भरोसा
रखते हैं !!”

भाभी किसकी बनेगी,
ये तो वक़्त आने पे बताएँगे.
लाइन तुम मार लो बेटा.
पटा कर हम ले जाएँगे.

“बदमाशी की बात मत कर हमने छोड़ दिये हैं
लड़ाई झगड़े !
वरना तेरे जैसो को तो हम बिना वजह ही पीट देते
थे !!”

हम दुश्मनों को भी
बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस
नज़रों से गिरा देते हैं.

Quotes on Attitude in Hindi

“ज़रा सी तरक़्क़ी लोगो की ये बयां करती है !
कि वक़्त बदलते ही लोग अपनी औकात भूल
जाते हैं !!”

“लोग अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं मेरी आदतों से !
रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ !!”

हैसियत तो इतनी हैं की.
जब आंख उठाते हैं
तो नवाब भी सलाम ठोकते है.

“तुझसे मोहब्बत तेरी
औकात से ज़्यादा की थी !
अब बात नफरत की है
तो सोच तेरा क्या होगा !!”

शरीफो की शराफत
और हमारा कमीनापन
किसी को अच्छा नहीं लगता.

“बादशाह अकेले चलकर ही बनूँगा मैं !
यहाँ साथ चलने वाले अक्सर धोखा देते हैं !!”

अजीब सा ख़ौफ़ था
उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में
हमारे जूतों के निशान देखे थे.

“बात ये नहीं कि हम में दम नहीं है !
बस दम देखने की तेरी औकात नहीं है !!”

दुश्मनों को सज़ा देने
की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस
नज़रों से गिरा देता हूँ.

“हमारा अंदाज़ा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा !
क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता है
तूफानों का नहीं !!”

हम तो दिल के बादशाह है,
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की है.

“लोगो से कहदो हमारी तक़दीर से जलना छोड़ दें !
हम घर से दौलत नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते
हैं !!”

हिसाब अपनी मोहब्बत का मैं क्या दूँ
तुम अपनी हिचकियो
को भी कभी गिना करो.

“ख़ामोशी का अपना एक
अलग ही मज़ा होता है !
पेड़ों की जड़े फड़फड़ाया
नहीं करती मेरे दोस्त !!”

बदला तो वो लेते है
जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है.

“वो करो जो आपका दिल करें !
ज़िन्दगी आपकी है
किसी के बाप की नहीं !!”

Read Also: अकेलापन पर सुविचार

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं.

“मुझे चाहने वालो की तादाद बढ़ती जा रही है !
नफरत करने वालो
अपनी दुआओं में असर लाओ !!”

जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का.

“सुन तू जिसे आज
कल जानू बोलती है न !
वो मुझे बाप बोलते थकता नहीं !!”

बादशाह तो मैं कहीं का भी बन सकता हूँ पर,
तेरे दिल की नगरी में
हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ और है.

******

“एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी !
उस दिन शोर कम और खौफ ज़्यादा होगा !!”

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं
पर चर्चे हमारे होते हैं.

“मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना !
सर झुकाकर चलता हूँ
तो सिर्फ खुदा के डर से !!”

“बेटा तुझमे और मुझमे बस इतना फ़र्क है !
तू जिनके सामने चलता है न उनकी हमारे सामने
नहीं चलती !!”

Quotes on Attitude in Hindi

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.

“अगर मैं औकात देखकर मोहब्बत करता तो !
तुम मेरे आस पास भी नहीं होते !!”

मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें
जिन किताबों से तुमने मोहब्बत
सीखी वो किताबें हमने लिखी है.

“चाहत से फ़तेह कर लेते हैं
हर किसी के दिल को !
हम ऐसे सिकन्दर हैं जो लश्कर नहीं रखते !!”

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते
पगली स्माइल तो बहुत दूर की बात है.

अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है.

जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.

ऐटिटूड तो है पर बिना किसी
बात के शो नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते.

अगर लगता हैं तुम्हे गलत हू मैं
तो सही हो तुम
थोड़ा अलग हूँ मैं.

जंगल मे जब शेर चैन कि नींद सोता है, तो
कुत्तो को गलतफेमी हो जाती हे कि,
इस जंगल मे अपना राज है.

अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे,
तो ये सोचकर भूल जाना की
तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो.

अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,
बुरा बन गया तो झेलने
की औकात नहीं तुम्हारी.

attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम
प्लेयर बनना चाहते हो और मै गेम चेंजर

कद्र हमारी भी करेंगे एक
दिन ज़माने वाले देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो.

दिल तो कुतो के पास भी होता है,
लेकिन छाती ठोक के चलना है,
तो हमारी तरह जिगरा चाहिए.

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब अपने साथ अपने
भाई खड़े हो जाते है.

शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.

सुधरी हे तो बस मेरी आदते
वरना मेरे शौक
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment