“अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है, तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है।”
अपनो ने अकेला इतना कर दिया, कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलते हो मेरे साथ, उसने भी हंसके कहा और कौन है तेरे साथ..!!
ऐसा क्या गुनाह कर बैठे हम, तुम्हारा इंतज़ार करते करते खुदको खो बैठे हैं, ना तू आया ना तेरी बातें अब इन यादों में टूटकर सब कुछ छोड़ बैठे हम।
ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ, बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।
“इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं, अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है।”
चाहे जितना भी, किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको, गैर महसूस करा ही देते हैं!
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में, इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं..!!
क्यों इंतजार में लम्हे गवाते हो सबका होने के लिए, खुदको कहीं छोड़ आते हो, ना वो दर्द किसी और का है ना वो ज़ख्म किसी के है जो तनहाई में तुम अकेले सहे जाते हो।
बनावटी रिश्तों से ज्यादा सुकून देता है अकेलापन।
“इंसान अकेलेपन का नहीं, किसी के साथ का शिकार बनता है।”
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है…. बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।।।
आज परछाही से पूछ ही लिया हमने क्यों चलते हो मेरे साथ, उसने ने भी हंसकर कहा और कोन है तेरे साथ..!!
कभी किसी को, आजमाया ही नहीं, जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं, कभी किसी को मेरी, कमी महसूस हो, शायद खुदा ने मुझे, ऐसा बनाया ही नहीं।
अगर मैं मर जाऊ तो… रोना मत ये सोचकर खुश हो जाना कि जिन्दगी से एक Tension चलागया।
****
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे, मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
जब भी आंखें बंद होती है, कसम से तू ही मेरी रूह के करीब होता है।
अकेला होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि, आपको कोई चोट नहीं पहुंचा सकता..!!
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को…. जैसे लोग दफना के चले गए हो…..।।
***
काश हम भी ऐसी सुंदरता के मोहताज होते कोई हमें भी दिलोजान से चाहता, जो एक बार भी रूठ जाते तो मानाने में वो अपनी सारी जान लगाता।
“अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है, तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है।”
ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई, ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई.
तुम तो मुझसे पूछा करते थे कि इतने उदास क्यों हो? आज अकेला छोड़कर चले गए..!!
खाली कर गया मुझको तेरा यूं चले जाना, क्या खता थी मेरी जो तुमने मुझे गैर बना डाला, मैंने तो सब तुम्हारे लिए गवाया था ऐसी भी क्या शिकयत थी जो तुमने मुझे खुद से जुदा कर डाला।
तुम याद नहीं करते, हम तुम्हें भुला नहीं सकते, तुम्हारा और हमारा रिश्ता कितना खूबसूरत है, तुम सोच नहीं सकते हम बता नहीं सकते।
“आपके आस पास इंसानों का होना आपका अकेलापन दूर नहीं करता। यकीं नहीं होता तो भीड़ में चलकर देख लीजिए।”
मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपनी अच्छाई से खाया है, सामने वाले को वैसा ही मान लिया जैसा दिखा, लेकिन बाद में पता चला कि यहां लोग रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए फिरते हैं !
वक्त गुजर गया काफी अब बात क्या करें, जो मिलकर बिछड़ना ही है तो मुलाकात क्या करें, उम्र कम जख्म ज्यादा तूने ही दिया है, ए जिंदगी अब तू ही बता इसमें मेरा जज्बात क्या करें।
“अकेलापन आपस में बात करने से नहीं, एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है।”
Feeling Alone Status in Hindi
मैंने आज़ाद कर दिया…! हर वो रिश्ता हर वो इंसान जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था..!”
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!
खुद दिल को उसके पत्थर बना के उसके प्यार न करने पर रोता है, बड़ा तेज़ दर्द होता है सच में, जब ये दिल अपनों को खोता है।
मोहब्बत किसी से करनी हो तो हद से मिलाकर करना, वरना किसी को बेपनाह चाहोगे तो टूट कर बिखर जाओगे।
“आपको खुद के अकेले होने का उतना गम नहीं होता, जितना किसी को किसी के साथ देख कर होता है।”
कमाल है ना… आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं, और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है!
पास आकर सब दूर चले जाते हैं, अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं..!!
रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं, धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।