Home > Featured > फूलों पर सुन्दर कविताएं

फूलों पर सुन्दर कविताएं

नमस्कार दोस्तों, यहां पर फूलों पर कविताएँ (Poem on Flowers in Hindi) शेयर की है। इन हिंदी कविताओं में आपको फूलों की सुन्दरता और शौन्दर्य का सुंदर विवरण देखने और सुनने को मिलेगा।

Poem on Flowers in Hindi

हम उम्मीद करते हैं आपको यह Phoolon Par Kavita in Hindi पसंद आयेंगी। इन कविताओं को आप कहीं पर भी आयोजित पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकते हैं।

फूलों पर सुन्दर कविताएँ – Poem on Flowers in Hindi

पुष्प की अभिलाषा

चाह नहीं, मैं सुरबाला के
गहनों में गूंथा जाऊं,
चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ,
चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊं
चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढूं भाग्य पर इठलाऊं
मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावें वीर अनेक।

-माखनलाल चतुर्वेदी

Hindi Poem on Flowers

Read Also: फूलों के बारे में जानकारी

फूल

फैलाकर अपनी सुगंध,
महकाता तन मन को,
रंग-बिरंगी दुनिया से अपनी,
सजाता उपवन को।

टूट जाये डाली से फिर भी,
न शोक मनाता जीवन में,
बन श्रंगार हर्ष से वह,
नही इठलाता एकपल को।

कभी हृदय की शोभा बनता,
कभी चरणों में शीश नवाता वो,
हर्ष सहित स्वीकार कर दायित्व,
निभाता अपने कर्तव्यों को।

क्षणिक जीवन है फिर भी उसका
व्यर्थ नही गवाता वो।
देकर अपना सर्वस्य वह,
करता सफल लघु जीवन को।

फैलाकर अपनी सुगंध,
महकाता तन मन को,
रंग-बिरंगी दुनिया से अपनी,
सजाता उपवन को।

-निधि अग्रवाल

Read Also: तितली रानी पर कविताएँ

धावे

Short Poem on Flowers in Hindi

पहाड़ी की ढाल पर
लाल फूला है
बुरूस ललकारता,
हर पगडंडी के किनारे
कली खिली है
अनार की और यहाँ
अपने ही आँगन में
अनजान
मुस्करा रही है यह
कचनार
दिल तो दिया-दिलाया एक ही विधाता ने
धावे मगर
उस पर बोले हजार।

-अज्ञेय

Phoolon Par Kavita

मसलन

यह मुरझाया हुआ फूल है
इसका हृदय दुखाना मत
स्वयं बिखरने वाली
इसकी पंखुड़ियाँ बिखराना मत।

-सुभद्राकुमारी चौहान

Poem on Flowers in Hindi

हे फूल

मिट्टी से जनमा हे फूल तू कहाँ जा रहा है
हे मित्र, मै पृभु के चरणो मे सजने जा रहा हूँ
कभी मै किसी सुन्दरी के गजरे मे सजने जा रहा हूँ
तो कभी मै किसी नेता आ सत्कार करने जा रहा हूँ
तो कभी मृत्युशैया मे षृद़ान्जली बनने जा रहा हूँ
मेरा जीवन तो यही है मित्र
मिट्टी से जनमा हूँ और मिट्टी मे ही मिलने जा रहा हूँ।

Short Poem on Flowers in Hindi

Read Also: बसंत ऋतु पर कविता

प्यारे प्यारे फूल

प्यारे प्यारे फूल
रंग बिरंगे प्यारे फूल
कितने कोमल कितने नाजूक
खींचे सबको अपनी और
खुशबू दूर दूर तक फैलाते
सबको अपने पास बुलाते
तुम भी बन कर फूल जैसे
सजा दो धरती को बग़ीचे जैसे।

Hindi Poem on Flowers

फूलों पर कविता

Hindi Poem on Flowers

रंग बिरंगे फूल चमन में खिल रहे है
अम्बर से धरती तक खुशबू फैला रहे है
काटों में भी रहकर जीना सीखा रहे है
सुख दुःख में सम रहने का पाठ पढ़ा रहे है

सबसे हिल मिल कर रहना बता रहे है
अहंकार से अहम् को हटाना समझा रहे है
अपनी मुस्कान सबको देने का पाठ पढ़ा रहे है
धरती की स्वर्ग बनाओ सीखा रहे है

मेरी कलियों से कोमलता का सीख लो
काटों से मेरी संघर्ष करना सीख लो
अमन में ही चैन है अमानता का सीख लो
अपनी सौम्यता से दूसरों को खींच लो

फूल और काँटा

हैं जनम लेते जगत में एक ही
एक ही पौधा उन्हें है पालता
रात में उन पर चमकता चाँद भी
एक ही सी चाँदनी है डालता
मेह उन पर है बरसता एक-सा
एक-सी उन पर हवाएँ हैं बहीं
पर, सदा ही यह दिखाता है हमें
ढंग उनके एक-से होते नहीं।

-अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Poem on Flowers in Hindi

*****

हमने यहां पर फूलों पर कविताओं का सहारा लेकर फूलों की सुन्दरता का वर्णन किया है। आप इन हिंदी कविताओं (Hindi Poems) को आगे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स जरूर बताएं कि आपको यह फूलों पर कविताएँ हिंदी में कैसी लगी। आप हमारे से फेसबुक और यूट्यूब पर जरूर जुड़े।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

  1. सुंदर कविताओं का संग्रह बालोपयोगी फूलों की कविताओं को इकत्रित करके हर शब्द में इत्र भरने के आपके प्रयास को सलाम हम भी बच्चों को इनके बारे में जरूर बताएँगे ।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment