Home > Shayari > शिक्षा पर स्टेटस

शिक्षा पर स्टेटस

Educational Status in Hindi

Educational Status in Hindi
Images :-Educational Status in Hindi

शिक्षा पर स्टेटस | Educational Status in Hindi

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसे आप दुनियां को
बदलने के लिए उपयोग कर सकते हो !!

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है
जिसका उपयोग आप दुनिया
को बदलने के लिए कर सकते हैं |

जो इन्सान दिल से Study करता है,
उसकी इज़्ज़त समाज में बढ़ जाती है

शिक्षा सभी के जीवन में सफलता की कुंजी है,
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर
स्थायी प्रभाव डालते हैं,
जिससे वह अपने जीवन में सफ़ल होते हैं !!

ज्ञान में एक निवेश सबसे
अच्छा ब्याज देता है।

जिस इन्सान का नाम
Educate लोगों में आता है,
उसका धन अपने आप ही बढ़ जाता है

ज्ञान ही शक्ति हैं,
जानकारी स्वतंत्रता है,
प्रत्येक परिवार और समाज
में शिक्षा प्रगति का आधार है !!

शिक्षा का उद्देश्य एक खुले दिमाग
के साथ एक खाली दिमाग को बदलना है।

अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान !!
शिक्षा से ही बन सकता हैं, इन्सान महान !!

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है,
मुझे बस जूनून की हद तक उत्सुकता है !!

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं।

जिस जगह ज्ञानी है
उस जगह ही सुख हैं हमने ज्ञान
नही लिया तो पूरी जिंदगी
ही दुःखदायक होती है

बौद्धिक विकास जन्म के
समय शुरू होना चाहिए
और मृत्यु के समय ही
समाप्त होना चाहिए |

बुझाने लगी हो आंखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार
उबड़ रही हो साँस तेरी, दिल करता हो चमत्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
‘रण विजयी’ बनता वही,
जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास’..

सीखने के लियी जूनून पैदा कीजिये,
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको
जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है !!

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति का
हर जगह सम्मान किया जाता है।
शिक्षा सुंदरता और युवाओं को हरा देती है।

Read Also: संदीप माहेश्वरी के प्रेरक और प्रेरणादायी विचार

लाख कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार हो
के नाराज़ कभी मत बैठना दिल में चिंता ना कर बढ़ते रहना
आगे हमेशा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंज़िल चीटिया
भी गिर-गिर कर ही अपनी मंज़िल पा लेती है ||

शिक्षा केवल जीवन की तैयारी नहीं है,
बल्कि शिक्षा ख़ुद ही एक जीवन है !!

शिक्षा का महान उद्देश्य
ज्ञान नहीं बल्कि क्रिया है।

किताबों से कुछ पाता भी हूँ,
और कुछ खोता भी हूँ,
में थकता भी हूँ,
फिर भी चलता हूँ, गिरता भी हूँ,
फिर से संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये सपने देखता भी हूँ !!

शिक्षा भविष्य के लिए
पासपोर्ट है,
लेकिन उन लोगों के लिए जो
आज इसकी तैयारी करते हैं !!

एक ही व्यक्ति जो शिक्षित है
वह वही है जिसने सीखा है …
सीखना और बदलना।

******

Education वहीं जो
इंसान को महान बनाती है
व्यर्थ है वो शिक्षा जो
इन्सान को आतंक बनाती है।

शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं,
बल्कि मूल्यों का सही ज्ञान होना है !!

अगर लोग मूर्खतापूर्ण काम नहीं करते,
तो बुद्धिमान कुछ भी नहीं करेंगे।

जल को बर्फ में, बदलने में टाइम लगता हैं,
सूर्य को रौशनी करने में टाइम लगता हैं

जब तक शिक्षा मकसद
केवल नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर
ही पैदा होंगे मालिक नहीं !!

एक आदमी के लिए यह सीखना असंभव है
कि वह क्या सोचता है
कि वह पहले से ही जानता है।

तुम मेहनत करों, तेरी किस्मत
में जो लिखा है वो भी बदलेगी

शिक्षा वह नींव है, जिस पर हम अपने
आने वाले कल का निर्माण करते हैं !!

सीखने से मन कभी नहीं थकता।

Educational Status in Hindi

श्रद्धा ज्ञान देती हैं, नम्रता मान देती हैं,
योग्यता स्थान देती हैं,पर तीनों मिल जाए तो
इन्सान को हर जगह पे सम्मान देती हैं !!

शिक्षा भीतर से आती है, आप इसे विचार करके,
प्रयास करके और संघर्ष करके प्राप्त कर सकते हैं !!

शिक्षा की जड़ें कड़वी हैं,
लेकिन फल मीठा है।

जो पहले पढ़ता है
वही दुनिया वालों को पढ़ाता है,
आज जो मेहनत कर रहे
वो कल रंग जरुर आयेगी

शिक्षा हम सभी को अँधेरे से
प्रकाश की ओर लें जाती है !!

शिक्षा जीवन के लिए तैयारी नहीं है;
शिक्षा ही जीवन है।

माता-पिता की नसीहत को
लोग अक्सर भूल जाते हैं,
मगर उनकी वसीयत को
लोग कभी नही भूलते..

शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की बढ़ोतरी
और सच्चाई का प्रसार करना है !!

Read Also: भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

शिक्षा अपने आप को या
अपने आत्मविश्वास को खोए
बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है।

तुम हर दिन मंदिर जाओं
लेकिन भगवान कभी नही
मिलेगा, बिना पढ़े हुऐ,
कभी ज्ञान नही मिलता..

आप एक छात्र हैं,
आप कोई मास्टर नहीं हैं,
आपको हमेशा आगे चलते रहना होगा !!

वे मुझे रोक नहीं सकते। मैं
अपनी शिक्षा प्राप्त करूंगा,
अगर यह घर, स्कूल, या कहीं भी हो।

जो इन्सान सच्ची बातों को जान लेगा
उसका नाम ही ज्ञान चंद रहता हैं,
जो अपने परिश्रम से जो
कुछ कर दिखाए वही महान हैं

शिक्षा का सबसे बेहतरीन
परिणाम सहनशीलता है !!

जो आदमी कुछ भी नहीं पढ़ता है वह उस
आदमी से बेहतर शिक्षित है
जो अखबार के अलावा कुछ नहीं पढ़ता है।

ऐसे तो लोग कुछ भी बोल कर
निकल जाते हैं, लेकिन जब हालात
बदल जाएँ, तो वहाँ लोगों के
बोलने की भाषा भी बदल जाती हैं

*******

शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है,
लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी
और दिखावा उसे ख़त्म कर देता है !!

मेरे लिए शिक्षा वही है जो
शिष्य की आत्मा में पहले से मौजूद है।

कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का अधिकार दिलाती है
Education से ही मिल सकता हैं,
सबसे बड़ा सम्मान..

शिक्षा समृद्धि और प्रतिकूल परिस्थितियों
में एक शानदार आभूषण है !!

सीखना विफलता से शुरू होता है;
पहली विफलता शिक्षा की शुरुआत है।

इन्सान को अपने ज्ञान का
अभिमान तो होता हैं,
असली ज्ञान वही हैं
जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता हैं

अपना आपा और
आत्मविश्वास को खोये बिना,
कुछ भी सुन सकने की
योग्यता ही शिक्षा कहलाती है !!

Educational Status in Hindi

आप हमेशा एक छात्र रहे हैं,
एक गुरु कभी नहीं।
तुम्हे आगे बढ़ते रहना है।

इंसानों की आंखे तो एक
जैसी होती हैं लेकिन
सब का देखने का
अंदाज़ कुछ अलग ही होता हैं

नये ज़माने के शिक्षक का
काम जंगलों को काटना नहीं,
बल्कि रेगिस्तान को सींचना है !!

शिक्षा का पूरा उद्देश्य दर्पण
को खिड़कियों में बदलना है।

कीमत हर एक छोटी सी चीज
की होती हैं परन्तु ज्ञान
की कोई कीमत नही होती हैं..
ज्ञान लेना पड़ता है

सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं,
एक बुद्धिमत्ता और दूसरा चरित्र !!

एक अच्छी शिक्षा ही
बेहतर भविष्य की नींव है।

सभी माता-पिता का सपना होता है
की अपने बच्चों को खूब पढ़े लिखे..
और अपना खुद का व्यापार
करके ग़रीबों का अत्याचार ना करे

Read Also: प्रेरणादायक अनमोल विचार

बच्चों को सिखाइये कि
कैसे सोचा जाए,
ये नहीं कि क्या सोचा जाए !!

ज्ञान आपको एक अंतर
बनाने का अवसर लाएगा |

अब फैसले मैं, अपने
तन-मन से लूँगा, जब तक
पढ़ना चाहता हूँ
तब तक मैं खूब Study करुंगा

शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है,
जो एक पीढ़ी से दूसरी
पीढ़ी को दी जाती है !!

एक राष्ट्र की मुख्य आशा अपने
युवाओं की उचित शिक्षा में निहित है |

इन्सान की पढ़ाई-लिखाई
कभी बेकार नहीं जाती है,
पढ़ाई ही मेहनत की रोटी
कमाना सिखाती है |

शिक्षा की जड़े काफी कड़वी होती हैं,
लेकिन इसके द्वारा प्राप्त किया
हुआ फ़ल बहुत ही मीठा होता है !!

*******

प्रत्येक छात्र सीख सकता है,
बस उसी दिन, या उसी तरह नहीं |

शिक्षा ही वो माध्यम है जो,
कर्तव्य मार्ग को बताती है,
अच्छा कौन बुरा है कौन ?
इन सब का बोध कराती है !!

एक शिक्षक केवल दरवाज़ा
ही खोल सकता है,
लेकिन उस दरवाज़े के अन्दर
प्रवेश आपको ख़ुद ही करना होगा !!

जितना अधिक मैं पढ़ता हूं, जितना अधिक
मैं प्राप्त करता हूं, उतना ही निश्चित है
कि मैं कुछ भी नहीं जानता हूं।

जो माँ-बाप अपनी बेटियों
की Study पर ध्यान देते है,
वो उन्हें जीवन भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं

Educational Status in Hindi

परिवर्तन ही सच्ची शिक्षा का
अंतिम परिणाम है !!

शिक्षा मनुष्य को
नैतिक बनाने की कला है।

परीक्षा में पेपर सब अच्छे से करते है,
पता नही.. परिणाम
इतना ख़राब क्यों आते हैं ?

वर्तमान समय में बिना शिक्षा को प्राप्त किये
कोई भी व्यक्ति आकाश की
बुलंदियों तक नहीं पहुँच सकता !!

शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे
दरवाजे को खोलने की कुंजी है।

परीक्षा के रिश्ते भी अजीब निराले होते हैं,
जो Questionआये,
वों ही Compulsory हो जाते हैं

भविष्य में वो अनपढ़ नहीं
होगा जो पढ़ ना पाए,
बल्कि अनपढ़ वो होगा जो ये
जान पाए कि सीखा कैसे जाता है !!

शिक्षा बच्चे को उसकी क्षमताओं
का एहसास कराने में मदद कर रही है।

परीक्षा के वक्त पढ़ते है
सब बन के उल्लू,
इसलिए मिलता हैं
बाबा जी का घंटा..!!

शिक्षा का उद्देश्य है, युवाओं को ख़ुद को
जीवन भर शिक्षित करने
के लिए तैयार करना है !!

Read Also: सत्य पर अनमोल विचार

दुनिया की प्रगति शिक्षा पर
लगभग पूरी तरह निर्भर करती है।

छोटी सी लाइफ और
बड़ा सा रास्ता मेरी जगह
कोई परीक्षा देकर उसका भला हो

शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है,
बल्कि शिक्षा ख़ुद ज़िन्दगी है !!

शिक्षा सभ्यता का प्रसारण है।

लिखना पढ़ना छोड़ दे
बंदे Govt. Job पर रख आस,
चादर उठा और आराम से
सो जा इश्वेर करेगा पास..

सच है, अल्प ज्ञान ख़तरनाक है,
लेकिन फिर भी ये पूर्ण रूप
से अज्ञानी होने से बेहतर है !!

शिक्षा नेतृत्व की जननी है।

*******

ना बेवफ़ाई होगी,
ना वफ़ा की बाते होगी इश्क
जिससे भी होगा वो परीक्षा के बाद ही होगा

एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए “A”
का मतलब सिर्फ तीन डंडे होता हैं !!

शिक्षा हमारे बच्चों को सही
चीजों की इच्छा करना सिखा रही है।

परीक्षा वाली रात को किताबें मुझे.. देखती रही,
और नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया और परीक्षा
वाली रात को फिर ये Genius बिना पढ़े सो गया

Educational Status in Hindi

केवल एक चीज़ जो मुझे सीखने में
हस्तक्षेप करती है वो है मेरी शिक्षा !!

शिक्षा हमें सुधारने के लिए और हमारी
दुनिया की मदद करने के लिए
हमारे भीतर एक आग जलाए।

परीक्षा के दिनों में सुख किसने देखा..
दुनिया वाले कहते हैं
Good Number लाओ
इन्हें कौन समझायें ये सब मोहमाया हैं ?

जीवन में केवल वही वास्तविक असफलता है,
जिससे आपने कोई सीख नहीं ली !!

यदि आप ध्यान देते हैं
तो आप हर दिन कुछ सीखते हैं।

ज़िम्मेदारियाँ ही इंसान को
शिक्षित करती हैं !!

शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का
नहीं बल्कि मूल्यों का ज्ञान है।

बिना शिक्षा के कॉमन सेंस होना,
शिक्षा प्राप्त करके भी कॉमन सेंस
ना होने से हज़ार गुना बेहतर है !!

एक पुस्तक की सामग्री शिक्षा की शक्ति रखती है
और यह इस शक्ति के साथ है
कि हम अपने भविष्य को आकार दे
सकें और जीवन को बदल सकें।

पहले भगवान ने बेवकूफ़ लोग बनाए,
वो अभ्यास के लिए था,
फिर उन्होंने स्कूल बोर्ड्स बनाए !!

शिक्षा ही सब कुछ है- शिक्षा ही आपकी शक्ति है,
जो कुछ भी आप करना चाहते हैं उसके
लिए शिक्षा जीवन में आपका रास्ता है।

वो जो स्कूल के दरवाज़े खोलता है,
जेल के दरवाज़े बंद करता है !!

शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसे
कोई आपसे दूर नहीं ले जा सकता है।

शिक्षा का मकसद है, एक खाली
दिमाग़ को खुले दिमाग़
में परिवर्तित करना !!

जब लड़कियों को शिक्षित किया जाता है,
तो उनके देश अधिक
मजबूत और समृद्ध होते हैं।

Read Also: सकारात्मक अनमोल विचार

शिक्षा ने एक ऐसी बहुत बड़ी
आबादी पैदा की है,
जो पढ़ तो सकती है, लेकिन ये
नहीं पहचान सकती कि क्या पढ़ने लायक है !!

शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की उन्नति
और सत्य का प्रसार है।

जो अपने सीखा है उसे भूल जाने के
बाद जो भी याद रह जाता है वो शिक्षा है !!

एक पढ़ा-लिखा दिमाग हमेशा
जवाब से ज्यादा सवाल करता है।

केवल एक चीज जो मेरी शिक्षा में
हस्तक्षेप करती है, वह है मेरी शिक्षा।

एक शिक्षित व्यक्ति को बहुत ही
आसानी से शाषित किया जा सकता है !!

गरीब वह शिष्य होता है
जो अपने गुरु से आगे नहीं बढ़ता।

शिक्षा सुंदरता और जवानी
दोनों को हरा सकती है !!

आप एक छात्र को एक दिन के लिए सबक सिखा सकते हैं;
लेकिन अगर आप उसे जिज्ञासा पैदा करके सीखने
के लिए सिखा सकते हैं, तो वह सीखने की प्रक्रिया
तब तक जारी रखेगा जब तक वह रहता है।

अमेरिका इतना ज़्यादा शिक्षित होता जा रहा है
कि अज्ञानता एक नयी बात होगी,
मैं कुछ गिने चुने लोगों में रहना चाहूँगा !!

******

सिखाना दो बार सीखना है।

शिक्षा का मतलब ये नहीं है
कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है
या आप कितना जानते हैं, शिक्षा का मतलब ये है
कि आप जो जानते हो या जो नहीं जानते
हो उसमें अंतर कर पाना !!

एक व्यक्ति का दिमाग, नए विचारों से खिंचा हुआ,
अपने मूल आयामों पर कभी नहीं लौट सकता है।

बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए,
लेकिन उन्हें ख़ुद को शिक्षित होने के
लिए भी छोड़ देना चाहिए !!

यात्रा, छोटे प्रकार में,
शिक्षा का एक हिस्सा है;
बड़े, अनुभव का एक हिस्सा है।

सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये,
यदि आप ऐसा कर लेंगे तो
आपका विकास कभी नहीं रुकेगा !!

बाइबल का गहन ज्ञान कॉलेज
की शिक्षा से कहीं अधिक है।

किसी सेना की तुलना में शिक्षा
स्वतंत्रता के लिए एक बेहतर सुरक्षा है !!

शिक्षा हमारी अपनी अनभिज्ञता
की एक प्रगतिशील खोज है।

Educational Status in Hindi

शिक्षा एक सराहनीय चीज़ है,
लेकिन समय समय पर ये
याद कर लेना चाहिए कि ऐसा कुछ भी जो
जानने योग्य है उसे सिखाया नहीं जा सकता है !!

वह जो एक स्कूल का दरवाजा खोलता है,
एक जेल बंद करता है।

शिक्षा का अर्थ है, उसको जानना जिसका आपको
पता भी नहीं था, कि वो आपको पता नहीं था !!

मैंने सीखा है … कि दुनिया में सबसे अच्छी
कक्षा एक बुजुर्ग व्यक्ति के चरणों में है।

आज के युग में शिक्षा ही सबकुछ है,
अशिक्षित व्यक्ति वर्तमान
समय में अंधे के सामान है !!

लोग हर दिन कुछ सीखते हैं, और कई बार
ऐसा होता है कि जो उन्होंने पहले
दिन सीखा था वह गलत था।

सीखने से कभी भी आपका दिमाग़ नहीं भरेगा,
इसलिए रोज़ कुछ ना कुछ नया सीखिये !!

सीखने की खूबसूरत बात यह है कि कोई
भी इसे आपसे दूर नहीं ले जा सकता है।

जो पूछने से डरता है, वह कभी
भी कुछ भी नहीं सीख सकता,
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं
बल्कि जीवन के सामान है !!

शिक्षा सभी पुलों के
निर्माण का विषय है।

ज्ञान हमेशा शांत
स्थानों में पनपता है !!

Read Also: भावनात्मक सुविचार

माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या नहीं,
लेकिन संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है !!

केवल जानकारी प्रदान
करना शिक्षा नहीं है।

वास्तविक जीवन में अनुभव के धागों से
बुना गया ज्ञान ही वास्तविक ज्ञान है !!

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन
में एक स्थायी प्रभाव बनाते हैं।

ज्ञान पर किया गया निवेश सबसे
बेहतरीन ब्याज देता है !!

यह एक शिक्षित दिमाग की निशानी है
जो बिना सोचे समझे किसी का
मनोरंजन करने में सक्षम है।

ज्ञान हमेशा कष्टों के
माध्यम से ही आता है !!

*******

गरीब लोग जरूरत के समय में आपकी मदद के
लिए सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते।
आपको अपनी शिक्षा लेनी होगी।
तब कोई भी आपके भाग्य को नियंत्रित नहीं कर सकता है।

ज्ञान किसी भी दौलत या
समृद्धि को बढ़ा सकता है !!

प्रगति नहीं उत्तमता के
लिए प्रयास करो।

ज्ञान जहाँ से भी मिले
वहाँ से ग्रहण करो !!

जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो
कर सकते हैं, उसके साथ हस्तक्षेप न करें।

औपचारिक शिक्षा आपके
जीवन गुज़ारने के लिए काफी है,
लेकिन आत्म शिक्षा आपको भाग्यवान बनाती है !!

सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में
बहुत भिन्न नहीं होते हैं। वे अपनी क्षमता
तक पहुंचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं।

एक विशेषज्ञ वह है जो ज़्यादा से ज़्यादा
जानता है कम से कम के बारे में !!

ज्ञान ही शक्ति है। सूचना मुक्ति है।
शिक्षा हर समाज में, हर परिवार में,
प्रगति का आधार है।

शिक्षा का मूल उद्देश्य दर्पण को अवसर
की खिड़कियों में बदलना है !!

विफलता फिर से और अधिक
समझदारी से शुरू करने का अवसर है।

शिक्षा एक ऐसा खज़ाना है, जो अपने
मालिक को कभी नहीं छोड़ सकता !!

गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुनिश्चित करना सबसे
महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो हम
भविष्य की पीढ़ियों के लिए कर सकते हैं।

Educational Status in Hindi

पूछा गया एक विवेकपूर्ण प्रश्न
आधे ज्ञान के सामान है !!

शिक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता है।
आत्मविश्वास उम्मीद को जन्म देता है।
आशा शांति प्रदान करती है।

सफलता की सामग्री में शिक्षा
सबसे महत्वपूर्ण तत्व है !!

शिक्षा एक स्व-संगठन का कार्य है जिसके
द्वारा मनुष्य जीवन की परिस्थितियों
के अनुसार खुद को ढालता है।

वर्तमान समय में मानव
जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है !!

शिक्षा न केवल अवसर की एक सीढ़ी है,
बल्कि यह हमारे भविष्य में एक निवेश भी है।

अगर आप ध्यान दें तो आप पल प्रतिपल
कुछ ना कुछ नया सीख सकते हैं !!

जाने के योग्य किसी स्थान के
लिए कोई शॉर्टकट्स नहीं होते।

शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो आपको
हर तरह की कठिनाइयों से
लड़ना सिखाता है !!

ब्रह्मांड के अविश्वसनीय आश्चर्य के लिए बच्चों के
दिल और दिमाग को खोलने के लिए
शिक्षा जीवनकाल के अवसर में एक बार है।

अगर आपको एक वक़्त की रोटी ना मिले और
उसके बदले थोड़ा सा ज्ञान
मिले तो ज्ञान लें लेना रोटी नहीं,
क्योंकि ज्ञान से रोटी तो कमाई
जा सकती है लेकिन रोटी से ज्ञान नहीं !!

जल्दी से कुछ सीखने की असली कुंजी यह है
कि अपने सीखने के लिए एक समझदार,
बुद्धिमान दृष्टिकोण अपनाएं।

शिक्षा वो सीढ़ी है जो आपको जीवन में
सफलता की ऊंचाइयों पर
चढ़ाने में मदद करेगी !!

एक शिक्षा के साथ आप सभी के पास सब कुछ है
जो आपको शोर से ऊपर उठकर
और अपने हर सपने को पूरा करना है।

अगर बच्चे को खिलौना नहीं दिया जाए
तो वो कुछ वक़्त के लिए ही रोएगा,
लेकिन अगर बच्चे को इल्म नहीं
दिया जाए तो वो उम्र भर रोएगा !!

भविष्य में रचनात्मकता सफलता की कुंजी है,
और प्राथमिक शिक्षा वह है जहाँ शिक्षक
उस स्तर पर बच्चों में रचनात्मकता ला सकते हैं।

किसी विचार को बिना स्वीकारे
सोच विचार करने में सक्षम हो,
यह एक शिक्षित मस्तिष्क की निशानी है !!

एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमें अज्ञानता और
गरीबी पर युद्ध लड़ने की
क्षमता प्रदान करती है।

यदि किसी व्यक्ति को एक मछली दें दी जाए तो
वो उसका एक दिन का पेट भरेगी,
लेकिन अगर उस व्यक्ति को मछली पकड़ना
सिखा दिया जाए तो वो उसका जीवन भर पेट भरेगी !!

यदि आप संतुष्टि के साथ
बिस्तर पर जाने वाले हैं,
तो आपको हर सुबह दृढ़
संकल्प के साथ उठना होगा।

जीवन को इस तरह से जियो कि
जैसे आप कल ही मर जाओगे,
और ज्ञान को इस तरह से
प्राप्त जरूर जैसे कि आप अमर हो !!

उच्चतम शिक्षा वह है जो हमें केवल जानकारी
नहीं देती बल्कि हमारे जीवन को सभी
अस्तित्व के साथ सामंजस्य बिठाती है।

अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं
तो आप केवल एक पुरुष को ही शिक्षित करते है,
लेकिन अगर आप एक महिला को शिक्षित करते हैं
तो आप उसकी पूरी नस्ल को शिक्षित करते हैं !!

एक सभ्य घर के बराबर कोई स्कूल नहीं है
और न ही एक अच्छे माता-पिता
के समान कोई शिक्षक।

अगर आपको लगता है
कि शिक्षा बहुत महंगी है,
तो आप एक बार अज्ञानता
को आज़माकर देखिए !!

कोई भी व्यक्ति जो सीखना छोड़ देता है
वह बूढ़ा है, चाहे वह 80 का हो या हो 20 का,
जो हमेशा सीखता रहता वह जवान रहता है !!

एक सभ्य घर जैसा कोई
स्कूल नहीं होता,
और एक गुणवान अभिभावक
जैसा कोई शिक्षक नही होता !!

यदि लोग मूर्खतापूर्ण काम
करना बंद कर देंगे,
तो बुद्धिमान लोग तो कुछ भी नहीं करेंगे !!

Read Also

जीवन पर बेहतरीन सुविचार

सफलता पर मोटिवेशनल कोट्स

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी कोट्स

स्टीफन हॉकिंग के अनमोल विचार

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment